Jamun Seed Powder : गर्मी के मौसम में कई मौसमी फल पेड़ों पर लगते हैं जिसका मजा इंसान खूब लेता है. इस मौसम में लोग जामुन भी खूब मजे लेकर खाते हैं लेकिन लोग इनकी गुठली को बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये बेकार गुठली सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है. इस गुठली का इस्तेमाल पाउडर बनाकर कर सकते हैं. ये पाउडर आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से उबारने का काम करता है. चलिए जानते हैं इससे होने वाले फायदे के बारे में….
Jamun Seed Powder
डायबिटीज में होता है फायदेमंद
जामुन के गुठली के पाउडर का इस्तेमाल करने से बल्ड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. साथ ही मधुमेह के ग्रस्त लोगों के लिए ये पाउडर बेहद फायदेमंद है. आप 1 चम्मच गुठली के पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाकर रोजाना सेवन कर सकते हैं.
पेट संबंधी बीमारी से मिलता है निजात
इन गुठली से बना पाउडर आपके पेट के लिए भी फायदेमंद है. ये कब्ज, अपच और एसिडिटी की समस्या से निजात दिलाता है. ये पेट को साफ करने का साफ करता है. जामुन के पाउडर से पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है.
Jamun Seed Powder : मेंटल हेल्थ
जामुन का पाउडर मेंटल हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. इससे थकान और तनाव को दूर होती है. आप चाहे तो इसका काढ़ा भी पी सकते हैं.
Jamun Seed Powder :टॉक्सिन
आप इस पाउडर को काढ़े या फिर पानी में भी ले सकते हैं. ये आपके शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालता है. साथ ही यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. ये आपकी बॉडी को फ्री रेडिकल्स से भी प्रोटेक्ट है.
72 Hoorain:फिल्म “72 हूरें” रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी हुई है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट ना देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद ट्रेलर को डिजिटल रिलीज किया गया था. वहीं बाद में इस पूरे मामले पर सेंसर बोर्ड ने भी अपनी सफाई दी.
“72 हूरें” विवादों घिरी हुई है ऐसे में इस फिल्म की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजा हो रहा है. बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 7 जुलाई को रिलीज होगी. इसी के साथ बता दें कि यह फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी.इस फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में कहा है जा रहा है फिल्म का कंटेंटे एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. बता दें कि “द केरला स्टोरी” के बाद आतंकवाद पर बनी “72 हूरें” दूसरी विवादित फिल्म है.
फ़िल्म का टीजर देख बौखलाए लोगों ने कही ये बात (72 Hoorain)
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे इस्लाम की छवि खराब करने वाली फिल्म बताकर विरोध कर रहे हैं. कोई इसे प्रोपगैंडा फिल्म बता रहा है तो कोई इसे देश में नफरत फैलने वाली फिल्म कह रहा है. लोगों का कहना है कि इसके जरिए दो धर्मों के बीच नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है. एक यूजर ने इस फिल्म का विरोध करते हुए लिखा- 72 हूरें सिर्फ मुसलमानों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है. अगर इन्हें सच में 72 हूरों की सच्चाई पता होती तो अल्हमदुला अगला ये लोग अब तक इस्लाम कुबूल कर चुके होते.
यह है फ़िल्म की कहानी
पूरे विश्व में आतंकवाद चिंता का एक प्रमुख विषय है, लेकिन यह भी सोचने वाली बात है कि ये आतंकवादी कौन हैं? वे किसी दूसरे ग्रह के नहीं बल्कि बाकी के लोगों की तरह हैं, जिनके दिमाग में बेशुमार जहर भरकर उनका ब्रेनवॉश कर दिया जाता है और वे जिहाद के नाम पर आतंकवाद का रास्ता अपना लेते हैं. 72 हूरें एक ऐसी फिल्म है जिसमें यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि किस प्रकार आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान यह विश्वास दिलाया जाता है कि मरने के बाद जन्नत में उनकी सेवा 72 कुंवारी लड़कियां करेंगी. इस फिल्म को दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह बना रहे हैं.
“72 हूरें” में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में हैं और यह सात जुलाई, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है.इस फिल्म के टीजर में ओसामा बिन लादेन और अजमल कसाब की तस्वीरें दिखाकर कहा जा रहे है कि इन लोगों ने बेगुनाहों की जान ले ली. किसलिए? 72 हूरों के लिए. यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रिलीज से पहले ही इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिल चुकी है.
VI Plan: वोडाफोन-आईडिया ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने 99 और 128 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में बदलाव कर दिया है. पहले के मुकाबले अब इस प्लान के तहत ग्राहकों को कम सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही इनकी वैधता को भी कम कर दिया गया है. बता दें कंपनी बीते काफी समय से आर्थिक घाटे में चल रही है और इसी को देखते हुए इस रिचार्ज प्लान में बदलाव किया गया है. हम इसी प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं.
VI का 99 रुपये वाला रिचार्ज Plan
Vi Plan
इस रिचार्ज प्लान में पहले ग्राहकों को पूरे 28 दिन की वैधता मिलती थी हालांकि अब 99 रुपये में ये घटकर ये सिर्फ 15 दिनों की ही रह गई है. इसमें 200 एमबी का डेटा ऑफर किया जाता है. साथ ही टॉकटाइम की सुविधा दी जा रही है लेकिन इसमें SMS की सुविधा नहीं मिलती है.
VI का 128 रुपये वाला रिचार्ज Plan
कंपनी के द्वारा 128 रुपये वाले रिचार्ज Plan की वैधता को भी कम कर दिया गया है. पहले इसमें 28 दिन की वैधता मिलती थी लेकिन अब सिर्फ यह 18 दिनों तक ही वैलिड रहेगा. यानी सीधे तौर पर इसमें 10 दिन कम कर दिए गए हैं लेकिन फायदों में कंपनी ने कोई कटौती नहीं की है. इसमें ग्राहकों को 200Mp डेटा दिया जाता है. 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट दिए जाते हैं. कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे पर सेंकेंड के हिसाब से चार्ज लिया जाता है.
बता दें कंपनी बीते काफी समय से घाटे से गुजर रही है. इसी को देखते हुए कंपनी के द्वारा ये फैसला लिया गया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले भी अपने एक रिचार्ज प्लान में बदलाव किया था. देखने वाली बात होगी कंपनी के ग्राहकों पर वैधता कम करने से क्या फर्क पड़ता है.
FD: फिक्स डिपॉजिट करने वाला हर निवेशक ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहता है.वो उस बैंक में अपना खाता या FD खोलता है. जो उसको सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. इसलिए आज हम निवेशकों को येस बैंक (Yes Bank) और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) की फिक्स डिपाजिट पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में बताने वाले हैं जिससे पढ़कर निवेशक यह तय कर सकता है कि दोनों बैंकों में से कौन सी बैंक एफडी पर अच्छा ब्याज दे रही है. तो आइए सबसे पहले बात करते हैं यस बैंक के द्वारा एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरों के बारे में.
Yes Bank
यस बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहा इतना ब्याज
यस बैंक के बढ़े हुए इंटरेस्ट में बदलाव के मुताबिक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक की तरफ से ग्राहक को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7% तक का ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन को इस ब्याज की दर 3.75% से लेकर 7.75% तक होगी.
18 महीने से लेकर 39 महीने तक मिलेगा इतना बढ़ा हुआ इंटरेस्ट
वहीं 18 महीने से लेकर 36 महीने की एफडी पर ग्राहक को 7.75% ब्याज दिया जा रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन को यह ब्याज 8.25% की दर से मिलेगा.181 दिन से लेकर 271 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज की बात करें तो इस पर 6% की दर से ब्याज दिया जाएगा.वहीं 271 दिनों से लेकर 1 साल तक के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 6.25% का ब्याज ग्राहक को दिया जाएगा.
1 साल से उपर मिलेगा ये ब्याज
1 वर्ष से लेकर 1 साल 6 महीने के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.50% का ब्याज और 36 महीने से लेकर 120 महीने तक चलने वाली एफडी पर 7% का ब्याज मिलेगा. इंटरेस्ट की बढ़ी हुई दरें 2 मई 2023 से प्रभावी कर दी गई हैं.
#image_title
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में यह बदलाव किया है.सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों की एफडी पर जहां अधिकतम 8.85% की दर से ब्याज मिलेगा.वहीं सामान्य ग्राहकों को 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा.ग्राहकों को बढ़ा हुआ ब्याज दर 22 मई 2023 से मिलना शुरू हो चुका है.
FD पर मिलेगी इतनी ब्याज
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एवजी पर 4% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा वही 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा 91 दिन से लेकर 180 दिनों के बीच मैच और होने वाली हड्डी पर 5.50% और 181 दिनों से 364 दिनों तक में चोर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगी इतनी ब्याज
365 दिनों से लेकर 699 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75% जबकि 700 दिनों से लेकर 999 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 8% और 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 7.50 की दर से ब्याज देगा. वही 5 साल से ज्यादा और 10 साल तकी FD पर निवेशक को 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
Upcoming 5G Smartphones: आने वाली 3 जुलाई से देश कुछ शानदार फीचर से लैस कुछ 5जी स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं जिनमें 3 जुलाई को Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Razr 40,4 जुलाई को IQoo Neo 7 pro 5G और 7 जुलाई को Samsung Galaxy M34 5G लांच होंगे.इन सभी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन,कीमत आदि की डिटेल सामने आ चुकी है. जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं.
Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G
संभावित स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.6 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक दे सकता है. परफॉरमेंस के लिए यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC प्रोसेसर के दम पर संचालित होने की उम्मीद है.
कैमरा
इसमें फ्रंट कैमरे को नॉच के साथ आ सकता सकता है. जो कि 13-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ मिलेगा. इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसका मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ में 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी जाएगी.
बैटरी
Samsung Galaxy M34 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh होगी.फिलहाल इसकी कीमत के बारे अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.
IQOO Neo 7 pro 5g
IQoo Neo 7 pro 5G
संभावित स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती है. फोन में परफॉर्मेंस के लिहाज से स्नैपड्रैगन 8+Gen 1Soc प्रोसेसर चिपसेट देखने को मिल सकता है. फोन के रैम और स्टोरेज के मामले में देखें तो इसके बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है. इसमें संभावित तौर पर LPDDR5 रैम के साथ यूएफएस 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकता है.
कैमरा और बैटरी
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा.फोन को पावर देने के लिए 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है.
कनेक्टिविटी फीचर्स
IQoo Neo 7 pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 के साथ में एक यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट दिया गया है. बात कैमरे की करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ जोड़ा जा सकता है. सेल्फी के लिए ये फोन 16 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस हो सकता है.
कीमत
फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.लेकिन लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन को ₹33999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
Motorola Razr 40
Motorola Razr 40 Ultra
संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक्स के मुताबिक मोटोरोला के इस फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी. स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2640×1080 पिक्सल होगा.स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8+Gen 1 Soc प्रोसेसर होगा. रैम की अगर की बात करें तो इसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ड स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 OS पर संचालित होगा.
कैमरा
स्मार्टफोन में ड्युल कैमरा सेटअप हो सकता है.जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 MP का कैमरा हो सकता है.
बैटरी और कीमत
स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 3800 Mah की बैटरी आ सकती है. वहीं स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 32 GB स्टोरेज की कीमत करीब 55 हजार रूपए हो सकती है.
Masoor Dal Health Benefits:दाल में पौष्टिक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. मसूर दाल भी ऐसी ही एक दाल है, जो पोषक तत्वों से भरपूर होती है. मसूर की दाल का सेवन सेहत को काफी फायदा पहुंचाता है. मसूर की दाल का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
क्योंकि मसूर की दाल में फाइबर, प्रोटीन, आयरन, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन बी 6, विटामिन बी 2, फोलिक एसिड, कैल्शियम, जिंक और मैग्नीशियम जैसे कई तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में काफी मददगार साबित होता है. लेकिन मसूर की दाल का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.क्योंकि अधिक सेवन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. तो आइए जानते हैं मसूर की दाल खाने के क्या-क्या फायदे हैं-
मसूर के दाल के गज़ब के फायदे (Masoor Dal Health Benefits)
हड्डियों को मजबूत बनाता है मसूर का दाल
हड्डियों को मजबूत बनाने में मसूर की दाल का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि मसूर की दाल में कैल्शियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती है. कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप मसूर की दाल का सेवन जरूर करें.
कमजोरी दूर करने में फायदेमंद
कमजोरी दूर करने में मसूर का दाल का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि शारीरिक कमजोरी दूर करने के साथ-साथ खून को बढ़ाने का भी काम मसूर की दाल करती है. जो लोग कमजोरी की समस्या से जूझ रहे हैं वो नियमित रूप से मसूर की दाल का सेवन जरूर करें.
वजन कम करने में फायदेमंद
वजन कम करने में मसूर की दाल फायदेमंद साबित होता है. क्योंकि मसूर दाल में कार्बोहाइड्रेट्स की सही मात्रा पाई जाती है, जो फैट को काफी कम होता है. अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो मसूर की दाल का सेवन जरूर करें.
पाचन के लिए फायदेमंद
पाचन को सुधारने में मसूर की दाल बहुत ही फायदेमंद होता है. मसूर दाल में फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है जो पाचन में सुधार लाने में मदद करती है. साथ ही ये आपके शरीर के विषाक्त अपशिष्ट को नष्ट करके शरीर से विषाक्तता दूर करने में भी मदद करती है. नियमित रूप से मसूर की दाल का सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्या से निजात मिल सकती है.
हाल ही में Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola Razr 40 औरMotorola Razr 40 Ultra को चीन में पेश किया था.लेकिन अब 3 जुलाई यानी कल इन दोनों स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का यह फोन शानदार फीचर से लैस होगा. लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमतों के बारे में खुलासा हो गया है.आइए आपको इसकी स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन
इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 1 chipset दिया गया है. इसमें आपको 6.9 इंच LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले देखने को मिल जाती है. जो कि फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्टज का है जबकि 1080 x 2460 पिक्सल के साथ 1,400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. इसके बैक पैनल पर 1.5 इंच का एमोलेड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन एंड्रॉइड 13 ओएस और My UX पर काम करता है.
Motorola Razr 40
बैटरी और कैमरा
Motorola Razr 40 में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी इसमें मिल जाता है. सेल्फी के चाहने वालों के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कीमत
Motorola Razr 40 में 4,200 MAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. फोन साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹59999 हो सकती है.
Motorola Razr 40 Ultra
संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक्स के मुताबिक मोटोरोला के इस फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी. स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2640×1080 पिक्सल होगा.स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8+Gen 1 Soc प्रोसेसर होगा. रैम की अगर की बात करें तो इसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ड स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 OS पर संचालित होगा.
कैमरा
स्मार्टफोन में ड्युल कैमरा सेटअप हो सकता है.जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 MP का कैमरा हो सकता है.
बैटरी और कीमत
स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 3800 Mah की बैटरी आ सकती है. वहीं स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 32 GB स्टोरेज की कीमत करीब 55 हजार रूपए हो सकती है.
Tecno ने भारतीय मार्केट में कई ऐसे फोन पेश किए हैं जो बजट सेगमेंट में एकदम परफेक्ट हैं लेकिन कंपनी के कुछ ऐसे फोन्स भी आते हैं जिन्हें फ्लैगशिप कीमतों पर पेश किया जाता है हालांकि कुछ मौके ग्राहकों को मिलते हैं जब वह इन मंहगे फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इन दिनों ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Tecno के एक प्रीमियम फोन जबरदस्त छूट दी जा रही है. जी हां Tecno Phantom X2 Pro 5G फोन को बंपर डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है. हम इसी के बारे में आपको बता रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.
ये दिया जा रहा ऑफर
image- Amazon
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस फोन 27 प्रतिशत की छूट दी जा रही है यानी आप इसे 44,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसकी असल कीमत कापी ज्यादा है. इसके अलावा इस पर बैंक एक्सचेंज और कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड से भुगतान करने पर भी छूट दी जा रही है. अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड से ट्रांशक्शन करते हैं तो आपको 4000 रुपये की इंस्टेंट छूट दी जा सकती है.
पुराने फोन की भी मिल सकती है अच्छी कीमत
अमेजन से इस फोन की खरीददारी करते हैं तो आपको फोन एक्सचेंज का ऑफर भी मिल रहा है. अगर आपके पास में ठीक-ठाक कंडीशन में दिखने वाला फोन है तो आपको उसके लिए अधिकतम 22,950 रुपये तक दिए जा सकते हैं. इस हिसाब से देखें तो ये कीमत और भी सस्ती हो जाती है.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.8-इंच कर्व्ड-एज FHD+ AMOLED डिस्प्ले प्रदान की जाती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. इसमें परफॉरमेंस के लिहाज से डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जा रहा है. साथ में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाता है. इसमें पॉवर के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh की बैटरी दी गई है. कैमरा के तौर पर इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया जाता है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया गया है.
Rainy season Makeup Tips: मेकअप लवर्स के लिए बरसात का सीजन सबसे खराब मौसम होता है. बरसात का मौसम हमारे त्वचा को रूखा बना देता है और हाई ह्यूमिडिटी हमारा मेकअप भी जल्द खराब कर देता है.अपने मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने और धुलने से बचाने के लिए अपनी स्किन को अच्छी तरह से तैयार करना बहुत ज्यादा जरुरी है.
इसके लिए आप माइल्ड ऑयल-फ्री क्लींजर से अपना चेहरा साफ करें. फिर अपने मेकअप को लंबे समय तक चलने और पोर्स को कम करने के लिए अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए एक आइस क्यूब लगाएं. अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए वाटर बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाना बिल्कुल न भूलें. तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में –
बारिश के मौसम में चाहती हैं लॉन्ग लॉस्टिंग मेकअप के लिए ट्राई करें ये टिप्स (Rainy season Makeup Tips)
आंखों के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आप अपने आंखों के मेकअप को खराब होने और बहने से बचाना चाहती हैं, तो वाटरप्रूफ काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करें. आईलाइनर लगाने से पहले अपनी पलकों को हाइड्रेट करना न भूलें. फ्लॉलेस मैट फिनिश के लिए आप फेल्ट-पेन लाइनर का उपयोग कर सकती हैं. काले रंग के बजाय भूरे या सफेद रंग की काजल पेंसिल चुनें. इसके अलावा, पेस्टल और बेज शेड्स में वाटरप्रूफ मस्कारा और पाउडर बेस्ड आईशैडो का चुनाव करें.
क्रीम बेस्ड ब्लश का न करें इस्तेमाल
मानसून के मौसम में क्रीम बेस्ड ब्लश का इस्तेमाल न करें और मैट इफेक्ट के लिए पाउडर बेस्ड ब्लश चुनें और इसे लंबे समय तक बनाए रखें. नेचुरल फिनिश के लिए गुलाबी और पीच जैसे सटल रंगों को चूज करें. गुलाबी, हल्के भूरे या न्यूड रंग की सॉफ्ट मैट लिपस्टिक का लगाएं जो ट्रांसफर-प्रूफ हो. अपने लिप शेड को लगाने से 15-20 मिनट पहले मॉइस्चराइजिंग लिप बाम लगाएं.
मेकअप सेटिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल
आपके मेकअप को सील करने और इसे चमकदार बनाने के लिए उमस भरे मौसम के दौरान मेकअप सेटिंग स्प्रे बेहद जरूरी है. एक हल्का और नॉन ग्रीसी सेटिंग स्प्रे चुनें जो आपके मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखेगा. याद रखें कि पहले टी-फॉर्मेशन में छह इंच की दूरी से फॉर्मूला को धीरे से स्प्रे करें और फिर एक्स-फॉर्मेशन में, अपने चेहरे पर स्प्रे करें.
Google account: डिजिटली दुनिया का विस्तार हो रहा है. हम किसी न किसी तरह तकनीक से घिरे हुए हैं लेकिन इस विस्तार के साथ ही साइबर अपराध और हैकिंग से जुडे़ में मामले बढ़ रहे हैं लेकिन थोड़ी सी सूझबूझ रखकर इनसे बचाव किया जा सकता है. जैसे आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के पास देखने को मिल जाता है. इसे एक्सेस करने के लिए हमें गूगल अकाउंट की जरूरत होती है. जिस पर हमारी कुछ संवेदनशील इन्फॉर्मेशन भी सेव रहती है लेकिन कई ये हैक होने की भी खबरें आती हैं. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे चैक कर सकते हैं आपका गूगल अकाउंट कोई और तो चोरी चुपके से यूज नहीं कर रहा है. ऐसा होने पर आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
ऐसे कर गूगल अकाउंट चैक
google account
अगर आप चैक करना चाहते हैं कि कहीं कोई और तो आपका गूगल अकाउंट बिना परमिशन के यूज नहीं कर रहा है तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे, जिन्हें हम नीचे बता रहे हैं.
सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग सेक्शन में जाना होगा.
यहां स्क्रोल डाउन करते हुए Google ऑप्शन पर टैप कर देना है.
यहां Manage your Google account का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करना होगा.
इसके बाद Security सेक्शन को खोजना होगा और ऑप्शन पर टैप कर देना है.
स्क्रोल डाउन करते हुए Your device सेक्शन पर आना होगा.
दोबारा Manage all devices पर टैप करना होगा.
यहां आपको ऐसे डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी, जिन पर यूजर के गूगल अकाउंट का इस्तेमाल किया जा रहा होगा.