Home Blog Page 597

गर्दा उड़ाने आ रहा Samsung का ये 5G धांसू फोन,लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,जानें

0

Samsung Galaxy M34 5G की लॉन्च डेट का आखिरकार खुलासा हो ही गया है.जी हां सैमसंग 7 जुलाई को अपने इस फोन को देश में पेश करेगी.अनुमान है कंपनी का यह एक मिड रेंज का शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन होगा. इसके हाल ही कई जगह टीज किया गया है. कंपनी इस सीरीज को विगत मॉडल्स की तरह ही फ्लैट डिजाइन के साथ लाने वाली है. इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ चुकी है. जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर अभिषेक यादव के द्वारा इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स के ऊपर बात की गई है. इनके मुताबिक, इसमें 6.6 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक दे सकता है. परफॉरमेंस के लिए यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC प्रोसेसर के दम पर संचालित होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 10 हजार से भी कम में आता है Moto G13 स्मार्टफोन, दिए गए हैं धाकड़ फीचर्स, देखें डिटेल

Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G

कैमरा

इसमें फ्रंट कैमरे को नॉच के साथ स्थापित किया जा सकता है. जो कि 13-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ मिलेगा. इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसका मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ में 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी जाएगी.

बैटरी

Samsung Galaxy M34 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh होगी.फिलहाल इसकी कीमत के बारे अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Eid Mehnadi Design: इस ईद पर जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी खूबसूरत डिजाइन्स,बढ़ेगी हाथों की शोभा

Eid Mehnadi Design: मेहंदी लगाया जाना सिर्फ वेडिंग सीजन तक ही सीमित नहीं रहता है. बल्कि यहां हर बड़े त्यौहार पर भी महिलाएं अपने हाथों को हिना से सजाती नजर आती हैं. ईद आने वाली है और लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं. हम आपके बता रहे ईद के पर्व पर खास मेहंदी डिजाइन-

ईद पर जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी खूबसूरत डिजाइन्स (Eid Mehnadi Design)

जाल वर्क वाली मेहंदी डिजाइन

यदि आप अपनी उंगलियों को भरना चाहती हैं तो आपके लिए जाल वर्क वाली मेहंदी डिजाइन बेस्ट रहेगी. यह मेहंदी डिजाइन कोई भी आसानी से तथा कम समय में ही लगा सकता है. यह डिजाइन आपके हाथों की रौनक बढ़ा देगी.

फूल की बेल वाली मेहंदी डिजाइन

उंगलियों पर फूलों की बेल भी काफी अच्छा लुक देती है. अगर किसी को मेहंदी लगाने की अच्छी खासी जानकारी नहीं है तो वह भी इस फूलों वाली डिजाइन आसानी से लगा सकते हैं.

डॉट वाली मेहंदी डिजाइन

डॉट वाली डिजाइन आज के समय में काफी पसंद की जा रही है. डॉट में लटकन, फूलों आदि डिजाइन बनाकर उंगलियों को भर दिया जाता है. इस डिजाइन में और भी कई सारे मेहंदी डिजाइन को जोड़कर अपनी फिंगर मेहंदी को खूबसूरत बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Ananas Da Pana:इस गर्मी जरूर ट्राई करें स्वाद और एनर्जी अनानास का पन्ना, पढ़ें रेसिपी

पत्ती वाली मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन आप अपनी उंगलियों पर केवल 5 मिनट में ही लगा सकते हैं. इस डिजाइन को लगाने के लिए आपको अपनी उंगली पर एक सीधी रेखा खींचकर उस के दोनों तरफ पत्तियां बनाना शुरू कर दें. इस प्रकार की डिजाइन में पत्तियों का अंदर किसी नुकीले चीज से फैला भी सकते हैं.

चेक वाली मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपनी उंगलियों को कम समय में भरना चाहते हैं तो चेक वाली मेंहदी डिजाइन भी आपके लिए खास रहेगी. इसमें आप कोई भी पहले आकार बना ले, फिर उसे चेक डिजाइन से भर दें.अपनी चेक डिजाइन को हाईलाइट करने के लिए आप उसमें बेल डिजाइन का प्रयोग भी कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शानदार लुक से ग्राहकों का दिल लूटने आई Thomus Twinner T11 Pro ईवी बाइक, मिलते हैं ढेरों फीचर्स,

0

Thomus Twinner T11 Pro : मौजुदा समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी कम्पनी तक इसे बनाने में लगी है. बता दें, इलेक्ट्रिक व्हीकल से पर्यावरण और ईंधन की रक्षा होती है. साथ ही चलाने में काफी कम खर्च आता है. इसी कड़ी में Thomus Twinner T11 Pro इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई है. यह देखने में काफी शानदार है. इसमें कार्बन का फ्रेम दिया गया है और यह 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. वहीं, इसमें स्मार्ट चार्जिंग वाली 1,638Wh बैटरी लगी है. इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स मौजूद है जो इसे और भी खास बनाता है.

Thomus Twinner T11 Pro
Thomus Twinner T11 Pro

Thomus Twinner T11 Pro : फीचर्स

थॉमस ट्विनर टी11 प्रो के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ट्रांसवर्स फ्लक्स मोटर दी गई है जो कि 70Nm का टॉर्क पैदा करती है. कंपनी ने इसमें 1,638Wh की मोटर दिया गया है जो इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले मोटर में सबसे बड़ा है. बता दें, यह बाइक 3.6 मिनट में 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेती है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना पावरफुल बाइक है.

ये भी पढ़ें: मार्केट में धमाल आग लगाने आ रहा Ola S1 का नया वैरिएंट, कई रंगों में होगा उपलब्ध, देखें डिटेल

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5 इंच के डिस्प्ले मौजूद है जो राइडिंग के दौरान राइडर को पूरी जानकारी स्क्रीन पर देती है. Twinner Smart Hub की मदद से इसे स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है. इससे बाइक की लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 12 स्पीड वाला पीनियन गियरबॉक्स मिलता है.

कितनी है इसकी कीमत

कंपनी ने Thomus Twinner T11 Pro को 10,915 डॉलर (लगभग 8.9 लाख रुपये) की कीमत पर पेश किया है. जिसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है. बता दें, इसे ब्लैक सेटिन, व्हाइट सेटिन, पेट्रोल ब्लू और आइस ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sprouts Dhokla Recipe : सिंपल खाना खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये टेस्टी स्प्राउट्स ढोकला, मन हो जायेगा प्रसन्न

Sprouts Dhokla Recipe : क्या आपने कभी स्प्राउट्स ढोकला तैयार किया है? अगर नहीं तो आपको निश्चित रूप से गुजरात की फेमस फू़ड डिश स्प्राउट्स ढोकला को टेस्ट करना चाहिए. हम सभी जानते हैं कि स्प्राउट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. डॉक्टर भी इसे अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं. स्प्राउट्स ढोकला कई बीमारियों से निजात दिलाने का काम करता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Sprouts Dhokla Recipe
Sprouts Dhokla Recipe

Sprouts Dhokla Recipe: आवश्यक सामग्री

मूंग स्प्राउट्स – 1 कप
पालक – ½ कप
गाजर कद्दूकस – ¼ कप
बेसन – 1 टेबल स्पून
अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – 1 टी स्पूनहल्दी – ¼ टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
बेकिंग सोड़ा – 1 चुटकी
राई – 1 टी स्पून
जीरा – ½ टी स्पूनसफेद तिल
कड़ी पत्ते – 7-8तेल

ये भी पढ़ें : Rice Cake Recipe : घर पर बनाएं टेस्टी वेजिटेबल राईस केक, बच्चे और फैमिली वाले खाकर हो जायेंगे खुश

बनाने की विधि

  • स्प्राउट्स ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग स्प्राउट्स लें और उन्हें मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें.
  • अब इसमें कसी हुई गाजर, अदरक और मिर्च का पेस्ट सहित अन्य सामग्री मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
  • अब इस घोल में बेकिंग सोड़ा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
  • एक थाली या ट्रे लें और उसके तले को तेल लगाकर चिकना कर दें.
  • इसमें तैयार किया गया मिश्रण चारों समान रुप से फैला दें.
  • अब इस मिश्रण को स्टीमर में लगभग 15 मिनट तक स्टीम करने के लिए रख दें.
  • जब ढोकला स्टीम हो जाए तो उसे बाहर निकाल लें और थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें.
  • इसके बाद चाकू की सहायता से ढोकले को मनचाहे आकार में काट लें.
  • अब ढोकले में तड़का लगाने के लिए एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा, कड़ी पत्ता और तिल डाल दें. जब जीरा और तिल तड़कने लगे तो उसमें थोड़ा सा पानी डाल दें.
  • आपका टेस्टी ढोकला बनाकर तैयार है. अब आप इसे सर्व कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ananas Da Pana:इस गर्मी जरूर ट्राई करें स्वाद और एनर्जी अनानास का पन्ना, पढ़ें रेसिपी

Ananas Da Pana:गर्मी के मौसम में डीहाइड्रेशन जैसी समस्या से बचाने में पना पीना फायदेमंद होता है. आपने अकसर गर्मियों में कच्चे आम का पना पिया होगा. यह न केवल आपको गर्मी से राहत पहुंचाता है बल्कि आपके पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है. इसके अलावा ये गर्मी में चलने वाली भंयकर लू से भी बचाता है. लेकिन क्या आपने अनानास का पना पिया है, अगर नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

ये भी पढ़ें:Jackfruit milkshake Recipes: सिर्फ 5 मिनट में घर पर तैयार करें लजीज फाइबर युक्त जैकफ्रूट मिल्क शेक, जानें रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Ananas Da Pana)

3 कप कटा हुआ अनानास

2 लीटर पानी

4 चम्मच सिरका

1 कप चीनी

1/2 छोटा चम्मच हल्दी

3/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 बड़ा चम्मच भुना जीरा पाउडर

1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

1 छोटा चम्मच काला नमक

नमक स्वाद अनुसार

2 कप पुदीने के पत्ते

बनाने की विधि

पाइनएप्पल पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें और उसमें 3 कप कटा हुआ अनानास डालें. इसमें 2 लीटर पानी डालें और 4 टेबल स्पून सिरका डालकर गैस पर पकने रख दें.

अब इसमें 1 कप चीनी, 1/2 छोटी चम्मच हल्दी, 3/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 छोटी चम्मच भुना जीरा पाउडर, 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1 छोटी चम्मच काला नमक डालें और स्वादानुसार नमक डालें.

अब इस पन्ने के मिश्रण को लगभग 20 मिनट तक उबलने दें या जब तक कि ये अनानास के टुकड़े नर्म न हो जाएं.15-20 मिनट बाद आंच बंद कर दें. आप देखेंगे कि अनानास बहुत नरम हो गया होगा और आसानी से मैश होने लगेगा. इस समय इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें.अब इसे ब्लेंडर जार में डालकर बारीक पीस लें.

हमारा कंसन्ट्रेटेड पल्प पन्ना तैयार है.अब एक सर्विंग ग्लास लें और उसमें कुछ बर्फ के क्यूब्स, 2 कप पुदीने के पत्ते डालें और 2-3 टेबल स्पून पाइनएप्पल का पल्प डालें और ऊपर से पानी डालें. हमारा होममेड पाइनएप्पल पन्ना तैयार है. इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rice Cake Recipe : घर पर बनाएं टेस्टी वेजिटेबल राईस केक, बच्चे और फैमिली वाले खाकर हो जायेंगे खुश

Rice Cake Recipe : गर्मी के समय में खाने के शौकीन के व्यक्ति को शाम के नाश्ते में हर दिन कुछ नया चाहिए होता है. जिस कारण बनाने वाले को हर टाइम फूड आइटम को लेकर कन्फ्यूजन रहता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे आप झटपट में तैयार कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उससे कई गुना अधिक इसे बनाना आसान होता है. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Rice Cake Recipe
Rice Cake Recipe

Rice Cake Recipe : घोल के लिए

1 कप तैयार इडली का घोल, ¼ कप कसी हुई पत्तागोभी
¼ कप कसा हुआ गाजर
¼ कप कसी हुई लौकी
1 टी-स्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
नमक स्वादअनुसार
½ टी-स्पून फ्रूट सॉल्ट

ये भी पढ़ें : Pineapple Juice : गर्मी में घर पर बनाएं अनानास से ये टेस्टी रिफ्रेशिंग ड्रिंक, मिलेंगे ढेरों फायदें

आवश्यक सामग्री

4 टी-स्पून तेल
1 टी-स्पून तिल
½ टी-स्पून अजवायन
½ टी-स्पून सरसों
½ टी- स्पून जीरा
½ टी-स्पून हींग परोसने के लिए हरी चटनी

बनाने की विधि

  • राइस केक बनाने के लिए सबसे पहले, फ्रूट सॉल्ट छिडकर उपर 2 टी-स्पून पानी डालें.
  • जब बुलबुले बनने लगे तो उसे हलके हाथों मिला लें.
  • घोल को 2 बराबर भाग में बांटकर एक तरफ रख दें.
  • एक चौड़े 150 मिमी (6) व्यास के चौड़े नॉन-स्टिक पैन में 2 टी-स्पून तेल गरम करे, ½ टी-स्पून तिल, ¼ टी-स्पून अजवायन, ¼ टी स्पून सरसों, ¼ टी स्पून जीरा और ¼ टी स्पून हींग डालें.
  • जब बीज चटकने लगे, घोल के एक भाग को डालकर पैन को गोल घुमाकर अच्छी तरह फैला लें.
  • अब इसे दोनों तरफ सुनहरा होने तक पका लें और राइस केक बना लें. और हरी चटनी के साथ परोसे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pineapple Juice : गर्मी में घर पर बनाएं अनानास से ये टेस्टी रिफ्रेशिंग ड्रिंक, मिलेंगे ढेरों फायदें

Pineapple Juice : तपती धूप और गर्मी से घर लौटते ही कुछ ठंडा खाने या पीने का मन करता है. जिस वजह से अक्सर लोग फ्रीज का पानी निकालकर पी लेते हैं ताकि शरीर को ठंडक मिल सके. लेकिन फ्रीज का पानी सेहत के लिए सही नहीं माना जाता है. अगर इसकी जगह आप कुछ हेल्दी रिफ्रेशिंग ड्रिंक (Healthy Refreshing Drink) का सेवन करें तो इससे आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलेंगे और शरीर को ठंडक के साथ ही एनर्जी भी मिलेगी.

Pineapple Juice
Pineapple Juice

गर्मी में रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनाने के लिए आप अनानास (Pineapple) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी तासीर ठंडी होती है, जो गर्मी के मौसम शरीर के लिए फायदेमंद होता है. साथ ही यह बॉडी को हाइड्रेट (Hydrate) रखने में मदद करता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अनानास में भरपूर मात्रा में मिनरल्स, विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट (Anti oxidants) पाया जाता है. साथ ही यह मैंगनीज, कॉपर, पोटैशियम और मैग्नीशियम का भी अच्छा सोर्स माना जाता है. इसके साथ ही अनानास में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन बी6 भी पाया जाता है, जो शरीर को लाभ पहुंचाता है. ऐसे में आप इसका जूस, स्मूदी बनाकर पी सकते हैं. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं….

ये भी पढ़ें : Skin care : कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये चीज, कुछ ही दिनों में टैनिंग होगी गायब,चेहरे पर आएगा गजब का निखार

Pineapple Juice : आवश्यक सामग्री

पानी : 2 कप
अनानास : 1 कप
केला : 1 केला
नारियल तेल : 2 चम्मच

बनाने की विधि

अनानास की स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले पानी और नारियल के तेल को अच्छे से ब्लैंड कर लें.
इसमें केला और अनानास मिलाएं और मिक्सी में ब्लैंड कर लें.
तैयार अनानास स्मूदी में बर्फ के टुकड़ें डालकर सर्व करें और इसका आनंद लें.

क्या है इसके फायदे

गर्मी के दिनों में इसे पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और शरीर तरोताजा रहता है. इसमें बहुत कम मात्रा में फैट पाया जाता है, इसलिए इसका इसे पीने से आप अपना वजन भी कंट्रोल में रख सकते हैं. आप चाहे तो इसे अपने नाश्ते में भी शामिल कर सकते हैं. इससे आप पूरे दिन ऊर्जावान रह सकते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से बचाव करेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Orient Ceiling Fan:रजाई ओढ़ने पर मजबूर कर देगा रिमोट से चलने वाला ये पंखा,मिलेगी 5 साल की वारंटी

0

Orient Ceiling Fan: देश में भीषण गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है.ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा खरीदना शुरू कर चुके हैं.अगर आपने भी अभी तक कोई पंखा नहीं खरीदा है लेकिन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज हम बिजली बचाने वाले Orient Aeroquiet BLDC पंखे के बारे में बताने वाले हैं जो रिमोट से कंट्रोल होता हैं और जबरदस्त हवा देते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए इस पंखे के फीचर्स के बारे में.

खासियत

Orient BLDC सीलिंग फैन रिमोट के साथ आने वाला पंखा है. रिमोट की सहायता से इस पंखे की स्पीड को कम और ज्यादा किया जा सकता है. उसके लिए आपको उठने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस पंखे को 2,4,6 और 8 घंटे के टाइमर पर सेट किया जा सकता है यानी इतने घंटे बाद आप का पंखा खुद ही बंद हो जाएगा.इस तकनीक के कारण बिजली की बचत होती है.

ये भी पढ़ें- 10 हजार से भी कम में आता है Moto G13 स्मार्टफोन, दिए गए हैं धाकड़ फीचर्स, देखें डिटेल

Orient Ceiling Fan
Ceiling Fan

फास्ट है स्पीड

इस पंखे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इनवर्टर स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसके कारण पंखा अन्य सामान्य पंखों की अपेक्षा आपके घर में लगे रहने वाले इनवर्टर से दो से 3 गुना ज्यादा समय तक चलता है. वहीं इसकी स्पीड की बात करें तो इसकी स्पीड 310 आरपीएम है,यानी 1 मिनट में यह 310 राउंड घूम जाता है

इतने साल की मिलेगी वारंटी

कंपनी यूजर को इस पंखे के साथ 5 साल की वारंटी दे रही है. जबकि इतनी ज्यादा वारंटी अमूमन अन्य पंखों के साथ नहीं आती है. यह पंखा आकर्षक डिजाइन के साथ आता है और सामान्य पंखों की तरह आवाज नहीं करता है.पंखे को 5 स्टार रेटिंग दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Old SmartPhone Sale: 5 साल पुराने कबाड़ फोन की भी मिलेगी अच्छी कीमत, बस करना होगा ये काम

0

Old SmartPhone Sale: स्मार्टफोन आमतौर पर दो-तीन साल ही बढ़िया तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. अधिकतर ऐसे यूजर होते हैं जो कुछ ही समय यूज करने के बाद फोन को किनारे कर देते हैं और नया खरीद लेते हैं लेकिन, कुछ ऐसे लोग होते हैं जो पुराने फोन को भी छोटी-मोटी कीमत पर बेचना चाहते हैं. उनकी कोशिश रहती है कि उन्हें पुराने फोन के कंडीशन के हिसाब से पैसे मिल जाएं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं. जहां आप पुराने फोन को ठीक-ठाक कीमत पर सेल कर सकते हैं.

Cashify पर बेच सकते हैं पुराना फोन

पुराना फोन बेचने के लिए Cashify एक चर्चित प्लेटफॉर्म है. यहां पर आप अपने फोन की कंडीशन और उसकी डिटेल डाल सकते हैं. यहां से जिस भी कस्टमर को आपका पुराना फोन पंसद आएगा. वह आपसे संपर्क करेगा और आप अपने हिसाब से कीमत मांग सकते हैं.

Cash For Phone भी है बढ़िया ऑप्शन

पुराना फोन बेचने के लिए Cash For Phone भी एक बढ़िया साइट है. यहां पर लगभग सारी कंपनियों के स्मार्टफोन खरीदे और बेचे जाते हैं. इस आपको पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब से कीमत मिल जाती है. हालांकि आपको स्मार्टफोन सेल करने से पहले कस्टमर से बात करनी होगी. इस वेबसाइट पर फोन की सारी डिटेल डालने का ऑप्शन आता है.

ये भी पढ़ें- 10 हजार से भी कम में आता है Moto G13 स्मार्टफोन, दिए गए हैं धाकड़ फीचर्स, देखें डिटेल

Insta Cash

Insta Cash भी आज कल बहुत चलन में है. इसका इस्तेमाल लोग खूब कर रहे हैं. यहां पर पुराना फोन अच्छी कीमत पर सेल किया जा सकता है. यहां आपको फोन की इंस्टेंट कीमत दिखा जाती है लेकिन यहां फोन को लिस्ट करने से पहले कई सारी बातों को ध्यान में रखना होता है. इन सभी एप्लीकेशंस को यूज करना भी बहुत आसान है साथ ही इनकी वेबसाइट पर जाकर भी आप इन्हें यूज कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

10 हजार से भी कम में आता है Moto G13 स्मार्टफोन, दिए गए हैं धाकड़ फीचर्स, देखें डिटेल

0

Moto G13: मोटोरोला ने मिड सेगमेंट में सबसे अधिक स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. जब बात किफायती दाम में सारे फीचर्स वाले फोन की आती है तो जेहन में सबसे पहले इसी कंपनी का नाम उभरकर आता है. हम आपको मोटोरोला के एक ऐसे ही फोन के बारे में बता रहे हैं जो 10 हजार रुपये से भी कम में आता है लेकिन फीचर्स के मामले में यह कई धुरंधर कंपनियों के फोन्स को धूल चटा देता है. हम आपको इसी फोन के बारे में बता रहे हैं.

Moto G13 के स्पेसिफिकेशन

Moto G13
Moto G13

इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाती है. जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. इसमें परफॉरमेंस के लिए कंपनी क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 732G का चिपसेट ऑफर करती है. यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई की सुविधा दी गई है. इस फोन में बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- OnePlus के इस फोन पर हो रही ऑफर्स की बरसात,नहीं खरीदा अभी तो पछताएंगे आप,देखें

कैमरा और बैटरी

इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है जबकि 2-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया गया है, सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. फोन को पॉवर देने के लिए 5000 MAh की बैटरी दी जाती है. जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हमने जब इस फोन को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया तो इसमें 2 घंटे 10 मिनट का वक्त लगा.

कीमत

इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 9,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इस पर पिछले काफी समय से छूट चल रही है. इसकी असल कीमत 13,999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल