एशिया कप और विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक चिज़ सिर का दर्द बन गया है. दरअसल भारत के लिए उसका बैटिंग ऑर्डर टेंशन का सबब बन गया है. खास कर के अगर हम नंबर चार की बात करे तो कई ऐसे बल्लेबाज़ है जो इसके लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. लेकिन अब इस पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का एक अजीब बयान सामने आ गया है. रोहित का बयान सुन आप भी अपने सर पकड़ सकते है. दरअसल यह साल वनडे विश्व कप का है और इसको लेकर भारतीय फैंस टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाए हुए है. लेकिन रोहित शर्मा की यह बात आपको भी सोने नही देगी.
मिडिल ऑर्डर है सबसे बड़ी टेंशन
आपको बता दे भारत इस साल विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है और ऐसे में भारत चाहता है के साल 2011 का इतिहास फिर एक बार दोहराया जाए. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के अंदर टेंशन बढ़ गई है. वह टेंशन कुछ और नही बल्के भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. वही कप्तान रोहित शर्मा ने बताया के भारत अभी तक अपनी टीम तय नही कर पाया है, अभी भी खिलाड़ियों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नही हैं. वही भारत ने मिडिल ऑर्डर को लेकर कई प्रयोग किए हैं. भारत ने इस जगह पर सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन सब से बल्लेबाज़ी कराया लेकिन इस जगह पर कोई भी खिलाड़ी सफल नही हो पा रहा है. अब ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सोचने का विषय है के आगे क्या होगा. मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा “हम जीतना चाहते हैं, लेकिन हमारे सामने अभी भी कई सवाल हैं. इनके जवाब हमें जल्द से जल्द ढूंढने होंगे.”
लंबे समय से टीम झेल रही परेशानी
वही चौथे नंबर की दिक्कत हो बताते हुए रोहित ने कई बड़ी बातें कह दी. कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह कबूला के टीम लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में परेशानी झेल रही है. वही उन्होंने युवराज सिंह का नाम लेकर बड़ी बात कह दी. रोहित शर्मा ने कहा “बल्लेबाज़ी में चौथे नंबर के खिलाड़ी के लिए हम काफी समय से दिक्कत का सामना कर रहे हैं. युवराज सिंह के बाद कोई भी अपने आपको उस जगह पर साबित नहीं कर पाया है. लंबे समय बाद श्रेयस ने नंबर-4 पर अच्छी बल्लेबाज़ी की. उसका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. बदकिस्मती से वो चोट के कारण परेशान है. कुछ समय से बाहर है.”
यह भी पढ़े:- इस भारतीय खिलाड़ी का उड़ रहा खूब मज़ाक, क्या बीसीसीआई देगी दखल?