Asia Cup: एशिया कप को लेकर सभी टीम अब सक्रिय हो गई है. 30 अगस्त से यह मुकाबला शुरू हो रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल होने वाला है. वही एशिया कप को लेकर भारतीय टीम भी सक्रिय हो गई है. भारतीय टीम ने कल 17 खिलाड़ियों का एलान कर दिया. इस टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी तो वहीं उप कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है. वहीं इस टीम में कई दिग्गजों का सिलेक्शन नही हुआ है. जिसमे एक नाम युजवेंद्र चहल का है. अब इसको लेकर इशारों इशारों में चहल ने बड़ी बात कह दी है.
चहल ने इशारों में क्या कहा?
Yuzvendra Chahal’s Instagram story. pic.twitter.com/l6VWUm9G1I
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2023
भारत के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल अक्सर अपने लाइव और इशारों में बात कहने के लिए काफी मशहूर है. वही कल जब एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हुआ तो इस सूची में चहल का नाम शामिल नही था. यकीनन यह काफी हैरान करने वाली बात थी. वनडे हो या टी 20 चहल का रिकॉर्ड सभी में काफी सम्मान जनक रहा है. चहल ने टीम के लिए काफी विकेट झटके है. टीम के एलान के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई जिसमे यह साफ जाहिर हो रहा था के वह सिलेक्शन न होने पर दुखी हैं. चहल ने इशारों में यह कह डाला के दुख के बदल जल्द हटेंगे और सूरज फिर से उगेगा. चहल की यह स्टोरी काफी ज्यादा वायरल हुई. और लोग यह समझ गए के एशिया कप में सिलेक्शन न होने पर चहल दुखी हैं.
ये भी पढ़े :Yuzvinder Chahal: चहल का सिलेक्शन न होने पर भड़की उनकी पत्नी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
2 सितंबर को होगा बड़ा मुकाबला
वहीं आपको बता दें 30 अगस्त से एशिया कप का महामुकाबला शुरू हो रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. यह मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा. वही भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. पाकिस्तान और भारत दोनो ने ही इस मैच के लिए कमर कस ली है. काफी अरसे बाद यह दोनो टीम वनडे में भिड़ने वाली हैं. यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें