Asia Cup: एशियाई खेलों का सबसे बड़ा संग्राम एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस बार एशिया कप पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. जिसको लेकर लगभग तमाम तैयारियां पूरी हो गई है. इस मुकाबले में पहली बार नेपाल की टीम ने एंट्री मारी है. वही यह मुकाबला हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा जिसके आधे से ज्यादा मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. वही क्या आपको बता है के एशिया कप जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी प्राइज मनी दी जाएगी? आइए आपको बताते है कितनी होगी पूरी रकम.
पिछले साल मिला था 1.5 करोड़
गौरतलब हो के पिछले साल 2022 में एशिया कप का यह मुकाबला टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. जिसका फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ था. जिसे श्रीलंका ने जीता था साल 2022 में श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, साथ ही प्राइज मनी पर भी अपना हक जमाया था. पिछले साल विजेता टीम यानी श्रीलंका को 1.5 करोड़ रुपए प्राइस मनी के रूप में दिया गया था. वहीं पाकिस्तान की टीम को 79 लख रुपए बतौर रनर अप दिया गया था. वहीं इस बार मुकाबला वनडे सीरीज में हो रहा है जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है और यह जानना चाहते हैं की जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलाने वाली है.
इस साल मिलेंगे इतने रुपए
आपको बता दे एशिया कप के विजेता के लिए प्राइज मनी की अभी तक कोई भी अधिकारी के पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि साल 2018 के बाद पहली बार हो रहा है जब या मुकाबला वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में अनुमान यह लगाया जा रहा है कि जीतने वाली टीम को तकरीबन 2 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. तो वहीं रनर अप को करीब 1.5 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. गौरतलब हो कि एशिया कप का सबसे ज्यादा खिताब भारत के नाम रहा है. भारत ने एशिया कप कुल 7 बार जीता है. तो वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका मौजूद है. श्रीलंका ने एशिया कप 6 बार अपने नाम किया है. 30 अगस्त से शुरू हो रहे हैं एशिया कप 2023 में यह देखना होगा कि कौन सी टीम अपना जलवा दिखाती है और यह कप और प्राइज मनी अपने नाम करती है.