Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दरअसल या मुकाबला कल कोलंबो में शुरू हुआ था. लेकिन इस मुकाबले के बीच में बारिश ने अपनी दस्तक दे डाली थी. जिसके कारण मैच को रिजर्व डे यानी आज के दिन के लिए रखा गया था. लेकिन कोलंबो की हालात ठीक नहीं हो रहे हैं. लगातार बारिश अपनी दस्तक दे रही है जिसके कारण मैच में दखल पड़ रहा है. वही ताज़ा अपडेट के मुताबिक कोलंबो में फिर से बारिश हो रही है जिसके कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया है.
नही शुरू हो पाया मुकाबला
कोलंबो में आज सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण आज रिजर्व डे के दिन भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला समय पर शुरू नहीं हो पाया. दरअसल यह मुकाबले भारतीय समय अनुसार 3:00 बजे शुरू होना था, लेकिन फील्ड में पानी भरने के कारण इस मुकाबले में देरी आ रही है. गौरतलब हो कि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है. वही फैंस भी बारिश के कारण काफी मायूस दिख रहे हैं. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच अगर आज भी मुकाबला नहीं हुआ तो यह फैंस के लिए एक काफी निराश करने वाली बात होगी.
मैच नही हुआ तो क्या होगा
वहीं आपको बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच अगर आज भी मुकाबला नहीं होता है तो यह मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक प्राप्त होंगे. ऐसे में पाकिस्तान के पास सुपर 4 में कुल तीन अंक हो जाएंगे. दरअसल पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले ही हरा दिया था. वहीं भारत के पास एक अंक होंगे और भारत को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को हराना होगा. गौरतलब हो कि इससे पहले 2 सितंबर को भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया था. दरअसल उस दिन भी बारिश ने दखल डाली थी जिसके कारण दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतुष्टि करनी पड़ी थी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें