Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जायेगा यह मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार ठीक 3 बजे शुरू हो जाएगा. इस मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल नही खेलेंगे. उनकी जगह भारत के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को मौका मिल सकता है. आपको मैच से पहले बताते है मौसम का कैसा रहेगा मिजाज़, पिच रिपोर्ट और दोनो ही टीमों की प्लेइंग इलेवन.
कैसा रहेगा मौसम का हाल
वही अगर इस मुकाबले से पहले मौसम के मिजाज़ की करे तो यह बिल्कुल ठीक नही लग रहा. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक 68 प्रतिशन तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही मैच के दौरान बादल भी छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच देखना है फ्री में? जान लीजिए यह कुछ खास टिप्स
पिच रिपोर्ट
अगर पिच की बात करे तो यह पिच बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर शुरूआत में तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है. वही थोड़े समय बाद यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी अच्छी साबित होती है. वही स्पिनर को भी इस पिच पर काफी मदद मिलती है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी.
मैच प्रिडिक्शन
दोनो की टीमों के बीच मुकाबला हमेशा कटे का होता है. दोनो ही टीमों के पास अच्छे पेसर्स मौजूद है. पाकिस्तान के पास जहां शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ जैसे गेंदबाज़ है तो वही भारत के पास भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे पेसर मौजूद है. वही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का बल्ला भारत के खिलाफ ज़्यादा तर मैचों में खामोश रहा है. वही भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी लय में दिखाई देते है. इस मुकाबले में दोनो टीमों के बीच काटें की टक्कर होने वाली है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह.
पकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें