Home Blog Page 796

Smartphone Charging: भूलकर भी फोन की बैटरी के साथ ना करें ये खिलवाड़,नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

0

Smartphone Charging: जब कोई व्यक्ति स्मार्टफोन (Smartphone) को खरीदता है तो सबसे पहले जिन जरूरी चीजों को देखता है उनमें से एक होती है स्मार्टफोन की बैटरी.जिस फोन की बैटरी अच्छी पावर की होती है हम उस फोन को लेना अक्सर पसंद करते हैं.लेकिन हम उस फोन को लेने के बाद उसकी बैटरी की उतनी परवाह नहीं करते जितनी हमको करनी चाहिए और इसलिए हमारे फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होना शुरू हो जाती है.इसलिए आज हम आपको उन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी बैटरी को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं और नुकसान होने से बचा सकते हैं.

पूरी रात बैटरी ना करें चार्ज

कई लोग कई बार ऐसा होता है फोन को रात में लगाकर सो जाते हैं. जिसके बाद फोन फुल चार्ज होने के बाद भी लगा रहता है जो कि बैटरी के लिए बेहद खतरनाक है. इससे आपकी बैटरी लाइफ भी कम होती है और कई बार गर्म होकर बैटरी फट भी जाती है.

Smartphone Charging
image credit(FILE)

फोन के साथ के चार्जर से करें चार्ज

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हम फोन को जल्दी चार्ज करने के चक्कर में किसी दूसरे फास्ट चार्जर से उसको चार्ज करते हैं. लेकिन क्या आपको पता कि जब आप कई बार फास्ट चार्जर से अपने फोन को चार्ज करते हैं तो उसकी बैटरी पर असर पड़ता है और जिसके कारण बैटरी की लाइफ कम हो जाती है. इसलिए हमेशा जिस पावर का चार्जर आपके फोन के साथ आया हो, उसका ही इस्तेमाल करें.

निकाल दें कवर

अक्सर हम देखते हैं कि अधिकतर लोगों के मोबाइल में सेफ्टी के लिए कवर लगा रहता है. मोबाइल फोन का जब आप उपयोग करें तो उस समय फोन का कवर में रहना सही है.लेकिन जब आप फोन को चार्ज करें तो कोशिश करें कि उसके कवर को निकाल दें. इससे खबर निकालने से आपका मोबाइल ओवरहीट नहीं होगा. चार्जिंग के समय कवर लगे रहने से दूसरी समस्या ये आती है कि हमारा चार्जिंग कनेक्टर टूट जाता है या जल्दी खराब हो जाता है. इसलिए मोबाइल चार्ज करते समय कवर को निकाल कर रख दें.

20 प्रतिशत से कम ना हों कभी बैटरी

कई बार ऐसा होता है कि हमारी बैटरी खत्म होकर 5 प्रतिशत तक रह जाती है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि जब आपकी बैटरी 20% से कम होना शुरू कर दें तो ध्यान से अपने फोन को चार्जिंग पर लगा दें.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mobile Exchange: आखिर क्यों कंपनियां देती हैं पुराने के बदले नया फोन? जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

0

Mobile Exchange: आज कल आपने मोबाइल खरीदते वक्त एक चीज़ तो जरुर नोटिस की होगी. जब आप नया फोन खरीदते हैं तो उसके साथ एक्चेंज ऑफर भी दिया जाता है. जिसमें ग्राहक को उसके पुराने फोन की कुछ कीमत मिल जाती है और कंपनी पुराने फोन को अपने पास रख लेती है. लेकिन कभी न कभी आपके जेहन में भी ये सवाल आया होगा कि ये कंपनियां पुराने फोन खरीदकर उनका क्या करती हैं. आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं.

तो इसलिए मिलता है एक्सचेंज ऑफर

Mobile Exchange
image credit google

दरअसल, हर कोई चाहता है उसके पास एक ब्रांड न्यू स्मार्टफोन हो, लेकिन बढती कीमतों की वजह से बहुत लोगों का ये सपना पूरा नहीं हो पाता और वह पुराना फोन ही चलाते रहते हैं. बस इसी चीज़ का स्मार्टफोन कंपनियां फायदा उठा लेती हैं और ग्राहकों को पुराने के बदले नया फोन दे को देती हैं. जिससे ग्राहक को तो फायदा हो जाता है. लेकिन यहां सवाल आता है कि कंपनियां पुराने फोन का करती क्या हैं.

वेंडर्स को मिलता है फायदा

Mobile Exchange
image credit google

अगर आपने एक चीज़ पर ध्यान दिया हो तो कंपनियां ऐसे ही स्मार्टफोन पर एक्चेंज ऑफर प्रदान करती हैं. जो ठीक ठाक कंडीशन में होता है और उसमें कुछ गिनी चुनी कमियां होती हैं. ऐसे फोन वेंडर्स के द्वारा खरीद लिए जाते हैं और फिर इनकी कमियों को दूर करके पहले से ज्यादा कीमतों पर सेल कर दिया जाता है. वहीं इन वेंडर्स को स्मार्टफोन कंपनियां भी अन्य लाभ देती हैं.

ये भी पढ़ें: Nokia Magic Max: मंहगे मोबाइलों की वॉट लगाएगा नोकिया का ये दमदार फोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

ये होता है कंपनी का फायदा

Mobile Exchange
image credit google

अब सबसे जरूरी चीज़ आखिर कंपनी को इससे क्या लाभ मिलता है. दरअसल, कंपनी को इस तरीके से कई बार तो नुकसान हो जाता है लेकिन उनको इससे लोंग टर्म में फायदा मिलता है. इससे इनकी स्मार्टफोन सेल में बढोत्तरी हो जाती हैं. जिससे कंपनियों को लंबे समय तक मुनाफा कमाने का मौका मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

White Hair Problems: उम्र से पहले बाल हो गए हैं सफेद तो न हों परेशान, इन घरेलू नुस्खों से होगा समाधान

White Hair Problems: वर्तमान में खराब लाइफस्टाइल और खान पान के कारण लोगों के उम्र से पहले बाल पकने शुरू हो जाते हैं. आजकल यह समस्या एकदम नॉर्मल हो गई है. बाल समय से पहले सफेद होने के वैसे तो कई कारण हैं लेकिन, खराब खानपान, सही समय पर न सोना, शरीर में पोषण की कमी आदि इसका सबसे बड़ा कारण है. आपको दें कि जब शरीर में मेमामाइन प्रोडक्शन कम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में बाल पकने शुरू हो जाते हैं.

White Hair Problems
White Hair Problem

बाल सफेद होने के बाद लोग इसे छिपाने के लिए मार्केट में मिल रहे केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. हालंकि, उस टाइम बाल भले ही काले हो जाते हैं, किंतु आगे चलकर बालो पर इसका प्रभाव काफी ज्यादा होता है. और बाल पहले से और अधिक डैमेज हो जाता है. ऐसे के आपको कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से अपने बाल काला कर सकते हैं.

मेहंदी और नारियल तेल का करें इस्तेमाल-White Hair Problems

अगर आप सफेद बाल से परेशान हो गए हैं, तो आपके लिए मेहंदी और नारियल तेल (Coconut Oil) का मिश्रण काफी फायदेमंद होगा. इसके लिए सबसे पहले मेहंदी की कुछ पत्तियां लें और दो से तीन दिन इसे सूखा दें. इसके बाद आधा कप नारियल तेल लें और उसमें मेंहदी की पत्तियों को डालकर उबालें. जब मेंहदी का रंग इसमें दिखने लगे तो गैस बंद कर दें. इसके बाद तेल को थोड़ा ठंडा होने दें. इसके बाद इस तेल को बाल और सिर पर लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें. 2 घंटे बाद बाल धो लें. ऐसा कुछ ही दिनों तक करने पर आपको फर्क नजर आने लगेगा.

आंवला और नारियल तेल का करें इस्तेमाल-White Hair Problems

हम सभी इस बात को भली भांति जानते हैं, की आंवला सेहत से लेकर बाल तक के लिए कितना फायदेमंद होता है. यह बाल को काला करने में सहायक होता है. बालों की सफेदी दूर करने के लिए आंवले को नारियल तेल के साथ मिक्स करके लगाएं. इसके लिए सबसे पहले 4 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच आंवला का पाउडर लें और मिक्स कर दें. इसके बाद तेल को थोड़ा गर्म करें और ठंडा होने के बाद इसे बालों में लगाएं. एक दिन बाद इसे धूल ले. कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा.

कलौंजी और ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल

अगर आपका भी काम उम्र में बाल सफेद होने लगा है तो आप कलौंजी का तेल और ऑलिव ऑयल (Olive Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको यूज करने से पहले पहले एक चम्मच कलौंजी का तेल लें और उसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं. दोनों को अच्छी तरह इसे मिक्स करें और बालों में अच्छी तरह लगाएं. इसे 2 से 3 घंटे लगाए रखें और फिर बालों को शैंपू कर लें. ऐसा लगातार करने से आपके बाल काले, लंबे और घने दिखने लगेंगे.

ये भी पढ़ें: Turmeric Benefits: हल्दी का इस तरह करेंगे प्रयोग तो बेजान त्वचा दिखेगी फूलों की तरह खूबसूरत, जानें लगाने का अनोखा तरीका

Turmeric Benefits: हल्दी का इस तरह करेंगे प्रयोग तो बेजान त्वचा दिखेगी फूलों की तरह खूबसूरत, जानें लगाने का अनोखा तरीका

Turmeric Benefits: क्या आप भी रूखे, बेजान त्वचा से परेशान है? और ऐसे किसी स्किन केयर टिप्स की तलाश कर रहे हैं, जो एक साथ कई परेशानियों को जड़ से खत्म कर दें, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का है,आज हम आपको ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे, जो अपने किचन में आसानी से उपलब्ध होता है. जी हां! हम बात कर रहे हैं हल्दी की.

Turmeric Benefits
Turmeric Benefits

वैसे तो यह कई गुणकारी औषधि के रूप में कार्य करता है, लेकिन यह स्किन के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होता है. चेहरे पर हल्दी लगाने से चमकदार चेहरा मिलता है और झुर्रियां (turmeric to remove wrinkles) दूर होती हैं. साथ ही इसके प्रयोग से चेहरा खिली खिली दिखती है. ऐसे में चलिए जानते हैं, त्वचा में चमक लाने के लिए हल्दी का कैसे इस्तेमाल करें.

बेजान चेहरे को चमका देगी हल्दी

अगर आप अपने काले, बेजान त्वचा से परेशान हैं, तो आपके लिए हल्दी सबसे गुणकारी है. यह आपकी त्वचा की अशुद्धियों को दूर करके चेहरे में शाइनिंग लाने का काम करती है. अगर आप रात में सोने से पहले हल्दी लगाते हैं तो स्किन की डार्कनेस भी कम होने लगती है और नैचुरल ग्लो मिलता है. चेहरे की रंगत बदलने के लिए हल्दी, बेसन और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसके चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने के बाद पानी से धो ले. ऐसा कुछ ही दिन तक करने पर त्वचा खूबसूरत और आकर्षक दिखने लगती है.

झुर्रियों से छुटकारा दिलाती है हल्दी-Turmeric Benefits

झुर्रियों से छुटकारा दिलाने के लिए हल्दी, चावल का पाउडर और टमाटर रस मिलाकर सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट सूखने देने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें.

चेहरा को साफ करती है हल्दी-Turmeric Benefits

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्किन का ठीक तरीके से ख्याल नहीं रख पाते हैं, जिस वजह से उनके चेहरे पर धूल, मिट्टी आदि जम जाती है. इसके कारण स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन डैमेज होने लगती है. ऐसे में आपको हल्दी का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिए. इसके लिए हल्दी के साथ दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथ से रब करते हुए हटाएं. फिर साफ पानी से चेहरा धो लें. कुछ ही दिन में आपके स्किन ful जैसी खिली खिली नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: Benefits of Muskmelon: इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर दिल को हेल्दी बनाने तक के लिए खरबूजा है बहुत फायदेमंद, बस ऐसे करें सेवन

Nokia Magic Max: मंहगे मोबाइलों की वॉट लगाएगा नोकिया का ये दमदार फोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

0

Nokia Magic Max: जब फ्लैगशिप स्मार्टफोन से हटकर बजट मोबाइल की बात आती है तो हमारे जेहन में कुछ गिनी-चुनी कंपनियों की तस्वीर बनने लगती है. इन्हीं में बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में नोकिया का नाम भी लिखा जाता है. नोकिया ने अब तक कई बजट फोन्स इंडियन मार्केट में पेश किए हैं वो भी शानदार फीचर्स के साथ. कंपनी बहुत जल्द एक कमाल का फोन लॉन्च करने की तैयारी में जिसका नाम Nokia Magic Max 5G है और इसी के बारे में हम आपको डिटेल्ड जानकारी देने वाले हैं.

Nokia Magic Max में मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन

नोकिया मैजिक मैक्स में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स देने वाली है. स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंचस का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले प्रदान किया जाने वाला है. ये डिस्प्ले 120 गीगा HZ के रिफ्रेश रेट और सिक्योरिटी के लिए इसमें गोरिल्ला Glass 7 का प्रोटेक्शन दिया जाने वाला है. स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के सपोर्ट के साथ बाजार में एंट्री लेगा. इसमें कंपनी 8 GB, 12GB, 16GB रैम और स्टोरेज 256/512 जीबी मिलने वाला है. फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 5G का लेटेस्ट प्रोसेसर इसमें प्रदान किया जाने वाला है.

ये भी पढ़ें: Samsung OLED tv: Samsung लॉन्च करेगा धांसू स्मार्ट टीवी, फीचर्स में कोई नहीं टिकेगा सामने, पढें पूरी डिटेल

Nokia Magic Max कैमरा भी होगा तगड़ा

Nokia कंपनी के द्वारा कैमरे के मामले कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है, इसमें रियर में 144 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर साथ में दो और सेंसर जो 64+48 MP के मिलने वाले हैं. वहीं सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसमें बैटरी की बात करें तो 7950 MAh लार्ज बैटरी प्रदान की जाने वाली है. जिसमें 180 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

भारत में लॉन्च

इस फोन की डेट ऑफिशियल तौर पर कंपनी की तरफ से नहीं बताई गई है लेकिन माना जा रहा है. इस माह के अंत तक इस फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में उतारा जा सकता है.

Nokia Magic Max प्राइस

इस फोन की संभावित कीमत 44,900 रुपये तक हो सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से प्राइस को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन देखने वाली बात होगी कंपनी इस प्राइस क्या रखती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

फ्री में बेधड़क चलाएं ये Solar AC, एक बार के खर्चे में मिलेगा बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा

0

Solar AC: गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है. तापमान देश के अनेकों इलाकों में 40 डिग्री के आस पास पहुंच रहा है. ऐसे में गर्मी से निजाद पाने का एक ही कारगर तरीका है. वह है अच्छी क्वालिटी के एसी. लेकिन एसी का खर्चा इतना होता है कि आपका मंथली बजट बिगड़ सकता है. ऐसे में हम आपके इसी खर्चे पर लगाम लगाने के लिए एक शानदार प्रोडक्ट लेकर आए हैं. जो आपके कई काम एक साथ निपटाने का काम करेगा. तो चलिए आपको बताते इसकी पूरी डिटेल्स.

बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा

Solar AC
image credit google

Solar AC खरीदना आपके लिए कई मायने में फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है. सोलर एसी न के बराबर बिजली की खपत करता है, जबकि इसमें हाई वोल्टेज की प्रोब्लम बिल्कुल नहीं आती है. खास बात है कि इस प्रकार के सोलर एसी स्पिलिट और विंडो दोनों तरह के बाजार में उपलब्ध होते हैं. कस्टमर्स इस तरह के एसी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसको खरीदकर आप बिजली के बिल की तो बचत करेंगे ही साथ में लाइट आने जाने की समस्या से आपको छुटकारा मिल जाएगा.

हर महीने होगी 5,000 रुपये की बचत

नॉर्मल एसी में बहुत ज्यादा बिजली की खपत होती है जबकि इसमें इस तरह का कोई झंझट नहीं देखने मिलता है. रोजाना 14 से 15 घंटे एसी का इस्तेमाल करने पर एक महीने में लगभग 4,800 रुपये के करीब खर्चा आ ही जाता है. क्यूंकि रोजाना एसी को करीब 20 युनिट यानी 1600 रुपये की बिजली की जरुरत होती है वो भी जब एक युनिट का रेट 8 रुपये हो. लेकिन इस सोलर एसी को लगाकर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Samsung OLED tv: Samsung लॉन्च करेगा धांसू स्मार्ट टीवी, फीचर्स में कोई नहीं टिकेगा सामने, पढें पूरी डिटेल

एक बार खर्चा और लाइफटाइम टेंशन फ्री

हालांकि Solar AC लगवाने में काफी खर्चा आता है. लेकिन एक बार के इनवेस्टमेंट में ये विकल्प एकदम बढिया है. इसको लगवाने के लिए तकरीबन एक लाख रुपये तक का खर्चा आ सकता है. आप इसे लगवाकर 25 साल के टेंशन फ्री हो सकते हैं. साथ ही बताते चलें इसमें बैटरी और पैनल का खर्चा समय समय पर होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung OLED tv: Samsung लॉन्च करेगा धांसू स्मार्ट टीवी, फीचर्स में कोई नहीं टिकेगा सामने, पढें पूरी डिटेल

0

Samsung OLED tv: अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत जल्द Samsung एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इंडियन मार्केट में अपनी इस नई टीवी को टीज़ किया है. इस लॉन्च के साथ कंपनी का यह पहला OLED टीवी मॉडल होने वाला है. जो कि भारत में दस्तक देने को तैयार है. इस लेख में हम आपको इसी टीवी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

लॉन्च होगा Samsung का पहला OLED tv

बता दें कि, हाल ही इस कमाल की स्मार्ट टीवी की झलक देखने को मिली है और झलक किसी और ने नहीं बल्कि खुद सेमसंग के द्वारा उसकी इंडियन वेबसाइट पर दिखाई गई है. जो पोस्टर लॉन्च किया गया है. उसमें इस टीवी की झलक के साथ ही ‘गेट रेडी मोर’ लिखा गया है. जो लोगों का ध्यान अट्रेक्ट करने में सफल भी हो रहा है. ये टीवी QLED लाइनअप से अलग होने वाला है. इसलिए इसकी चर्चा भी खूब की जा रही है. सेमसंग का ये टीवी OLED डिस्प्ले पर आधारित होने वाला है. जबकि इससे पहले कंपनी के जितने भी टीवी इंडिया में लॉन्च हुए हैं, वे सभी QLED लाइनअप के थे.

टीवी में मिलेगी OLED डिस्प्ले

Samsung OLED tv
image credit google

इस टीवी में OLED आधारित डिस्प्ले मिलने वाली है. ये एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है जो कि स्मार्ट टीवीयों में खूब इस्तेमाल की जा रही है. वैसे तो कंपनी के द्वारा अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी ऑफिशियल तौर पर नहीं दी गई है. लेकिन बीते दिनों कंपनी ने अमेरिकी बाजार में दो न्यू ओलेड टीवी लॉन्च करने की एनाउंसमेंट की थी. ये टीवी 65 इंच और 77 इंच डिस्प्ले वेरिएंट के साथ आते हैं.

ये भी पढ़ें: Jabra Elite 4: बेहद कम दाम में Jabra के धांसू ईयरबड्स हुए लॉन्च, जल्दी कर लें खरीददारी

कीमत

सेमसंग के द्वारा अमेरिका में लॉन्च की गई इन स्मार्ट टीवीयों के प्राइस की बात करें तो 1,889 डॉलर यानि तकरीबन डेढ लाख रुपये है. भारत में प्राइस रेंज की बात करें तो इस रेंज से ऊपर ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च को लेकर जानकारी ऑफिशियल तौर पर नहीं है तो इसके बारे में ज्यादा अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aadhaar-PAN Link: पैन कार्ड को आधार से 30 जून तक अगर नहीं किया लिंक,तो वसूला जाएगा इतना जुर्माना,पढ़ें पूरी खबर

0

Aadhaar-PAN Link: अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है.तो आपको ये खबर अंत तक पढ़नी चाहिए.बता दें कि लगातार आयकर विभाग पैन कार्ड (Permanent Account Number) धारकों को ये सूचित कर रहा है कि जिन्हें छूट मिली हुई है उन्हें छोड़कर सभी पैन कार्ड धारक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें. जिन लोगों को इससे छूट मिली हुई है उसमें असम, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है वो शामिल हैं. आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है.

30 जून के बाद लगेगा इतना जुर्माना

अगर आप 30 जून 2023 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो उसके बाद लिंक करने पर आपको 1 हजार रुपए देने होंगे. और अगर अभी आप इसे खुद से या बैंक जाकर लिंक करवा लेते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. पैन कार्ड 30 जून तक अगर लिंक नहीं करवाया तो वो डीएक्टिवेट हो जाएगा. डीएक्टिवेट आधार कार्ड को अगर कोई वित्तीय कार्य के लिए प्रयोग करता है तो उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,जानें सोने-चांदी का आज का ताजा भाव

Aadhaar-PAN Link
PAN-Aadhaar-Linking

पैन कार्ड को आधार से ऐसे करें लिंक

– इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.
– साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा.
– ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है.
– ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा.
– OTP को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

इस तरह चेक करें आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं

www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
– सबसे ऊपर ‘Quick links’ हेड में जाकर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए.
– इसके बाद स्क्रीन पर एक नया ओपन होगा.
– इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक होगा जिस पर लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
– हाइपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होंगी.
-अब ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jabra Elite 4: बेहद कम दाम में Jabra के धांसू ईयरबड्स हुए लॉन्च, जल्दी कर लें खरीददारी

0

Jabra Elite 4: Jabra ने ईयरबड्स सेक्शन को बढाते हुए हाल ही में Jabra Elite 4 को बाजार में पेश किया है. इस लाइनअप में पहले से ही कंपनी के एलीट 3 वालरलैस ईयरबड्स उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हीं के अपग्रेड वर्जन के तौर पर इनको लॉन्च किया है. इस पोस्ट में हम आपको इनके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्ड जानकारी देने वाले हैं. इस आर्टिकल को पढकर आप इनके फीचर्स का पता लगा सकेंगे साथ ही आपको खरीददारी का भी आईडिया मिल जाएगा.

Jabra Elite 4 में क्या है खास

Jabra Elite 4 में एलीट 3 के मुकाबले कुछ फीचर्स को जोड़ा गया है. पोर्टफोलियो में मौजूद पहले से ही ईयरबड्स की कतार में ये ईयरबड्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ शामिल हुए हैं. इनको चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. इनमें डार्क ग्रे, लाइट बेज, लिलैक और नेवी कलर उपलब्ध हैं. ये IP55 की सुविधा प्रदान करते हैं

Jabra Elite 4 स्पेसिफिकेशन

इनमें फास्ट स्विचिंग सिस्टम दिया जाता है. जो कॉल से ओडियो पर शिफ्ट करते वक्त काम करता है. ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में Spotify प्लेबैक टैप का भी सिस्टम दिया गया है. साथ ही बाहर की आवाज को रोकने के ANC यानि एक्टिव नॉइज कैंसिलिशन की सुविधा दी गई है. इसमें आपको 6 MM के स्पीकर दिए गए हैं. जो क्रिस्टल क्लियर साउंड देने के काम आते हैं. इन एलीट में 4-माइक्रोफोन टेक्नोलॉजी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Poco F5 series: पोको लेकर आ रहा ये दमदार स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स, देंखे डिटेल

Jabra Elite 4 की बैटरी

कंपनी के अनुसार इनकी बैटरी एक बार चार्जिंग में 5.5 घंटे तक चलने की कैपिसिटी रखती है. जबकि केस 28 घंटे तक चल जाता है. अच्छे मैटेरियल के साथ आने वाले इन ईयरबड्स के साथ दो साल की वारंटी भी कंपनी की तरफ से दी जाती है. वहीं इनकी कीमत 9,999 रुपये तय की गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivo X90 Series: विवो लॉन्च करेगा धांसू कैमरा वाले स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश

0

Vivo X90 Series: चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी एक फ्लैगशिप फोन्स की सीरीज को पेश करने की तैयारी कर रही है. Vivo X90 Series के तहत कंपनी दो नए हैंडसेट्स को पेश कर सकती है. कहा जा रहा है कि ये कंपनी के बेस्ट कैमरा फोन्स हो सकते हैं. आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं इनकी डिटेल्स.

लॉन्च से पहले ही लीक हुए फीचर्स

Vivo X90 Series
Vivo X90 Series

बता दें कि, कंपनी इस सेगमेंट में पहले ही दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. वहीं हाल ही में विवो के ऑफिशियल ट्विटर से कुछ पिक्चर्स पोस्ट की गई हैं. जिनको देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के ये हैंडसेट्स फोटोग्राफी के लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं. इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo X90 और Vivo X90 Pro पेश करने वाली है. लेकिन इनकी दस्तक से पहले ही इनके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं.

ये हो सकते हैं संभावित स्पेसिफिकेशंस

Vivo X90 Series
image credit google

कंपनी की इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले ये फोन 6.78 इंच की कवर्ड Amoled डिस्प्ले जो कि 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाने वाला है. दोनों ही फोन्स में फुल एचडी प्लस का डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है. इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTEk Dimensity 9200 प्रोसेसर प्रदान किया गया है. साथ में इसमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए V2 चिप का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: Twitter New Update: अब ट्विटर का डिजाइन बदलने के मूड में है एलन मस्क, जल्द देखने मिल सकता है बड़ा बदलाव, पढ़ें डिटेल

कैमरा सेटअप

Vivo X90 Series
image credit google

कंपनी के ये हैंडसेट्स बेस्ट कैमरा फोन के तौर भी देखे जा रहे हैं. Vivo X90 Pro में 50 मेगापिक्सल का Imx989 का लेंस दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक पोट्रेट सेंसर भी दिया गया है. जो 50 MP का है. साथ में 12 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया गया है. वहीं इसके साथी Vivo X90 में Imx866 प्राइमरी सेंसर के साथ मिल जाता है. बात बैटरी की करी जाए तो प्रो वेरिएंट में 4,870 Mah जबकि Vivo X90 में 4,810 MAh की बैटरी प्रदान की गई है. दोनों ही फोन्स 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल