Asia Cup: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज एशिया कप का छटा मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के अंदर खेला जा रहा. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले टॉस जीत बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 291 रन बनाए. इस दौरान श्रीलंका ने अपने 8 विकेट खोए. आपको बता दे अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. अगर अफगानिस्तान अच्छे मार्जिन से या मुकाबला नहीं जीत पाती है तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी.
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम के सलामी बल्लेबाज़ पथूम निसंका और दिमुथ करूणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 63 रनो की साझेदारी की. इसके पार्टरशिप के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए. लेकिन फिर बाद में कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका ने टीम के लिए शानदार पारी खेली. वही 8वें विकेट के लिए महीश तीक्ष्णा और दुनिथ वेल्लेगे ने 64 रनो की पारी खेल टीम के जान में जान डाली. दरअसल एक वक्त ऐसा आया था जब श्रीलंका की टीम 227 रनों पर 7 विकेट गवा कर संघर्ष कर रही थी. ऐसे मौके पर दोनो बल्लेबाजों ने टीम का बखूबी साथ दिया और मुश्किल के वक्त में टीम के लिए 64 रन जोड़े.
ये भी पढ़े:ICC World Cup: भारत ने किया विश्व कप के टीम का ऐलान, कई खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
शतक से चूका यह खिलाड़ी
वही श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाज़ी की. कुसल मेंडिस ने बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए 84 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. कुसल मेंडिस शतक से चूक गए और वह राशिद खान के हाथों रन आउट हो गए. वही अब अफगानिस्तान की टीम को 292 रनो का लक्ष्य मिला है. देखने वाली बात यह होगी के क्या अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीत पाती है या नही. वही अगर अफगानिस्तान की टीम अच्छे रनरेट से यह मुकाबला नहीं जीत पाती है तब भी वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई नही कर पाएगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें