Asian Games: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने फिर एक बार इतिहास रच दिया. नीरज ने एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. नीरज के साथ साथ जेना ने भी भारत के लिए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ऐसे में भारत की झोली में गोल्ड के साथ साथ सिल्वर मेडल भी आया. इसको लेकर पूरे भारत में खुशी की लहर है. नीरज को गोल्ड जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीत की बधाई दी.
क्या बोले पीएम मोदी
Second Consecutive Gold in Javelin Throw for @Neeraj_chopra1 in the Asian Games. Congrats to him for this historic feat. This spectacular victory is the result of his dedication and years of training. May he keep scaling new heights of success. All the best to him. pic.twitter.com/imfeikGKUc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा “जेवलिन थ्रो में लगातार दूसरा गोल्ड एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा के लिए. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई. यह शानदार जीत उनके समर्पण और वर्षों के प्रशिक्षण का परिणाम है. वह सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें.’ उन्हें शुभकामनाएँ.” आपको बता दें नीरज ने चौथे प्रयास में 88.88 मीटर दूर भाला फेक यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ये भी पढे़ :ICC World Cup: रोहित शर्मा हैं विश्वकप के बादशाह, विराट काफी पीछे, देखें आंकड़े
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा
NEERAJ CAME, HE CONQUERED & CONQUERED AGAIN🔥
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 4, 2023
Our Champion @Neeraj_chopra1 successfully defends his #AsianGames Title with a Season Best throw of 88.88m in Men’s Javelin💪
His medal marks a historic milestone for 🇮🇳, surpassing our previous record of 16 Gold medals (2018… pic.twitter.com/WdHNiLtfD8
वहीं इसके साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. अनुराग ने ट्वीट कर लिखा “हमारे चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक में 88.88 मीटर के सीज़न के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ अपने एशियन गेम्स खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. उनका पदक एशियन गेम्स में 16 स्वर्ण पदक (2018 जकार्ता) के हमारे पिछले रिकॉर्ड को पार करने के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जिससे यह अब तक का हमारा सबसे सफल स्वर्ण पदक बन गया है.” आपको बता दें इस साल भारत ने एशियन गेम्स में अब तक का सबसे सर्वशेष्ठ प्रदर्शन किया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें