IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों के टी 20 सीरीज का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ कर रख दी. दरअसल भारत के बल्लेबाज इस मुकाबले में ताश के पन्नो की तरह बिखरते चले गए.
ताश के पन्नो की तरह बिखरे बल्लेबाज
Ruturaj dismissed for 10 in 12 balls.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2023
India lose both their openers now! pic.twitter.com/ZrLhJqqYgz
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया. 33 रन पर भारत को पहला झटका लगा. जायसवाल महज़ 21 रन बना कर पवेलियन लौट गए. वहीं गायकवाड भी महज 10 रन पर वापिस हो गाएं. इन दो विकेट के बाद सभी को कप्तान सूर्यकुमार यादव से काफी बड़ी उम्मीद थी. लेकिन सूर्य महज 5 रन बना पवेलियन की ओर चले गाएं. इस पूरे सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह भी आज सस्ते में निपट गए. रिंकू ने महज़ 6 रन ही बनाया. विकेट कीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा भी 24 रनो के बाद नही टिक पाए.
ये भी पढे़ :Mitchell Johnson और David Warner के झगड़े ने लिया नया रुख, जॉनसन ने किए बड़े खुलासे
ये रहा कारण
आपको बता दें ये पिच एक बल्लेबाजी पिच है. इस पिच पर फैंस बल्लेबाज़ों से एक बेहतरीन स्कोर की उम्मीद करते हैं. लेकिन जिस तरह से भारत के टॉप बैटिंग ऑर्डर ने आज प्रदर्शन किया ये काफी निराशाजनक रहा. वहीं आपको बता दें भारत इस सीरीज को पहले ही जीत चुका है ऐसे में ये माना जा रहा है की सभी बल्लेबाज खुल कर खेल रहें हैं. जिसके कारण विकेट जल्दी गिर रहें हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें