Home Blog Page 734

Indian Railways: ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन,देश के हर कोने के लिए पकड़ सकते हैं ट्रेन

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे की 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें देशभर में प्रत्येक दिन लाखों यात्रियों को सुरक्षित और किफायती सफर करवाते हुए उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ती हैं. भारतीय रेलवे को एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है. आज भारतीय रेलवे से संबंधित हम आपको वह जानकारी बताने वाले हैं जो आपको पता होनी चाहिए. जी हां हम बताने वाले हैं कि भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन कौन सा है, तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Indian Railways
Indain Railways

मथुरा है सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन

मथुरा देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है. उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले इस जंक्शन के द्वारा 7 अलग-अलग रूटों के लिए ट्रेनें गुजरती हैं. इस जंक्शन पर कुल 7 प्लेटफार्म बनाए गए हैं. मथुरा जंक्शन के पर पहली बार 1875 में ट्रेन चलाई गई थी.जानकारी के मुताबिक मथुरा रेलवे जंक्शन देश के उन रेलवे स्टेशनों में से एक है जो सबसे ज्यादा रेलवे टिकट की बुकिंग करते हैं. रेलवे स्टेशन के द्वारा पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण यानी देश के चारों कोनों के लिए ट्रेन पकड़ी जा सकती है.

ये है सबसे ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेन

आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम “विवेक एक्सप्रेस” है. विवेक एक्सप्रेस असम के डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक की दूरी तय करती है. 15906 नंबर वाली यह विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से शाम 19:25 पर चलती है और 4154 किलोमीटर का सफर तय करके चौथे दिन रात 10:00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है. इसका मतलब यह ट्रेन 4150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी लगभग 82 घंटे में तय करती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Call Forwarding Scam: इस नंबर से आया कॉल उठा लिया तो हो जाएंगे कंगाल, फ्रॉड से बचना है तो तुरंत कर लें ये काम

0

Call Forwarding Scam: भले ही कितनी भी सूझबूझ से हम अपने डिवाइस इस्तेमाल करते हों लेकिन स्कैमर्स स्कैम करने का कोई न कोई विकल्प खोज ही निकालते हैं. ऐसे आज कल एक फ्रॉड खूब लोगों के साथ हो रहा है. जिसमें कि एक अनजान नंबर कॉल आता है. जिसे कुछ लोग परखे ही रिसीव कर लेते हैं और उनके साथ ये स्कैमर्स बड़ा स्कैम कर देते हैं. ऐसे में हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं. जिनके जरिए आप इन स्कैम से बच सकते हैं.

ऐसे बनाते हैं स्कैमर्स टारगेट

Call Forwarding Scam
Call Forwarding Scam

देश के कई हिस्सों से हर रोज स्कैम की खबरें सामने निकल कर आती रहती है. बढ़ती डिजिटल दुनिया के साथ स्कैमर्स की भी अपनी एक पैठ हो चुकी है. जो लोगों के साथ अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी करते हैं. ये लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नकली कॉलर आईडी के साथ फर्जी नंबर कॉल करते हैं और नेटवर्क ऑपरेटर बनकर लोगों से उनकी पर्सनल डिटेल हासिल कर लेते हैं. हालांकि कुछ लोग समझदार होते हैं. जो इस जाल में नहीं फंसते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो जाने अनजाने अपनी सारी पर्सनल डिटेल इन स्कैमर्स के साथ साझा कर देते हैं. जिसका आगे चलकर बहुत बड़ा खामियाजा उठाना पड़ता है. ऐसे में हम कुछ सावधानियों के साथ फ्रॉड के बच सकते हैं.

ये है Call Forwarding Scam

स्कैमर्स आपके पास किसी भी सिम कार्ड कंपनी के ऑपरेटर के तौर पर कॉल करेंगे और आपसे कहेंगे कि आपकी सिम का मिस यूज हो रहा है. आपके सिम कार्ड के साथ छेड़छाड़ हुई है. ये कुछ उनके पास शब्द होते हैं. जिन्हें वह हर कॉल पर इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये स्कैमर्स 401 से शुरू होने वाले नंबर से भी कॉल करते हैं और लोगों से उनकी पर्सनल डिटेल उनसे हासित कर लेते हैं. ये नंबर एक तरह का कोड होता है. जिसके जरिए आपके फोन का एक्सेस इनके पास चला जाता है. अगर ये उस आपके नंबर पर ओटीपी सेंड करते हैं तो वह इनके पास भी जाता है. जिसके दम पर ये बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं या आपके सारे संवेदनशील डेटा को अपने पास सेव कर लेते हैं. आप पर तरह के दबाव बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Nokia 2100 Minima 5G इस तारीख को देगा भारत में दस्तक,कम कीमत में मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स

ऐसे करें बचाव

इस तरह के फ्रॉड से हम थोड़ी सी सर्तकता रखकर बचाव कर सकते हैं.

  • किसी भी अटपटे नंबर कॉल आने पर गलती से भी उसे रिसीव न करें।
  • कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम से बचने के लिए ट्रूकूलर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • किसी भी अनजान के कहने पर किसी भी तरह कोड न डायल करें।
  • किसी कीमत पर ओटीपी अनजान के साथ साझा न करें, पहले पूरी पुष्टि कर लें।
  • ऐसा कुछ होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport: जानें, आपके लिए कौन सी बाइक है पैसा वसूल,माइलेज और फीचर्स में किसका है रुतबा

0

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport: अगर आप दोपहिया वाहन लेने की योजना बनाते हैं तो आपके सामने कई सारे सवाल आते है. जिनके जबाव आपको सही से मिल नहीं पाते हैं और आप कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं. मार्केट में सेम फीचर्स के साथ कई बाइक पेश की जाती है. जिनमें कुछ चीजें एक दूसरे से थोड़ी बहुत अलग होती हैं. ऐसे में ग्राहक को समझ नहीं आता कि उसे किस विकल्प के साथ जाना चाहिए. आज हम आपको Bajaj platina 110 vs Tvs Sport के बारे में बताने वाले हैं. इनके फीचर्स के बारे में तो बात करेंगे ही साथ ही ये भी बताएंगे कि कौन सी आपके लिए परफेक्ट है.

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport इंजन का कंपेरिजन

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport
Bajaj platina 110

Bajaj platina में 115.45 सीसी का इंजन मिलता है जो कि 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर और इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल के साथ देखने को मिलता है. बाइक का इंजन 7,000 आरपीएम पर 6.33 किलोवॉट की शक्ति और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता के साथ आता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. साथ ही इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक को एक घंटे में 97 किमी की गति से चलाया जा सकता है. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी टीवीएस स्पोर्ट्स की बात करें तो एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन की तकनीक के साथ 109.7 सीसी का इंजन प्रदान किया गया है. जो कि 7350 आरपीएम पर 6.1 किलोवॉट की शक्ति और 4500 आरपीएम पर 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. बाइक स्पीड के मामले में प्लेटिना से 5 किमी कम है. इसे एक घंटे में 90 किमी तक चलाया जा सकता है.

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport के फीचर्स

Bajaj platina 110 vs Tvs Sport
Tvs Sport

प्लेटिना में फीचर्स के तौर पर बाइक के फ्रंट में 130 एमएम ड्रम/240एमएम का डिस्क ब्रेक दिया जाता है. रियर में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक मिलता है. बाइक में ट्यूबलैस टायर प्रदान किए गए हैं. बाइक कंपनी के दावे के अनुसार 70 किमी/प्रति घंटा का माइलेज देती है. जबकि टीवीएस की स्पोर्ट्स भी इतने ही माइलेज के साथ आती है. टीवीएस में टेलिस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर मिल जाता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी और व्हीलबेस 1236 मिमी के आस पास है.

ये भी पढ़ें : मात्र ₹11 हजार रुपए में घर ले जाएं चमचमाती Hyundai Exter कार, शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक जीत लेगा आपका दिल

कीमत

बजाज के द्वारा पेश की जाने वाली प्लेटिना की कीमत 69,216 एक्स शोरूम से शुरू होती है वहीं टीवीएस स्पोर्ट्स की की कीमत 66,499 रुपये से शुरू होती है. आपके डीलरशिप्स के अनुसार ये प्राइस आगे पीछे हो सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹30 हजार में घर ले जाएं चमचमाती Honda CB Shine, लुक देखते ही फैमिली बोलेगी WOW! क्या बात है

0

Honda CB Shine : क्या आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसी शानदार ऑफर के बारे में बताएंगे, जिसका लाभ उठाकर आप बहुत ही कम कीमत पर एक चमचमाती बाइक खरीद कर घर ले जा सकते हैं.

Honda CB Shine
Honda CB Shine

जी हां! आपने बिलकुल सही सुना.. हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम होंडा सीबी साइन (Honda CB Shine) है. कम्पनी की यह बाइक अपने दिलकश अंदाज से सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलता है. ऐसे में चलिए इस बाइक पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें : मात्र ₹11 हजार रुपए में घर ले जाएं चमचमाती Hyundai Exter कार, शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक जीत लेगा आपका दिल

अगर आप इस बाइक एजेंसी से खरीदने से जाते हैं तो आपके पास कम से कम 80 हजार रूपए होने चाहिए. लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो चिंता कि कोई बात नहीं है. आप इस बाइक के सेकंड हैंड मॉडल को भी खरीद सकते हैं. बता दें, ऑनलाइन गाड़ी की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर इस बाइक को बिक्री के लिए लिस्टिंग किया गया है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है, क्योंकि, यह बाइक सेकंड हैंड होने के वाबजूद भी काफी अच्छे कंडीशन में है, जिसे आप दैनिक कार्यों के लिए आसानी से खरीद सकते हैं.

Honda CB Shine : बाइक्स डिटेल

वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, यह बाइक 2015 मॉडल है. जिसे सिर्फ 28000 किलोमीटर ही चलाया गया है. इसे दिल्ली के लोकेशन से बेचा जा रहा है. इस वेबसाइट पर इस बाइक को 30000 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में अगर आप इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है. वहीं, इस बाइक का लुक इतना शानदार है कि फैमिली वाले देखते ही बोल पड़ेंगे, वहा क्या बात है ये तो बिलकुल नए जैसा है.

कैसा है इसका इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 123cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, 10.59bhp पावर और 11एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 10.5L की है. वहीं, यह 1 लीटर पेट्रोल में 55kmpl की दूरी तय करने में सक्षम है. बता दें, इसमें कई शानदार फीचर्स भी मौजूद है, जो ग्राहकों का दिल आसानी से जीत लेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Big Business Idea: गांव में रहकर कमाना चाहते हैं मोटा पैसा,तो इस बिजनेस को शुरू करें तुरंत,ऐसे करें अप्लाई

Big Business Idea: हमेशा यह माना जाता रहा है कि गांव में रोजगार के साधन बेहद कम होते हैं. गांव में अगर रोजगार हों तो लोगों को शहरों की तरफ पलायन ना करना पड़े. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कई ऐसी स्कीम को शुरू करती रहती हैं जिनके द्वारा गांव ले लोग भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.आपको बता दें कि सरकार गांव के लोगों को सॉइल हेल्थ टेस्टिंग (Soil health) का बिजनेस करने का मौका दे रही है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस बिजनेस को शुरू करके आप गांव में ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं.

गांव में खोल सकते हैं सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब

सॉइल हेल्थ टेस्टिंग के तहत पंचायत स्तर पर मिनी सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब खोल सकते हैं. सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब में आस पास की जमीनों की मिट्टी की जांच की जाती है.अगर आप भी सॉइल टेस्टिंग लैब को खोलने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में आपको अपने जिले के उपनिदेशक या फिर संयुक्त निदेशक कृषि के ऑफिस में जाकर उनसे संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने- चांदी लुढ़के,जानें अपने शहर में आज का ताज भाव

Big Business Idea
Soil health

ऑनलाइन तरीके से ऐसे करें जानकारी

वहीं आप अपने गांव में सॉइल टेस्टिंग लैब को स्थापित करने के लिए इस वेबसाइट पर soilhealth.dac.gov.in विजिट करके भी संपर्क कर सकते हैं. ग्रामीण लोगों के लिए यह बिजनेस अपने आप में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि मिट्टी के स्वास्थ्य के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को कम जानकारी है.

पात्रता

सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब को वही लोग खोल पाएंगे, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है.इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एग्री क्लीनिक और कृषि उद्यमी ट्रेनिंग के साथ 10वीं की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा आपको किसान परिवार से संबंधित होना भी जरूरी है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mango kulukki sharbat: गर्मी को मात देगी ये केरल की मशहूर फेमस कुलुक्की शरबत, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

Mango kulukki sharbat:गर्मी के मौसम में हम अपने शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए नींबू पानी, तरह-तरह के शरबत, फ्रिज का ठंडा पानी और न जाने क्या-क्या पीते हैं. इनमें से कई चीजें हमारी सेहत के लिए अच्छे भी माने जाते हैं, लेकिन फ्रिज का ठंडा पानी पीना स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है.

ऐसे में आपको इसे पूरी तरह से अवॉयड करना चाहिए.आप चाहें तो इस मौसम में शरीर को ठंडक देने और खुद को स्वस्थ रखने के लिए केरल का प्रचलित कुलुक्की शरबत पी सकते हैं. यह गर्मी के मौसम में पीया जाने वाला केरल का लोकप्रिय ड्रिंक है.तो‌ आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

ये भी पढ़ें:Best Baby shower Gift:गोदभराई की रस्म में गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो लेकर जाएं ये शानदार तोहफे, देखें कलेक्शन

ग्रीन मैंगो कुलुक्की की आवश्यक सामग्री (Mango kulukki sharbat)

100 ml (मिली.) ताजा हरे आम का रस

30 ml (मिली.) चीनी की चाशनी

10 ml (मिली.) ताजा नीबू का रस

1 मीडियम हरी मिर्च

6-7 बर्फ के टुकड़े20 ml (मिली.)

तुलसी के बीज (सब्जा) गार्निश के लिए

1 स्टिक पतला आम का टुकड़ा

एक चुटकी नमकएक चुटकी लाल मिर्च पाउडर

1/2 हरी मिर्च टुकड़ों में कटा हुआ

बनाने की वि​धि

सभी सामग्री को बर्फ के साथ कॉकटेल शेकर (तुलसी के बीज को छोड़कर) में डालें और अच्छी तरह हिलाएं.

बर्फ और तुलसी के बीजों से भरे हाई बॉल गिलास में छान लें.

½ कटी हुई मिर्च और हरे आम के टुकड़े को नमक और लाल मसाले से सजाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹11 हजार रुपए में घर ले जाएं चमचमाती Hyundai Exter कार, शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक जीत लेगा आपका दिल

0

Hyundai Exter : मशहूर वजन निर्माता कंपनी Hyundai Motors ने हाल ही में नई एसयूवी Exter से पर्दा उठाया था, जिसकी बुकिंग ने शुरू कर दी गई है. इसकी जानकारी Hyundai India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप मात्र 11 हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

बता दें कि ये एक माइक्रो SUV है, को दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आती है. वहीं, कम्पनी ने इसके लुक पर भी विशेष ध्यान दिया है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Tata की दमदार और पॉपुलर मिनी SUV Tata Punch से होने वाला है.

ये भी पढ़ें : Nissan Magnite: निसान की इस सस्ती कार ने मार्केट में दिखाया जलवा, जबरदस्त लुक और फीचर्स मचा रहे तहलका

Hyundai Exter 2023 : फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी द्वारा जारी की गई तस्वीर को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सटर, बॉक्सी सिल्हूट के साथ-साथ लंबी रूफ में दिखती है. साथ ही इसमें एक बड़े केबिन के मिलने की भी उम्मीद है. इसके अलावा इसमें, 8 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कार प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स का इस्तेमाल किया जायेगा. यह कार 5 वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी.

Hyundai Exter 2023 : इंजन

बात करें इसके इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 1.2L VTVT NA पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो 82bhp का पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला इंजन Grand i10 Nios, Aura में पहले से ही मौजूद है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है,किंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 10 लाख रूपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj pulsar N160: इस बाइक ने कर दिया माहौल टाइट, लोगों के दिल में समा रहे हैं इसके लाजबाव फीचर्स, जानें डिटेल

0

Bajaj pulsar N160: अगर आप किसी ऐसी बाइक के लॉन्च का इंतजार कर रहे थे जो दिखने में एकदम स्टाइलिश हो और उसमें फीचर्स की भी भरमार हो तो आपके लिए एक खुशखबरी है. देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी एक धांसू बाइक को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश कर दिया है.बीते दिनों ही इस बाइक की टेस्टिंग की गई थी तो चलिए आपको इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानकारी दे देते हैं.

Bajaj pulsar N160 के फीचर्स

Bajaj pulsar N160
Bajaj pulsar N160

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 164.82 सीसी का फोर स्ट्रोक SOHC सिंगल सिलेंडर , 2-वॉल्व और ऑयल कूल्ड के साथ ही फ्यूल इंजेक्टेड से लैस है. बाइक 8,750 के आरपीएम पर 15.7 ब्रेक हॉर्स पावर की शक्ति और 6.750 RPM के साथ 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है. जिस रेंज में ये बाइक आती है. उस लिहाज से इसका इंजन एकदम बेस्ट है. इसमें फीचर्स के तौर पर 17 इंच के ट्यूबलैस टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट और ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आगे की साइड में 300 मिमी का डिस्क और सिंगल डुअल ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर में 230 और 280 मिमी के डिस्क मिलते हैं. वहीं इसमें टेलिस्कॉर्पिक फ्रंट फोर्क्स की सुविधा भी प्रदान की गई है.

डिजाइन और कलर

Bajaj pulsar N160
Bajaj pulsar N160

इस बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो ये ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू वेरिएंट में देखने को मिलती है. इसके डिजाइन पर नज़र डालें तो Pulser N250 से एकदम इसका लुक मिलता जुलता है. चंद हिस्सों को छोड़ दें तो डिजाइन के मामले में ये उसके जैसी ही दिखती है. इसमें शार्प टैंक एक्सटेंशन, अंडर बेली काउल, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं. जिसके कारण इसका लुक स्टाइलिश हो जाता है.

ये भी पढ़ें : Alto K10: इस कार की सेल हुई धुआंधार, 4 लाख से भी कम में लोगों को भा गए इसके कमाल के फीचर्स. देखें डिटेल

कीमत

आखिर में इसकी कीमत के बारे में बात करें तो सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत एक लाख 22 हजार और डुअल वाले वेरिएंट की कीमत 1 लाख 27 हजार रुपये एक्स शोरूम है. बता दें कंपनी की ये बाइक इन दो वेरिएंट में ही ऑफर की जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Alto K10: इस कार की सेल हुई धुआंधार, 4 लाख से भी कम में लोगों को भा गए इसके कमाल के फीचर्स. देखें डिटेल

0

Alto K10: बीता महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ खास सौगात नहीं लेकर आया. साधारण होते हुए भी इस माह में कुछ ऐसे कीर्तिमान स्थापित हुए जो इस इंडस्ट्री के लिए काफी अहम हैं. हर साल के मुकाबले इस साल लोगों ने कम कारों की खरीददारी की. हालांकि, एक कार ऐसी भी है. जिसे लोगों ने तगड़ा रिस्पोंस दिया और गाड़ी की सेल भी इस साल बंपर हुई है. आपको बता दें, इस साल अप्रैल के माह में हर 10 गाड़ियों में से गाड़ी मारुति सुजुकि की रही हैं. इस माह सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति की वेगनआर का नाम है.

इस कार की हुई धड़ाधड सेल

इस माह दूसरे नंबर मारुति की ही स्विफ्ट का नाम शुमार है लेकिन आपको जानकर झटका लग सकता है इस माह कंपनी की अल्टो को धूआंधार खरीदा गया है. अपैल से पहले यानि मार्च में ये खिसककर 14 वें पायदान पर चले गई थी हालांकि मारुति अल्टो ने जोरदार वापसी करते हुए अप्रैल में ही 7 वें स्थान प्राप्त कर लिया है. पिछले साल की अपेक्षा कंपनी ने इस साल अल्टो की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धी हासिल की है. कंपनी ने पिछले साल 10,443 युनिट्स की सेल की थी जबकि इस बार सेल में वृद्धि होकर 11,443 हो गई है.

ये है सबसे अधिक इस कार के बिकने का कारण

जानकारों का मानना है कि इसकी सेल बढ़ने के पीछे कई रीजन हो सकते हैं. जिसमें से पहला तो ये कि कंपनी की ये कार सिर्फ दो मॉडल्स में ही उपलब्ध थी जबकि अल्टो को कंपनी पहले ही निर्मित करना बंद कर चुकी है. इसका दूसरा कारण एमिशन नॉर्म्स का लागू होना भी बताया गया है. बता दें फिलहाल कंपनी का सिर्फ एक ही मॉडल बाजार में मौजूद है जो कि अल्टो K10 है. तो लोगों के पास सिर्फ एक ही विकल्प है तो इसकी सेल धूआंधार हो रही है.

ये भी पढ़ें : Simple One Electric Scooter: इस स्टाइलिश स्कूटर के सामने लड़के बाइक को भूल जाएंगे, देखते ही लुक जीत लेगा दिल, देखें डिटेल

अप्रैल में इन कारों पर लोगों का आया दिल

बता दें अप्रैल के महीने में मारुति सुजुकि वेगनआर की कुल 20,879 युनिट्स सेल हुई हैं. जबकि स्विफ्ट की 18,573 युनिट्स लोगों ने खरीदी हैं. आखिर में मारुति की लोकप्रिय हैचबैक बलेनो की 16,280 युनिट्स सेल हुई हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nissan Magnite: निसान की इस सस्ती कार ने मार्केट में दिखाया जलवा, जबरदस्त लुक और फीचर्स मचा रहे तहलका

0

Nissan Magnite : भारतीय मार्केट में निसान इंडिया को कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद है, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल है. इसी कड़ी में आज हम कंपनी की एक ऐसे कार के बारे में तो बताएंगे, जिसे देखते ही आपका दिल खुश हो जायेगा. और खास बात यह है कि कम्पनी कि यह कार शानदार फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन भी ऑफर करती है. दरअसल, हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) है. इस गाड़ी को कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है, क्योंकि, यह कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आती है. ऐसे में चलिए इस कार के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Nissan Magnite
Nissan Magnite

कैसा है इसका इंजन

बात करें नई निसान मैग्नाइट में मौजूद इंजन के बारे में तो आपको जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 999 सीसी का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 6250 आरपीएम पर 71.02 बीएचपी की शक्ति और 3500 आरपीएम 96 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 18.75 किलोमीटर लटक चलने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Yamaha Aerox 155 vs Aprilia SXR 160 में कौन है इंजन और माइलेज के मामले में दमदार, जानें किसपर आएगा लड़कों का दिल

जबरदस्त फीचर्स से लैस है यह

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें जबरदस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वॉशर के साथ रियल डिफॉगर, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर और फ्रंट पावर विंडो जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. वहीं, इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है. बता दें, निसान मैग्नाइट को ASEAN NCAP की ओर से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.

Nissan Magnite : कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे बहुत ही कम कीमत पर पेश किया है. इस कार को करीब 6 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 8.84 लाख रुपए देने पड़ेंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें