Home Blog Page 857

Kantara Television premiere: जल्द ही टेलीविजन पर दस्तक देगी ऋषभ शेट्टी की “कांतारा”, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

0

Kantara Television premiere:कन्नड़ फिल्म कांतारा साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में इस मूवी को खूब पसंद किया गया. “कांतारा” के दूसरे पार्ट पर भी काम शुरू हो गया है. इस बीच खबर है कि थिएटर्स और ओटीटी के बाद अब ‘कांतारा’ टीवी पर दस्तक देने जा रही है. जानिए कब और किस चैनल पर इसका प्रीमियर होगा.

इस दिन टेलीविजन पर दस्तक देगी ऋषभ शेट्टी की “कांतारा” (Kantara Television premiere)

“कांतारा” की शानदार सफलता के बाद अभिनेता और निर्देशक ऋषभ ने फिल्म के अगले भाग की घोषणा की थी. ऋषभ ने खुलासा किया था कि उनकी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में आने वाली फिल्म “कांतारा” एक प्रीक्वल कहानी होगी. सिनेमाघरों में “कांतारा” के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को फिल्म को भरपूर प्यार देने और उन्हें समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा था. साथ ही, इसके अगले भाग की घोषणा भी की थी. “कांतारा” का हिंदी वर्जन भी उत्तर भारत में पसंद किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. सकारात्मक समीक्षा के साथ “कांतारा” के हिंदी वर्जन ने 79 करोड़ रुपये कमाए.

वहीं, अब ऋषभ शेट्टी की फिल्म “कांतारा” के हिंदी वर्जन का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 19 मार्च रविवार को रात आठ बजे होगा, जिसे दर्शक सोनी मैक्स पर देख सकते हैं.फिल्म की कहानी की बात करें तो “कंतारा” की कहानी दक्षिणी तटीय राज्य कर्नाटक के जंगल में रहने वाले एक छोटे से समुदाय के इर्द-गिर्द घूमती है. मानव और प्रकृति के संघर्ष की एक दिलचस्प कहानी बुनते हुए जहां मौत ग्रामीणों को बुरी ताकतों और युद्ध की ओर ले जाती है, वहीं शिव एक विद्रोही के रूप में अपने गांव और प्रकृति की रक्षा करता है.

ये भी पढ़ें:Bheed Trailor Removed:लाखों व्यूज के बाद यूट्यूब से हटाया गया अनुभव सिन्हा की फिल्म “भीड़” का ट्रेलर, जानें क्या थी वज़ह

अब जमकर चलाएं Solar AC, बिजली का बिल आएगा जीरो,मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स,पढ़ें

0

Solar AC: गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में लोग एयर कंडीशनर लेने की सोच रहे हैं ताकि गर्मी से निजात मिल सके. वैसे AC की कीमत काफी ज्यादा होती है और एसी की वजह से बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है. सामान्य एसी में बड़ी दिक्कत बिजली बिल की होती है अगर आप भी बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको Solar AC लेना होगा. वैसे रेगुलर AC की तुलना में सोलर AC की कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन इसे लगवाने के बाद आपको बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा.

कैसे काम करता है Solar AC

Solar AC सूरज से प्राप्त उर्जा पर चलता है इसके लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पड़ते हैं. जिसमें फोटोवोल्टिक सिस्टम सूर्य से ऊर्जा एकत्रित करता है और फिर इस एकत्रित सौर ऊर्जा को इन्वर्टर द्वारा एसी में बदला जाता है फिर इस ऊर्जा को उपयोग में ले सकते है. सौर पैनल सिर्फ दिन की धूप में ही काम करते है और इनमें बैटरी स्टोरेज यूनिट मिलता है जो रात में बैटरी के जरिए एक्स्ट्रा ऊर्जा का संचालन करता है.

#image_title

तीन तरीके से मिलती है ऊर्जा

सोलर एसी सोलर पैनल्स के जरिए काम करता है ये AC सूरज की रोशनी से जनरेट हुई एनर्जी पर चलते हैं जिससे आपको बिजली बिल से राहत मिल जाएगी. रेगुलर एसी में बिजली ज्यादा खर्च होती और बिजली बिल भी ज्यादा आता है. रेगुलर AC सिर्फ बिजली पर ही चलते हैं वहीं सोलर AC तीन तरह से काम करते हैं. इनको आप सोलर पावर, सोलर बैटरी और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से भी चला सकते है.

Solar AC की कीमत

वैसे तो Solar AC की कीमत उसकी कैपेसिटी के अनुसार होती है लेकिन इनकी कीमत रेगुलर एसी के मुकाबले काफी ज्यादा होती है. कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पर सोलर एसी उपलब्ध है जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है. कम कैपेसिटी वाले सोलर एसी की कीमत कम होती है वहीं ज्यादा कैपेसिटी वाले एसी की कीमत काफी ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Dangerous App:अगर आपके फोन में भी है ये 34 खतरनाक ऐप्स तो तुरंत डिलीट करें, चोरी हो रहा है आपका पर्सनल डेटा

0

Dangerous App: वैसे तो एंड्रॉयड डिवाइस पर वायरल हमले होते रहते हैं लेकिन अभी नई जानकारी सामने आई है कि एंड्रॉयड डिवाइस पर वायरल अटैक हो रहा है. जिसके जरिए हैकर्स आपका निजी डेटा चुरा सकते हैं और आपका भी दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ हैकर्स ने एक नया मैलवेयर बनाया है जिसके जरिए एंड्रॉयड यूजर्स के डेटा को चुराया जा रहा है. इस मैलवेयर के जरिए हैकर्स आपका बैंक आईडी और पासवर्ड भी चुरा सकते है.

हैकर्स कंट्रोल कर सकते हैं आपका फोन

इस नए मैलवेयर के जरिए हैकर्स दूर बैठकर भी आपका फोन आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. हैकर्स इस मैलवेयर को 5000 डॉलर प्रतिमाह किराए पर दे रहे हैं ये मैलवेयर इतना ज्यादा खतरनाक है कि ये मैलवेयर Remote Access की मदद से यूजर्स के फोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है.

Dangerous App
Image sours – google

WhatsApp चैट को कर सकते हैं एक्सेस

ये मैलवेयर File Manager नाम की कमांड के साथ वायरलेस फाइल मैनेजर में बदल जाता है जिसके जरिए हैकर्स आपके डिवाइस में मौजूद सभी फाइल्स और अन्य डिटेल्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एक अन्य कमांड के जरिए हैकर्स आपकी WhatsApp चैट को एक्सेस कर सकते है. ये मैलवेयर ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है फिलहाल इसे अमेरिका, कनाडा, पोलैंड, तुर्की, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में इस मैलवेयर को सेल किया जा रहा है.

डिलीट करें ये 34 ऐप्स

इस ख़तरनाक मैलवेयर का निशाना Google Play Store पर है. प्ले स्टोर पर 34 ऐसे ऐप्स है जो काफी खतरनाक है. बता दें कि, इस खतरनाक मैलवेयर की जानकारी सबसे पहले SecneurX के सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने दी थी. उन्होंने इन 34 खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बताया जो प्ले स्टोर पर मौजूद है. इस मैलवेयर का पता लगने के बाद गूगल ने तुरंत इन 34 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. अगर इन ऐप्स में से आपके फोन में भी कोई ऐप है तो तुरंत डिलीट कर दीजिए.

ये हैं वो 34 खतरनाक ऐप्स

Funny Emoji Keyboard
Animal Doodle Drawing
Dexterity QR Scanner
Logo Design Maker
Paper Paint – Autolycos
Fun Paint & Coloring
Epica GameBox & Hub
Heart Rate Monitor
Beauty Christmas Songs
Love Sticker – Joker
HD Screen Mirroring
Magic Face AI – Joker
Photo Voice Translator
Effect Voice Changer
Phone to TV
Easy Voice Change
Fast Language Translator
Quick PDF Scanner
Perfect Face Swap
Blue Voice Changer
Super Emoji Editor & Sticker
Phone Cleaner Lite
Effects Photo Editor
Cool Screen Mirroring
Digital Clock – Always Display
Grape Camera & Photo Editor
Live Wallpaper – HD 3D/4D
Clever Clean – Batter Saver
Blood Glucose Recorder
Shortcut Screen Mirroring
Mind Massage
Advanced Cast Screen
Album Live Wallpaper & Theme
Coloring Painting

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

GATE CoAP 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,तुरंत जानें शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

0

GATE CoAP 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कॉमन ऑफर एसेप्टेंस पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने गेट परीक्षा को पास कर लिया है वे अगले चरण का हिस्सा बनने के लिए सीओएपी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आईआईटी खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट coap.iitkgp.ac.in. पर जाकर अप्लाई करना होगा.

GATE CoAP 2023
GATE CoAP 2023

5 राउंड में होंगे परीक्षा का आयोजन

इस बार गेट सीओएपी के पांच मेन राउंड आयोजित किए जाएंगे. इनमें कैंडिडेट्स के पास चुनने के लिए तीन ऑप्शन होंगे. एसेप्ट एंड वेट, रिटेन एंड फ्रीज और रिजेक्ट ऑल एंड वेट. ये ऑप्शन हर राउंड में मिलेंगे, जिसका चुनाव कैंडिडेट्स कर सकते हैं.
GATE 2023 सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड 20 से 22 मई को जारी किया जाएगा.

दूसरा राउंड 27 से 29 मई, तीसरा राउंड 3 से 5 जून, चौथा राउंड 10 से 12 जून और फाइनल राउंड 17 से 23 जून को जारी किया जाएगा. एक्स्ट्रा राउंड 23 जून और 28 जून को होंगे, इसके बाद 3, 8 और 14 जुलाई को होंगे. बता दे इन सभी राउंड्स के आयोजन का समय शुरुआती दिन के सुबह दस बजे से खत्म होने वाले दिन के सुबह 9 बजे तक होगी.

GATE CoAP 2023 : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट coap.iitkgp.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद GATE COAP 2023 Registration Link पर क्लिक करें और नए पेज को लॉगिन करें.
  • न्यू पेज ओपन होने के बाद मांगे गए डिटेल को फिल अप करें.
  • इसके बाद सीओएपीएस रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरें और डिटेल्स सबमिट करें.
  • डिटेल सबमिट करने के बाद भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंटआउट निकल लें
  • ध्यान रहें रजिस्ट्रेशन के बाद जो सीओएपी पंजीकरण नंबर मिले उसे संभालकर रखें. ये आगे के आवेदनों में गेट स्कोर्स के रूप में सबमिट करना होगा.

ये भी पढ़ें: Uric Acid : यूरिक एसिड पर रामबाण की तरह काम करती है रसोई में रखी ये चीज,चुटकियों में जड़ से उखड़ जाएगी बीमारी

Apple फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone के इस मॉडल पर मिल रही है ₹10 हजार की छूट,चुकें ना मौका

0

अगर आप भी Apple फैन हैं और नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट कम होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो अब टेंशन छोड़ दीजिए. क्योंकि अब फ्लिपकार्ट Apple iPhone 12 Mini पर 10,000 रुपए की भारी छूट दे रही है.इसके साथ कई सारे बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी फुल डिटेल्स.

Apple iPhone 12 Mini फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Apple iPhone 12 Mini में 5.4 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही फोन A14 बायोनिक प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है साथ ही iPhone 12 Mini में IP68 वाटर रेसिस्टेंस भी मिलता है जिससे फोन धूल और मिट्टी से सुरक्षित रहता है.

Apple iPhone 12 Mini
Apple iPhone 12 Mini

कैमरा

Apple iPhone 12 Mini में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड लैंस दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके कैमरा से आप 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग कर सकते है. इसके फ्रंट कैमरा में नाइट मोड फीचर भी मिलता है.

कीमत और ऑफर

कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 12 Mini की MRP 59,900 रुपए है. लेकिन छूट के बाद ये फोन अभी 49,999 रुपए में लिस्टेड है. इस फोन पर आप 27,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते है अगर आपको एक्सचेंज का पूरा फायदा मिलता है तो फिर इस फोन की कीमत सिर्फ 22,999 रुपए रह जाएगी. एक्सचेंज में आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा ये आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Uric Acid : यूरिक एसिड पर रामबाण की तरह काम करती है रसोई में रखी ये चीज,चुटकियों में जड़ से उखड़ जाएगी बीमारी

Tips To Control Uric Acid: आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में यूरिक एसिड की समस्या आम होती जा रही है. यह हेल्थ के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है. इसके कारण शरीर में तरह तरह की बीमारियां अपना घर बना लेती है. यूरिक एसिड (Uric Acid) बढ़ने की मुख्य वजह खराब हेल्थी फ़ूड का सेवन नहीं करना. जब आप ठीक तरीके से भोजन, पानी नहीं पीते हैं तो आपको यह समस्या होने लगती है.

Uric Acid
Uric Acid

बता दे यूरिक एसिड लीवर में बनने वाला वह वेस्ट प्रोडक्ट होता है, जो किडनी के रास्ते से यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है. लेकिन जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो जाती है, तब यह शरीर में छोटे जॉइंट्स में जमा होने लगते हैं और गाउट की समस्या बना देते हैं. इसकी वजह से हाथ और पैर के जोड़ों में तेज दर्द होता है. वहीं, अगर समय रहते इसे कंट्रोल नहीं किया जाए तो किडनी फेल होने के चांसेज भी बढ़ सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं यूरिक एसिड को कंट्रोल (Uric Acid Remedy) करने के उपाय..

अजवाइन में है कई गुणकारी तत्व – Uric Acid

अगर आप भी यूरिक एसिड के बढ़ जाने से परेशान हैं तो यह घरेलू नुस्खे से उसे काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं. वेब एमडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूरिक एसिड को आजवाइन काफी हद तक कम कर सकता है. इसमें में पाया जाने वाला एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के सूजन और दर्द को कम करने में लाभकारी होता है. ऐसे में अगर आप भी इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं तो किचन में रखा इस गुणकारी चीज का इस्तेमाल करके आप बेहद आसानी से छुटकारा पा सकते हैं

जोड़ों के दर्द से दिलाएगा निजात

अजवाइन में कई तरह की बीमारियां खत्म करने का गुण पाया जाता है. अजवाइन गठिया मतलब अर्थराइटिस के दर्द और सूजन को खत्म कर सकता है. गाउट भी एक तरह का अर्थराइटिस ही है. इस बीमारी में हाथ-पैर की उंगलियां और अंगूठों के जॉइंट्स में काफी दर्द होता है. ऐसे में अगर आप अजवाइन के बीजों का पेस्ट जोड़ों पर लगाते हैं तो आपको काफी हद तक आराम मिलेगा. आप चाहे तो अजवाइन के बीज पानी में डालकर उससे स्नान भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Smoking risk: स्मोकिंग से सिर्फ कैंसर ही नहीं बल्कि पनप सकती है कई ये खतरनाक बीमारियां,जानें कैसे?

UPSC Success Tips: यूपीएससी की तैयारी करते टाइम अगर इन टिप्स को करते हैं फॉलो,तो IAS बनने से नहीं रोक सकता कोई,तुरंत जानें

0

UPSC Success Tips: आज देश के हरेक युवा का सपना होता है कि वह आईएएस, आईपीएस अधिकारी बने. जिस वजह से हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं. शायद आप इस बात से अनजान हो लेकिन सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाला हर एक युवा दिन रात एक करके पढ़ाई करता है.

UPSC Success Tips
UPSC Success Tips

लेकिन इसमें चंद युवाओं को सफलता मिल पाती है.इस परीक्षा को विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को खास स्ट्रेटजी के तहत तैयारी करनी होती है. ऐसे में आज हम आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ खास टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप एग्जाम में सफल हो सकते हैं.

UPSC Success Tips:

सिलेबस की जानकारी लें: जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी करना चाहता है. वह सबसे पहले इस परीक्षा से संबंधित विषयों की जानकारी प्राप्त करें. इसके बाद यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा के लिए किन किन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. साथ ही आप सही किताबों का चयन करें.

जल्द शुरू करें तैयारी: सिलेबस की सही जानकारी मिलते ही उम्मीदवार को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए. जिससे अभ्यर्थी को पढ़ने के लिए अधिक समय मिलेगा. साथ ही उन्हें एक मजबूत राणिनीति बनाने और विषयों के प्रति गहरी समझ विकसित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टाइम मिलेगा.

स्टडी प्लान बनाएं: परीक्षा की तैयारी करने से पहले उम्मीदवार एक बढ़िया सा स्टडी प्लान बनाएं. साथ ही टाइम मैनेजमेंट के लिए भी एक चार्ट बनाएं और अपने स्टडी रूम के दीवार पर चिपका दे. ताकि आपको ध्यान रहें कि किस विषय पर कितना समय देना है. साथ ही उन्हें रिवीजन और मॉक टेस्ट के लिए कितना समय देना है.

निबंध व जवाब लिखने की प्रैक्टिस करें: यूपीएससी परीक्षा में सफलता के लिए लिखने की प्रैक्टिस होना बहुत जरुरी है. इससे न केवल आपकी राइटिंग स्किल अच्छी होती है, बल्कि इससे आपको आंसर ठीक तरीके से याद भी हो जाती है.

अपडेट रहें: यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को न्यूजपेपर, मैगजिंस पढ़ने के साथ साथ नई घटनाओं से अवगत रहना बहुत जरूरी है. ताकि ये जानकारी आपके एग्जाम के साथ साथ इंटरव्यू क्लियर करने में भी मददगार हो.

प्रेरित रहें: जो भी उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें हर टाइम मोटिवेट रहने की जरूरत है. ताकि वह और भी जोरों शोरों से एग्जाम की तैयारी कर सके. मोटिवेशन से लिए आप मोटिवेशनल स्पीकर का स्पीच भी सुन सकते हैं.

ये भी पढ़ें : UPSC Interview Questions: ऐसी क्या चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है? जानें रोचक जवाब

Gold silver Price Today: सोने चांदी दामों में
क्या हुआ बदलाव,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है.आज यानि 20 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल भी इसका भाव 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 60470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल भी सोने का भाव यही था.यानी कल से सोने का भाव स्थिर है इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रुपए प्रति 10 है. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 60470 ग्राम है.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 20 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 72100 रुपए है. जबकि कल भी चांदी का यही भाव था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

125cc इंजन के साथ कम दाम वाले Suzuki के इस स्कूटर ने मचाया गदर, माइलेज में भी है सबका बाप,पढ़ें डिटेल

0

Suzuki Burgman Street 125 : इंडियन मार्केट में Suzuki के टू व्हीलर अपने दमदार इंजन और शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में कंपनी का एक स्कूटर Suzuki Burgman Street 125 है, जो अपनी खासियत की वजह से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. यह स्कूटर 48.5 kmpl की माइलेज देता है. यह स्कूटर 2 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है.

Suzuki Burgman Street 125
Suzuki Burgman Street 125

Suzuki Burgman Street 125 : इंजन

अगर बात करें इन स्कूटर के इंजन के बारे में तो जैसा कि नाम से ही मालूम चलता है कि कंपनी ने इसमें 125cc के इंजन का इस्तेमाल किया है. Suzuki Burgman Street 125 कनेक्ट एडिशन और Suzuki Burgman Street 125 स्टैंडर्ड दोनों 8.48 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक है. स्कूटर का वजन मात्र 111 किलोग्राम है. कंपनी ने इस स्कूटर को maxi-scooter concept पर बनाया है जो कंफर्ट के मामले में शानदार है.

फीचर्स

अगर बात करें इन दोनों स्कूटर के फीचर्स के बारे में तो बता दे इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट, LED डीआरएल, साइड स्टैंड इंटरलॉक, ब्लूटूथ वाली डिजिटल मीटर, सिंगल स्टार्ट स्टॉप स्विच, USB SOCKET, विंडस्क्रीन और ड्यूलटोन कलर सीट जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन, नेविगेशन, कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, फोन बैटरी अलर्ट आदि फीचर्स भी मौजूद है.

कीमत और मुकाबला

Suzuki Burgman Street 125
Suzuki Burgman Street 125

अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत के बारे में तो, बता दे इसकी शुरूआती कीमत 1,083,51 से 1,326,04 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है. वहीं, बाजार में इसका मुकाबला Aprilia SXR 125, Honda Activa 125 और TVS Ntorq 125 से होगा.

ये भी पढ़ें : UPSC Interview Questions: ऐसी क्या चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है? जानें रोचक जवाब

UPSC Interview Questions: ऐसी क्या चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है? जानें रोचक जवाब

0

UPSC Interview Questions: देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा है. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा डर जनरल नॉलेज विषय में लगता है. इस विषय में अर्थव्यवस्था, राजनीति, इतिहास, सामाजिक व्यवस्था, खेलकूद और विज्ञान जगत से प्रश्न पूछे जाते हैं. बता दें कि, इस विषय से प्रश्न लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू राउंड में भी पूछे जाते हैं. इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी अक्सर ऐसे जनरल नॉलेज के ट्रिकी प्रश्न पूछते हैं, जिससे परीक्षार्थियों को जवाब देने में कठिनाई हो.

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से ऐसे ट्रिकी सवाल इसलिए पीछे जाते हैं ताकि उनकी वास्तविक योग्यता और मानसिक प्रबलता के बारे में जानकारी मिले. ऐसे में आज हम आपको ऐसे 10 सवाल के बारे में बताएं जो अकसर प्रतियोगता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

UPSC Interview Questions:

Q. काले रंग का कोठी क्यों पहनता है इसके पीछे की वजह बताइए?
A. काला कोट आत्मविश्वास को बढ़ाता है. साथ ही यह अनुशासन का प्रतीक भी है.

Q. दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?
A. स्तंभेश्वर महाराज मंदिर

Q. ऐसी कौन सी चीज है जिसे खाने से पहले तोड़ा जाता है उसके बाद ही हम उसे खा सकते हैं?
A. अंडा

Q.वह कौन सा देश है जहां केवल 27 लोग ही रहते हैं.
A. Sealand

Q. वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
A. भालू

Q. वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
A. चूहा

Q. किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
A. स्विट्जरलैंड

Q. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
A. 21 फरवरी को.

Q. ऐसी क्या चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है?
A. सर के बाल.

Q. वह कौन सा देश है जहां पगली ट्रांसपोर्ट फ्री है ?
A. लक्जमबर्ग वह देश है जहां ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से फ्री है.

ये भी पढ़ें : IAF Agniveer Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां करें तुरंत आवेदन