Home Blog Page 580

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुए सस्ते,फटाफट लपक लें मौका,कर लें खरीददारी

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में उतार चढ़ाव के बीच आज सोने – चांदी के दाम में स्थिर बने हुए हैं. 4 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59120 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59220 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54200 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59120 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59220 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54300 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59120 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 59220 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-घर बैठे कैसे करें SBI की ऑनलाइन KYC,जानें आसान प्रोसेस

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 4 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 71900 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 71900 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Motion Poster Of Taali:”मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं”, सुष्मिता की “ताली” का धांसू मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

0

Motion Poster of Taali:अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी सीरीज “ताली” को लेकर चर्चा में हैं. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. “ताली” का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जो काफी जबर्दस्त है. मोशन पोस्टर में सुष्मिता का चेहरा पूरा नजर नहीं आ रहा है, सिर्फ आंखें ही नज़र आ रही हैं. मगर, आंखों से ही एक्ट्रेस ने गजब की अदाकारी की है. बता दें कि इस सीरीज में सुष्मिता किन्नर गौरी सावंत का रोल अदा करती नज़र आएंगी.

https://www.instagram.com/reel/CuHXhi4r3vT/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

दमदार अंदाज में दिखीं अभिनेत्री (Motion Poster Of Taali)

मोशन पोस्टर जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है. मोशन पोस्टर में तीन जेंडर टिक बॉक्स बने दिखाई दे रहे हैं, जिसमें ट्रांसजेंडर बॉक्स में बिंदी दिखती है. फिर सुष्मिता सेन का माथा और बोलती हुई सी आंखें दिखाई देती हैं. ताली में सुष्मिता सेन के अवतार से साफ समझा जा सकता है कि दर्शकों को एक कमाल की कहानी सुनने को मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें:Adipurush:फ़िल्म आदिपुरुष में “हनुमान” के डायलॉग पर भड़के दर्शकों ने सुनाई खरी- खोटी,लेखक मनोज मुंतशिर ने दी सफाई

मोशन पोस्टर में सुष्मिता सेन कहती सुनाई देती हैं, “तू मुश्किल दे दे भगवान, मैं आसान करूं. तू दे दे शक्ति दे मैं गुलिस्ता करूं. लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं.” बता दें कि “ताली” को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि ,अभी इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है. आपको बता दें कि “ताली” का निर्देशन रवि जाधव ने किया है.

मोशन पोस्टर पर यूजर्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है. हर कोई सुष के अंदाज की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, “सुष्मिता सिर्फ आप ही इसे कर सकती हो. हमें भरोसा है कि आप इस रोल को यादगार अंदाज में अदा करोगी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसका इंतजार हमें बेसब्री से है. डुग्गा डुग्गा.” बता दें कि “ताली” के अलावा सुष्मिता सेन वेब सीरीज “आर्या 3” को लेकर भी चर्चा में है, जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Basic Skin Routine:लंबे समय तक जवां दिखने के लिए,सुबह उठने के बाद करें ये काम

Basic Skin Routine:‌सभी लड़कियों के लिए खूबसूरती बहुत ज्यादा मैटर करती है. स्किन केयर प्रोडक्ट से लेकर सप्लिमेंट्स लेने तक हर चीज को विश्वास होने के बाद ही इस्तेमाल करती है. लेकिन वही समर सीजन ज्यादातर स्किन प्रॉब्लम्स का कारण होता है. इस दौरान वातावरण में उमस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.

जिस वजह से शरीर और त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन देने की आवश्यकता होती है. साथ ही पसीना ज्यादा आने, स्किन केयर अवॉइड करने से स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.अब गर्मी की समस्याओं को तो खत्म किया नही जा सकता है. लेकिन कुछ सावधानियों को अपनाकर इनके खतरों को खत्म जरूरी किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं लंबे समय तक जवां दिखने के लिए आपको कौन सा बेसिक स्किन रुटीन फोलो करना चाहिए –

लंबे समय तक जवां दिखने के लिए फोलो करें ये बेसिक रूटीन (Basic Skin Routine)

चेहरे को ठंडे पानी से जरूर धोएं

सुबह उठने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से जरूर धोएं. ऐसा करने से उम्र के साथ बढ़ रहे पोर्स बंद होने लगते हैं. ठंडा पानी त्वचा के लिए किसी एंटी रिंकल की तरह काम करता है और त्वचा की उम्र को कम करता है. जिससे आप लंबे समय तक जवां दिखती हैं. साथ ही ठंडा पानी रातभर स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल को भी साफ करने में मदद करता है. जिससे एक्ने और पिंपल की समस्या कम होने लगती है.

ये भी पढ़ें:Bajra Idli Recipe: बिना किसी झंझट घर पर झटपट बनाएं बाजरा इडली, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

टोनर का करें उपयोग

चेहरे को पानी से साफ करने के साथ ही टोनर की मदद से टोन जरूर करें. इसके लिए गुलाब जल सबसे अच्छा टोनर का काम करता है. गुलाब जल की मदद से स्किन को रिफ्रेश करें. फिर अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाएं.

पानी पीना है बेहद जरूरी

सुबह उठने के बाद कम से कम एक से दो गिलास पानी पीना बेहद जरूरी है. इससे शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं. आप चाहे तो पानी के साथ ही नारियल पानी या फिर ग्रीन टी का सेवन करें. सुबह के वक्त तरल पदार्थ स्किन को रिफ्रेश और हाइड्रेट करने में मदद करते हैं.

क्लींजर है बेहद जरूरी

क्लींजर के तौर पर चेहरे पर गुलाब जल और नींबू से बने सीरम को चेहरे पर लगाएं. इसमे थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाने से ये स्किन को बेहतर तरीके से साफ करता है. चेहरे और गर्दन पर इसे जरूर लगाना चाहिए. ये चेहरे की गंदगी को साफ करेगा और ग्लिसरीन त्वचा को मॉइश्चराइज रखेगा. जिससे त्वचा ड्राई नहीं दिखेगी और लंबे समय तक त्वचा को जवां रहने का मौका मिलेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fruit Cake Recipe:घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं बेहद लाजवाब फ्रूट केक, पढ़ें आसान रेसिपी

Fruit Cake Recipe: अगर आपको स्वाद और सेहत से भरी डिशेज का स्वाद लेने का मौका मिले, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है. ऐसे में आप अगर घर में एगलेस ड्राई फ्रूट केक तैयार किया जाए तो यह खाने में भी बहुत स्वाद लगता है और घर-परिवार के लोग भी साथ में इसका मजा लेते हैं. दिलचस्प बात ये है कि ड्राई फ्रूट्स की गुडनेस वाला केक बनाना बहुत मुश्किल नहीं है. इस केक को आप बच्चों के साथ मिलकर आसानी से तैयार कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने का तरीका-

आवश्यक सामग्री ( Fruit Cake Recipe)

11/2 कप मैदा
1 कप शक्कर
1 कप तेल
3 अंडे
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
1/2 चम्मच वनीला एसेंस
1/2 कप नारियल का चूरा
1/2 कप ड्राई फ्रूट्स कटे हुए
2 कप फ्रेश फ्रूट्स चेरी एप्पल बनाना कीवी अनार स्ट्रॉबेरी कटे हुए
1 एप्पल
15,20 चेरी गार्निश के लिए
आवश्यकतानुसार व्हिप्पड क्रीम
आवश्यकतानुसार व्हिप्पड क्रीम
4 चम्मच स्ट्रॉबेरी क्रश

बनाने की विधि

स्टेप 1
अंडे शक्कर और तेल को फेटे इसमें मैदा तथा बेकिंग पाउडर को इकट्ठा छानकर चम्मच से मिलाएं इसमें वनीला एसेंस डालें अच्छे से मिलाकर ग्रीस किए हुए केकटिन में डालें.

ये भी पढ़ें:Sawan Special Recipes: सावन के पावन महीने में भगवान शिव को लगाएं आलू के हलवे का भोग, मिनटों में होगा तैयार

स्टेप 2
प्रिंहीटेड माइक्रोवेव में कन्वेंशन मोड पर 180 डिग्री पर 35 मिनट के लिए केक को बेक करें.

स्टेप 3
ठंडा होने पर केक के तीन लेयर्स कांटे एक भाग के ऊपर थोड़ी सी व्हाइट क्रीम डालें उसके ऊपर फ्रेश फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स की एक लेयर लगाएं फिर उसके ऊपर एक केक की लेयर डालें फिर से उसके ऊपर व्हिप्ड क्रीम स्ट्रॉबेरी क्रश फ्रेश फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स की लेयर लगाएं इसके ऊपर केक की लेयर डालें उस पर व्हाइट आई सिंग लगाएं उसके ऊपर नारियल का चूरा डालें.

स्टेप 4
व्हिप्ड क्रीम में स्ट्रॉबेरी क्रश डाल कर अच्छे से मिलाएं और केक के चारों तरफ यह पिंक कलर की आई सिंग लगाएं.

स्टेप 5
एप्पल को अर्ध गोलाकार पतले पतले टुकड़े काटकर आधा चम्मच सिरका डालकर 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें एप्पल के टुकड़े सॉफ्ट हो जाएंगे के टुकड़े किनारे किनारे एक दूसरे के ऊपर रखकर उसको हाथों से फोल्ड करके टूथपिक से पैक करें और एप्पल का रोज़ बना लें.

स्टेप 6
एप्पल के रोज़ को केक के बीचोबीच रखें एप्पल रोज़ के ऊपर थोड़ा सा स्ट्रॉबेरी का क्रश ब्रश से लगाए और केक के गोलाई में चेरी को सजाएं रोज़ के गोलाई में आजू बाजू कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से सजाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च से पहले ही Samsung के इस 5G फोन की कीमतों का हुआ खुलासा,जानें कितना होगा सस्ता

0

हाल ही में Samsung Galaxy M34 5G की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ था. जिसके बाद अब स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है. सैमसंग 7 जुलाई को अपने इस फोन को देश में पेश करेगी.अनुमान है कंपनी का यह एक मिड रेंज का शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन होगा. इसके हाल ही कई जगह टीज किया गया है. कंपनी इस सीरीज को विगत मॉडल्स की तरह ही फ्लैट डिजाइन के साथ लाने वाली है.आइए आपको फोन की जो जानकारियां लीक हुई है उनके बारे में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर अभिषेक यादव के द्वारा इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स के ऊपर बात की गई है. इनके मुताबिक, इसमें 6.5 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक दे सकता है. परफॉरमेंस के लिए यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC प्रोसेसर के दम पर संचालित होने की उम्मीद है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड OneUI 5.1 से लैस होगा.

ये भी पढे़ें- तहलका मचाने आ रहा Tecno का जबरदस्त फोन,लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,जानें

Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G

कैमरा

इसमें फ्रंट कैमरे को नॉच के साथ स्थापित किया जा सकता है. जो कि 13-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ मिलेगा. इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसका मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी जाएगी.

बैटरी और कीमत

Samsung Galaxy M34 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh होगी. 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा.सैमसंग के फोन की कीमत ₹20000 से कम हो सकती है. स्मार्टफोन अमेजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

6G को लेकर दूरसंचार मंत्री का बड़ा ऐलान,जानें कब तक शुरू होगी 6जी सर्विस

0

देश में 5G की धमाकेदार उपस्थिति के बाद चर्चा 6G की चर्चा तेज होने लगी है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में 6G नेटवर्क की सुविधा शुरू करने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जा चुकी है जो तेजी के साथ काम कर रही है. 2030 तक भारत में 6G सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा.अब इसी संबध में दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक एलाइंस का भी ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि दूरसंचार मंत्री ने क्या कुछ कहा है.

एलाइंस में ये विभाग होंगे शामिल

दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव के मुताबिक इस एलाइंस में सार्वजनिक,प्राइवेट और अन्य विभागों का गठजोड़ होगा. यह सभी विभाग देश में 6G को आगे बढ़ाने के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे. अश्वनी वैष्णव के मुताबिक इस एयरलाइंस में नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट एंड साइंस ऑर्गेनाइजेशन भी अपनी भूमिका निभाएगा. बता दें हाल ही में अश्वनी वैष्णव ने कहा था कि भारत के पास इस समय 6G के 127 पेटेंट उपलब्ध हैं इन पेटेंट की वजह से 6G को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढे़ें- तहलका मचाने आ रहा Tecno का जबरदस्त फोन,लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,जानें

6G
6G

ये देश 6G नेटवर्क पर शुरू का चुके हैं काम

फिलहाल 6G नेटवर्क पर काम शुरू कर चुके या करने वाले देशों की बात करें तो इनमें दक्षिण कोरिया के साथ-साथ चीन, जापान, अमेरिका और भारत काम कर रहे हैं. अमेरिका ने तो 6G नेटवर्क की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नेक्स्ट जी अलाइंस को भी लॉन्च कर दिया है.जानकारी के मुताबिक 6G नेटवर्क की रफ्तार 4 G नेटवर्क से 50 गुना ज्यादा हो सकती है.

2028 तक दक्षिण कोरिया 6G सर्विस कर देगा शुरू

बता दें दक्षिण कोरिया तो 6G सेवा को तेजी से शुरू करने के लिए लगातार काम करना शुरू कर चुका है. दक्षिण कोरियाई सरकार का लक्ष्य है कि देश में 2028 तक 6G नेटवर्क को शुरू कर दिया जाए. इसके लिए सरकार ने कंपनियों को 6G नेटवर्क में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट को बनाने के लिए भी कह दिया है. बता दें अभी तक पूरे विश्व में किसी भी देश में 6G नेटवर्क शुरू नहीं हुआ है, इसलिए दक्षिण कोरियाई सरकार चाहती है कि दक्षिण कोरिया पूरे विश्व में 6G नेटवर्क को शुरू करने वाला पहला देश बने.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कंपनी ने कस ली है कमर, इस दिन धांसू अंदाज में एंट्री करेगी Oppo reno 10 5G series, जानें लीक स्पेसिफिकेशन

0

Oppo reno 10 5G series की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से हाल ही में एक जरूरी अपडेट दिया गया है. यह अपडेट ओप्पो के दीवानों को खुश कर सकती है. ब्रांड की तरफ से लंबे समय से चर्चा में चल रही Oppo reno 10 5G series के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई है. इस सीरीज को 10 जुलाई को मार्केट में धमाकेदार अंदाज में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन पेश किए जाने की खबर है. हम इस सीरीज के बारे में नीचे आपको विस्तार से बता रहे हैं.

लॉन्च किए जाएंगे तीन स्मार्टफोन

मिली जानकारी के आधार कंपनी तीन नए स्मार्टफोन पेश करेगी. जिसमें OPPO Reno10 Pro+ 5G, OPPO Reno10 Pro 5G और OPPO Reno10 5G शामिल हैं. लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ अपडेट सामने निकलकर आया है. इनकी पहली झलक कंपनी की साइट पर देखने को मिली है. OPPO Reno10 Pro+ में फोटोग्राफी के लिहाज से 64MP टेलीफोटो पोरट्रेट कैमरा देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही फोन में सोनी का Flagship IMX890 सेंसर भी दिया जा सकता है. यह सेंसर 50-मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं OPPO Reno10 Pro 5G की बात करी जाए तो इसमें 32MP Sony Flagship IMX709 पोरट्रेट कैमरा कंपनी ऑफर करेगी. साथ ही एक अन्य सेंसर भी दिया जाएगा. जो कि 50MP Sony Flagship IMX890 है.

रैम और स्टोरेज वेरिएंट

इस सीरीज को 120 हर्टज के कर्व्ड स्क्रीन के साथ कंपनी मार्केट में उतारेगी. इन स्मार्टफोन्स को 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट और 8+256GB स्टोरेज वेरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. ओप्पो रेनो प्रो 5जी को Glossy Purple और Silvery Grey कलर में लाया जाएगा जबकि OPPO Reno10 5G को Ice Blue और Silvery Grey में एंट्री करेगा.

ये भी पढे़ें- तहलका मचाने आ रहा Tecno का जबरदस्त फोन,लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,जानें

कीमत और उपलब्धता

इस अपकमिंग सीरीज की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन मान सकते हैं. ये फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे. वहीं सीरीज की उपलब्धता के बारे में बात करें तो इसके बारे में भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

तहलका मचाने आ रहा Tecno का जबरदस्त फोन,लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,जानें

0

स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो (Tecno) भारत में एक के बाद एक शानदार और स्टाइलिश स्मार्टफोन को लॉन्च करती जा रही है.अब इसी क्रम में 7 जुलाई को टेक्नो अपने एक और स्मार्टफोन Tecno Camon 20 premier 5G को भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है. आइए आपको टेक्नो के इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

संभावित फीचर

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो बता दें इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले होगी जो 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.वहीं स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो उसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी डाइमेंशन 8050 SoC प्रोसेसर आएगा.

Tecno
Tecno Camon 20 premier 5G

रैम

Tecno camon 20 premier 5G में 8GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित HiOs 13.0 पर संचालित होगा.सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा.

ये भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले ही Realme Buds Wireless 3 के फीचर्स का हुआ खुलासा,जानें कितनी होगी कीमत

कैमरा

Tecno camon 20 premier 5G स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप आएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल होगा. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा आएगा.

बैटरी

Tecno camon 20 premier 5G फोन की बैटरी की बात करें जिसमें पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी होगी इसे 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bajra Idli Recipe: बिना किसी झंझट घर पर झटपट बनाएं बाजरा इडली, जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Bajra Idli Recipe: अगर आप चावल और उड़द की दाल से बनी इडली खाकर बोर हो गए हैं? तो आज आपको हम बाजरा से तैयार स्वादिष्ट इडली की रेसिपी बताएंगे. यह काफी स्वादिष्ट होती है. साथ ही कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिससे आपके शरीर की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. आप बाजरा से तैयार इडली का सेवन सांभर, छाछ, चटनी जैसी चीजों के साथ कर सकते हैं.तो आइए जानते हैं घर पर बाजरा इडली बनाने की आसान सी रेसिपी-

आवश्यक सामाग्री (Bajra Idli Recipe)

छाछ- 1 कपEk
बाजरा- 1 कप
काली मिर्च पाउडर- 1 टी स्पून
नमक- स्वादानुसार

ये भी पढ़ें:Gulkand Kheer Recipe: गर्मियों में खाने का मजा दोगुना करने के लिए घर पर झटपट बनाएं गुलकंद का खीर , पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

बाजरा इडली तैयार करने के लिए सबसे पहले बाजरा को अच्छी तरह से साफ कर लें.

इसके बाद इसे एक बड़े से बर्तन में रखें और छाछ डालकर करीब 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें.

जब बाजरा अच्छी तरह से भीग जाए, तो इसमें काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

अब इस घोल में आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा या फिर ईनो डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
अब इडली स्टैंड लें.

इमें थोड़ा सा तेल लगाकर अच्छी तरह से ग्रीस कर लें.अब तैयार बैटर को इस स्टैंड में डालें और इसे ढककर अच्छी तरह से पकाएं.

करीब 10 से 12 मिनट के अंदर आपकी बाजरा इडली बनकर तैयार हो जाएगी.

इसके बाद इसे निकालकर ग्रीन चटनी, नारियल चटनी जैसी चीजों के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम दाम में 84 दिन की वैधता के साथ Reliance Jio का ये प्लान होने वाला है लॉन्च,मिलेंगे ढेरों लाभ

0

Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है. इसी क्रम में जियो अब 395 रूपए के एक नए प्लान को पेश करने वाली है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को ढेरों सुविधाएं मिलेंगी.आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Reliance Jio
image credit(Google)

Jio 395 Rs Plan

रिलायंस जिओ के नए लांच होने वाले ₹395 प्लान के अंतर्गत यूजर को 84 दिन की वैधता मिलेगी. यानी कि 28 दिन की वैधता के हिसाब से देखें तो ये प्लान 3 महीने तक मात्र ₹395 में चलेगा.प्लान में यूजर को लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा.इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 6 जीबी डाटा मिलेगा. डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट के स्पीड 64Kbps हो जाएगी. प्लान में यूजर को 1000 SMS का लाभ भी दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- jio bharat V2: मुकेश अंबानी हुए देश के लोगों पर फिदा, लॉन्च किया 999 रुपये में 4जी कनेक्टिविटी वाला फोन, जानें फीचर्स

Jio 99 Rs Plan

रिलायंस जिओ के 99 रूपए वाले इस सब्सक्रिप्शन जिओ सावन प्रो प्लान में यूजर्स को म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड जिओ ट्यून्स,अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो दिया जाएगा. बिना किसी विज्ञापन के यूजर इसका फायदा उठा सकते हैं. ये प्लान 1 महीने तक के लिए मिलता है.

269 Rs plan

269 रूपए में 28 दिन की वैधता वाले प्लान के अंतर्गत यूजर को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा. अगर यूजर 56 दिन की वैधता के साथ इस प्लान को लेना चाहता है तो उसे ₹529 वाला प्लान खरीदना पड़ेगा. वही 84 दिन के प्लान के लिए यूजर को ₹739 देने होंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल