Asia Cup :भारत और नेपाल के बीच आज एशिया कप का 5वां मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला श्रीलंका में खेला गया. वहीं इस मुकाबले में भी बारिश ने खूब दखल डाली लेकिन अंत में या मुकाबला भारत के पक्ष में रहा. भारत ने इस मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 विकेट से जीत लिया. वहीं भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. वही इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम सुपर 4 में क्वालीफाई कर गई है.
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 5वें एशिया कप मुकाबले में बारिश ने फिर से दखल डाली. बारिश के कारण भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट गवाए यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. भारत में 20.1 ओवर में ही 147 रन बना कर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. वही जीत के साथ भारत एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई कर गया. जहां उसकी भीरत पाकिस्तान से भी होनी है. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ पारी के कारण भारत बिना विकेट गवाए या मुकाबला जीत गया.
ये भी पढ़े : Asia Cup: भारत ने जीता टॉस पहले गेंदबाज़ी का निर्णय, नेपाल की बढ़ी मुश्किलें
रोहित और गिल ने खेली तूफानी पारी
एशिया कप के इस 5वें मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा खूब चमके, रोहित ने 59 बालों में 74 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं उनके साथ शुभमन गिल ने भी बखूबी साथ दिया. गिल ने 62 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. गौरतलब हो कि मुकाबले की बाद भारत एशिया कप के सुपर 4 में क्वालीफाई कर गया है. अब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को मैच खेलने हैं. जिसके लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित है. दरअसल पाकिस्तान के साथ पिछला को मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. लेकिन अब सभी क्रिकेट प्रेमियों को 10 सितंबर का इंतजार है जब भारत और पाकिस्तान आमने सामने भिड़ेंगे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें