Asia Cup: एशिया कप के सुपर 4 का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान के लाहौर में खेला जा रहा है. यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 3:00 बजे शुरू हो जाएगा. सुपर 4 का यह पहला मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनो ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. दोनो ही टीम यह मुकाबला जीत सुपर 4 में अपनी बढ़त बनाना चाहेगी. आइए आपको बताते है मैच से पहले मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन.
मौसम का हाल
वही अगर मौसम की बात करे तो मैच के दौरान बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. यह मैच पल्लेकेले में नही बल्के पाकिस्तान के लाहौर में हो रहा है. वही आसमान भी बिलकुल साफ रहने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना भी शुरुआती ओवरों के बाद आसान हो जाता है. वही शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को यह खूब मदद मिलती है. तेज़ गेंदबाज़ों के साथ ही स्पिन गेंदबाज़ भी इस पिच पर खूब कमाल करते हुए दिखते है.
ये भी पढ़े: Asia Cup: 200 के अंदर सिमटी बांग्लादेश की टीम, हारिस राउफ ने की कमर तोड़ गेंदबाज़ी
मैच प्रिडिक्शन
वही अगर दोनो टीमों की बात करे तो बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान की टीम को हरा सुपर 4 में पहुंची है. बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को 89 रनो से मात दी थी. वही बांग्लादेश के मेहदी हसन,नजमुल हुसैन शान्तो,तस्कीन अहमद ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वही अगर पाकिस्तान की बात करे तो पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में 200 से अधिक रनों से नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज किया था. जिसके बाद भारत से उसका दूसरा मुकाबला रद्द हो गया था. वही पिछले पांच साल में यह दोनो टीमों ने 2 वनडे मुकाबला खेला है. दोनो टीमें 1-1 मुकाबला जीती है.
पकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें