Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कल 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार दिख रही है. वही 30 अगस्त से शुरू हुए एशिया कप के मुकाबले में एक चीज ऐसी है जिसने पूरे मैच का मजा खराब किया है, दरअसल हम बात कर रहे हैं बारिश की. बारिश ने एशिया कप में खूब दखल डाली जिसके कारण कई मैच रद्द हुए तो कई मैच के ओवर को कम किया गया. वहीं अब आपको बताते हैं अगर कल फाइनल मुकाबले में बारिश हो जाती है तो एशिया कप का खिताब किस टीम के पास जाएगा.
कल नही हुआ तो इस दिन होगा Asia Cup का फाइनल
आपको बता दे भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में होने वाला है. पहले भी सुपर ओवर के मुकाबला कोलंबो में हो चुके हैं जिसमें बारिश ने दस्तक डाली है. ऐसे में कल यानी 17 सितंबर को मौसम विभाग के अनुसार 90% तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दोपहर 1:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच बारिश होने की संभावना है. वहीं दोनो टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 3 बजे शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़े : Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत के सामने खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य, कप्तान शाकिब ने खेली तूफानी पारी
वहीं अगर इस मुकाबले में बारिश होती है तो इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. यानी कि अगर 17 सितंबर को बारिश के कारण मैच नहीं हो पता है तो यह मैच 18 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 18 सितंबर को भी 68% बारिश होने की संभावना है.
रिज़र्व डे पर भी मैच पूरा नही हो पाया तो क्या होगा?
गौरतलब हो कि अगर 18 सितंबर यानी रिजर्व डे के दिन भी मैच पूरा नहीं हो पाएगा तो ऐसी स्थिति में भारत और श्रीलंका दोनों को ही विजय घोषित कर दिया जाएगा. कोलंबो का मौसम लगातार खराब है, पहले भी भारत और पाकिस्तान का मैच इस कारण रद्द हो गया था. जो कि रिजर्व डे के दिन पूरा खेला गया था. वहीं इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में भी बारिश ने दखल दी थी. जिसके बाद ओवर को घटाकर 42 ओवर का मुकाबला खेला गया था, जिसे डकवर्थ लिस्ट नियम के तहत श्रीलंका ने जीत लिया था.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें