Asia Cup: भारत और पाकिस्तान की बीच कल एशिया कप का तीसरा मुकाबला हुआ. यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. हालांकि भारतीय टीम ने ऑल आउट तक खेला. भारतीय टीम ने 48.5 ओवर खेल कर 266 रनो की पारी खेली. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. बारिश के कारण भी मैच को कई बार रोका गया था. भारतीय इनिंग के दौरान दो बार मैच को बीच में रोका गया था. दरअसल बारिश ने इस मैच में खलल डाल दी थी. वह इस मुकाबले में भारतीय टॉप मॉडल ने काफी निराश किया.
ईशान और हार्दिक ने किया कमाल
भारतीय टॉप ऑर्डर्स एक-एक कर ताश के पन्नों की तरह बिखरता हुआ नज़र आया. खुद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल तीनों में से किसी का बल्ला कल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर भारत की पारी को संभाला. इस दौरान इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर कल 138 रनों की पार्टनरशिप की और टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ डट कर सामना किया. उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरी ओर भारत के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी जबरदस्त पारी खेली, पांड्या ने कुल 87 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :Asia Cup: इन दो खिलाड़ियों के बदौलत बांग्लादेश ने जीता मुकाबला, नाम सुन चौक जायेंगे
ईशान-पांड्या की जोड़ी ने बनाया इतिहास
वही कल हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने मिलकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया. दरअसल पांचवें या उससे नीचे की विकेट में बड़ी पार्टनरशिप करने वाली लिस्ट में यह दोनों खिलाड़ी शामिल हो गए. यह दोनों खिलाड़ी सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. गौरतलब हो की पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इस्तखार अहमद का नाम शामिल है. दोनों ने मिलकर 214 रनों की पार्टनरशिप की थी. वही अब इस सूची में यह दोनो युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें