Home Blog Page 704

Nothing Phone 2 को लेकर लॉन्च से पहले ये नई जानकारी आई सामने, यूजर्स की होगी बल्ले बल्ले

0

काफी लंबे समय से Nothing Phone 2 से सम्बन्धित नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं जो नथिंग फैंस में आने वाले इस फोन के प्रति नया उत्साह जगा रही हैं. अब एक और नई जानकारी इस फोन के बारे में ही आ रही है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8+Gen प्रोसेसर दिया जाएगा. आपको बता दें कि 8 Gen की तुलना में 8+Gen प्रोसेसर दोगुना तेज गति से काम करता है. कंपनी के सीईओ कार्ल पाई ने हाल ही में इसकी पुष्टि भी की थी.आइए आपको आने वाले स्मार्टफोन की डिटेल के बारे में बताते हैं.

अपग्रेड फीचर्स होंगे शामिल

याद करिए जब कार्ल पाई के नेतृत्व में काम करने वाली कंपनी Nothing ने जब इस सीरीज का पहला फोन पेश किया था. तब भी इसके बारे में खूब बज क्रिएट किया गया था. इस मार्केटिंग का कंपनी को भरपूर लाभ भी मिला था. अब कंपनी एक बार फिर से इस फोन के लेकर खूब बज क्रिएट कर रही है. टिप्स्टिर के अनुसार इस फोन में कई फीचर्स अपग्रेड के तौर पर शामिल किये जा सकते हैं. साथ ही इसमें कई अन्य फीचर्स की भी सुविधा देखने को मिल सकती है.

Nothing Phone 2
nothing phone

जुलाई में हो सकता है लॉन्च

खबर है कि कंपनी इस फोन को इसी साल जुलाई महीने में पेश कर सकती है. ये फोन पहले यूरोपीय बाजारों में पेश किया जाएगा. इसमें सेटेलाइट कनेक्टिविटील का एडवांस फीचर भी दिए जाने की बात कही गई है. बता दें इस फोन की आधिकारिक टीज फ्लिपकार्ट और बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हो चुकी है. इस फोन को कंपनी व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है.

कीमत

कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी अपडेट नहीं है हालांकि इस फोन की कीमत नथिंग 1 से अधिक हो सकती है. कितनी अधिक होगी, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

भीषण गर्मी में भी कमरे को शिमला बना देते हैं Thomson के ये एयर कूलर,पानी और बिजली की करते हैं बचत

0

Thomson Air Cooler: देश में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में Thomson अपने ऐसे नए एयर कूलर जो कीमत में सस्ते भी हैं उन्हें मार्केट में उतार रही है. कंपनी के ये कूलर 65 लीटर, 75 लीटर,85 लीटर में आते हैं.आज हम आपको थॉमसन के ऐसे कूलर के बारे में बताने वाले हैं जो चालू होते ही गर्मी को दूर भगा देते हैं.तो चलिए इन कूलर्स के बारे में आपको बताते हैं.

खासियत

थॉमसन के कूलर में हवा को ज्यादा और कम करने के लिए लो,मीडियम और हाई प्वाइंट दिए गए हैं. यह कूलर कमरे में चारों साइड हवा फेंकता है. कूलर की स्पीड 1372 RPM तक दी गई है और यह 50 फीट तक हवा फेंकने में सक्षम है.ये कूलर स्मार्ट कूल टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इन कूलर में घास नहीं दी गई है बल्कि कूलिंग पैड दिए गए हैं जो कि घास की अपेक्षा 25 प्रतिशत ज्यादा कूलिंग देते हैं और इससे पानी की बचत भी होती है.

Thomson
Thomson 85 litre Desert Air Cooler

1 साल की मिलेगी वारंटी

कंपनी के कूलर ब्लैक एंड वाइट और वाइट और ब्लैक कलर में आते हैं. इन कुलर्स के साथ कंपनी 1 साल की वारंटी देती है. खास बात ये है कि इन कूलर को इनडोर आउटडोर दोनों में दोनों जगह रखा जा सकता है और इनकी बॉडी शॉक प्रूफ होती है.

कीमत

85 लीटर वाले कूलर को अगर आप खरीदते हैं तो आराम से यह दो रात चल सकता है. कूलर्स कीमत की बात करें तो 65 लीटर का कूलर 7499 और 85 लीटर वाला कूलर ₹8699 का है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए यह कूलर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Pedicure Tips: गर्मियों से बिगड़ रही है आपके पैरों की रंगत,तो घर पर जरूर ट्राई करें ये पेडिक्योर टिप्स

Pedicure Tips:सॉफ्ट हाथों-पैरों और चमकीले नाखूनों के लिए रोज-रोज पार्लर जाना संभव नहीं है. वैसे भी कैमिक्ल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से फायदा होने की जगह पर नुकसान होने लगता है. ऐसे में आप घर पर ही मैनीक्योर और पेडीक्योर कर सकते हैं. तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे प्राकृतिक तरीके और बिना पैसे गवाए मैनीक्‍योर और पेडीक्योर किया जा सकता है और इसके टिप्स के बारे में –

पेडिक्योर एक बहुत ही आम ब्यूटी ट्रीटमेंट है जिसे लड़के बहुत पसंद करते हैं. इसके पीछे पेडिक्योर के वो प्रभाव हैं जो, हमारी सेहत पर पड़ते हैं. दरअसल, पेडिक्योर में पैरों की अच्छे से मसाज हो जाती है. जिससे, पैरों से जुड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंचने वाली नसें उत्तेजित हो जाती है. जिससे, शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

क्या आप जानते हैं कि थके हुए पैरों की थकान हमारे चेहरे पर दिखायी पड़ती है.इसीलिए जब पेडिक्योर में पैरों की मसाज होती है तो पूरे शरीर का स्ट्रेस कम होता है और चेहरे पर हेल्दी ग्लो दिखायी पड़ता है. लेकिन, लॉकडाउन के कारण अगर आप पेडिक्योर नहीं करा पा रहे हैं. तो, घर पर ही आप अपने पैरों का ख्याल रख सकते हैं. कई लड़कियां ऐसा करती हैं, तो भला लड़के क्यों पीछे रहें.

ये भी पढ़ें:Orange oats smoothie: नाश्ते में रोजाना पीएं विटामिन से भरी ये हेल्दी स्मूदी, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी

पेडीक्योर करने का तरीका (Pedicure Tips)

अगर आप घर पर पेडिक्योर करना चाहते हैं. तो, आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी- प्यूमिक स्टोन, नेल एंड फूट ब्रश, नींबू के टुकड़े, शैम्पू, नमक, बाल्टी और गर्म पानी.

पैरों को धोकर सुखने दें. फिर, नाखूनों को काट दें. बाल्टी में ज़रूरत भर का गर्म पानी और शैम्पू डालें. इसमें नींबू के टुकड़े और नमक भी डाल दें और अच्छी तरह मिक्स कर दें. अपनी पसंद के अनुसार इसमें आप किसी इसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं. अब अपने पैरों को इस गुनगुने पानी के घोल में 10-15 मिनट के लिए डुबोकर रखें.

15 मिनट बाद पैरों को पानी से बाहर निकालें. प्यूमिक स्टोन और ब्रश से रगड़कर डेड स्किन सेल्स की परत को साफ करें. अगर, त्वचा बहुत सख्त है तो, पैरों पर थोड़ी-सी शक्कर या नमक से हल्के-हल्के मसाज करें. लेकिन, अगर आपका स्किन टाइप सेंसिटिव है, तो ऐसा ना करें. अब, पैरों को गुनगुने पानी के घोल में डुबोएं और 5 मिनट बाद बाहर निकालें.

पैरों की त्वचा को तौलिए या किसी नर्म कपड़े से पोंछकर साफ करें और सुखने के बाद किसी अच्छी क्रीम से मसाज करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kangan Designs : शादी में दुल्हन को रॉयल लुक देंगे कंगन के ये यूनिक डिजाइन, तुरंत देखें लेटेस्ट और ट्रेंडी कलेक्शन

Kangan Designs : पिछले कुछ सालों से महिलाओं के बीच कंगन को लेकर खूब क्रेज दिखाई पड़ रहा है. शादी हो या कोई पार्टी, महिलाएं हर आउटफिट पर इसे कॉन्फिडेंस के साथ पहनती है. किंतु अभी शादियों का सीजन चल रहा है तो लोग अपने अलावा अपनी बेटी और बहु के लिए भी कंगन लेना चाहेंगे. क्योंकि हिंदू धर्म में शादी के समय ससुराल से कंगन का जाना शुभ माना जाता है.

Kangan Designs
Kangan Designs

साथ ही हैवी कंगन पहनने से दुल्हन के हाथों की शोभा भी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी बहु, बेटी के लिए लेटेस्ट डिजाइन वाला कंगन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में मार्केट में चल रहे ट्रेंडी कंगन के कुछ कलेक्शन दिखायेंगे, जिसे आप आपनी विश लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए एक नजर इन कंगन पर डालते हैं.

ये भी पढ़ें : जोड़ों में Uric Acid जमने से होता है दर्द, तो रोजाना डाइट में शामिल करें ये जूस, कुछ ही दिनों में मिलेगा फायदा, जानें

Kangan Designs : कुंदन कंगन

Kangan Designs
Kangan Designs

अगर आप अपनी बहु को हैवी कंगन देना चाहते हैं तो यह स्टाइलिश कुंदन से बना कंगन बेस्ट हो सकता है. इसे खासकर ब्राइडल के लिए ही डिजाइन किया जाता है.

Kangan Designs : गोल्ड विद टेंपल डिजाइन कंगन

Kangan Designs
Kangan Designs

गोल्ड विद टेंपल डिजाइन कंगन पीस भी काफी यूनिक है. ऐसे में अगर आप अपनी बहुत को शादी में यह गिफ्ट करते हैं तो यकीन मानिए इसकी खूबसूरती देख हर कोई तारीफ ही करेगा.

कुंदन फ्लॉवर वर्क कंगन

Kangan Designs
Kangan Designs

कुंदन फ्लॉवर वर्क वाले इस कंगन का डिजाइन भी काफी खूबसूरत है. ऐसे में अगर आप अपनी शादी में यह कंगन पहनती है, तो महफिल के चार चांद लग जायेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जोड़ों में Uric Acid जमने से होता है दर्द, तो रोजाना डाइट में शामिल करें ये जूस, कुछ ही दिनों में मिलेगा फायदा, जानें

Juice for Uric Acid : यूरिक एसिड शरीर में पाया जाने वाला एक प्रकार का अवशेषी पदार्थ है जो प्यूरिन से भरपूर चीजें खाने से बनता है. ऐसे में अगर आप जरूरत से अधिक इसका सेवन करते हैं तो यह सेहत के लिए बिलकुल भी सही नहीं होता है. अत्यधिक यूरिक एसिड बढ़ने के हमरा किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती है और आगे चलकर यह स्वास्थ संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है.

Juice for Uric Acid
Juice for Uric Acid

यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जोड़ों में जमने के कारण घुटनाओं और हाथों की उंगलियों के जोड़ों के दर्द होने लगता है. अगर यह हद से अधिक बढ़ जाता है तो गठिया की शिकायत हो सकता है. ऐसे में यूरिक एसिड को कम करने के लिए लौकी और खीरे का जूस पीना फायदेमंद साबित हो सकता है. इसको पीने से न केवल आपको इस बीमारी से राहत मिलेगी, बल्कि आप सेहतमंद भी रहेंगे. तो चलिए इसके बारे में थोड़ा डिटेल से जानते हैं.

ये भी पढ़ें : Mosambi Juice Benefits : गर्मियों में दाग-धब्बे और पिंपल से कैसे छुटकारा दिलाएगा मौसमी का जूस,चांदी जैसी चमकेगी स्किन,जानें

Juice for Uric Acid : लौकी के जूस का करें सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ गया है तो आपके लिए लौकी का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. लौकी में विटामिन बी, सी और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होता है. इसका जूस सुबह खाली पेट पीने से शरीर में जमा यूरिक एसिड बाहर निकल जाता है. साथ ही इसपर आसानी से कंट्रोल पाया जा सकता है. लौकी का जूस बनाना के लिए सबसे पहले लौकी को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इसे ग्राइंड कर लें. जूस में काला नमक डालकर सुबह खाली पेट इसका सेवन करें.

खीरे का जूस भी है बेहद फायदेमंद

वैसे तो खीरा गर्मी के दिनों में काफी सेहतमंद होता है. इसमें अधिक मात्रा में पानी होने की वजह से लोग इसे खाना पसंद करते हैं. हालंकि, अगर आपको यूरिक एसिड की समस्या है तो आप इसका जूस भी पी सकते हैं.खीरे का जूस शरीर में बढ़ रहे यूरिक एसिड को भी कंट्रोल करता है. यह यूरिक एसिड को खून से बाहर कर यूरीन के रास्ते निकाल देता है. साथ ही किडनी में टॉक्सिन को बाहर कर डिटॉक्स करता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरा को छिलकर काट लें. इसके बाद ग्राइंड कर दें. इसके साथ ही अदरक, पुदीना, और जीरा पाउडर भी पीस लें. छन्नी से जूस को छानकर इसमें काला नमक डालकर इसे आराम से पीएं.

Note: इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए इसको अजमाने से पहले सम्बंधित डॉक्टरों से सलाह अवश्य लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bank News: 31 मई से पहले जरूर निबटा लें ये काम,नहीं तो आप और आपके परिवार हो जाएगा तगड़ा नुकसान

0

Bank News: किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो जाए या उसकी प्राकृतिक मृत्यु हो जाए तो उसके और उसके परिवार को सरकार द्वारा एक निश्चित आर्थिक मदद मिल सके,इसके लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को शुरू कर रखा है. अभी तक इन दोनों योजनाओं में करोड़ों लोगों ने अपना पंजीकरण करवा दिया है. इन दोनों योजना में क्रमश 20 रूपए सालाना और 436 सालाना का प्रीमियम सरकार द्वारा लिया जाता है. सरकार ये पैसा 31 मई से पहले व्यक्ति के अकाउंट से काट लेती है अगर पैसा अकाउंट में नहीं है तो योजना बंद हो सकती है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो 18 से 50 साल का है,शामिल हो सकता है. योजना में शामिल होने के बाद व्यक्ति को 436 सालाना की राशि देनी होती है. इस योजना में शामिल व्यक्ति की कभी प्राकृतिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ₹2 लाख रुपए की राशि मिलती है.

ये भी पढ़ें :Government Scheme:अब किसानों के कर्ज की ब्याज भरेगी सरकार,खर्च होंगे 2123 करोड़ रुपए,पढ़ें डिटेल

Bank News
PMJJBY PMSBY

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत 18 वर्ष से 70 वर्ष की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. इसके लिए उसे हर साल 20 रूपए का भुगतान करना होगा. योजना का फायदा यह है कि अगर योजना धारक व्यक्ति आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 200000 रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिल जाएगी.अगर व्यक्ति को आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे ₹100000 की आर्थिक मदद दी जाती है.

31 मई तक जमा कर दें अपना प्रमियम

साल में 31 मई तक इस योजना की राशि बैंक खुद ही काट लेती है. अगर व्यक्ति के खाते में इतनी राशि नहीं है तो इस योजना का लाभ आपको नहीं मिल पाएगा और आपका नाम कट जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

64% की धांसू छूट के साथ Pebble की ये स्टाइलिश स्मार्ट वॉच मचा रही धमाल,तुरंत देखें पूरी डिटेल

0

Pebble: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं और चाहते हैं कि कि ऐसी बड़े ब्रांड की स्मार्ट वॉच आपकी कलाई की शोभा बढ़ाएं जो कीमत में काफी सस्ती हो तो आपके लिए मशहूर वियरेबल कंपनी Pebble की हाल ही में लॉन्च की गई Pebble Cosmos Bold एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.ये स्मार्टवॉच कई सारे दमदार फीचर्स से लैस है.आपको स्मार्ट वॉच की फीचर्स,कीमत और ऑफर की डिटेल के बारे में विस्तार से बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Pebble Cosmos Bold Smartwatch में 1.39 इंच का अल्ट्रा एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. जो 500 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है इस स्मार्टवॉच में आप तेज धूप में भी अच्छे से ब्राउजिंग कर सकते हैं. Pebble की ये स्मार्टवॉच गोल-मेटेलिक डायल के साथ आती है जिससे ये स्मार्टवॉच काफी स्टाइलिश भी दिखती है.

ये भी पढ़ें :Nokia का ये फोन जल्द मारेगा धांसू एंट्री,108MP कैमरा और 7500mAh की बैटरी से होगा लैस,पढ़ें डिटेल

Pebble Cosmos Bold
image credit(Google)

हिन्दी को भी करेगी सपोर्ट

सबसे खास बात ये स्मार्टवॉच हिन्दी भाषा को सपोर्ट करती है.इस स्मार्टवॉच में एडवांस ब्लूटूथ तकनीक दी गई है. जिससे यूजर्स माइक्रोफोन, इनबिल्ट स्पीकर और कीपैड के माध्यम से सीधे जवाब दे सकते हैं और कॉल मैनेज कर सकते हैं. फिटनेस ऐक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा एक्टिव सपोर्ट मोड्स दिए गए हैं जो हेल्थ को ट्रेक करने में मदद करते है.इस स्मार्टवॉच में कई सारे फेस मोड्स दिए गए है और इसमें आप स्ट्रैप को भी आसानी से चैंज कर सकते हैं.

कीमत

Pebble Cosmos Bold Smartwatch की कीमत 6499 रूपए है लेकिन 64% डिस्काउंट के बाद इसे सिर्फ 2,299 रुपए में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.ये स्मार्टवॉच चार कलर ऑप्शन- मिडनाइट गोल्ड, विंटर ब्लू, जेट ब्लैक और मिस्टी ग्रे में उपलब्ध है. इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Pebblecart.com से भी खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mosambi Juice Benefits : गर्मियों में दाग-धब्बे और पिंपल से कैसे छुटकारा दिलाएगा मौसमी का जूस,चांदी जैसी चमकेगी स्किन,जानें

Mosambi Juice Benefits : गर्मियों के मौसम में लोगों को सबसे अधिक चिंता खाने पीने को लेकर बनी रहती है कि ऐसा क्या खाएं कि पूरे दिन हमारा शरीर हाइड्रेट रह सके. ज्यादातर लोग इस मौसम में ऑयली फूड न खाकर फल, सब्जियों का सेवन करना पसंद करते हैं, क्योंकि ये सभी गर्मी के दिनों के हमारे शरीर को ठंडक पहुंचाता है. इस मौसम में कई लोग मौसमी के जूस का सेवन करते हैं. मौसमी का जूस सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है.

Mosambi Juice Benefits
Mosambi Juice Benefits

मौसमी की तासीर ठंडी होती है, जिस वजह से इसे सेवन करने लोगों का माइंड फ्रेश और बॉडी हाइड्रेट रहता है. इसमें पोटेशियम, विटामिन सी, जिंक, कैल्शियम, फाइबर, कॉपर और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो दाग धब्बों और पिंपल्स जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. साथ ही इसके सेवन से कई और बीमारियों का अंत होता है.

Mosambi Juice Benefits:

वजन को करता है कम

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हो गए हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए मौसमी का जूस बेस्ट ऑप्शन होगा. मौसमी के जूस में पानी और शहद मिलाकर सुबह पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें : Carrot Juice Benefits : आंखों की रौशनी बढ़ाने के साथ इन बीमारियों में फायदेमंद है गाजर का जूस, जानें गजब के फायदे

दाग-धब्बे और पिंपल की समस्या से दिलाएगा छुटकारा

मौसमी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. रोजाना इसके सेवन से स्किन पर हो रहे दाग-धब्बे और पिंपल की समस्या खत्म हो जाती है.

Mosambi Juice Benefits: पाचन क्रिया के लिए है फायदेमंद

मौसमी में फ्लेवोनोइड्स पाया जाता है जो पाचन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक है. अगर आपको कब्ज,अपच और गैस बनना जैसे समस्या से जूझ रहे हैं तो आप मौसमी के जूस का सेवन कर सकते हैं.

Mosambi Juice Benefits: इम्यूनिटी को करता है बूस्ट

मौसमी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाता है. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट मौसमी के जूस का सेवन करें. इससे वायरल इंफेक्शन का खतरा कम होता है.

Note: इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए इसको अजमाने से पहले सम्बंधित डॉक्टरों से सलाह अवश्य लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Carrot Juice Benefits : आंखों की रौशनी बढ़ाने के साथ इन बीमारियों में फायदेमंद है गाजर का जूस, जानें गजब के फायदे

Carrot Juice Benefits : गर्मी के मौसम में हमारी बॉडी अक्सर डिहाइड्रेटेड हो जाती है, जिस वजह से हमे अपने शरीर को हेल्दी और हाइड्रेटेड रखने के लिए ऐसे फ्रूट्स और सब्जियों का सेवन करना पड़ता है, जिनमें भरपूर मात्रा में पानी के अलावा फाइबर मौजूद हो. इन्हीं फलों में एक नाम गाजर का भी है.

Carrot Juice Benefits
Carrot Juice Benefits

गाजर में विटामिन- ए, फाइबर और बीटा कैरोटीन प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं, जिसका उपयोग हम सब्जियों से लेकर स्वीट्स बनाने में करते हैं. लेकिन क्या आपके कभी गाजर का जूस पिया है? अगर आपका जवाब ना में हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. बता दें, गाजर का जूस पीने में जितना स्वादिष्ट होता है उससे कई गुना अधिक इसमें पोषक तत्व पाए जाते हैं. रोजाना गाजर के जूस के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ने से लेकर शुगर कंट्रोल करने तक में फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें : Ragi Benefits : गर्मियों में घर पर बनाएं ये खास रागी अम्बाली ड्रिंक, बढ़ते वजन के साथ मिलेगा इन समस्याओं से निजात, जानें कैसे

Carrot Juice Benefits : आंखों की रोशनी को बढ़ाता है

आखों की रौशनी के लिए गाजर को बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन A और बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में आपको भी ऐसा लगे की आपके आंख पर लैपटॉप या कंप्यूटर का ज्यादा असर हो रहा है तो आप निश्चित तौर पर इसका सेवन करें. आईसाइट को मेंटेन रखने के लिए भी गाजर का जूस फायदेमंद माना जा सकता है.

Carrot Juice Benefits : इम्यूनिटी को करता है बूस्ट

गाजर के जूस में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. साथ ही यह धीरे धीरे रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है. इसे विटामिन ए और सी का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. अगर आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा, तो बीमारियों से हमेशा दूर रह सकेंगे.

कैंसर से करता है प्रोटेक्ट

एक स्टडी के मुताबिक गाजर में एंटी-कैंसर के पाए जाते हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से इसका सेवन करता है तो उसे कैंसर का खतरा नहीं होगा.

Note: इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है, Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है, इसलिए इसको अजमाने से पहले सम्बंधित डॉक्टरों से सलाह अवश्य लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nokia का ये फोन जल्द मारेगा धांसू एंट्री,108MP कैमरा और 7500mAh की बैटरी से होगा लैस,पढ़ें डिटेल

0

अगर आप शानदार फीचर्स से लैस Nokia का कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा रुकिए,क्योंकि लीक्स के मुताबिक बहुत जल्द नोकिया अपने नए और जबरदस्त स्मार्टफोन Nokia N90 Max 5G को लॉन्च करने वाला है.आइए आपको इस स्मार्टफोन इस संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Nokia N90 Max की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.75 इंच की एमोलेड एचडी डिस्प्ले आ सकती है. डिस्प्ले का रेजोलूशन 4K होगा. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आएगा.Nokia N90 Max स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 892 प्लस 5G चिपसेट के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें :64% की धांसू छूट के साथ Pebble की ये स्टाइलिश स्मार्ट वॉच मचा रही धमाल,तुरंत देखें पूरी डिटेल

Nokia N90 Max 5G
Nokia NX Pro

रैम

स्मार्ट फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरी के साथ आ सकता है.स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.स्मार्टफोन एंड्राइड वर्जन 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होगा.

कैमरा

स्मार्ट फोन के कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 108 प्राइमरी कैमरा,40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा,10 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस आएगा. कैमरे के साथ एक एलईडी फ्लैश लगी हुई होगी. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

बैटरी और कीमत

अब बात करते हैं स्मार्टफोन के अंदर आने वाले बैटरी की तो इसमें 7500 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. स्मार्टफोन कीमत की बात करें तो संभावना जताई जा रही है कि स्मार्ट फोन 15000 रुपए से कम कीमत में भारत में लांच किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल