26/11: भरता में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले को आज 15 साल हो गए. भारत के शहर मुंबई में 26 नवंबर 2008 को सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. 26/11 के हमले में करीब 160 लोगो ने अपनी जान गंवाई थी वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वहीं आज के इस दिन को आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस और भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने याद किया.
मुम्बई इंडियंस ने ऐसे किया याद
???????????????????????????????? ???????????? ???????????????????????? ???????????? ???????????????????????????? ???????? ????????/???????? ????????????
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 26, 2023
????: @ompsyram#OneFamily #MumbaiMeriJaan pic.twitter.com/O7SvAJNlJY
मुंबई इंडियन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से फोटो शेयर कर इस हमले को याद किया. मुंबई इंडियंस ने अपने अकाउंट पर तीन जगह की फोटो शेयर की. मुंबई इंडियंस ने तीन ऐतिहासिक स्थान छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, ताज होटल और ओबराय होटल की तस्वीर शेयर की और हमले को याद किया. मुंबई इंडियंस ने हमले में शहीद हुए जवानों को भी याद किया. वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में मुंबई इंडियंस ने लिखा हम 26/11 के शहीदों और हीरोस को सलाम करते हैं.
ये भी पढे़ :Iceland Cricket ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ठोकी दावेदारी
सहवाग ने किया ट्वीट
वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स हैंडल से लिखा “15 साल पहले आज के दिन, सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक ने हमें हिलाकर रख दिया. भारत माँ के सबसे महान सपूतों में से एक, वीर शहीद तुकाराम ओम्बले ने कसाब को जीवित पकड़ने के लिए अनुकरणीय साहस और निस्वार्थता का प्रदर्शन किया था. हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे. हमें ऐसे महान इंसान पर गर्व है.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें