Home Blog Page 95

सर्दी के दिनों इन सब्जियों के सेवन से बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें, ऐसे करें बचाव

Vegetables for Winter Health: सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद तो मानी जाती हैं लेकिन कुछ कच्ची सब्जियों के सेवन से शरीर में कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती हैं. सब्जियों को अच्छे से पका कर खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम के साथ-साथ एक्स्ट्रा एनर्जी भी मिलती है जिससे हार्ट के साथ-साथ कैंसर के खतरे को भी काम किया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में जिनके सेवन से सर्दी के दिनों में सेहत को नुकसान हो सकता है.

Vegetables

सर्दी के दिनों बैगन है खतरनाक

सर्दी के दिनों कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर बैगन का सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल सर्दी के दिनों में एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है. एलर्जी की समस्या से परेशान लोगों को बैगन का सेवन नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: वेट लॉस के साथ इन गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा दिलाती है गुड़ से बनी चाय, पढ़ें

अरबी का पत्ता सेहत के लिए हानिकारक

अरबी के पत्ता को लोग सब्जी के साथ-साथ पकौड़ी के रूप में भी सेवन करते हैं. वैसे तो अरबी का पता सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है लेकिन सर्दी के दिनों में हार्ट अटैक और कैंसर की समस्या से परेशान लोगों में एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है.

कच्चा पत्तागोभी सेहत के लिए हानिकारक

सर्दी के दिनों में पत्ते गोभी को पानी में अच्छे से उबालकर खाना चाहिए. दरअसल पत्ता गोभी को उगाने के लिए कई तरह के कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है. अच्छे तरीके से धुलने के बाद पका कर खाने से उसमें मौजूद कीटनाशक दवाओं का असर खत्म हो जाता है. कच्चा पत्तागोभी सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है.

पेट की बीमारियों के लिए मूली खतरनाक

मूली में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद के साथ-साथ नुकसानदायक भी होते हैं. कब्ज, गैस और एसिडिटी की समस्या से परेशान लोगों को मूली का सेवन नहीं करना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 Final: फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, ऑस्ट्रेलिया को लेकर कही बड़ी बात

0

World Cup 2023 Final: विश्वकप के फाइनल मुकाबले में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार दिख रहीं हैं. वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस से मुखातिब हुए. रोहित ने मुकाबले से पहले कई तरह की बातें की. रोहित ने इस आखिरी मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ पर भी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने क्या कहा आपको बताते हैं.

रोहित ने क्या कहा

वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा के इस विश्वकप के लिए हम पिछले दो वर्षो से तैयारी कर रहें थे. सभी खिलाड़ियों को अपना रोल बखूबी पता है. वहीं रोहित ने आगे कहा के ये मेरे लिए काफी बड़ी बात है. मैं 50 ओवर का मुकाबला देखते हुए ही बड़ा हुआ हूं. वहीं शमी पर बोलते हुए हिटमैन ने कहा “शमी के लिए पहले हाफ में नहीं खेलना कठिन था लेकिन वह सिराज और अन्य गेंदबाजों का समर्थन कर रहे थे, हमने उनसे बातचीत की थी और वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे.”

ये भी पढे़ :मायूस चेहरे, गीली आंखें, जानें कैसा रहा हार के बाद Team India के ड्रेसिंग रूम का हाल

खुद के फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात

वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फार्म को लेकर बड़ी बात कही, रोहित ने कहा “विश्वकप से पहले, मैं अलग तरीके से खेलना चाहता था, नहीं पता था कि क्या होगा, लेकिन मेरे पास योजनाएं थीं कि क्या होगा अगर ऐसा नहीं हुआ और क्या होगा अगर यह नहीं हुआ, अगर आपने इंग्लैंड वाला मुकाबला देखा होगा तो मैने अपना फॉर्म बदला था, खिलाड़ियों का अनुभव ऐसा ही होता है और मैं किसी भी चरण के लिए तैयार हूं.” वहीं रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा के इसमें कोई दो राय नहीं है की ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 8 मुकाबले जीतें हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

वेट लॉस के साथ इन गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा दिलाती है गुड़ से बनी चाय, पढ़ें

Jaggery Tea for Health: विंटर सीजन में चाय लोग बड़े ही चाव से पीना पसंद करते हैं. ऐसे तो सर्दी के दिनों चाय जगह-जगह टपरियों पर मिल जाता है लेकिन सेहतमंद चाय शायद घर पर ही मिल सकता है. दरअसल चीनी से तैयार की गई चाय कई तरह के बीमारियों का कारण बन जाती है लेकिन गुड़ से बनी चाय के सेवन से कई गंभीर बीमारियां भी दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं गुड़ से बनी चाय के सेवन से कौन-कौन से फायदे होते हैं.

गुड़ के चाय से ठीक हो जाती हैं ये बीमारियां

गुड़ से कई तरह के शानदार स्वादिष्ट वाले व्यंजन भी तैयार किया जाता है. लेकिन सर्दी हो या गर्मी दोनों ही मौसम में जुकाम और बुखार से छुटकारा के लिए गुड से बनी चाय सबसे बेहतर ऑप्शन होती है. दरअसल सर्दी के दिनों में कमजोर इम्यूनिटी के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार की समस्या हो जाती है. सर्दी जुकाम और बुखार से छुटकारा के लिए अच्छा से बनी चाय का सेवन किया जा सकता है.

घर पर ऐसे बनाएं गुड़ के चाय

गुड़ की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी को गर्म कर‌ लेना चाहिए. पानी में उबाल आने पर उसमें चायपत्ती, इलायची पाउडर, गुड़, तुलसी पत्ता, अदरक डालकर उबाल लेना चाहिए. लंबे समय तक उबालने के बाद उसे चाय छन्नी की सहायता से छान कर सेवन किया जा सकता है. गुड़ से बनी चाय का सेवन दिन में कभी भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों बारिश में भींगने से हो सकता है वायरल इन्फेक्शन, ऐसे करें बचाव

गुड़ के चाय से ये भी बीमारियां कंट्रोल

गुड़ के चाय के सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं. आईए जानते हैं गुड़ के चाय के सेवन से किस तरह की बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है.

  • इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग बनाता है.
  • वजन घटाने में मदद करता है.
  • बॉडी को डिटॉक्स करता है.
  • पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है.
  • पीरियड्स के दौरान दर्द से राहत दिलाता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

60% से भी ज्यादा छूट पर मिल रहे ये Mixer Grinder, इस ऑफर का यहां से उठाएं लुत्फ

0

अगर आपको कम कीमत में टॉप ब्रांड के ब्रांड मिक्सर चाहिए तो आज हम आपके लिए धमकेदर ऑफर लेकर आए है. यहां से आप Longway, Lifelong और Pringle जैसे ब्रांड के Mixer Grinder को आप 70% तक की छूट पर खरीद सकते है. तो आइए इस खास ऑफर को देखते है..

Pringle Mixer Grinder 500W

Pringle Mixer Grinder 500W को कंपनी ने 2 जार के साथ 0.4 लीटर चटनी जार भी दे रही है. इसमें आप आसानी से मसाला से लेकर नारियल, टमाटर, आंवला, नींबू और तमाम तरह की चटनी को पीस सकते हैं. इसकी कीमत 3,840 रुपए है लेकिन अमेजन पर चल रहे ऑफर में आप इसे 71% डिस्काउंट के साथ 1,099 रुपए में खरीद सकते है.

Longway Super DLx Mixer Grinder

Longway का यह मिक्सर ग्राइंडर एक पावरफुल मोटर के साथ आता है जो 1 साल की वारंटी के साथ तीन जार वाले ऑप्शन में उपलब्ध है. इसे भी आप मसाला पीसने से लेकर तमाम तरह की चटनी पीसने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत 3,399 रुपए है लेकिन अमेजन धमाका में आप इसे 59% छूट पर केवल 1,399 रुपए में घर ला सकते है.

ये भी पढ़ें: मात्र ₹174 की मंथली EMI पर घर लाएं 15 लीटर क्षमता वाले Water Heater,मिनटों में गर्म कर देंगे पानी

Lifelong LLCMBO3 500W

Lifelong LLCMBO3 500W Mixer Grinder 500W केपेसिटी के साथ एल्युमिनियम बॉडी के साथ आता है. इसमें आप मसाले से लेकर अलग-अलग तरह के चटनी और मूंगफली जैसे कठोर दाने को भी पीसकर मैदा बना सकते हैं. इसकी कीमत 3,398 रुपए है लेकिन ऑफर में आप इसे 56% डिस्काउंट के साथ 1,482 रुपए में खरीद सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

38% की डिस्काउंट में खरीदें 7Kg वाली Washing Machine, देखें ये दमदार ऑफर

0

Washing machine खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस बेहतरीन डील को हाथ से न जाने दे. क्योंकि आज हम आपके लिए उन टॉप ब्रांड के सेमी ऑटोमेटिक और फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लेकर आए हैं. जो कई फीचर्स के साथ कमल के टेक्नोलॉजी से लैस हैं जो एक झटके में आपके मैले-कुचैले वाले कपड़े को साफ कर देंगे. तो आइए इस खास ऑफर के बारे में जानते है..

Samsung 7KG Fully Automatic Washing Machine

सैमसंग का यह 7 किलो वाला वाशिंग मशीन लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. क्योंकि इसमें आसानी से 7 से 9 लोगों का कपड़ा धुला जा सकता है. वहीं यूजर्स की ओर से इस फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग की कैटेगरी में भी रखा जा चुका है और यह फुली ऑटोमेटिक होने के कारण टॉप लोड वॉशिंग मशीन भी मानी जाती है. इसकी कीमत 22,500 रुपए है लेकिन ऑफर में आप इसे 22% डिस्काउंट के साथ 17,590 रुपए की कीमत में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: मात्र ₹174 की मंथली EMI पर घर लाएं 15 लीटर क्षमता वाले Water Heater,मिनटों में गर्म कर देंगे पानी

Samsung 7KG Semi Automatic Washing Machine

यह वॉशिंग मशीन स्पीड स्पीड ड्रायर टेक्नोलॉजी के साथ आती है. जिसमें आप नॉर्मल, जेंटल और हैवी वॉश तीनों में मोड में कर सकते है. Samsung के इस Washing Machine को आप 21% डिस्काउंट के साथ 11,400 रूपये में खरीद सकते है. हालांकि, अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते है और Aixex Bank Credit Card करते हैं तो आप 1000 रुपए की एक्स्ट्रा छूट पा सकते है.

LG 7KG Semi Automatic Washing Machine

यह LG 7KG Semi Automatic Washing Machine जिद्दी से जिद्दी दाग को एक बार की सफाई में दूर कर देगा. वहीं इसे कम्पनी ने खास फीचर के साथ एक्टिव फोम टेक्नोलॉजी से लैस किया है. इसकी कीमत 12,990 रुपए के साथ पेश किया है लेकिन ऑफर में आप 39% डिस्काउंट के साथ 7,890 रुपए की कीमत में खरीद सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 Final: क्या 300 के पार पहुंच सकता है स्कोर? फाइनल से पहले पिच को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

0

World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल विश्वकप का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम विश्वविजेता बनेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले पिच को लेकर कई सवाल उठ रहें हैं. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है के ये मुकाबला उसी पिच पर होगा जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. वही अब पिच को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. आपको बताते है पूरा मामला है क्या.

300 रन है अधिक

दरअसल कल के मैच से पहले अहमदाबाद के क्यूरेटर ने बड़ा खुलासा किया है. पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक क्यूरेटर ने पिच को लेकर कहा ”अगर काली मिट्टी वाली पिच पर हैवी रोलर का इस्तेमाल किया जाए, तो इसका मतलब है कि आप धीमा विकेट तैयार करना चाहते हैं, जिस पर आप बड़ा स्कोर बना पाएं, लेकिन आप लगातार लाइन पर हिट नहीं कर सकते. 315 का स्कोर बचाव करने लायक हो सकता है, क्योंकि दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल होगा.”

ये भी पढे़ :मायूस चेहरे, गीली आंखें, जानें कैसा रहा हार के बाद Team India के ड्रेसिंग रूम का हाल

दोनो टीमों ने किया निरीक्षण

वहीं इस पिच को लेकर भारतीय खैमा भी थोड़ा परेशान दिखा है. दरअसल कल कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने पिच को समझने के लिए लंबे समय तक निरीक्षण किया. वहीं आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने भी पिच का निरीक्षण किया. वहीं पिच को लेकर आज कमिंस ने मीडिया से बात भी की. कमिंस ने कहा पिच दोनो ही टीमों के लिए बराबर होगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कहीं कोई और तो नहीं आपके माइक्रोफोन को हैक कर सुन रहा आपकी आवाज, ऐसे फटाफट करें चेक

0

How to Check if Phone Microphone Hack: मोबाइल हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. जिसकी मदद से हम कॉलिंग से लेकर बैंकिंग पेमेंट और तमाम तरह की वीडियो-फोटोस और अलग-अलग तरह के काम को करते हैं. ऐसे में अगर बातचीत के दौरान कोई दूसरा व्यक्ति आपके हैंडसेट को हैक कर उसकी माइक का एक्सेस ले लेता है और आपकी बातों को रिकॉर्ड करता है तो वह आपके लिए बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है.

इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ही यूजफुल टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि, आपका फोन का माइक किसी ने हक तो नहीं किया है और कहीं आपके सीक्रेट बात को सुनकर किसी दूसरे तक तो नहीं पहुंचा रहा है. तो लिए आज इस माइक है किंग के सबसे आसान तरीके को सरल भाषा में समझते हैं.

ये भी पढ़ें: Phone Number से करनी है किसी की लोकेशन ट्रैक, तो फॉलो करें ये स्टेप्स, कुछ ही मिनटों में हो जाएगा काम

फोन पर पहले ही मिल जाता है ये संकेत

  • अगर किसी ने आपकी स्मार्टफोन को हैक कर लिया है तो आपके डिस्प्ले के टॉप राइट पर माइक का एक छोटा आइकॉन लगा होता है जो ऑन हो जाता है.
  • अगर आपके फोन कॉल नहीं आ रहे हैं और रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है. लेकिन इसके बावजूद भी फोन स्क्रीन पर टॉप राइट पर माइक का आइकॉन जल रहा है तो आप समझ जाए कि आपका माइक को किसी ने हैक कर रखा है.
  • कई ऐप्स आज एक्टिव होने के लिए आपकी माइक्रोफोन का परमिशन मांगते हैं. अगर आपसे कोई ऐप्स ऐसे परमिशन मांगते हैं तो आप उन ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें.

ऐसे करें बचाव

  • अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन का माइक्रोफोन किसी ने हैक कर लिया है तो सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद ऐप के परमिशन को जाकर चेक कर लें.
  • अगर आपको लग रहा है कि कोई ऐप ऐसा है जो घर जरूरी परमिशन एक्सेस ले रखा है तो तुरंत उसे डिलीट कर दें.
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि अलग-अलग कंपनियों के हैंडसेट में इस माइक्रोफोन के ऑप्शन को थोड़ा अलग तरीके से दिया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मार्केट में धूम मचाने आ गई धांसू फीचर्स और क्लासिक लुक वाली SmartWatch,कीमत भी है बेहद कम

0

अगर आप कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो देसी ब्रांड फायर बोल्ट (Fire-Boltt) ने अपनी एक क्लासिक लुक वाली नई स्मार्टवॉच (SmartWatch) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नई वॉच को कंपनी ने फायरबोल्ट रॉयल स्मार्टवॉच (Fire-Boltt Royale Smart Watch) नाम दिया है.

Fire Boltt Royale

यह कंपनी की लक्स सीरीज का नया एडिशन है जो कई सारे फीचर्स के साथ-साथ हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स और स्टाइलिंग डिजाइन के साथ आता है. तो आइए इसके कीमत और खासियत के बारे में जानते है..

ये भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च हो रहा iQoo का ये स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स,कीमत भी होगी बेहद कम

Fire-Boltt Royale Smartwatch में क्या खास ?

  • Fire Boltt Royale Smart Watch को कंपनी ने 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया है. जो 466×466 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 750nits पीक ब्राइटनेस स्पोर्ट करता है.
  • इसमें हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के साथ रेट सेंसर SpO2 मॉनिटर और एक स्लीप ट्रैकर दिया है.
  • यह वॉच 300 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और वर्क आउट रिमाइंडर के साथ आता है.
  • इसे कंपनी ने 4GB इंटरनल स्टोरेज और हैंडसेट फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग और बिल्ट इन स्पीकर जैसे कई खास फीचर्स दिए गए है.

Fire-Boltt Royale SmartWatch Price

  • इस नई Fire-Boltt Royale SmartWatch को कंपनी ने 4,999 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.
  • इसे आप रोज गोल्ड, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सर्दी के दिनों बारिश में भींगने से हो सकता है वायरल इन्फेक्शन, ऐसे करें बचाव

Rain in Winter for Health: सर्दी के दिनों बारिश में भींगने से सेहत बिगड़ सकता है. बारिश के पानी में लंबे समय तक भींगकर रहने से कई गंभीर बीमारियां भी परेशान करने लगती है. सर्दी के दिनों बारिश में लंबे समय तक गीला रहने से वायरल संक्रमण यानी सर्दी, बुखार का खतरा बढ़ जाता है. आइए जानते हैं सर्दी के दिनों बारिश में भीगने से वायरल इन्फेक्शन का खतरा कैसे बढ़ जाता है और उससे बचने के लिए कौन से उपाय अपनाए जा सकते हैं.

वायरल इन्फेक्शन से इन लोगों का बढ़ सकता है खतरा

वायरल इन्फेक्शन बेहद ही गंभीर समस्या है. इससे राहत के लिए कई तरह के उपाय भी किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं वायरल इन्फेक्शन से किन बीमारियों से ग्रसित लोगों का खतरा बढ़ जाता है.

  • हार्ट अटैक के मरीज़
  • कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग
  • खून की कमी से पीड़ित लोग
  • शुगर के मरीज
  • निमोनिया के मरीज

लंबे समय तक भींगने के बाद करें ये काम

  • लंबे समय तक भींगने के बाद गीले कपड़े को निकाल देना चाहिए.
  • गीले शरीर को साफ कपड़े से सूखा लेना चाहिए.
  • शरीर को अच्छे से सूखाने के बाद गर्म कपड़े पहनना चाहिए.
  • बारिश में गीला होने के बाद लंबे समय तक कपड़े पहने रहने से वायरल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: शरीर में इस विटामिन की कमी से बच्चों के दांत हो रहे कमजोर, सेहत को और भी कई नुकसान, पढ़ें बचाव

वायरल इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाएंगी ये चीजें

वायरल इन्फेक्शन का खतरा कमजोर इम्यूनिटी वालें लोगों में सबसे ज्यादा देखा जाता है. वायरल इन्फेक्शन यानी खांसी, बुखार और जुकाम से छुटकारा के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार को डाइट में शामिल किया जा सकता है. हरी साग सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट्स और गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से वायरल इन्फेक्शन से छुटकारा पाया जा सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

भारत में इस दिन लॉन्च हो रहा iQoo का ये स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स,कीमत भी होगी बेहद कम

0

iQOO भारती मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुका है. जिसे कंपनी iQOO 12 के नाम से लॉन्च करने वाले हैं. कंपनी ने खुद से ही अपने इस अपकमिंग फोन मॉडल के लॉन्चिंग को लेकर खुलासा करते हुए बताया है कि यह स्मार्टफोन iQOO 11 का अपग्रेड वर्जन होने वाला है. जिसे इसी साल के शुरुआती महीने में ही लॉन्च किया गया था.

iQOO 12

iQOO 12 में क्या होगा खास ?

कैमरा :- कंपनी इस स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का जो Omnivision OV50H सेंसर के साथ लैस होगा वहीं दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 64MP का होने वाला है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Phone Number से करनी है किसी की लोकेशन ट्रैक, तो फॉलो करें ये स्टेप्स, कुछ ही मिनटों में हो जाएगा काम

प्रोसेसर:- इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो कंपनी से ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ 12GB रैम और 256GB के अलावा 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ने वाली है.

डिस्प्ले और चार्जर:- इस स्मार्टफोन को 6.8 इंच के 1.5 के फ्लैट आईटीपीओ AMOLED डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है जो 144Hz का रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस देगा. वहीं बैटरी के लिए कंपनी ने 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल