Asia Cup: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में हो रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका ने 50 ओवर खेल 9 विकेट गिराकर 257 रन बनाएं वही अब बांग्लादेश के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा हो गया है.
कैसी रही श्रीलंका की बल्लेबाज़
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही. श्रीलंका के ओपनर पथूम निशंका और दिमुथ करूणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े थे. पथूम निशंका ने 60 गेंद खेलते हुए 40 रनो की पारी खेली. जबकि उनके साथ उतरे दिमुथ करूणारत्ने ने 17 गेंद खेल 18 रन बनाए. वहीं इसके बाद कुसल मेंडिस ने भी शानदार पारी खेली. कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों में 50 रनो की पारी खेली. मेंडिस के जाने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज़ ताश के पन्नो के तरह बिखरते रहे और एक कर एक सस्ते में पवेलियन लौटते चले गए. वही एक छोड़ से सदीरा समरविक्रमा ने पारी को संभाले रखा. सदीरा समरविक्रमा ने 72 गेंदों में 93 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़े: Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, बन सकते है गेम चेंजर
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने किया कुछ ऐसा
वही अगर बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करे तो हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनो ने मिल कर 3-3 विकेट हासिल किए. तस्कीन ने 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जबकि हसन महमूद ने 9 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वही बांग्लादेश के शोरीफुल इस्लाम ने 2 विकेट अपने नाम किए.
बहरहाल अब बांग्लादेश की टीम के आगे 258 रनो का लक्ष्य है. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली इस टीम को यह मैच जीतना काफी अहम है. दरअसल बांग्लादेश की टीम सुपर 4 का अपना पहला मुकाबला हार गई है. वैसे में इस टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें