Gautam Gambhir: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय इतिहास के सबसे सफल कप्तान थे यह बात किसी से छुपी नहीं है. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की ही अगुवाई में 2011 वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं इसके साथ ही भारत महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीता था. वनडे विश्व कप का आखिरी छक्का सब को याद है जब धोनी ने 6 रन मार भारत को विश्व कप जिताया था. हालांकि तब टीम इंडिया का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने कई बार यह कहा है कि लोग बस उसे छक्के को याद रखते हैं. पूरी पूरी टीम की मेहनत कोई नही देखता. वहीं अब गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक ऐसी बात कह दी है जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे.
गंभीर ने क्या कहा
2011 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे गौतम गंभीर अक्सर अपने तल्ख़ बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. वहीं इस बार गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है. गंभीर ने धोनी के लिए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने ट्रॉफी के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का बलिदान दिया है. गंभीर कहते हैं अगर धोनी चाहते तो वह और अधिक रन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा.
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए पूर्व बल्लेबाज गंभीर ने कहा “एमएस धोनी ने टीम ट्रॉफी के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय रनों का बलिदान दिया. अगर वो कप्तान नहीं होते, तो भारत के नंबर तीन के बल्लेबाज़ होते. वह और रन बना सकते थे लेकिन उन्होंने अपने अंदर के बल्लेबाज़ का बलिदान दिया क्योंकि उन्होंने टीम को आगे रखा.”
ये भी पढ़े :Mohammad Siraj: मियां भाई ने मैच के साथ दिल भी जीता, ग्राउंड स्टाफ को दे डाली मेहनत की कमाई
धोनी के बाद नही जीता एक भी आईसीसी ट्रॉफी
गौरतलब हो कि इस साल भारत विश्व कप का आयोजन कर रहा है. ऐसे में सबकी निगाहें विश्व कप के ऊपर है. आपको बता दे भारत ने आईसीसी की ट्रॉफी महेंद्र सिंह किया धोनी की अगुवाई में जीता था. उसके बाद से अब तक भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. अब अंदाज़ा यह लगाया जा रहा है कि एशिया कप की ट्रॉफी जीतने के बाद भारत विश्व कप के ट्रॉफी के काफी करीब पहुंच चुका है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें