एशियन गेम्स में मेडल जीतने की शुरुआत भारत की कल से हुई भारत ने कल 5 मेडल अपने झोली में किया. वही इसके बाद आज भारत के लिए बेहद खास दिन रहा. दरअसल आज भारत ने एशियन गेम्स में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया. एक ओर जहां निशानेबाजी में भारत के हाथों सोना लगा वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी आज सोना घर लाया. अब ऐसे में भारत के पास कुल 2 गोल्ड मेडल हो गए है.
किस-किस ने जीता मेडल
कल भारत ने कुल 5 मेडल जीते थे उसके बाद आज के दिन का पहला मेडल भारत के मेडल मेन्स 10 मीटर एयर राइफ टीम ने दिलाया. इस टीम का एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश और दिव्यांश हिस्सा हैं. इसके बाद दूसरा मेडल रोइंग की मेन्स फोर टीम ने जीता जो के ब्रॉन्ज मेडल था. इस टीम का हिस्सा भीम, पुनीत जसविंदर और आशीष हैं. वहीं तीसरा मेडल मेडल रोइंग की मेन्स क्वाडरपल्स ने हासिल किया. जो के ब्रॉन्ज मेडल था. वहीं इसके बाद मेडल ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने शूटिंग में जीत भारत को गौरवान्वित किया. यह भी ब्रॉन्ज मेडल है. आज का पांचवां मेडल मेडल 25 मीटर की रैपिड फायर में आया. इस टीम का हिस्सा विजयवीर सिद्धु, अनीश भनवाला और आदर्श सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीत देश को गौरवान्वित किया.
ये भी पढ़े:IND vs AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेला यह मज़ेदार खेल, देखें किसने मारी बाज़ी
महिला क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण
वही आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में गोल्ड जीत भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए. वही जवाब में श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई. भारतीय टीम महिला टीम ने यह मुकाबला जीत इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो ने शानदार प्रदर्शन दिखाया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें