Asia Cup: 30 अगस्त से शुरू हो रहा एशिया कप का मुकाबला इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम इस बरस भी रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप में उतरेगी. भारतीय टीम साल 2018 और 2022 में भी रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में उतरी थी. वहीं टीम इंडिया ने साल 2018 में रोहित की अगुवाई में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. साथ ही रोहित के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो आज तक एशिया कप में किसी भी कप्तान ने नहीं तोड़ा हो, यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे खुद महेंद्र सिंह धोनी भी अपने नाम नही कर सके.
यह है रोहित का रिकॉर्ड
गौरतलब हो के भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं तोड़ पाया है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कप्तान रहते हुए शतक जड़ा था. रोहित शर्मा पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने एशिया कप की अगुवाई करते हुए शतक जड़ा था इससे पहले किसी भी कप्तान ने ऐसा नहीं किया है. 1984 से खेले जा रहे एशिया कप में भारत के कई कप्तान बदले कई खिलाड़ी ने टीम इंडिया की कमान संभाली लेकिन कोई भी कप्तान इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. वही साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित ने शतक जड़ा था साल 2018 में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच हुए थे.
ये भी पढ़े :Asia Cup: इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़र, मैच जिताने का रखते है काबिलियत
2018 में एशिया कप जीता था भारत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर 4 के दौरान यह शतक जड़ा था. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 2018 में दो मैच खेले गए थे. एक ग्रुप मैच और दूसरा सुपर 4. रोहित शर्मा ने नाबाद शतक मारते हुए 9 विकेट से भारत को यह मुकाबला जिताया था. वही साल 2018 एशिया कप में भारत एक भी मैच नहीं हारा था. इस साल भारत अपने मैच का आगाज़ पाकिस्तान के विरुद्ध कर रहा है जो की 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका के लिए रवाना होगी. वहीं फैंस भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले के लिए एक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें