Home Blog Page 577

Green Chilli Benefits:पोषक तत्वों का खजाना है हरी मिर्च,फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप

Green Chilli Benefits:हरी मिर्च व लाल मिर्च अपने तीखेपन के लिए जानी जाती है और ये खाने का जायका बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. इन मिर्चों का अचार भी बेहद शौक से खाया जाता है. हरी मिर्च की खास बात यह है कि तीखेपन के साथ-साथ यह औषधीय गुणों का भी खजाना है. हरी मिर्च खाने से बहुत सी बीमारियों में आराम मिलता है, पर निश्चित तौर पर ये किसी बीमारी का इलाज नहीं हैं. तो आइए आज जानते हैं इसके बेहतरीन फायदों के बारे में –

हरी मिर्च के गज़ब के फायदे (Green Chilli Benefits)

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है

हरी मिर्च विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को इतना मजबूत बनाता है कि कोई भी वायरस और बैक्टीरिया शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा पाता है.

ये भी पढ़ें:Snacks For Monsoon:मानसून में कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर पर झटपट बनाएं ये लाजवाब स्नैक्स, पढ़ें रेसिपी

मधुमेह को रखे दूर रखता है

एनसीबीआई पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक हरी मिर्च में मौजूद विभिन्न गुणकारी तत्व रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में विशेष भूमिका निभाते हैं. तो स्वाभाविक रूप से मधुमेह जैसी बीमारियों को पास आने का मौका ही नहीं मिलता.

भरपूर मात्रा में आयरन

हरी मिर्च के सेवन से कई फायदे होते है. इसमें आयरन की भी भरपूर मात्रा होती है. साथ ही इससे बॉडी के अंदर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में भी मदद मिलती है. इससे शरीर को एनर्जी मिलती है और ये बॉडी को एक्टिव रखती है. साथ ही ये थकान को भी दूर करती है.

त्वचा के लिए बेहद गुणकारी है हरी मिर्च

हरी मिर्च का सेवन स्किन के लिए भी बहुत गुणकारी माना जाता है. इसको विटामिन सी का रिच सोर्स माना जाता है. इसके साथ ही इसमें बीटा-कैरोटीन भी होता है. दोनों ही न्यूट्रिएंट्स त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके सेवन से त्वचा की चमक, कसावट और बेहतर टेक्सचर बनाए रखने में मदद मिलती है.इसलिए स्किन के लिए भी हरी मिर्च लाभकारी होती है.

बॉडी टेम्प्रेचर को कंट्रोल करती है हरी मिर्च

हरी मिर्च के सेवन से शरीर का तापमान नियंत्रित किया जा सकता है. इसमें कैप्सेसिन नाम का कंपाउंड होता है, जो ब्रेन में मौजूद हाइपोथेलेमस के कूलिंग सेंटर को ऐक्टिव रखने में मदद करता है और इससे शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च से पहले IMDA पर लिस्ट किया गया Xiaomi 13T pro स्मार्टफोन, लुक देखने में है क्लासिक,पढ़ें डिटेल

0

लंबे समय से शाओमी अपनी आगामी Xiaomi 13T pro सीरीज पर तेजी से काम कर रही है। इस सीरीज को फ्लैगिशिप सेगमेंट में लाने की तैयारी है। इसके लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की डिटेल सामने निकल कर आई है साथ ही इसे हाल ही में IMDA पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से साफ तौर पर संकेत है कि ये फोन अगले कुछ महीनों में धमाकेदार अंदाज में दस्तक दे सकता है।

IMDA पर लिस्ट किया गया Xiaomi 13T Pro

Xiaomi 13T Pro
Xiaomi 13T Pro

चीनी दिग्गज टेक ब्रांड शाओमी इस सीरीज के तहत 13T और 13T प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। IMDA पर की गई लिस्टिंग के आधार पर इसको मॉडल नंबर 23078PND5G के साथ देखा गया है। वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में परफॉरमेंस के लिए कंपनी शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर को 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ मार्केट में लाया जाएगा। डिवाइस संभावित तौर पर एंड्रॉइड 13 ओएस आधारित MIUI 4 आउट ऑफ बॉक्स पर रन करेगा।

ये भी पढ़ें: 6G को लेकर सरकार ने बढ़ाया कदम,6 जी एलायंस की बेवसाइट की लांच,पढ़ें पूरी ख़बर

बैटरी

इसके बारे में कंपनी की तरफ से तो कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन कई फीचर्स की डिटेल में इसकी बैटरी का भी खुलासा किया जा चुका है। इस डिवाइस में पॉवर देने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है।

कीमत

इसकी कीमतों की बात करें तो यूके में कीमत और इसकी लॉन्च की तारीख अमेज़न पर लीक हो चुकी हैं जाहिर तौर पर स्मार्टफोन की कीमत £799 के आसपास होगी, जो कि कंपनी के विगत सीरीज के स्मार्टफोन से लगभग £100 अधिक है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

6G को लेकर सरकार ने बढ़ाया कदम,6 जी एलायंस की बेवसाइट की लांच,पढ़ें पूरी ख़बर

0

6G: देश में 5G की धमाकेदार उपस्थिति के बाद चर्चा 6G पर भी काम शुरू हो चुका है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में 6G नेटवर्क की सुविधा शुरू करने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जा चुकी है. 2030 तक भारत में 6G सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा.अब इसी संबध में दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एलाइंस बेवसाइट को लांच कर दिया है.

6G
Ashwini Vaishnaw

6G एलायंस की बेवसाइट हुई लांच

दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोमवार ने बीते सोमवार को 6G एलायंस को बनाने का ऐलान किया था.अब उन्होंने 6G एलायंस की बेवसाइट को लांच कर दिया है. अश्वनी वैष्णव ने आगे कहा है कि इस एलायंस के तहत देश में 6G शुरू करने का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा,जिसमें 2030 से 25 तक पहला चरण और 2025 से 2030 तक दूसरा चरण पूरा किया जाएगा जिसके बाद देश में 6G शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Nokia ने गरीबों के लिए अपने 2 सस्ते फीचर फोन किए लॉन्च,UPI भी कर सकेंगे यूज,पढ़ें डिटेल

एलाइंस ये विभाग होंगे शामिल

अश्वनी वैष्णव के मुताबिक इस एलाइंस सार्वजनिक,प्राइवेट और अन्य विभागों का गठजोड़ होगा. यह सभी विभाग देश में 6G को आगे बढ़ाने के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे. अश्वनी वैष्णव के मुताबिक इस एयरलाइंस में नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट एंड साइंस ऑर्गेनाइजेशन भी अपनी भूमिका निभाएगा. बता दें हाल ही में अश्वनी वैष्णव ने कहा था कि भारत के पास इस समय 6G के 127 पेटेंट उपलब्ध हैं इन पेटेंट की वजह से 6G को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये देश 6G नेटवर्क पर शुरू का चुके हैं काम

फिलहाल 6G नेटवर्क पर काम शुरू कर चुके या करने वाले देशों की बात करें तो इनमें दक्षिण कोरिया के साथ-साथ चीन, जापान, अमेरिका और भारत काम कर रहे हैं. अमेरिका ने तो 6G नेटवर्क की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नेक्स्ट जी अलाइंस को भी लॉन्च कर दिया है.जानकारी के मुताबिक 6G नेटवर्क की रफ्तार 4 G नेटवर्क से 50 गुना ज्यादा हो सकती है.

2028 तक दक्षिण कोरिया 6G सर्विस कर देगा शुरू

बता दें दक्षिण कोरिया तो 6G सेवा को तेजी से शुरू करने के लिए लगातार काम करना शुरू कर चुका है. दक्षिण कोरियाई सरकार का लक्ष्य है कि देश में 2028 तक 6G नेटवर्क को शुरू कर दिया जाए. इसके लिए सरकार ने कंपनियों को 6G नेटवर्क में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट को बनाने के लिए भी कह दिया है. बता दें अभी तक पूरे विश्व में किसी भी देश में 6G नेटवर्क शुरू नहीं हुआ है, इसलिए दक्षिण कोरियाई सरकार चाहती है कि दक्षिण कोरिया पूरे विश्व में 6G नेटवर्क को शुरू करने वाला पहला देश बने.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nothing Phone 2 की पहली झलक आई सामने, इन दो रंगों में लॉन्च होगा ट्रांसपैरेंट बैक पैनल वाला स्मार्टफोन, जानें डेट

0

Nothing Phone 2 के कलर वेरिएंट की अपडेट कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर दे दी गई है। यूजर्स के लिए पहला लुक जारी किया जा चुका है। इसकी जानकारी कंपनी के ट्विटर हैंडल पर ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन की तस्वीर साझा की गई है। इसी के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल इस लेख में हम जान रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Nokia ने गरीबों के लिए अपने 2 सस्ते फीचर फोन किए लॉन्च,UPI भी कर सकेंगे यूज,पढ़ें डिटेल

दिखने में लगता है क्लासिक डिजाइन

ट्विटर पर जारी की गई तस्वीरों में इस फोन के दो कलर वेरिएंट देखे जा सकते हैं। जिसमें पहला व्हाइट और दूसरा ग्रे कलर है। इससे साफ है अपकमिंग फोन दो कलर्स में एंट्री करेगा, इसका ट्रांसपेरेंट पैनल कर्व्ड के साथ भी दिखाई पड़ता है लेकिन इतना तो जरूर माना जा सकता है। इस फोन की ओवरऑल डिजाइन विगत नथिंग 1 के जैसा ही होने वाला है। इसको रिडिजाइन्ड गिल्फ इंटरफेस के साथ पेश किए जाने की बात कही गई है। बता दें नथिंग 2 को भारतीय मोबाइल बाजार में 11 जुलाई को पेश किया जाएगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन कंपनी की कोशिश इसमें विगत नथिंग की अपेक्षा कुछ ज्यादा फीचर्स का समायोजन देने की होगी। इसमें बड़ी बैटरी पॉवर सपोर्ट के लिए दी जा सकती है हालांकि प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सेम ही रह सकता है। जो लीक्स फिलहाल सामने आए हैं उनके आधार पर इसमें कैमरा क्वालिटी भी पहले से बेहतर दिए जाने की संभावना है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Homemade Perfumes: बाजार के कैमिकल बेस्ड परफ्यूम से हो चुके हैं परेशान,तो घर पर इस तरह बनाएं अपना मनपसंद परफ्यूम

Homemade Perfumes:गर्मी के मौसम में चाहे हम कितना भी नहा ले लेकिन हमारे शरीर से पसीने की गंध जाती नहीं है. घर के बाहर निकलते ही पसीने आने लगते हैं, तो इसकी बदबू से छुटकारा पाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल काफी कॉमन होता है. सभी पानी पसंद और ब्रांड का परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं. लेकिन इन कैमिकल बेस्ड परफ्यूम की खुशबू भी चंद घंटों में खत्म हो जाती है.

इसी के साथ कई बार लोगों को त्वचा पर जलन, खुजली और एलर्जिक रिएक्शन का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में आपको चाहिए कि नैचुरल तरीकों से बने परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाए। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से घर पर ही नैचुरल परफ्यूम तैयार किया जा सकता हैं. आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में-

घर पर इस तरह बनाएं अपना मनपसंद परफ्यूम (Homemade Perfumes)

फूलों का परफ्यूम

सबसे पहले अपने मनपसंद फूलों को चुनें, लेकि ध्यान रहे आपके बाद एक स्ट्रॉन्ग खुशबू वाले फूल है.आप चाहे तो एक जैसे फूल, या अलग-अलग फूलों का भी चयन कर सकते हैं. इन सभी फूलों की पंखुड़ियां तोड़कर किसी साफ कांच के जार में रख दें. अब फूलों के ऊपर कैरियर ऑयल डाल दें और फिर इस डार को धीरे-धीरे हिलाकर मिला दें. जार को एक टाइट-फिटिंग ढक्कन के साथ सील करें और इसे ठंडे, अंधेरे स्थान पर रखें. पंखुड़ियों को लगभग फूल की पंखुड़ियों को 1 से 2 हफ्ते तक इस तेल में रहने दें। रोजाना 1 मिनट धीरे-धीरे इस जार को हिलाएं. 2 हफ्ते के बाद आप फूलों की पंखुड़ियों को हटाने के लिए एक महीन जालीदार छलनी का इस्तेमाल करें और तेल से फूल की पंखुड़ियों को अलग कर दें. अब एक-एक अलग ग्लास कंटेनर में, बराबर मात्रा में ऐल्कोहॉल और आसुत जल मिलाना है. यह मिश्रण आपके परफ्यूम को स्टोर और पतला करने में मदद करेगा. अब शराब और पानी के इस मिश्रण में फूल की खूशबू वाला कैरियल ऑयल डालकर इसे हल्के से हिलाते हुए मिलाएं. अगर जरूरत हो तो आप इसमें अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं. बस आपको होममेड फूलों वाला परफ्यूम तैयार है, अब इस मिश्रण को कांच के एयर टाइट परफ्यूम बोतल में डालें और इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें:Working women Beauty Tips :वर्किंग वुमन के बड़े काम की हैं ये ब्यूटी टिप्स, मिनटों में मिलेगा खूबसूरत लुक और दिनभर नजर आएंगी फ्रेश

शिया बटर का परफ्यूम

घर पर डियोडेरेंट बनाने के लिए सबसे पहले शिया बटर और नारियल तेल लें और इसे एक जार या किसी भी पसंद के कंटेनर में रख लें. इसके बाद कंटेनर को पानी के साथ सॉस पैन में गैस पर रखें और तब तक गर्म करें जब तक कि सामाग्री पिघल न जाए. फिर कंटेनर को गैस से हटा दें और आवश्यकता अनुसार बेकिंग सोडा डाल दें.अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं. अब इसमें एशेंशियल ऑयल की कुछ बूंद मिलाएं और अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.. जब यह पूरी तरह से हो जाए तो अब इसमें डियोडेरेंट स्टिक मिला लें. इस तरीके से आप घर पर आसानी से परफ्यूम बना सकते हैं. यह आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है और मार्केट के प्रोडक्ट आप पर सूट नहीं करते हैं.

जैस्मिन का परफ्यूम

जैस्मिन की खुशबू वाला परफ्यूम बनाने के लिए 1 चम्मच जैस्मिन एसेंशियल ऑयल, 1 चम्मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, 5-6 बूंद वनिला एसेंशियल ऑयल के साथ 2 चम्मच वोदका मिक्स करें और किसी बोतल में भरकर 48 घंटों के लिए रख दें. अब इस मिक्सचर में 1 चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर डालकर मिलाएं और इसे किसी ठंडी और डार्क जगह पर रख कर छोड़ दें. 1 महीने बाद इस मिश्रण को छानकर स्प्रे बॉटल में भर दें.आपका जैस्मिन परफ्यूम रेडी हो जाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPI Lite: बिना पिन नंबर के भी कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट, बस फॉलो करना है ये तरीका, जानें

0

UPI Lite: यूपीआई का इस्तेमाल आज के समय में डिजिटल तरीके से लेन-देन करने के लिए बड़े स्तर पर किया जाता है. जब हमें कहीं पेमेंट करनी होती है तो उसके लिए खास तरह के यूपीआई पिन की जरूरत होती है लेकिन कई बार नेटवर्क या किसी और वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,जिसके कारण कई बार तो हम काफी परेशानी में आ जाते हैं. इस दिक्कत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट को पेश किया था,इसे छोट-छोटे ट्रांजेक्शन करने के हिसाब से डिजाइन किया है.

UPI Lite इस्तेमाल करने के फायदे

UPI Lite खासतौर से जब हमारे काम आता है जब हमारी यूपीआई काम नहीं कर रही होती है यानी आपको इसमें पहले कुछ पैसे एड करने होते हैं और फिर यह बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकता है. इसमें दो बार चार हजार रुपये एड किए जा सकते हैं. इसकी दैनिक लिमिट 4000 रुपये इस्तेमाल करने तक की है. यह ऑप्शन यूजर्स को पेटीएम और फोन पे दोनों पर दिया जाता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Paytm पर UPI लाइट का इस्तेमाल ऐसे करें

Paytm पर UPI लाइट का इस्तेमाल करने के लिए कुछ स्टेप्स हैं जिन्हें फॉलो करना है.

  • 1.पेटीएम ऐप को ओपन कर लेना है.
  • होम पेज पर introducing UPI Lite करें और उस पर क्लिक कर दें.
  • पहले जो बैंक अकाउंट लिंक होगा वह सामने आ जाएगा. यहां से अकाउंट सिलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद आप इसमें पैसे एड कर सकते हैं.
  • यूपीआई लाइट के लिए प्रोसेस पूरा हो चुका है. अब बिना के पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- inverter bulb: बारिश में भाग जाए बिजली तो नहीं होगा अंधेरा,घंटों तक झक्कास रोशनी देंगे ये रिचार्जेबल बल्ब

GPay पर UPI लाइट का इस्तेमाल ऐसे करें

  • 1.सबसे पहले गूगल पे ऐप को ओपन कर लेना है.
  • राइट कॉर्न पर दिख रहे Pay Pin Free यूपीआई लाइट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • जो भी बैंक अकाउंट आपके गूगल पे में एड होगा, उस पर क्लिक कर लेना है.
  • एक बार में इसमें 2000 अधिकतम एड किये जा सकते हैं.
  • बस आपका काम हो चुका है, अब आप बिना पिन डाले पेमेंट कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mehndi for Sawan : सावन में हथेली पर लगाएं मेंहदी के ये ट्रेंडी डिजाइन, खूबसूरती में लग जायेगा चार चांद

Mehndi for Sawan : सावन शुरू होते ही महिलाएं, लड़कियां अपने हाथों पर मेंहदी लगाना शुरू कर देती है. हिंदू धर्म में इस महीने में मेंहदी लगाना शुभ माना जाता है. वही, लड़कियां, महिलाएं कितना भी सुंदर मेकअप क्यों न कर लें लेकिन जब तक हाथ में मेंहदी न रचे, तब तक खूबसूरती फीकी ही लगती है. ऐसे में अगर आप भी सावन में अपने हथेली पर लगाने के लिए ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो आप हमारे द्वारा दिखाए जा रहे कुछ डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं.

Mehndi for Sawan : नाम वाली फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

आजकल मार्केट में नाम वाली फ्लोरल मेहंदी का डिजाइन काफी ट्रेंड कर रहा है. इसमें महिलाएं अपने पति का नाम हथेली पर लिखवाती है. किंतु आप चाहे तो भगवान शिव का नाम लिखवा सकती है. ये डिजाइन देखने में काफी अट्रैक्टिव और जरा हटकर लगती हैं. इनमें आप अपनी पसंद से पत्तियां और बेल वाला डिजाइन भी बनवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें : Monsoon Fitness Tips : मानसून में इन टिप्स को फॉलो कर खुद को रखें फिट, माइंड भी रहेगा फ्रेश, जानें

गोल टिक्की वाला डिजाइन

अगर आपके पास कम समय है और खूबसूररत मेंहदी लगवाना चाहती हैं तो आपको ये डिजाइन ट्राई करना चाहिए. यह दिखने में जितना खूबसूरत लगता है उतना ही इसे उगाना आसान है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Monsoon Fitness Tips : मानसून में इन टिप्स को फॉलो कर खुद को रखें फिट, माइंड भी रहेगा फ्रेश, जानें

Monsoon Fitness Tips : मानसून शुरू हो गया है. ऐसे में इस मौसम में इंसान को खुद को फिट रखना बहुत बड़ा चैलेंजिंग काम होता है. खासकर उन लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो अपनी फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं . ऐसे में अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसको फॉलो कर आप अपने आप को फिट रख सकते हैं.

Monsoon Fitness Tips
Monsoon Fitness Tips

Monsoon Fitness Tips : डांस करें

डांस इज ए गुड एक्सरसाइज फॉर हेल्थ – आपने कभी न कभी इस लाइन को अवश्य सुना होगा. दरअसल डांस करने से पूरा बॉडी मूव होता है जिस वजह से इसे फिटनेस का बढ़िया उपाय माना जाता है. बारिश के मौसम खुद के पसंद का एन्जवॉय करने वाला गाना लगाइए और बस शुरू हो जाइए थिरकना. इससे आपका हेल्थ फिट रहेगा.

ये भी पढ़ें : Baby Boy Cute Name : बेबी बॉय के इन क्यूट नाम को सुनकर हार बैठेंगे अपना दिल, हर कोई करेगा तारीफ, जानें

घर का काम करें

अगर आप बारिश के दिनों में कही नहीं जा पा रहे हैं तो आप घर का सारा काम करें. जिससे आप फिट तो रहेंगे ही साथ ही घर के सारे बचे काम भी निपट जाएंगे.

योग का ले सहारा

यदि आपको एक्सरसाइज का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है तो आप बारिश के मौसम में घर पर ही योग कर सकते हैं. इसको करने से न केवल आपका बॉडी फिट रहेगा बल्कि आपका माइंड भी फ्रेश रहेगा.

Disclaimer: यहां सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. जिसकी पुष्टि Bloggistan नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

inverter bulb: बारिश में भाग जाए बिजली तो नहीं होगा अंधेरा,घंटों तक झक्कास रोशनी देंगे ये रिचार्जेबल बल्ब

0

inverter bulb: अगर आपके यहां बिजली कम आती है या आप बिजली बिल की बचत करना चाहते हैं तो आपके आज हम ऐसे इनवर्टर बल्ब के बारे में बताने वाले हैं जो कम समय में चार्ज हो जाते हैं और कई घंटों तक शानदार रोशनी देते हैं.ये रिचार्जेबल एलईडी बल्ब कीमत में भी बहुत सस्ते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Halonix Prime 12W B22D InverterLed Bulb

Halonix Prime 12W B22D Inverter Rechargebale Emergency Led Bulb एक 12 वाट का बल्ब है. एक बार चार्ज होने पर 4 घंटे तक रोशनी देता है.इसे ग्राहक अमेजॉन से मात्र ₹399 में खरीद सकते हैं.ये बल्ब कम बिजली में फुल चार्ज हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Nokia ने गरीबों के लिए अपने 2 सस्ते फीचर फोन किए लॉन्च,UPI भी कर सकेंगे यूज,पढ़ें डिटेल

Rechargeable Bulb
Room LED Bulb

Eveready 9W b22d LED Inverter Bulb

Eveready का रिचार्जेबल इनवर्टर एलइडी बल्ब 9 वाट के साथ आता है यह भी कई घंटे रोशनी देता है.इसे ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से मात्र ₹299 में ले सकते हैं. कम दाम में यह बल्ब एक बढ़िया विकल्प आपके लिए साबित हो सकता है.

RSCT 9 watt Inverter LED Bulb

9 वॉट का ये LED बल्ब एक बार चार्ज होने पर 3 घंटे तक आपके घर को बढ़िया रोशनी के साथ रोशन कर सकता है. इसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट पर छूट के बाद ₹250 में खरीद सकते हैं. बिजली जाने के बाद कम कीमत में आने वाला ये LED बल्ब अंधेरे को भगाने के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकता है.

Rechargeable 12W inverter Bulb B22 D

अगर आप इस बल्ब को एक बार खरीद लेते हैं तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दावे के मुताबिक एक बार लगाने के बाद कई सालों तक इस बल्ब को चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल एक बार चार्ज होने पर ये बल्ब 3 घंटे तक आपके घर को रोशन कर सकता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर वैसे तो इसकी कीमत ₹749 है लेकिन छूट के बाद ग्राहक से ₹399 में खरीद सकते हैं.

Disclaimer: कीमतों में बदलाव ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Baby Boy Cute Name : बेबी बॉय के इन क्यूट नाम को सुनकर हार बैठेंगे अपना दिल, हर कोई करेगा तारीफ, जानें

Baby Boy Cute Name : क्या आपके भी घर में क्यूट बेबी बॉय का जन्म हुआ है? और उसके किए बढ़िया नाम सोच रहे हैं किंतु समझ नही आ रहा तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस लेख में बेबी बॉय के कुछ यूनिक और ट्रेंडी नाम को बताएंगे जिसे सुनकर हर कोई तारीफ करेगा. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं…

ये भी पढ़ें : Jamun Seed Powder : जामुन खाने के बाद गुठली फेंकने की करते हैं भूल तो जान लें फायदे की बात, वरना पड़ सकता है पछताना

Baby Boy Cute Name
Baby Boy Cute Name

Baby Boy Cute Name

आरनव : लड़कों का यह नाम बहुत ही क्‍यूट और प्‍यारा है. आरनव नाम का मतलब होता है महासागर, वायु, सूर्य, लहर, धारा और समुद्र.
अद्वैत : इस हिंदू नाम का मतलब होता है अद्वितीय, अतुलनीय यानी जिसकी तुलना न किया जा सके. ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु को भी अद्वैत के नाम से जाना जाता है.
दर्श : ये नाम ‘द’ अक्षर से शुरू होता है दर्श नाम का मतलब होता है दृष्टि, सुंदर, चंद्रमा और अच्‍छा दिखने वाला. भगवान कृष्ण को भी दर्श कहा जाता है.
क्रिश : हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण को क्रिश कहते हैं. यदि आप भगवान कृष्‍ण के भक्‍त हैं, तो अपने बेटे को क्रिश रख सकते हैं.
लक्ष्‍य : उद्देश्‍य या टारगेट को लक्ष्‍य कहते हैं. अगर आपके बेटे का नाम ‘ल’ अक्षर से निकला है, तो आप उसका लक्ष्‍य नाम रख सकते हैं.
मितेश : जिस व्‍यक्‍ति के मन में कुछ इच्‍छाएं होती हैं, उसे मितेश कहते हैं. आप अपने बेटे को ये प्‍यारा-सा नाम दे सकते हैं.
नकुल : सबसे सुंदर और आकर्षक व्‍यक्‍ति को नकुल कहते हैं. महाभारत में पांडु पुत्र नकुल भी बहुत सुंदर और आकर्षक व्‍यक्‍तित्‍व के थे.
रेयांश : रोशनी की किरण को रेयांश कहते हैं. रेयांश बहुत ही सुंदर और प्‍यारा नाम है.
विराज : इस नाम का अर्थ होता है प्रकाशमान, दीप्तिमान और चमकने वाला है. अगर आपके बेटे का नाम ‘व’ अक्षर से शुरू हुआ है, तो उसका नाम विराज रख सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें