IND vs AUS: एशिया कप में मिली शानदार जीत के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है. यह सीरीज भारत में होगी. ऐसा माना जा रहा है के विश्व कप से पहले यह सीरीज दोनो ही काफी अहम है. अब इसको लेकर आज कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयन करता अजीत आगरकर टीम का ऐलान कर सकते है. ऐसा माना जा रहा है के इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा. साथ ही भारत के कुछ युवा खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हो सकते है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
ऐसा माना जा रहा है के भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सिरीज़ में कई बड़े और अहम खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है. इस सूची में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का का नाम शामिल है. विश्व कप से पहले भारतीय टीम इन खिलाड़ियों को आराम देगी और चोटिल होने से बचाएगी. आपको बता दे इस सूची में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है. दरअसल यह सभी खिलाड़ी लगातार मुकाबला खेल रहे है. ऐसे में इन आराम देने की सख्त जरूरत है. खिलाड़ियों का वर्कलोड कम कराया जा रहा है. इस सीरीज के दौरान बाद भारत को विश्व कप खेलना है. ऐसे में सभी खिलाड़ियों का फिट रहना बेहद जरूरी माना जा रहा है.
ये भी पढ़े :Mohammad Siraj: मियां भाई ने मैच के साथ दिल भी जीता, ग्राउंड स्टाफ को दे डाली मेहनत की कमाई
यह हो सकते हैं कप्तान
वही अगर रोहित इस टीम का हिस्सा नही होंगे तब ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाज़ी कर सकते है. साथ ही इस टीम में केएल राहुल को भी शामिल किया जाएगा. आपको बता दे अगर रोहित कप्तान नही रहते है तो केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है. वही श्रेयस अय्यर को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं आई है. अगर अय्यर इस मुकाबले में फिट रहते है तो वह इस टीम का हिस्सा जरूर होंगे. वही उम्मीद के मुताबिक इस टीम में तिलक वर्मा उर सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिल सकती है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें