Home Blog Page 552

Broccoli soup : बारिश में सेहतमंद होता है ब्रोकली का ये सूप, बेहतर स्वाद के साथ पाचन तंत्र को बनाएगा मजबूत, पढ़ें रेसिपी

Broccoli soup : बारिश के मौसम में खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इस मौसम में ब्रोकली का सूप एक बढ़िया विकल्प है. ब्रोकली गुणों से भरपूर सब्जी है जिसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. आप इसका सूप बनाकर किसी भी वक्त पी सकते हैं. इस मौसम में बहुत से लोगों को डाइजेशन से जुड़ी समस्या उत्पन्न होने लगती है. ऐसे में ब्रोकली का सूप पीने से इन समस्या से राहत मिल सकती है. वही इसका सूप बनाना काफी आसान है. चलिए इसका सूप बनाने की विधि जानते हैं.

Broccoli soup
Broccoli soup

Broccoli soup : आवश्यक सामग्री

ब्रोकली कटी- 1 कप
प्याज (बारीक कटा हुआ) – 1
लहसुन बारीक कटा – 2 कली
मैदा – 2 चम्मच
मक्खन – 2 चम्मच
मिक्स्ड हर्ब – ¼ चम्मच
जायफल पाउडर – 1 चुटकी
वेजिटेबल स्टॉक – 2 कप
दूध फुल क्रीम – 2 कप
काली मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
नमक- स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Skin Care Tips : बारिश में फीकी पड़ गई है चेहरे की रंगत, तो इन खास टिप्स को करें फॉलो, बरकरार रहेगी चेहरे की चमक

बनाने की विधि

  • ब्रोकली का सूप बनाने के लिए सबसे पहले ब्रोकली साफ करें और उसके छोटे टुकड़े काट कर पानी में धूल लें.
  • इसके बाद प्याज और लहसुन को भी बारीक काटें.
  • अब एक बर्तन में लगभग 2 कप पानी डालें और मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें.
  • इसके बाद पानी में थोड़ा सा नमक भी मिला दें.
  • अब इसमें कटी हुई ब्रोकली डालकर एक मिनट तक पकाएं.
  • इसके बाद ब्रोकली के टुकड़ों को बाहर निकालकर एक बर्तन में निकाल कर रख लें.
  • अब एक पैन लें और उसमें मक्खन डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें बारीक कटी प्याज और लहसुन डालकर इसे सुनहरा होने तक भूनें.
  • इसके बाद कड़ाही में मैदा डालें और आंच धीमी कर 2 मिनट तक भूनें.
  • अब कड़ाही में उबाली हुई ब्रोकली डालें और सभी चीजों के साथ मिक्स करें.
  • मिश्रण को दो मिनट तक पकाने के बाद इसमें वेजिटेबल स्टॉक या जरुरत के मुताबिक पानी डालें और पकने दें.
  • अब गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें.
  • जब मिश्रण गुनगुना रह जाए तो मिक्सर की मदद से इसे ब्लेंड कर लें.
  • स्मूद मिश्रण को एक बर्तन में शिफ्ट करें और उसमें गर्म दूध मिलाएं और धीमी आंच पर पकाएं.
  • कुछ देर बाद सूप में मिक्स हर्ब्स डालें और उबलने पर स्वादानुसार नमक डालें.
  • आखिर में काली मिर्च और जायफल पाउडर मिक्स करें. टेस्टी और हेल्दी ब्रोकली जूस सर्व करने के लिए तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Utkarsh Small Finance Bank: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने खोला अपना IPO,करें जल्दी,कल हो जाएगा बंद

Utkarsh Small Finance Bank: आजकल आप देख रहे होंगे की नई-नई कंपनियां और बैंक द्वारा शेयर बाजार में लगातार IPO खोला रही हैं. इसी क्रम में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 12 जुलाई को अपना आईपीओ खोल चुकी है. निवेशक 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. 14 जुलाई यानी शुक्रवार को यह आईपीओ बंद हो जाएगा.

500 करोड़ जुटाएगी कम्पनी

उत्कर्ष फाइनेंस बैंक ने प्राइस बैंड 22 से ₹25 प्रति शेयर कर रखा है. इसमें निवेश करने वाले निवेशक कम से कम 600 शेयर या उसके गुणक में आवेदन कर सकते हैं. अपने शेयरों को बेचकर उत्कर्ष फाइनेंस बैंक 500 करोड रुपए बाजार से जुटाना चाहती है.बता दें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 35 लाख से ज्यादा ग्राहक जुड़े हुए हैं.

Utkarsh Small Finance Bank
Utkarsh Small Finance Bank

इतना हिस्सा इन इन्वेस्टर्स के लिए रखा है रिजर्व

कुल आईपीओ में एक प्रतिशत हिस्सा बैंक के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल वायर्स के लिए 75% हिस्सा रिजर्व रखा गया है और 15% हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए रखा गया है. वहीं 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है.

ये भी पढ़ें :TATA की Wistron से पूरी होने वाली 4000 करोड़ की डील,जानें कब iPhone बनना हो जाएगा शुरू

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर ब्याज

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एवजी पर 4% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा वही 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा 91 दिन से लेकर 180 दिनों के बीच मैच और होने वाली हड्डी पर 5.50% और 181 दिनों से 364 दिनों तक में चोर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

1 साल से ज्यादा की अवधि पर मिलेगी ये ब्याज

365 दिनों से लेकर 699 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75% जबकि 700 दिनों से लेकर 999 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 8% और 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 7.50 की दर से ब्याज देगा. वही 5 साल से ज्यादा और 10 साल तकी FD पर निवेशक को 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Home Remedies: गर्मियों में पसीने की बदबू से होना पड़ता है शर्मिंदा,तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Home Remedies: गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है, लेकिन पसीने से आने वाली बदबू परेशानी का सबब बन जाती है. कई बार पैर, हथेली और अंडर आर्म्स से आने वाली पसीने की बदबू आपको शर्मिंदा भी करती है.आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिन्हें काफी ज्यादा पसीना आता है. ऐसे लोगों को थोड़ी सी गर्मी भी सहन नहीं होती. तो आइए जानते हैं कि इस समस्या से कैसे छुटकारा पाया जा सकता हैं-

पसीने के बदबू से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपाय (Home Remedies)

नींबू का करें उपयोग

वैसे तो अगर आप चाहें तो नींबू वाले साबुन आपको बाजार में मिल जाएंगे लेकिन इनका असर कुछ समय के लिए ही रहता है. ऐसे में अगर आप रोजाना नहाने के पानी में एक नींबू के रस को निचोड़ लें और टब में नींबू के छिलके को भी डाल दें. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:Cashew Halwa Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है काजू का हलवा,स्वाद के हो जाएंगे फैन,पढ़ें रेसिपी

बेकिंग सोडा

पसीने की बदबू सबसे ज्यादा अंडरआर्म्स से ही आती है, ऐसे में आप चाहें तो अंडरआर्म्स पर थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगाएं और आधे घंटे बाद साफ कर दें. ये काफी फायदेमंद रहता है. इसके अलावा आप चाहें तो नहाने के पानी में भी बेकिंग सोडा मिला सकते हैं.

ग्रीन टी

अगर आप नहाने के पानी में तीन से चार ग्रीन टी के बैग्स डालकर इन्हें छोड़ देंगे तो ये शरीर की बदबू को कम करने में मदद करेगा. दरअसल, ग्रीन टी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को रिलेक्स करने में मदद करते हैं.

एसेंशियल ऑयल

अगर आप अपने नहाने के पानी में एसेंशियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर उससे नहाएंगे तो ये पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा. इसके लिए आप टी ट्री ऑयल या लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Camera Phones: वीडियो और फोटो के मामले में DSLR को टक्कर देते हैं ये फोन,दाम भी हैं कम,जानें

0

Best Camera Phones: आप अगर फोटो और वीडियो के शौकीन हैं और बेहतरीन कैमरे वाला शानदार फीचर्स से लैस किसी स्मार्टफोन को खरीदने की तलाश में हैं तो आज हम आपको हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 Pro+, Nord CE 3 Lite और Realme 11 Pro के बारे में बताने वाले हैं.इन स्मार्टफोन में से किसी एक को खरीदने के बाद आपको DSLR कैमरे की कमी महसूस नहीं होगी.आइए आपको इन स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं.सबसे पहले बात करते हैं Realme 11 Pro+ के बारे में.

Best Camera Phones
Realme 11 pro 5G Series

Realme 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro+ के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो 120HZ और 240 HZ टच सैंपलिंग रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Realme10 Pro Plus me स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ 12 GB का RAM और 258 GB तक कि इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं.

कैमरा

Realme 10 Pro Plus के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरे सपोर्ट है, जिसमें प्राइमरी लेंस 108 MP का है. फोन में दूसरा लेंस 8 MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 MP का मोनोक्रोम है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही Realme 10 Pro Plus में 5000mAh की बैटरी और 67 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.

Best Camera Phones
Oneplus Nord CE 3 Lite

Oneplus Nord CE 3 Lite स्पेसिफिकेशन

Nord CE 3 Lite के अंदर लिक के अनुसार उम्मीद की जा रही है की इसमें 6.72 इंच की बड़ी स्क्रीन है.जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट पेश करती है.हैंडसेट में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G चिपसेट है. Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को एंड्राइड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ लॉन्च किया गया था.

ये भी पढ़ें :Best Weather apps: मौसम का हाल-चाल बताने वाले ये ऐप्स हैं बड़े काम के, तेज बारिश का अलर्ट मिलेगा एक क्लिक में

कैमरा

वनप्लस के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो लेंस मिलता है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

रैम और बैटरी

वनप्लस के इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 67 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.

Best Camera Phones
Realme 11 Pro

Realme 11 Pro स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल HD सुपर अमोलेड डिस्पले के साथ पेश किया गया है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होगा.

रैम और प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर उपलब्ध है. स्मार्टफोन 8GB और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज में पेश किया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme UI 40 सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. साथ ही स्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.Realme 11 प्रो में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिससे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Seema Haider news: पाकिस्तान की नहीं बल्कि इस देश की हैं सीमा हैदर, ये चीजें कर रही हैं खुलासा

0

Seema Haider news: सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बारे में आपको पता चल ही गया होगा. बीते कुछ दिनों से यह दोनों ही टीवी चैनल्स और अखबारों में सुर्खियां बन रहे हैं लेकिन कुछ लाजमी सवाल हैं, जो सीमा हैदर पर उठ रहे हैं. जिनमें एक सवाल है कि क्या वाकई सीमा पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं या कोई और चक्कर है. हम आपको कुछ ऐसे चीजे बताने वाले हैं. जिनकी वजह से इनके पाकिस्तान से होने पर सवाल या निशान उठ रहे हैं चलिए जानते हैं.

उर्दू का इस्तेमाल

पहला सवाल इनकी भाषा को लेकर उठ रहा है, ये पाकिस्तान से होने के बावजूद भी क्लियर हिंदी के शब्दों का उच्चारण कर पा रही हैं. इनकी हिंदी में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं लेकिन पाकिस्तान में उर्दू बोली जाती है. ये सचिन को पति बोलती है लेकिन उर्दू में पति को शौहर या अहलिया बोलते हैं.

शब्दों का गलत उच्चारण

सीमा हैदर जो गिने चुने उर्दू के शब्द बोल रही हैं. वह भी ठीक से उच्चारण नहीं कर पा रही हैं जबकि आमतौर पर इस समाज से ताल्लुक रखने वाले लोगों के साथ ये दिक्कत नहीं होती है. तलफ्फुज यानी Pronunciation में’स’,’श’,ज, ज़ का साफ अंतर दिखता है.

ये भी पढ़ें- Seema Haider Story : सीमा हैदर का प्यार पाकिस्तान की हिंदू महिलाओं के लिए क्यों बन गया है श्राप? जानें पूरा मामला

यह है सबसे बड़ा सवाल

सीमा हैदर खुद को पाकिस्तान के सिंध का बता रही हैं लेकिन यह उस इलाके की ही भाषा नहीं बोल पा रही हैं. ये सिंधी बोलने में कई जगह फंबल करती हैं और न ही इनका लहजा पाकिस्तान के सिंध इलाके के जैसा लगता है.

याद नहीं है कलमा

सीमा हैदर पूजा पाठ एकदम परफेक्ट तरीके से कर रही हैं. हालांकि इन्हें कलमा बिलकुल भी याद नहीं है. जबकि आमतौर पर इस्लाम कलमा सभी को याद होते हैं. सवाल उठ रहा है कि एक पाकिस्ताना हिंदु के सभी पूजा पाठ के नियमों को कैसे जान सकता है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bedmi Poori:वीकेंड पर कुछ स्पेशल खानें का हैं मन तो गर्मागर्म बनाएं बेड़मी पूरी, पढ़ें आसान रेसिपी

Bedmi Poori:उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह-सुबह बेड़मी पूरी और आलू की सब्जी का नाश्ता किया जाता है. आलू की सब्जी के साथ-साथ लोग कद्दू की सूखी सब्जी और रायते से भी बेड़मी पूरी खाना पसंद करते हैं. यह खान में वाकई बेहद स्वादिष्ट लगती हैं. इस खस्ता पूरी को आप अपनी रसोई में बेहद आसानी से तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Bedmi Poori)

गेहूं का आटा 150 ग्राम साबुत
हरी मिर्च 2
मेथी दाना 1 छोटा चम्मच
हींग 1/2 छोटा चम्मच
सूखे आम का पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
आवश्यकता अनुसार नमक
उड़द दाल 70 ग्राम
अदरक
सौंफ का पाउडर 1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर 1 छोटा चम्मच
आवश्यकता अनुसार लाल मिर्च पाउडर
रिफाइंड तेल 2 कप

ये भी पढ़ें:Tandoori Tomato Chutney : नॉर्मल सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो बनाएं होटल जैसी तंदूरी टमाटर की चटनी, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले उड़द की दाल को धोकर 6 से 8 घंटे के लिए भिगो दें. अब दाल का पानी निकाल दें और दाल को अदरक और हरी मिर्च के साथ ब्लेंडर में डालें और गाढ़ा पेस्ट बनने तक पीसें. जरूरत के हिसाब से इसमें थोड़ा पानी डाल सकते हैं. पेस्ट पतला नहीं होना चाहिए.

आटा गूंथने के लिए एक बाउल में गेहूं का आटा डालकर इसमें दाल का पेस्ट डाल दीजिए. अब इसमें ¼ कप तेल, सौंफ पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, अमचूर पाउडर, हींग और लाल मिर्च पाउडर डालें. आप चाहें तो 1 टीस्पून कुटी हुई कसूरी मेथी मिला सकते हैं. सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें और सख्त आटा गूंथ लें.

आटे को कम से कम 10 मिनट के लिए रख दीजिए और पूरी के लिए लोई बना लीजिए. इस बीच, एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल गरम करें. फिर पूरी को बेलने के लिए बेलन का इस्तेमाल करें.

अब इन्हें गरम तेल में एक-एक करके डीप फ्राई करें. एक बार जब वे दोनों तरफ से सुनहरे भूरे रंग के हो जाएं, तो कढ़ाई से निकाल लें और तेल बाहर निकालने के लिए एक कागज पर रख दें. स्वादिष्ट आलू की सब्जी के साथ गरमागरम परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Weather apps: मौसम का हाल-चाल बताने वाले ये ऐप्स हैं बड़े काम के, तेज बारिश का अलर्ट मिलेगा एक क्लिक में

0

Best Weather apps: मानसून की शुरूआत हो चुकी है, देश के कई इलाकों में जोरदार तरह से बारिश हो रही है तो कुछ ऐसे भी इलाके हैं, जहां बारिश के दर्शन नहीं हुए हैं. जिन इलाकों में बारिश हो रही है वहां के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर से वे लोग बहुत परेशान हैं जिन्हें रोजाना ऑफिस या किसी काम से बाहर निकलना पड़ता है. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे वेदर अलर्ट ऐप्स लेकर आए हैं. जो आपको बारिश के बारे में पूरी जानकारी एक क्लिक में देंगे तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Weather- Live & Forecast

यह ऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए है. इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है. इसे यूजर्स के द्वारा 4.7 रेटिंग दी गई है. यह मौसम के बारे में हर चीज बताता है. इसे डाउनलोड करके आप फ्री में यूज कर सकते हैं. खास बात है ये एप्लीकेशन ज्यादातर सटीक जानकारी देती है. इसको एक लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.

Weather Apps- Weather Live

इस एप्लीकेशन पर यूजर्स का भरोसा इस कदर है कि इसे 50 लाख से ज्यादा यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया गया है. यह लोकल और नेशनल वेदर के बारे में सटीक जानकारी देता है. यह ऐप हर घंटे का रियल टाइम में अपडेट देता है. इसे भी आप अपडेट लेने के लिए फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 5,000MAh की बैटरी और धांसू कैमरे से लैस होगा Vivo V29 pro स्मार्टफोन, इतनी कीमत पर होगी एंट्री

Weather & Radar India

इस एप्लीकेशन को 5 करोड़ से भी अधिक लोग यूज करते हैं, इसमें वेदर अपडेट के साथ रेडार मैप्स, मॉनसून रेन फोरकास्ट, फार्म वेदर की भी जानकारी मिलती है. इसमें 7 से 14 दिन के वेदर फॉरकास्ट फीचर दिए गए हैं. इसको भी आप फ्री में यूज करके मौसम की सटीक जानकारी ले सकते हैं. इसे यूजर्स के द्वारा 4.2 रेटिंग दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Napoleon Trailer:मोस्ट अवेटेड फिल्म नेपोलियन का ट्रेलर हुआ लॉन्च, “जोकर” बना “एम्परर ऑफ द फ्रेंच”

0

Napoleon Trailer:दुनियाभर में सम्राटों की कहानी को बड़े पर्दे पर कई बार दर्शाया गया है.बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, कोई भी इससे अछूता नहीं है. पीरियड ड्रामा न केवल लोगों को इतिहास से जुड़ने का मौका देती है बल्कि दर्शक बेहद रूचि के साथ ऐसी फिल्में देखते हैं.

अगर आपको एक्शन और पीरियड ड्रामा से भरपूर फिल्में देखना पसदं है, तो आपका इंतजार अब खत्म हो चुका है. कल 10 जुलाई को नेपोलियन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म में सम्राट नेपोलियलन की कहानी दिखाई गई है. चलिए जानते हैं क्या खास है इस ट्रेलर में.

फिल्म नेपोलियन का ट्रेलर हुआ लॉन्च (Napoleon Trailer)

ट्रेलर के हाइलाइट की बात की जाए तो वह सीन काफी अच्छा है, जहां नेपोलियन कहता है, “जब मैं कोई गलती करता हूं तो उसे स्वीकार करने वाला मैं पहला व्यक्ति हूं. मैं ऐसा कभी नहीं करता. फिल्म का अन्य हाइलाइट, वह है जब जोडी कॉमर नेपोलियन से कहती है, “तुम सिर्फ एक छोटे से जानवर हो जो मेरे बिना कुछ भी नहीं है.”

ये भी पढ़ें:Jawan Preview: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया “जवान” का प्रीव्यू, फिल्म के एक्शन ने मचाई खलबली

नेपोलियन बोनापार्ट का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. जब भी फ्रांस की बात आएगी, यह नाम हमेशा याद किया जाएगा. नेपोलियन वह व्यक्ति थे, जिन्होंने फ्रांस क्रांति में अहम योगदान दिया था. वह नेता के साथ-साथ मिलिट्री कमांडर भी थे.इस फिल्म में नेपोलियन का किरदार जोकिन फीनिक्स निभा रहे हैं, जो कि एक बेहद ही उम्दा कालाकर हैं. ट्रेलर में 1973 का फ्रांस दिखाया गया है. इस फिल्म में नेपोलियन का राजनितिक सफर से लेकर एक तानाशाह बनने तक की कहानी दिखाई गई है.

जाने-माने निर्देशक रिडली स्कॉट ने इस ऐतिहासिक किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है, जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है. नेपोलियन फिल्म में योकिन फीनिक्स टाइटल रोल में हैं, जिन्हें जोकर के लिए पहचाना जाता है. योकिन को जोकर के लिए बेस्ट एक्टर का एकेडमी अवॉर्ड प्रदान किया गया था. ट्रेलर में नेपोलियन के जीवन की विभिन्न घटनाओं को दिखाया गया है. योकिन के अभिनय की झलक ट्रेलर में साफ देखी जा सकती है.इस किरदार में उनकी डायलॉग डिलीवरी और उनके हाव-भाव देखने लायक हैं. योकिन ने “नेपोलियन” के किरदार को जीवंत बना दिया है. एक मामूली सैनिक से फ्रांस का शासक बनने का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं. साथ ही यह ट्रेलर नेपोलियन और जोसफिन के रिश्ते की सच्चाई को भी रेखांकित करता है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

5,000MAh की बैटरी और धांसू कैमरे से लैस होगा Vivo V29 pro स्मार्टफोन, इतनी कीमत पर होगी एंट्री

0

चाइनीज टेक निर्माता कंपनी विवो जल्दी ही विवो वी29 सीरीज का विस्तार करते हुए Vivo V29 pro स्मार्टफोन को मार्केट में पेश कर सकती है. हाल ही में इस हैंडसेट को गीकबेंच साइट पर लिस्ट किया गया है. यहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में भी डिटेल सामने निकल कर आई है. हम इसी फोन के बारे में नीचे विस्तार से जान रहे हैं.

इन स्पेक्स के साथ लिस्ट हुआ Vivo V29 pro

Vivo V29 pro
Vivo V29 pro

इस अपकमिंग डिवाइस को V2251 मॉडल नंबर के साथ वेबसाइट पर लिस्टिंग में देखा गया है. इसमें परफॉरमेंस के लिए क्लॉक स्पीड 3.1Ghz पर MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें 12 जीबी रैम मिलने की अपडेट सामने आई है. लिस्टिंग के मुताबिक संभावित तौर पर ये प्रीमियम रेंज का फोन हो सकता है. इसमें एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 दिया जाएगा. इसमें 6.7 इंच की एमोलेड पैनल के साथ आने वाली डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ पेश की जा सकती है. इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता देखने को मिलने की बात कही गई है.

बैटरी और कैमरा की डिटेल

इस हैंडसेट में पॉवर के लिए 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 5,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है. साथ ही 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी कैमरा 50-मेगापिक्सल का मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ वगैरह की सुविधा मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- BSNL Plan: इस रिचार्ज प्लान ने लोगों को बना दिया दीवाना, जियो-एयरटेल की हो रही है हालत खराब, पढ़ें डिटेल

कीमत और लॉन्च

लिस्टिंग के आधार पर कहा जा सकता है. इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है. आगामी कुछ हफ्तों में ये मार्केट में एंट्री कर सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो ये प्रीमियम सेगमेंट का फोन हो सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर स्पष्ट नहीं किया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Crispy Golgappa Recipe:कुछ चटपटा खाने का मन तो घर पर मिनटों में झटपट बनाएं क्रिस्पी गोलगप्पे, पढ़ें रेसिपी

Crispy Golgappa Recipe:गोलगप्पे एक ऐसी चीज़ है, जिसे देखकर मुंह में पानी आ ही जाता है और अगर एक बार इसे खाने लग जाएं तो मन भी नहीं भरता है क्योंकि यह इंडिया में सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है. लेकिन आपने कई बार घर पर गोलगप्पे बनाने का ट्राई भी किया होगा पर वह उतने स्वादिष्ट नहीं बन पाए होंगे जितने बाहर के स्वादिष्ट होते हैं. कई लोगों को गोलगप्पे की पूरी बनाने में बहुत-सी दिक्कतें आती हैं.किसी की पूरी फूलती नहीं है तो किसी की पूरीबहुत सॉफ्ट बनती है. तो ऐसे में पानी पूरीका सारा मजा किरकिरा हो जाता है. तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घर पर बाहर जैसे फूले हुए गोलगप्पे बनाएं जाएं-

आवश्यक सामग्री (Crispy Golgappa Recipe)

आटा: 200 ग्राम
सूजी (सूजी): 50 ग्राम
बेकिंग पाउडर: 1/2 छोटा चम्मच
गर्म पानी: 1 कप
तलने के लिए तेल

ये भी पढ़ें :Sawan Special Recipes: सावन के पावन महीने में भगवान शिव को लगाएं आलू के हलवे का भोग, मिनटों में होगा तैयार

बनाने की विधि

सबसे पहले एक बड़े बाउल में आटा और सूजी लें, उसमें बेकिंग पाउडर डालकर मिला लें.
अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर फिट कर लें.
फिर इसे ढककर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.
15 मिनट बाद इसे दोबारा 2 से 3 मिनट तक रगड़ें और फिर इसकी छोटी-छोटी लोई बना लें.

फिर चौके पर (जिस पर आप रोटी बेलते हैं) थोड़ा सा तेल लगा लें. फिर आटे का एक टुकड़ा लें और इसे पूरी से थोड़ा मोटा बेल लें और इसे कटर (या डिब्बे या छोटी कटोरी के पूरी के आकार के ढक्कन) से काट लें.

और बचे हुए हिस्से को हटा दें. (हम दूसरा आटा फिर से मिलाएंगे और फिर से बेल लेंगे)

अगर आपके पूरे का साइज छोटा लग रहा है तो इसे थोड़ा मोटा काटें और फिर एक-एक करके थोड़ा चौड़ा करें.

अब गैस पैन को पूरी तरह गर्म कर लें और उसमें पैन डाल दें.

जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे बाहर निकाल लें.

और हमारी फूली-फूली और कुरकुरी पूरी बनकर तैयार है
अब अपनी पसंद की चटनी और पानी बनाएं और पानी पूरी का आनंद लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें