Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप के सुपर 4 का वर्चुअल सेमीफाइनल खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की. जीत के साथ श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल का टिकट भी मिल गया. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक था. अंतिम गेंद तक यह नहीं पता था कि यह मुकाबला किसके हाथों में जाएगा. लेकिन श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के मुंह से इस मैच को छीन एशिया कप के फाइनल में एंट्री मारी.
Asia Cup: कैसी रही श्रीलंका की बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं था. श्रीलंका ने 20 रन में ही अपना पहला विकेट गिरा दिया था. उसके बाद दूसरे विकेट के लिए श्रीलंका ने 77 रनों की साझेदारी की. श्रीलंका के घातक बल्लेबाज मेंडिस ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. मेंडिस ने टीम के लिए 87 बॉल में 91 रनों की पारी खेली. इस दौरान मेंडिस ने 8 चौका और 1 छक्का जड़ा. समराविक्रमा ने टीम के लिए शानदार 48 रनों की पारी खेली. समराविक्रमा ने 51 गेंद में 48 रन बनाएं. श्रीलंका के लिए सबसे अहम पारी चरिथ असलंका ने खेली असलंका ने 47 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़े:Asia Cup: एशिया कप से बाहर होने के बाद पाक को लगा एक और बड़ा झटका, भारत ने ऐसे जले पर छिड़का नमक
Asia Cup: पाकिस्तान के गेंदबाजों का ये रहा हाल
वही अगर पाकिस्तान के गेंदबाज़ी टीम की बात करे तो इफ्तेखार अहमद ने शानदार 3 विकेट झटके. इफ्तेखार ने 8 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया. वही शाहीन अफरीदी ने भी दो विकेट अपने नाम किया. शाहीन ने 9 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं शादाब खान के खाते में एक विकेट आया.
इस करो या मरो वाले मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब श्रीलंका 17 सितंबर को भारत के साथ एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी. यह मुकाबला भी श्रीलंका के खेला जाएगा. देखने वाली बात होगी के क्या श्रीलंका पिछली बार की तरह कप अपने नाम करती है या फिर भारत एक बार फिर 2018 के ईद को दोहराता है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें