Asia Cup : एशिया कप 2023 का आगाज़ अगस्त 30 अगस्त को हो गया था. इस बार यह मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. दरअसल भारत ने पाकिस्तान दौरा करने से मना कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव रखा था. इस मॉडल के तहत 4 मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे तो वही 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे. भारत अपना सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह सभी मैच पाकिस्तान में शिफ्ट हो सकते हैं. वहीं आपको बताते हैं कि ऐसे कयास क्यों लगाए जा रहे हैं.
क्यों लगाए जा रहे कयास
दरअसल श्रीलंका में फाइनल समेत बाकी सब ही मुकाबले होने वाले हैं. लेकिन बारिश लगातार श्रीलंका में मैच को रोक रही है. जिसके कारण भारत और पाकिस्तान का मैच भी रद्द हुआ था. वही खबरों के मुताबिक पीसीबी के सेक्रेटरी जाका अशरफ बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह से मिले. इस दौरान पीसीबी के सेक्रेटरी ने मैच को पाकिस्तान शिफ्ट करने की बात रखी. हालांकि बीसीसीआई के सेक्रेटरी ने इस पर कुछ खुलकर नहीं कहा. ऐसा माना जा रहा है कि अगर जय शाह मान जाते हैं तो यह सभी मैच वापस से पाकिस्तान में शिफ्ट हो जाएंगे.
ये भी पढ़े : Asia Cup: भारत के सलामी बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम, नेपाल के गेंदबाज़ों की तोड़ी कमर
जय शाह ने क्या कहा?
पीसीबी के सेक्रेटरी का कहना है की श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है. जिसका असर मैचों पर पड़ रहा है. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था. ऐसे में मैच को वापस पाकिस्तान शिफ्ट कर देना चाहिए .
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय शाह ने इस पर कहा है कि एसीसी इस पर नजर बनाई हुई है. वही जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. आगे उनका कहना है कि अगर हालात नहीं सुधारते हैं तो यह सभी मैच पाकिस्तान शिफ्ट हो जाएंगे. ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना पड़ेगा और पाकिस्तान की सर जमीन पर अपना मुकाबला खेलना पड़ेगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें