Asia Cup: पाकिस्तान और नेपाल के बीच आज एशिया कप का पहला वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेने वाली पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाएं. खुद कप्तान बाबर आजम ने जबरदस्त रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के लिए इफ्तेखार अहमद ने भी खूब चौके और छक्के लगाए. आपको बता दे एशिया कप का या पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में हो रहा है.
पाकिस्तान ने खड़ा किया बड़ा लक्ष्य
टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेने वाली पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट करवा कर 342 रन बनाएं. वहीं इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान बाबर आजम का रहा. बाबर आजम ने 131 गेंद में 151 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. बाबर आजम ने अपने करियर का यह 19वां शतक लगाया. वहीं इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इफ्तेखार ने 71 गेंद में 109 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े. वही पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने भी 50 गेंद में 44 रनो की पारी खेली. वहीं इन तीनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.
ये भी पढ़े :Asia Cup: बांग्लादेश ने जीता टॉस, देखें दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
नेपाल के यह बॉलर हुए महंगे साबित
वहीं एशिया कप में पहली बार उतरी नेपाल की टीम के सामने पाकिस्तान ने भारी भरकम लक्ष्य रख दिया है. वही नेपाल के ऑलराउंडर सोमपाल कामी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 85 रन देखकर दो विकेट लिए. पहली बार एशिया कप खेल रही नेपाल की टीम ने पाकिस्तान के सामने कुल 7 गेंदबाजों का उपयोग किया. लेकिन राजबंशी को छोड़ सभी बॉलर महंगे साबित हुए. आपको बता दे नेपाल पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के सामने खेल रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या नेपाल इस भारी भरकम लक्ष्य को पार कर लेता है या फिर पाकिस्तान के सामने अपने घुटने टेक देता है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें