Asian Games का आज 11वां दिन है और आज भी भारत की झोली में मेडल की बारिश हो रही है. दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है जब एशियन गेम्स जैसे मुकाबलों में भारत ने 70 से ज्यादा पदक जीता हो. भारत ने इस बार हुए एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. भारत ने 800 मीटर की महिला रेस में राजद पदक जीत एक और मेडल अपने नाम कर लिया. भारत की हरमिलन ने यह कीर्तिमान रचा.
भारत के नाम एक और रजत
Harmilan Bains sprints her way to another SILVER in the Women’s 800m at the #AsianGames 🇮🇳👏
— Sony LIV (@SonyLIV) October 4, 2023
🏃♀ is in her blood & she’s carrying on the family tradition with pride 🏅#HangzhouAsianGames #AsianGames2023 #TeamIndia #Cheer4India #SonyLIV pic.twitter.com/tzKWjqCu6e
आपको बता दें हरमिलन ने स्वर्ण पदक जीत अपनी मां के सपनो को पूरा किया. हरमिलन की मां ने इस मुकाबले में मेडल जीता था. दौड़ के आखिरी वक्त में ऐसा लग रहा था के भारत की हरमिलन पदक की रेस से बाहर हो जायेंगी और उन्हे चौथे स्थान पर ही संतुष्टि करनी पड़ेगी. लेकिन उन्होंने बिलकुल ही अंतिम वक्त में चीन की जोड़ी चुन्यू वांग और ज़िन्यू राव को पीछे छोड़ रजत पदक पर अपना कब्ज़ा किया. भारत की हरमिलान ने 2:03.75 में यह रेस पूरा किया. जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रीलंका की थारुशी ने 12:03.20 सेकंड में यह रेस पूरा किया. दोनो के बीच महज 0.55 सेकंड का फासला रहा.
ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन
दूसरी बार जीता पदक
आपको बता दें चुन्यु ने अपने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ रदर्शन करते हुए 2:03.90 सेकंड में रेस को पूरा करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. आपको बता दें यह हरमिलन का एशियन गेम्स में दूसरा पदक था. दरअसल पिछले सप्ताह हरमिपन ने 1500 मीटर की रेस में भी रजत पदक अपने नाम किया था. आपको बता दें भारत का इस साल एशिया गेम्स में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें