Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो वही कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इस टीम में सबसे अच्छी बात यह है के अब भारत को नंबर चार के लिए सोचना नही होगा. टीम में घातक बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है. अय्यर के साथ ही टीम इंडिया में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को टीम में रखा गया है. रोहित शर्मा एशिया कप में टीम की कमान संभालेंगे तो वही हार्दिक पांड्या इस बड़े मुकाबले में उप कप्तान बनाए गए है.
अय्यर, राहुल और बुमराह की वापसी
इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के लिए बड़ी खुशी की खबर आई है. एशिया कप में भारत को अब नंबर चार के पोजीशन के लिए सोचना नही होगा, गौरतलब हो के भारत लंबे समय से नंबर चार के बल्लेबाज़ी के लिए परेशान है. वहीं अब टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ टीम की यह टेंशन भी खतम हो गई है. अय्यर के साथ लोकेश राहुल की भी वापसी हुई है. राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे और बीच में ही आईपीएल को छोड़ दिया था. अपने घुटने के चोट से उभरने के बाद अब वापिस से राहुल टीम इंडिया में दिखेंगे. वही इस टीम में घातक बल्लेबाज़ जसप्रीत बुमराह भी रहेंगे. बुमराह अपने चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर थे. आयरलैंड दौरे पर बुमराह ने टीम में वापसी की और अब वह एशिया कप के लिए भी चुना जा चुके हैं.
ये भी पढ़े :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, भारत का यह घातक खिलाड़ी नही होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
नए टैलेंट को मिला मौका
Here’s the Rohit Sharma-led team for the upcoming #AsiaCup2023 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/TdSyyChB0b
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
वहीं इस टीम में दिग्गजों के साथ साथ नए टैलेंट को भी मौका मिला है. इस टीम में वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है. तिलक ने वेस्ट इंडीज दौरे पर शानदार मैच खेला था और खूब रन बटोरे थे. वही इस टीम में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी शामिल है. वहीं ईशान के साथ साथ युवा बॉलर और आयरलैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में रखा गया है. अक्सर पटेल, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. वही सैमसन को स्टैंड बाई में रखा गया है.
यह है भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें