Asia Cup: श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के हिस्सा थे. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मथीशा पथिराना पर खूब भरोसा दिखाया था और उन्हें हर गेम में गेंदबाजी करने का मौका दिया था. यही वजह है कि अब पथिराना श्रीलंका के लिए एशिया कप तक खेलते नजर आ रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी पर सबकी नज़र आईपीएल 2023 के दौरान पड़ी जब चेन्नई सुपर किंग में रहते हुए इस खिलाड़ी ने धड़ाधड़ विकेट लिए. वही अब यह खिलाड़ी एशिया कप में भी कमाल करता दिख रहा है.
पथिरना ने तोड़ी बल्लेबाज़ों की कमर
लसिथ मलिंगा जैसे स्टाइल में तेज़ गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना कल से काफी सुर्खियों में है. दरअसल पथिराना के बदौलत ही श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप का अपना पहला मुकाबला जीता. पथिराना ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और धड़ाधड़ विकेट भी झटके. पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देखकर 4 विकेट झटके. जिसके बाद बांग्लादेशी टीम की कमर टूट गई और बांग्लादेश की टीम महज़ 164 रन पर ही सिमट गई. पथिराना की तेज़ तर्रार गेंदबाजी ने सबको हैरान कर दिया, वही लोग यहां तक कहने लगे की पथिराना लसिथ मलिंगा के उत्तराधिकारी हैं.
ये भी पढ़े:Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार, जानें पूरा मामला
बांग्लादेश की हुई शर्मनाक हार
गौरतलब हो के बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप के मुकाबले में श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत हासिल की. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने महज़ 39 ओवर में ही या मुकाबला अपने नाम कर लिया. वही पथिराना को इस मैच का हीरो माना गया और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया. वहीं बांग्लादेश की बात करें तो बांग्लादेश के कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. बांग्लादेश की नाजमुल हुसैन शान्ति ने पारी को संभालने की कोशिश भले ही की थी लेकिन दूसरी छोड़ से उनके साथ देने वाला कोई नहीं था. यही कारण था कि बांग्लादेश एशिया कप के पहले मैच में 164 रनों पर ही सिमट गई.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें