ICC World Cup: भारत इस साल विश्व कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. दरअसल इसके पीछे कई वजह है. भारत ने सबसे पहले एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. तो वहीं अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला जीत अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. वही अगर भारत इस साल यह मुकाबला जीत जाता है तब विश्व कप के खिताब के साथ साथ विजेता टीम को करोड़ों रुपए भी मिलेंगे.
विजेता को मिलेंगे करोड़ो
विश्व कप का क्रेज पूरे दुनिया में बेइंतहा है. वहीं इसका प्राइज मनी भी सुन आपके होश उड़ जायेंगे. दरअसल आईसीसी विश्व कप की चैंपियन टीम को संभवत: 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. वही विश्व कप की रनर अप टीम को 2 मिलियन डॉलर संभवत: 17 करोड़ रुपए मिलने की आशंका है. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 800,000 डॉलर तकरीबन 6.63 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं ग्रुप स्टेज में बाहर होने वाली टीम को 100,000 डॉलर यानी तकरीबन 83 लाख रुपए मिलेंगे. वही आपको बता दें इन प्राइज मनी के साथ साथ जीतने वाली टीम को चमचमाती हुई ट्रॉफी भी मिलेगी.
ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल
भारत में हो रहा मुकाबला
वहीं आपको बता दें विश्व कप इस साल भारत में आयोजित हो रहा है. साल 2011 के बाद भारत में विश्व कप का आयोजन हो रहा है. पिछली बार जब यह मुकाबला भारत की सरजमीन पर हुआ था तब भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया था. वहीं इस साल भी भारत यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगा. एशिया कप में जीत के बाद भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है. गौरतलब हो के विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा. वहीं भारत को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जो के चेन्नई में खेला जाएगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें