IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांच मैचों के टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला गुवाहाटी में हुआ. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की भारत के लिए गायकवाड के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने कुछ खास पारी नही खेली. इस करो या मरो वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दम दिखाया और शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया. वहीं इस हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा जानिए.
क्या बोले सूर्या
ICYMI – A @Ruutu1331 batting masterclass on display here in Guwahati.
— BCCI (@BCCI) November 28, 2023
Watch his three sixes off Aaron Hardie here 👇👇#INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BXnQlOAMB0
हार के बाद सूर्या ने कहा “योजना मैक्सी को जल्द से जल्द आउट करने की थी. इतनी अधिक ओस के साथ 220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को कुछ देना होगा. ऑस्ट्रेलिया हमेशा खेल में था. लड़कों से कहा कि हम उसे (मैक्सवेल) जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यह पागलपन था. अक्षर एक अनुभवी गेंदबाज है, उसने सोचा कि ओस होने पर एक अनुभवी गेंदबाज के लिए हमेशा मौका रहता है, भले ही वह स्पिनर ही क्यों न हो। मुझे अपने लड़कों पर बहुत गर्व है.”
ये भी पढे़ :धाकड़ बल्लेबाज़ Rinku Singh की सैलरी सुन उड़ जायेंगे होश, आईपीएल से कमाते है इतने रुपए
मैक्सवेल ने खेली धाकड़ पारी
वहीं आपको बता दें ये मैच आखिरी गेंद तक गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली. मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेली. मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए. मैक्सवेल ने शानदार 216.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें