Home Blog Page 805

Realme Narzo N55 ने भारत में दी दस्तक,50MP कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस,दाम भी हैं कम

0

Realme Narzo N55 : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियल ने मी नार्जो सेगमेंट में अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo N55 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को नए यूनीक डिजाइन के साथ पेश किया है. आइए आपको इस स्मार्ट फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.64 इंच की डिस्प्ले प्रोवाइड की गई है. प्रोसेसर इसमें Media Demensity 810/ 4 GB है.स्मार्टफोन में 4GB रैम + 64GB और 6 GB+ 128 GB स्टोरेज मिलता है.

#image_title

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Amazon Sale: कई अनोखे फीचर्स के साथ मात्र इतने रूपये में आपकी होगी ये स्मार्टवॉच, सेल में कर लें खरीददारी

बैटरी

इसमें पॉवर देने बैटरी 5000 Mah दी गई है.जिसे 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होता है.

कीमत

स्मार्टफोन कीमत की बात करें तो उसे कंपनी ने उसके तो इसके 4GB रैम 64GB स्टोरेज वैरीअंट कीमत ₹10999 वहीं 6GB रैम और 128GB वैरीअंट की कीमत ₹12999 रखी है. इस फोन को ग्राहक 18 अप्रैल से रियल में की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं. फोन को अगर एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदा जाता है तो ₹500 से लेकर ₹1000 का डिस्काउंट मिल जाएगा.फोन को प्राइम ब्लैक कलर और प्राइम ब्लू कलर में उपलब्ध कराया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pulses for Uric Acid: हाई यूरिक एसिड के मरीज अपनी डाइट में शामिल करते हैं ये दाल, तो नहीं होगी सूजन और दर्द की परेशानी, जानें

Pulses for Uric Acid: खराब लाइफस्टाइल और खान पान के कारण आजकल ज्यादातर लोग यूरिक एसिड का शिकार हो जाते हैं. जिस वजह से उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए मरीजों को प्रोटीन युक्त चीजों को डाइट से बाहर निकालने की सलाह दी जाती है. इनमें पालक, टमाटर, दाल भी शामिल है. ऐसे में कुछ लोग सभी दालों को खाना छोड़ देते हैं. दाल के शौकीन लोग भी यूरिक एसिड हाई होने के डर से इनका सेवन नहीं कर पाते हैं.

Pulses for Uric Acid
Pulses for Uric Acid

ऐसे में अगर आप भी डाल खाने के शौकीन है लेकिन यूरिक एसिड बढ़ने के भय से नहीं खा पाते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. अब आप बहुत ही आसानी से डाल का सेवन कर सकते हैं, क्योंकि सभी दालों में प्रोटीन नहीं पाया जाता है, कुछ ऐसे डाल भी होते हैं, जिनमें प्रोटीन बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से यूरिक एसिड पर कोई असर नही पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं यूरिक एसिड से ग्रसित मरीज किन दालों का सेवन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Gold Earrings Design : आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा सोने की ये इयरिंग्स, देखें न्यू कलेक्शन

Pulses for Uric Acid: मूंग दाल

मूंग दाल को सबसे स्वस्थ दाल माना जाता है. डॉक्टर्स द्वारा इसे किसी भी बीमारी में खाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि यह सेहत के लिए हेल्दी और हल्की होती है. इसका खिचड़ी या स्प्राउट्स बनाकर खा सकते हैं. इसे आसानी से किसी भी रूप में खाया जा सकता है. यह यूरिक एसिड को प्रभावित नहीं करती है.

Pulses for Uric Acid: मसूर दाल

जो लोग यूरिक एसिड बढ़ने से परेशान है, वे बिना किसी संदेह मसूर की दाल खा सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व पोषण विरोधी कारकों को दूर करते हैं. हालांकि, इसको बनाने के लिए आपको सात से आठ घंटे पहले पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद ही आप किसी भी चीज को बनाकर खा सकते हैं. हालांकि इसका अधिक सेवन परेशानी भी खड़ा कर सकता है.इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इसे सीमित मात्रा में ही खाएं.

उड़द दाल

यूरिक एसिड से ग्रस्त लोग उड़द दाल का सेवन कर सकते हैं. हालांकि इसमें प्रोटीन होता है, लेकिन इसे खाने से 7 से 8 घंटे पहले पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद इसे बनाकर सीमित मात्रा में इसका सेवन कर लें.

भूल कर भी न करें इसका सेवन

हाई यूरिक एसिड के मरीज को भूल कर भी चना, दाल, छोले, मटर जैसे डाल की सब्जी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसमें प्यूरिन काफी मात्रा में पाई जाती है. ऐसे में अगर आप इसका सेवन करते हैं तो यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon Sale: कई अनोखे फीचर्स के साथ मात्र इतने रूपये में आपकी होगी ये स्मार्टवॉच, सेल में कर लें खरीददारी

0

Amazon Sale: अगर आप स्मार्टवॉच पहनने के शौकीन हैं और किफायती दामों पर कोई दमदार वॉच खोज रहे हैं तो अपनी इस खोज को खत्म कर दीजीए, क्यूंकि हम आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्टवॉच लेकर आ गए हैं. जो फीचर्स के मामले में तो कमाल है ही साथ में इन दिनों उस पर कई बंपर ऑफर्स की भरमार चल रही है. तो चलिए आपको बताते इस स्मार्टवॉच की पूरी डिटेल.

सिर्फ इतने में होगी दमदार वॉच आपकी

 Fire Boltt Gladiator
image credit google

इन दिनों ऐमेजॉन पर Mega Electronics Days सेल चल रही है. जिसमें कई शानदार डिवाइसों पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस डील में स्मार्टवॉच, लैपटॉप, स्मार्टफोन तमाम ओडियो प्रोड्क्ट्स शामिल हैं. इस डील में Fire Boltt Gladiator ऑफर के साथ मिल रही है. इस कमाल की घड़ी में 1.96 इंच की डिस्प्ले दी जाती है. 100 से ज्यादा मोड्स में आने वाली इस घड़ी को सिर्फ 2,499 में अपना बनाया जा सकता है.

Apple watch SE GP+Cellular 44 mm

एप्पल की इस घड़ी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये घड़ी ऑफर्स के साथ 35,900 रुपये में मिस रही है. एप्पल वॉच एसई में म्यूजिक पोडकास्ट का फीचर दिया गया है. इसके जरिए आप अपने चाहने वालों के साथ कन्नेक्टेड रह सकते हैं. इसकी खरीददारी इस डील में अभी आप कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप में 2023 में आएंगे ये कमाल के फीचर्स, मज़ा कर देंगे दोगुना, जानें डिटेल

Boat Audio Z20

Boat के द्वारा पेश किए जाने वाले ये एयरडॉप्स ऑफर्स के साथ महज़ 1,099 रुपये में आपकी हो जाएगी. इसकी खासियत की बात करें तो 42 घंटे का प्लेटाइम, 80 Ms तक लो लिटरेसी के फीचर के साथ आती है. इसमें स्वेटप्रूफ का फीचर भी प्रदान किया गया है. इन ईयरबड्स में आपको ल नॉइज कैंसिलेशन भी मिल जाता है.

Boult Audio Z20

Boult Audio Z20
image credit google

ये कमाल के ईयरबड्स एक बार की चार्जिंग में पूरे 10 घंटे का दमदार प्ले बैक दे देते हैं. एक बार की केस चार्जिंग में ईयरबड्स को चार बार चार्ज किया जा सकता है. इनमें गूगल असिसेंट, एक्सेस सपोर्ट, वॉयस असिस्टेंट का फीचर मिल जाता है. इसको इस सेल में ऑफर्स के साथ 1,399 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप में 2023 में आएंगे ये कमाल के फीचर्स, मज़ा कर देंगे दोगुना, जानें डिटेल

0

WhatsApp New Feature: अगर आप व्हाट्सएप यूज़ करते हैं और काफी दिनों से एक ही तरह के फीचर्स इस्तेमाल करते करते बोर हो गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी आ चुकी है. जी हां, ये खुशखबरी हम नहीं बल्कि खुद व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के लिए साल 2023 में लेकर आने वाला है. इनमें कुछ फीचर तो आईफोन यूजर्स के लिए एविलेवल हो चुके हैं तो वहीं एंड्रायड वालों का भी जल्द इंतजा़र खत्म होने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं WhatsApp New Feature के बारे में डिटेल में.

WhatsApp Search Feature

व्हाट्सएप सर्च फीचर फिलहाल आईफोन वाले यूज़र इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन बहुत जल्द कंपनी इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लेकर आने वाली है. इस फीचर की बदौलत किसी भी चीज़ को डेट के साथ आसानी से खोजा जा सकता है. इस फीचर का फायदा लेने के लिए आपके फोन में लेटेस्ट वर्जन 23.1.75 इंस्टॉल होना जरूरी है. खास बात है कि ये कमाल का फीचर व्यवसायिक लोगों के लिए काफी शानदार होने वाला है.

Dedicated Video Mode

WhatsApp New Feature
image credit google

WhatsApp का ये नया नवेला फीचर भी लोगों को खूब भा रहा है. दरअसल, पहले इस फीचर का यूज करने के लिए कैमरा आइकन पर टैप करके फोटो और विडियो क्लिक होता था लेकिन अब इसे अपग्रेड करके पेश किया गया है. जिसके तहत अब आप जैसे ही कैमरा पर क्लिक करेंगे तो अपने आप विडियो व फोटो मोड ओपन हो जाएगा. आप अपने हिसाब से इस मोड को चेंज कर पाएंगे. ये फीचर एंड्रॉयड वालों के लिए भी उपलब्ध है. इसके लिए उनके पास व्हाट्सएप का 2.23.2.76 वर्जन होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Delhi Apple Store: देश में इस जगह 20 अप्रैल को खोला जाएगा दूसरा Apple Store,जानिए क्या होगा खास

Status Profile Rings

हो सकता है इस फीचर का यूज आप पहले से ही कर रहे हों. इस कमाल के फीचर से आप पता कर सकते हैं कि आपके कॉनटेक्ट में से किसने स्टेटस डाला हुआ है. खास बात है कि इसके लिए आपको स्टेटस वाले सेक्शन पर जाने की जरूरत नहीं पडे़गी.

Voice Status

इस फीचर का इस्तेमाल गजब का है. आप अब 30 सेकंड का वॉयस रिकॉर्ड करके स्टेटस पर डाल सकते हैं. आप वगैर टाइप किए अपने विचार अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Status Reaction

पहले स्टेट्स देखने के बाद रिप्लाई सिर्फ टेक्स्ट में किया जाता था लेकिन अब इस फीचर की मदद से स्टेटस पर ही रिएक्शन दे सकेंगे. साथ ही मनपसंद ईमोजी भी यूज कर सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Delhi Apple Store: देश में इस जगह 20 अप्रैल को खोला जाएगा दूसरा Apple Store,जानिए क्या होगा खास

0

Delhi Apple Store: दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एप्पल को कौन नहीं जानता. ये कंपनी लग्जीरियस प्रोडक्ट बनाने के लिए ग्लोबल लेवल पर काफी रुतबा रखती है. कंपनी ने कुछ दिन पहले देश का पहला एप्पल स्टोर मुंबई में खोलने की ऑफिशियल एनाउंसमेंट की थी. अब कंपनी ने देश की राजधानी दिल्ली में भी अपना स्टोर खोलने की जानकारी दी है. इसके साथ कंपनी की इंडिया के नॉर्थ बाजार की तरफ फोकस साधने की कोशिश रहने वाली है. हम आपको दिल्ली में खुलने वाले Apple Store के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही जानेंगे कि इसमें क्या कुछ स्पेशल रहने वाला है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं.

दिल्ली के साकेत मॉल में खुलेगा Apple Store

इस स्टोर की शुरूआत 20 अप्रैल के दिन करी जाएगी. सुबह 10 बजे के बाद दिल्लीवासी यहां से कंपनी का कोई भी सामान आसानी से खरीद सकेंगे. एप्पल का ये दूसरा स्टोर है, जो दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल ओपन होने जा रहा है. खास बात है कि अब ग्राहकों को Apple का कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऑनलाइन दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा और न ही किसी थर्ड पार्टी स्टोर से खरीददारी करनी पड़ेगी. दिल्ली के इस स्टोर के स्पेस की बात करें तो मुंबई वाले स्टोर के मुकाबले इसका स्पेस कम है. इसका स्पेस 10,000 स्क्वायर फीट होने वाला है. लिहाजा इन दोनों ही स्टोर्स में स्पेस को लेकर तो कोई दुविधा नहीं होने वाली है.

18 अप्रैल को मुंबई में ओपन होगा Apple Store

Delhi Apple Store
Delhi Apple Store

कंपनी इसी महीने 18 अप्रैल को देश के पहले रिटेल एप्पल स्टोर की शुरूआत मुंबई से करने जा रही है. एप्पल का ये स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुलने वाला है. मुंबई वाले इस स्टोर से 18 अप्रैल 10 बजे के बाद खरीददारी कर सकेंगे. इस स्टोर को काफी स्पेस लेकर बनाया गया है. कंपनी का ये स्टोर 22,000 स्क्वायर फीट में खुलने वाला है. बता दें कि, मुंबई के जिस मॉल में ये स्टोर खुलने वाला है,वह मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री के तहत आता है.

ये भी पढ़ें- HTC का Wildfire E3 Lite के साथ दमदार कमबैक, बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया जबरदस्त फोन, जानें फीचर्स और कीमत

दुनिया भर में 500 से अधिक रिटेल स्टोर

आपको बता दें कि, इस कंपनी के पूरी दुनिया में 500 से अधिक रिटेल स्टोर पहले से ही मौजूद हैं लेकिन भारत में इनकी शुरूआत अब हो रही है. खास बात है कि अब इंडिया में आईफोन मैन्यूफेक्चरिंग का काम भी शुरू हो गया है. साथ ही आपको जानना जरूरी है भारत में विदेशी कंपनियों के लिए कुछ कानून बनाए गए हैं. अगर कोई कंपनी भारत में अपने उत्पादन का कुछ हिस्सा भारत में करती है, तभी उस कंपनी को रिटेल स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी. गौरतलब है कुछ दिन पहले ही भारत में आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग की शुरूआत हुई थी.

ये होगी खासियत

एप्पल का ये स्टोर दिखने में काफी शानदार होने वाला है. सिलेक्ट सिटी वाक मॉल में बनाए गए इस स्टोर में बेहद अनोखा डिजाइनिंग फिनिश दिया गया है. इसमें कई जगह पर एप्पल बेरिकेड लगाए गए हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HTC का Wildfire E3 Lite के साथ दमदार कमबैक, बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया जबरदस्त फोन, जानें फीचर्स और कीमत

0

HTC का Wildfire E3 Lite: HTC स्मार्टफोन मेन्यूफैक्चर करने के मामले में बाकी कंपनियों की तुलना में हल्की दिखाई देती है, यही कारण इस कंपनी के ज्यादा फोन देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन हाल ही में कंपनी ने एक बार फिर से कमबैक करके मोबाइल के ग्लोबल मार्केट में हल्का फुल्का तहलका मचा दिया है. दरअसल HTC ने हाल ही एक लेटेस्ट स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. जो कई मामले में शानदार चर्चा बटोर रहा है. आज हम आपको HTC के नए नवेले फोन Wildfire E3 Lite की कीमत, फीचर्स, कैमरा क्वालिटी के बारे में डिटेल्ड जानकारी देने वाले हैं.

HTC का Wildfire E3 Lite के साथ दमदार कमबैक

इस कंपनी ने हैंडसेट को Wildfire E3 के सक्सेसर के तौर पर बाजार में उतारा है. फिलहाल स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है, इसे अफ्रीका के मोबाइल बाजार में पेश किया गया है. इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कई फीचर्स को एड ऑन किया गया है. जबकि कुछ फैक्टर्स में उसी से मिलता जुलता इसका डिजाइन है. बता दें कि, कंपनी के ज्यादातर फोन्स ग्लोबल बाजार में ही पेश किये जाते हैं. साल 2009 में जब इस कंपनी ने स्मार्टफोन मेन्यूफैक्चर करने की शुरूआत करी थी तब से अब तक भारत में कुछ गिने चुने फोन ही लॉन्च किए हैं. चलिए आपको इस फोन के स्पेसीफिकेशन्स के बारे में बता देते हैं.

ये हैं HTC Wildfire E3 Lite के स्पेसीफिकेशन्स

HTC Wildfire E3 Lite
HTC Wildfire E3 Lite

इस फोन में 6.5 इंच की बडी पैनल के साथ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. जो 720×1600 पिक्सल्स के साथ 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को समर्थन प्रदान देती है. कंपनी ने इस फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया है जो कि 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर काम करने में सक्षम है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 12 दिया गया है. बात कैमरे की करी जाए तो रियर साइड में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा इस फोन में मिल जाता है वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. सिक्योरिटी के लिहाज़ से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस का डाइमेंशन 164.8×76.5×9.2 mm है.

ये भी पढ़ें- Tulip Wind Turbine: घर पर बिजली बनाने का ये तरीका आपकी लाखों की करवा देगा बचत,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

बड़ी दी गई है बैटरी

Wildfire E3 Lite में 5000 Mah की बैटरी दी गई है जो कि 10 वॉट की चार्जिंग से चार्ज हो जाती है. कंपनी के अनुसार इसे एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन आसानी से यूज किया जा सकता है. बता दें कि,फोन में फेस अनलॉक फीचर भी उपलब्ध करवाया गया है.

HTC Wildfire E3 Lite की प्राइस

कंपनी ने इस फोन को अफ्रीका के बाजार के हिसाब से पेश किया है. इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक तौर जानकारी उपलब्ध नहीं है. ये फोन दो कलर ऑप्शन को के साथ आता है. जिनमें ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट शामिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tulip Wind Turbine: घर पर बिजली बनाने का ये तरीका आपकी लाखों की करवा देगा बचत,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल

0

Tulip Wind Turbine: भारत में बिजली की समस्या किस कदर फैली हुई है हर कोई जानता है लेकिन इस समस्या को दूर करने का प्लान कुछ ही लोगों पास है. भारत में 2 लाख 204 मेगावॉट बिजली का उत्पादन रोजाना किया जाता है बावजूद इसके देश के कई हिस्से ऐसे हैं. जहां बिजली नहीं पहुंची है. कई जगह इस समस्या को दूर करने के लिए विंड पावर जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है. जो कि बिजली के उत्पादन में काम करता है. इससे बिजली बनाना इतना आसान प्रोसेस नहीं है. साथ में इसमें खूब सारा खर्चा भी आता है. अगर आप इन चीजो को नज़रअंदाज करके इसमें वनटाइम इन्वेस्टमेंट करने की पावर रखते हैं तो हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं.

ये है डिवाइस का नाम

Tulip Wind Turbine इस डिवाइस का नाम है जो कि घर पर बिजली बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस विंड पावर्ड वाले टरबाइन को घर की छत पर आसानी से फिट करवाया जा सकता है. इसके साथ कन्नेक्ट करके एक जनरेटर भी लगाया जाता है. ये दोनों मिलकर बिजली का उत्पादन करने लग जाते हैं. बिजली बनने के बाद इसका यूज आप अपनी सहुलियत के हिसाब से कर सकते हैं. बैटरी के द्वारा ये बिजली इस्तेमाल में ली जा सकती है. इस कमाल के उपकरण के जरिए आप कम से कम एक फ्लोर की बिजली की प्रोब्लम को छूमंतर कर सकते हैं.

टाइम टेकिंग है बिजली बनने की प्रोसेस

बिजली बनाने की ये प्रोसेस कारगर जरूर है लेकिन इसमें टाइम की खूब खपत होती है. जब एक बार इसका सेटअप पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. इस Tulip Wind Turbine से बनी बिजली का यूज घर के नॉर्मल सामान को चलाने के लिए आप कर सकते हैं. इसकी मदद से फ्रिज, टीवी, कूलर, पंखे चलाए जा सकते हैं. ये तरीका उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. जो एकबार पैसा लगाकर बिजली बिल की समस्या से निजात पाना चाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BSNL दे रही है सिर्फ 66 रुपये में बहुत कुछ, मिलेगा रिचार्ज,डेटा,कॉल्स और भी बहुत कुछ

इतना आएगा Tulip Wind Turbine का खर्चा

Tulip Wind Turbine
image credit google

जैसा हमने पहले बताया इसमें पैसे की अच्छी खासी जरूरत पडती है. अगर आप इसे अपने घर की छत पर सेट करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो लाख से लेकर 5 लाख तक खर्च करने होंगे. ये कीमत निर्धारित नहीं है. वहीं बात बचत की करी जाए तो इसको लगवाकर हर साल आपकी 50,000 से लेकर 10,0000 रुपये की बचत आसानी से हो जाएगी. भले ही ये तरीका महंगा है लेकिन एक बार की रकम में आप फिर फ्री होकर बिजली का यूज कर पाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BSNL दे रही है सिर्फ 66 रुपये में बहुत कुछ, मिलेगा रिचार्ज, डेटा, कॉल्स और भी बहुत कुछ

0

BSNL यानि भारतीय संचार निगम लिमिटेड देश की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. ये कंपनी ग्राहकों के लिए किफायती दामों पर रिचार्ज प्लान पेश करने के लिए जानी जाती है. अगर आप की तलाश भी कोई ऐसा ही रिचार्ज प्लान करने की है तो आपकी तलाश हमारा ये लेख पुरी कर देगा. हाल ही भारत संचार निगम लिमिटेड की तरफ से एक शानदार प्लान पेश किया गया है. जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं तो चलिए इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देते हैं.

ये है BSNL का सालाना प्लान

कंपनी ग्राहकों को 365 दिन की वैधता के लिए ये रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. इस रिचार्ज के तहत 2 जीबी डेटा पर डे दिया जाता है. वहीं डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपकी स्पीड को पहले के मुकाबले कम कर दिया जाता है. कंपनी का ये प्लान सिर्फ 797 रुपये की सालाना कीमत पर मौजूद है. ये रिचार्ज ऐसे यूजर्स के लिए एकदम बढिया ऑप्शन है, जिनको सिम कार्ड पूरे साल एक्टिव रखना होता है. इस प्लान की अच्छी बात ये है कि इसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें- Oneplus Nord CE 3 Lite की पहली सेल हुई शुरू,अभी खरीदेंगे आप,तो फ्री में बड्स मिलेंगे साथ,देखें ऑफर्स

ऐसे ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन है ये रिचार्ज

BSNL PLAN
image credit google

BSNL का ये प्लान उन यूज़र्स के लिए किफायती और फायदेमंद साबित होगा. जिनके पास दो सिम कार्ड हैं और वो दोनों सिम कार्ड को ही एक्टिव रखना चाहतें हैं और कीमत भी कम खर्च करना चाहते हैं. इस प्लान की खास बात है कि आपको इसमें रिचार्ज, डेटा, कॉल्स और भी कई सारी सुविधा कंपनी की तरफ से मिल जाती हैं.

सिर्फ 66 रुपये है महीने का खर्चा

आगर आप इस BSNL PLAN के रिचार्ज प्लान को मंथली कन्वर्ट करेंगे तो ये आपको सिर्फ 66 रुपये के मंथली खर्चे पर पड़ जाता है. इस रिचार्ज प्लान की मदद से सिम को पूरे साल एक्टिव रखा जा सकता है वो भी एकदम सस्ती कीमत पर. अगर साल के हिसाब से देखा जाए तो ये रिचार्ज प्लान एक जबरदस्त विकल्प है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Earrings Design : आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा सोने की ये इयरिंग्स, देखें न्यू कलेक्शन

Gold Earrings Design: महिलाओं को झुमके, स्टड, कुंदन झुमके, गोल और लंबे आकार के झुमके पहनना काफी पसंद होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने कानों की खूबसूरती को डबल करने के लिए कुछ पेंडेंट इयररिंग्स की तलाश कर रही हैं तो यह खबर आपके के लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपके लिए लॉकेट इयररिंग्स का कुछ न्यू और बेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं, जो इन दिनों काफी प्रचलन में है. वर्तमान में डैंगल इयररिंग्स भी काफी चलन में हैं. महिलाएं इस तरह के ईयररिंग्स खास मौकों पर पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में आइए देखते हैं कुछ न्यू और स्टाइलिश कलेक्शन..

हीरे के आकार का लटकना कान की बाली डिजाइन

Gold Earrings Design
Gold Earrings Design

अगर आप सूट, जींस पहनना पसंद करती हैं, तो यह इयरिंग्स आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है, क्योंकि इन इयररिंग्स के छोटे और सिंपल डिजाइन होने के कारण आप रोजाना यूज में इसे सूट-सलवार के अलावा साड़ियों पर भी पहन सकते हैं. साथ ही आप इसे शादी, फंक्शन जैसे खास मौकों पर भी कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Mehndi Designs: ईद के मौके पर हथेली पर लगाएं ये सिंपल मेंहदी डिजाइन, बढ़ेगी हाथों की दोगुनी खूबसूरती

लंबे लटकन वाले झुमके(Gold Earrings Design)

Gold Earrings Design
Gold Earrings Design

अगर आपको लंबे कान का पहनना पसंद नहीं है, तो आप इस खूबसूरत पुष्प भव्य डिजाइन वाले झुमके को पहन सकती हैं. इन खूबसूरत झुमके में फूलों की पंखुड़ियों पर फूलों की डिज़ाइन और जालीदार डिज़ाइन है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है.

भारी इयरिंग्स (Gold Earrings Design)

Gold Earrings Design
Gold Earrings Design

अगर आपको बड़ा और भारी कान का पहनना पसंद है तो, आपके लिए यह डिजाइन बेस्ट हो सकता है.इन खूबसूरत झुमके को गोल आकार में बनाया गया है. साथ ही लॉकेट पर भी काफी अच्छी डिटेलिंग की गई है. आप इसे किसी भी भी महफिल में आराम से पहनकर जा सकती है. सब लोग बस आपका तारीफ ही करेंगे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

GK questions: ये है दुनिया का सबसे महंगा फल! कीमत जानकर दंग रह जायेंगे, भारत में भी होती है इसकी खेती

0

GK questions: जब भी फल, फुल का नाम जुबान पर आता है तो मुंह में पानी भर आता है. अच्छी हेल्थ और लाइफस्टाइल के लिए फ्रूट्स का सेवन बहुत जरूरी है. लेकिन समय के साथ इनका भी दाम बढ़ते रहता है. जिस वजह से आम इंसान इतने महंगे महंगे फल को खरीद कर खाने में सक्षम नहीं होते हैं. वहीं, अगर आपसे यह पूछा जाएं कि आपने कितना महंगा फल खरीद कर खाया है, तो आपका जवाब क्या होगा? जहां तक मुझे मालूम है 1 हजार से अधिक कीमत का फल अधिकार लोगों ने नहीं खाया होगा.

GK questions
Yubari King

लेकिन मैं आपसे यह पूछूं कि क्या आपने दुनिया के सबसे महंगे फल का नाम सुना है ? अगर आपका जवाब ना में है, तो आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फल के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत सुन आपको अपने कानों पर विश्वास नहीं होगा. तो चलिए बिना देर किए इस अनोखे फल के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Interview Questions: लड़की की कौन सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है, जानें रोचक जवाब

आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फल के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फल बिलकुल आम है. मतलब इसकी अलग अलग किस्मों की पैदावार भारत में भी खूब होती है. आप भारत में रहते हैं तो आपने एक बार तो इस फल को जरूर खाया होगा. यह मीठा होता है और लोग इसे गर्मी में खाना पसंद करते हैं. इस फल का नाम खरबूज है, जो गर्मी के समय हर जगह दिखाई पड़ जाते हैं. हालंकि, यह कई नस्लों में उगाए जाते हैं. लेकिन हम जिस नस्ल की बात कर रहे हैं वह दुनिया के सबसे महंगे फलों की लिस्ट में है. इस अनोखे खरबूज को लोग जापानी खरबूज Yubari King के नाम से जानते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, युबारी किंग को होक्काइडो द्वीपसमूह में उगाया जाता है और इसकी कीमत हजारो डॉलर में होती है. यह फल खास रूप से अपनी मीठे स्वाद, कम बीज और फीकी सुगंध के लिए जाना जाता है. इस फल की उपज बहुत कम मात्रा में की जाती है जिस वजह से इसकी प्राइस काफी हाई है.

$ 42 हजार से अधिक में बिकी थी यह (GK questions)

साल 2019 में टेस्ट एटलस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि दो जापानी खरबूज Yubari King 42,450 अमेरिकी डॉलर में बिके थे. यानी भारत में इसकी कीमत 34 लाख रुपए से अधिक है. इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम, फोस्फोरस, कैल्शियम आदि जैसे तत्व और खनिज पाए जाते है. इस फल की कीमत की वजह से इसे आम इंसान नहीं खा पाते. पूरी दुनिया में इसे खरीदने वाले कुछ गिने चुने ही ग्राहक हैं.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें