Home Blog Page 693

Maruti Ignis : मारुति अपनी छोटू कार इग्निस पर दे रही बंपर छूट, जल्दी करें कही मौका हाथ से न निकल जाए

0

Maruti Ignis : भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की कई ऐसी कारें मौजूद है जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही हैं. इन्हीं कारों में एक नाम मारुति इग्निस का भी शामिल है. बता दें, कम्पनी ने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसे हाल ही में नए अवतार में पेश किया था. कम्पनी की यह कार बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ आती है. इतना ही नहीं इस कार में धाकड़ इंजन भी ऑफर किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मौजूदा समय इसे खरीदना बेहतर होगा क्योंकि कंपनी 31 मई तक अपनी इस धांसू कार पर 54 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. जिसका लाभ उठाकर आप इसे बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Maruti Ignis
Maruti Ignis

Maruti Ignis : इंजन और पावर

मारुति अपनी इस कार में 1.2-L 4-सिलेंडर K-12 BS6 कंप्लाइंट पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 83 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस का इंजन 5 स्पीड मैनुअल (MT) और 5 स्पीड (AMT) गियरबॉक्स का विकल्प के साथ आता है. वहीं, यह कार 20.89 किमी/लीटर का माइलेज ऑफर करती है.

ये भी पढ़ें : ₹ 7,777 में घर ले जाएं Hero HF Deluxe, जबरदस्त फीचर्स के साथ इंजन उड़ा रहा है धुआं, माइलेज में नहीं है किसी से कम,जानें

Maruti Ignis : फीचर्स

इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें डुअल-टोन ब्लैक और लाइट बेज केबिन जिसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो 2.0 के साथ 7 इंच का टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि दिया गया है. वहीं, सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ABS, EBD, ISOFIX सीट, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर,रिवर्सिंग पार्किंग कैमरा आदि मौजूद है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, मारुति इग्निस की शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने पर 7.9 लाख रुपये की कीमत अदा करनी होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Big News: स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूला पायलट,यात्रियों को उतारने के लिए 1 किलोमीटर पीछे वापस दौड़ाई

0

Big News: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी स्टेशन पर ट्रेन को स्टॉप लेकर यात्रियों को उतारना हो लेकिन लोको पायलट भूल जाए और स्टेशन पर ट्रेन को ना रोके,अगर नहीं सुना तो आज हम आपको तिरुवंतपुरम से शोरानूर जाने वाली वेनाड एक्सप्रैस के बारे में बताने वाले हैं जो अपने उस नियत स्टेशन पर नहीं रुकी जहां पर उसे यात्रियों को उतारने के लिए रुकना चाहिए था,जब लोको पायलट को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसको वापस उसको स्टेशन पर ट्रेन को लेकर आना पड़ा.

तिरुवंतपुरम- शोरानूर रूट पर हुई लोको पायलट से चूक

जानकारी के मुताबिक तिरुवंतपुरम से शोरानूर जाने वाली वेनाड एक्सप्रैस को यात्रियों को उतारने के लिए चेरियानाड स्टेशन पर रुकना था. लेकिन लोको पायलट उस स्टेशन पर ट्रेन को रोकना भूल गया,जैसे ही उसको अपनी गलती का एहसास हुआ,तब तक ट्रेन स्टेशन से 700 मीटर से ज्यादा आगे बढ़ चुकी थी.उसके बाद लोको ड्राइवर रिवर्स में ट्रेन को चलाकर वापस चेरियानाड स्टेशन पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें :PM Modi ने विदेश में बढ़ाया देश का मान,फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित

Big News
Indian Railways

यात्रियों ने नहीं दर्ज करवाई शिकायत

लोको पायलट के द्वारा रिवर्स में ट्रेन ले जाने के कारण 8 मिनट का समय खर्च हुआ. लेकिन लोको पायलट में सफर के दौरान ट्रेन की स्पीड को बढ़ाकर उस समय को कवर कर लिया और ट्रेन को सही समय पर स्टेशन पर पहुंचा दिया. इस दौरान यात्रियों ने किसी भी प्रकार की शिकायत लोको पायलट के खिलाफ दर्ज नहीं कराई. लेकिन घटना के कारण रेलवे प्रशासन में हड़कंप जरूर मच गया.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद कम दाम में Samsung ने ये जबर फोन किया लॉन्च,50MP कैमरे के साथ बड़ी बैटरी से है लैस

0

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 4G लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50MP का दमदार कैमरा और मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें बड़ी बैटरी भी मिलती है.आइए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A14 4G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है साथ ही Galaxy A14 4G में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है.ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.0 पर चलता है.

ये भी पढ़ें : बिना बिजली के घंटों चमकती रोशनी देंगे ये बेहतरीन Emergency inverter bulb, कम कीमत में खरीदने का है सुनहरा मौका

Samsung
Samsung-Galaxy-A14

कैमरा

Samsung Galaxy A14 4G में फोटोग्राफी के लिए Galaxy A14 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

बैटरी

Samsung Galaxy A14 4G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A14 4G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,700 रुपए जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹14,999 रखी गई है. स्मार्टफोन को samsung.com और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लिया जा सकता है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से फोन को लेने पर ग्राहक को ₹1000 के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा हो जाएगा. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, सिल्वर और डार्क रेड में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartphone Tips: आपका स्मार्टफोन गर्म हो कभी,तो बरतें ये सावधानी,नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

0

Smartphone Tips: देश में भीषण गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अक्सर हम जो स्मार्टफोन चलाते हैं वह गर्म हो जाता है. गर्म होने के कारण स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस पर तो असर पड़ता ही है कई बार स्मार्टफोन फट भी जाता है. इसलिए गर्मियों में आपका स्मार्टफोन गर्म ना हो,और जब गर्म हो तो आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए,आज हम बताने वाले हैं.

फोन में ठंडी जगह पर रखें

फोन को गर्म होने से बचाने के लिए लिए यूजर को फोन को ठंडी जगह पर रखना चाहिए. स्मार्टफोन के अंदर उसे ठंडा करने के लिए कूलिंग सेंसर होता है.इसके साथ ही स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा फोन को ठंडा रखने के लिए थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया हुआ होता है.

ये भी पढ़ें : बिना बिजली के घंटों चमकती रोशनी देंगे ये बेहतरीन Emergency inverter bulb, कम कीमत में खरीदने का है सुनहरा मौका

Smartphone TIPS
Smartphone

ज्यादा वीडियो चलाने से बचें

गर्मियों के दिन में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बैटरी में ज्यादा हीट पैदा हो जाती है कई बार ऐसा देखा जाता है कि बैटरी गर्म होकर फट जाती है. इसलिए कोशिश करें कि दिन में अपने स्मार्टफोन पर वीडियो ना देखें इससे आपका फोन कम गर्म होगा और आपकी बैटरी की लाइफ ज्यादा होगी.

गर्मियों में फोन को ना करें फुल चार्ज

स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिए फोन को 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि फोन चार्जिंग पर लगा होता है और यूजर स्मार्टफोन को चलाता रहता है.जबकि स्टडी में खुलासा हुआ है कि कभी भी चार्जिंग करते वक्त फोन को ना चलाएं और ना ही फोन को फुल चार्ज करें इससे बैटरी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और वो गर्म ही हो जाती है.

बैटरी कितनी होनी चाहिए चार्ज

हमेशा कोशिश करें कि स्मार्टफोन की बैटरी को 40 से 80% के बीच चार्ज रखें. इतना चार्ज रखने पर आपकी बैटरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा और वह ज्यादा चलेगी. अगर आपकी थोड़ी सी भी खत्म होती है तो उसे बार-बार चार्जिंग पर ना लगाएं. ये भी बैटरी की लाइफ और आपके चार्जिंग जैक के लिए अच्छा नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

दिल जीतने आ गई Wanderer Smart Kids स्मार्टवॉच, देखते ही झूम उठेंगे छोटे बच्चे, पढ़ें क्या मिलता है खास

0

Wanderer Smart Kids स्मार्टवॉच कई कमाल के फीचर्स के साथ पेश कर दिया गया है. बॉट कंपनी के द्वारा इस खास वॉच को स्पेशल तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें बच्चों के लिहाज से कुछ खास खूबीयां प्रदान की गई हैं साथ ही इसमें कैमरा, जीपीएस, आपातकाल में स्थिति में SOS के बटन की सुविधा के साथ कई तरह के अन्य फीचर्स दिए गए हैं. जिनके बारे में हम आगे विस्तार से जानने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल.

Wanderer Smart Kids स्पेसिफिकेशन

Wanderer Smart Kids
Wanderer Smart Kids

इस स्पेशल वॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध करवाया जा रहा है. स्क्वायर डिजाइन वाली इस वॉच को काफी स्लीक लुक में पेश किया गया है. इसमें फोटो कैप्चर करने के मकसद से 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जाता है. इसमें इन बिल्ट 4 जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट प्रदान किया है. इसके जरिए बच्चे हमेशा अपने घर वालों के साथ कनेक्टेड रह सकेंगे. इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर जीपीएस कनेक्टिविटी, यूजर की रियर टाइम बताने वाल़ा खास फीचर, इमर्जेंसी में SOS के बटन की सुविधा मिल जाती है.

बैटरी

Wanderer Smart Kids
Wanderer Smart Kids

इस वॉच में 650 MAh की बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है. कंपनी दावा करती है. इसे एक बार की चार्जिंग में करीब दो दिन तक चलाया जा सकता है. सिंगल चार्ज होने में इसे दो से तीन घंटे तक का वक्त लग जाता है. वहीं Wanderer Smart Kids में स्टैप ट्रैकर, फाइंड माई वॉच और बहुउद्देश्यीय अलार्म फीचर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : बिना बिजली के घंटों चमकती रोशनी देंगे ये बेहतरीन Emergency inverter bulb, कम कीमत में खरीदने का है सुनहरा मौका

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्ट वॉच को कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ये ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट ऐमेज़ॉन पर भी मौजूद है. इसकी कीमत 5,000 रुपये निर्धारित की गई है. हालांकि, इस पर कुछ ऑफर्स के साथ थोड़ी बहुत बचत की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बिना बिजली के घंटों चमकती रोशनी देंगे ये बेहतरीन Emergency inverter bulb, कम कीमत में खरीदने का है सुनहरा मौका

0

Emergency inverter bulb: लाइट जाने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है चाहे कोई शहर का निवासी हो या फिर उसका ठिकाना हो गांव. बार-बार लाइट जाने की समस्या हर किसी के लिए कॉमन है लेकिन आप इस परेशानी से निजाद पा सकते हैं. दरअसल, मार्केट में कई तरह के ऐसे बल्ब पेश किए जा रहे हैं. जो बिना बिजली के भी धुआंधार रोशनी देने का काम करते हैं. खास बात है कि ये कुछ घंटे बिजली मिलने पर ही चार्ज हो जाते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं ऐसे ही कुछ Emergency inverter bulb के बारे में.

Cinefx’s Emergency inverter bulb

Emergency inverter bulb
image-google

ये बैटरी स्वचालित एलईडी बल्ब एक बार चार्ज होने के बाद कई घंटे तक चकाचक रोशनी देने का काम कर सकता है. इसमें 58 वॉट की शानदार क्षमता प्रदान की गई है. इसका इस्तेमाल बेधड़क मीडियम साइज को कमरे को रोशनी से चकाचक करने के लिए किया जा सकता है. ये लाइट जाने पर करीब 2 घंटे तक रोशनी दे देता है. इसे फिलहाल 499 रुपये की कीमत पर ऐमेज़ॉन से लिया जा सकता है. इस पर कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी भी प्रदान की जा रही है.

Halonix Emergency inverter bulb

Emergency inverter bulb
image-google

9 वॉट वाला ये एलईडी बल्ब भी कमाल की रोशनी प्रदान करता है. इस बल्ब में आपको 6500k तक का तापमान प्राप्त हो जाता है. बिजली कटने के बाद भी यह कई घंटे तक कमरे को रोशनी से जगमग रखने का काम करता है. इसको एक मध्यम आकार के लिए बेस्ट विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है. इसकी कीमत मात्र 430 रुपये है. इसकी उपलब्धता भी ऐमेज़ॉन पर है.

Syska White Emergency inverter bulb

Emergency inverter bulb
image-google

बार-बार बिजली की समस्या से मुक्ति के लिए ये बेहतर विकल्प हो सकता है. 9 वॉट वाला ये बल्ब 20 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक का तापमान ऑपरेट करने में सक्षम है. ये अन्य लाइट्स की अपेक्षा न के बराबर बिजली की खपत करता है. हालांकि इसको चार्ज होने में करीब 8 से 10 घंटे का वक्त लग जाता है. वहीं ये लगभग 3.5 घंटे तक रोशनी दे सकता है. इसके सेल किया जा रहा है 465 रुपये की कीमत पर.

ये भी पढ़ें : शाओमी ने दमदारी के साथ पेश किया MIJIA Air conditioner, कूलिंग में उठा देगा तबाही, तुरंत जानें डिटेल

Philips Emergency inverter bulb

Emergency inverter bulb
image-google

यह फिलिप्स के द्वारा ऑफर किया जाने वाला 4 स्टार रेटिंग बल्ब है. यह 20 वॉट की शक्ति के साथ देखने को मिलता है. इसको फुल चार्ज करने के बाद 3 घंटे तक रोशनी प्राप्त करी जा सकती है. इसमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन की सुविधा भी दी गई है. वहीं इसकी कीमत ऐमेज़ॉन पर 749 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICICI Bank ने FD पर अपनी ब्याज दरों में किया बदलाव,जानें निवेशकों को अब कितना होगा फायदा

0

ICICI Bank: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद लगातार एक के बाद एक बैंक एफडी पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इसी क्रम में अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है.
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई ये ब्याज दरें 20 मई 2023 से प्रभावी हो गई है. आइए आपको बैंक के बढ़े हुए इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी विस्तार से बताते हैं.

मिलेगा इतना बढ़ा हुआ ब्याज

ICICI Bank द्वारा एफडी पर ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसद तक कर दी गई है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद तमाम बैंक एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा रही हैं.ICICI Bank ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD 4.75 प्रतिशत से लेकर 6.75% की दर से ब्याज दर दे रहा है.

ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today:आपके शहर में कितना महंगा हुआ सोना चांदी,जानें आज का ताजा भाव

ICICI Bank
FD

इतना बढ़ाया गया ब्याज

ICICI Bank अब 7 दिनों से लेकर 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75%,30 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% प्रतिवर्ष ब्याज दे रही है. निवेशकों को 46 दिनों से 60 दिन वाली FD पर 5.75 प्रतिशत, 61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6%, 91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली FD 6. 50%,185 दिनों से लेकर 270 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.65%, 271 दिनों से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

1 साल से ज्यादा मैच्योर FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 7. 25% ब्याज और 15 महीने से 2 साल की मैच्योर होने वाली FD पर 7% ब्याज और 2 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से इंटरेस्ट पेश कर रहा है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शाओमी ने दमदारी के साथ पेश किया MIJIA Air conditioner, कूलिंग में उठा देगा तबाही, तुरंत जानें डिटेल

0

दिग्गज टेक कंपनी शाओमी के द्वारा हाल ही में MIJIA Air conditioner 2 एचपी को चीन के मार्केट में पेश किया है. ये साल भर में भारी मात्रा में कम बिजली की खपत करेंगे. कंपनी का कहना है इनके इस्तेमाल से साल भर में करीब 380 किलोवॉट बिजली की खपत कम करी जा सकती है तो चलिए फिर इस एयर कंडीशनर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं कि आखिर इनमें क्या कुछ खास देखने को मिलता है.

MIJIA Air conditioner के फीचर्स

MIJIA Air conditioner
image-google

इन एयर कंडीशनर्स को कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इनमें 5000 वॉट की रेटेड कूलिंग क्षमता प्रदान करने में सक्षम है साथ ही देती है ये 6700 वॉट की रेटेड हीटिंग क्षमता. ये एसी तकरीबन 20 से 30 वर्ग मीटर तक के इलाके को कूलिंग दे सकता है. ये एसी 52 डिग्री तक की भीषड गर्मी में भी कारगर साबित होता है. इसमें तापमान को एडजस्ट करने के लिए अतिरिक्त फीचर दिया गया है. सेल्फ डेवलव्ड एयर डक्ट के साथ आने वाले ये एसी हाई-एफिशियंसी एक्सपेंशन वॉल्व फीचर के साथ पेश किए जा रहे हैं. इनमें सेल्फ क्लीनिमंग क्षमता का भी फीचर प्रदान किया गया है. इसकी इस खूबी की वजह से बैक्टिरिया मिनटों में खत्म हो जाते हैं. इसका क्लीनिंग प्रोसेस इंटरनल तकनीक से लैस किया गया है.

ऐप के जरिए हो सकेंगे कंट्रोल

MIJIA Air conditioner
image-google

शाओमी के इन एयर कंडीशनर्स को MIJIA एप्लीकेशन के जरिए ऑपेरट किया जा सकता है. खास बात है कि ये चलते वक्त बिल्कुल भी शोर नहीं करते हैं. इनमें ह्यूमिडिटी को मैनेज करने वाला फीचर भी दिया गया है. इनमें कई तरह के पावरफुल मोड दिए जाते हैं. इसके फ्रंट में एक लाइट दी गई है जो समय-समय पर क्लीनिंग रिमांइडर देती रहती है. इसके अलावा के ग्राफ्स को दिखाती रहती है.

ये भी पढ़ें : iQOO Neo 8 Series ने लॉन्च से पहले ही खराब कर दी कंपनियों की नींद, इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री, पढ़ें डिटेल

भारत में कब होगी लॉन्च

फिलहाल, कंपनी की तरफ से भारत में लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर अपडेट नहीं दिया है. हालांकि कुछ लोग मान रहे हैं कि बहुत जल्द ये भारत में प्रवेश ले सकती हैं. इनकी कीमत की बात करें तो इन्हें  3,199 युआन तकरीबन 34,269 रुपये में पेश किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

iQOO Neo 8 Series ने लॉन्च से पहले ही खराब कर दी कंपनियों की नींद, इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री, पढ़ें डिटेल

0

iQOO Neo 8 Series: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO बजट सेगमेंट में दमदार बैटरी और बेहतरीन कैमरा से लैस फोन बनाने के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. इन दिनों कंपनी की iQOO Neo 8 Series की जमकर चर्चा की जा रही है. इस सीरीज के मार्केट में पेश होने से पहले ही इसकी सारी डिटेल बाहर आ चुकी हैं. इस सीरीज के बारे में टिप्स्टिर के अनुसार कई तरह की बातें की जा रही हैं चलिए हम भी जान लेते हैं इस अपकमिंग सीरीज में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है.

लॉन्च से पहले बाहर आए स्पेक्स

iQOO Neo 8 Series
image-google

खबरों की माने तो कंपनी इस सीरीज को 23 मई को पेश करने की योजना बना रही है हालांकि लॉन्च से पहले ही इसकी तमाम डिटेल बाहर आ चुकी हैं. इस सीरीज के तहत iQOO Neo 8 और प्रो वेरिएंट की बाजार में एंट्री करवायी जा सकती है. लीक्स के अनुसार कंपनी इसमें आयाताकार ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल प्रदान कर सकती है. दोनों में बड़े साइज की डिस्प्ले मिलने की संभावना जताई जा रही है. विगत सेगमेंट की तुलना में कंपनी इस लाइन-अप के डिजाइन में भी बदलाव के साथ इन्हें पेश कर सकती है. इन दोनों ही वेरिएंट्स में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन की सुविधा भी देखने को मिल सकती है. वहीं फ्रंट साइड में एक पंचहोल सेल्फी कैमरा मॉड्यूल की खूबी दिख सकती है.

ये हो सकते हैं संभावित स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 8 Series
image-google

खबरों की माने तो ये सीरीज पतले बैजल्स के साथ पेश की जाने वाली है. इन दोनों ही हैंडसेट्स में 1.5 k रेजोल्यूशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है. साथ ही 6.78 इंच की बड़े साइज वाली डिस्प्ले जो कि 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने में सक्षम है. इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में कंपनी डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट प्रदान कर सकती है. फोन 16 जीबी रैम के साथ दस्तक दे सकता है. इसके स्टोरेज के बारे में फिलहाल कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. वहीं बैटरी के लिहाज से इसमें 5,000 MAh का सपोर्ट मिलने की संभावना है. ये बैटरी 120 वॉट  की फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. दोनों ही फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे.

ये भी पढ़ें : कम दाम में तुरंत खरीद लें ये बेहतरीन कूलिंग वाले  Thomson Air Cooler, फिर नहीं मिलेगा मौका, पढ़ें डिटेल

कीमत और कलर वेरिएंट

कंपनी इन दोनों ही वेरिएंट्स को इंटरस्टेलर ब्लैक, डॉन व्हाइट और फ्रॉस्ट ब्लैक कलर में पेश कर सकती है. फिलहाल कीमत के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि माना जा रहा है कंपनी के ये फोन मिड बजट सेगमेंट में बाजार में एंट्री करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

PM Modi ने विदेश में बढ़ाया देश का मान,फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित

0

PM Modi भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बनते जा रहे हैं जिन्हें विदेशों में अब तक सबसे ज्यादा नागरिक सम्मान मिले हैं.अब इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी और पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. पीएम मोदी को ये सम्मान फिजी के प्रधानमंत्री और पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने प्रदान किए हैं. आइए आपको इस जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं

फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने दिया अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” फिजी के प्रधानमंत्री सित्वनी राबुका द्वारा दिया गया है.वहीं पापुआ न्यू गिनी जहां के दौरे पर पीएम मोदी हैं उस देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च पुरस्कार कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से नवाजा है.

ये भी पढ़ें :Weather Update:दिल्ली NCR में आज हीट वेव का बरपेगा कहर,जानें देश में कहां होगा 43 डिग्री का टॉर्चर

पलाउ ने भी प्रधानमंत्री मोदी को किया सम्मानित

फिजी और पापुआ न्यू गिनी के साथ रिपब्लिक ऑफ पलाउ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एबाक्ल से अवार्ड से सम्मानित किया है.मोदी को ये सम्मान पलाउ के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया है. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 प्रशांत द्वीप देशों से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें