Home Blog Page 489

Weather Update: पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों मानसून फिर एक बार हाहाकार मचाने वाला है.मैदानी राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.दिल्ली एनसीआर में भी आज बारिश होगी. दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसमें गिरावट दर्ज की गई है.लेकिन अभी भी आस पास के क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में होगी आज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज और कल मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है. दिल्ली के कुछ इलाकों में कल भी बारिश हुई थी.लेकिन दिल्ली में वातावरण में ठंडक नहीं हो पा रही है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का बदला रूट,अब इस शहर से होकर गुजरेगी ट्रेन

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज हल्की बारिश हो सकती है.

मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,पश्चिम बंगाल,अंडमान निकोबार दीप समूह में भारी का बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,गोवा,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में 5 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.उत्तराखंड में अगले दिन 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

U&I couple series: लॉन्च हुए 500 घंटे के बैटरी बैकअप वाले धांसू ईयरबड्स, कीमत मात्र इतनी

0

U&I couple series: अगर आप ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं तो हमारा आपसे एक सवाल है कि आपके पास कितने घंटे का बैटरी बैकअप देने वाले बड्स हैं तो जाहिर तौर पर आपका जवाब होगा 40 घंटे, 50 घंटे या अधिकतम 60 घंटे लेकिन क्या आप यकीन मानेंगे अब मार्केट में 500 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाले ईयरबड्स की भी एंट्री हो चुकी है. जी हां, हाल ही में U&I बड्स की एक couple series को लॉन्च किया है. इस अनोखी बात है इनके केस में दो जोड़ी बड्स मिलेंगे यानी चार बड्स एक साथ मिलेंगे. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये सिंगल चार्जिंग में 400 घंटे का बैकअप देने की दक्षता रखते हैं लेकिन U&i Denim Series की बैटरी 500 घंटे तक चल सकती है. चलिए आपको इस लेख में कंपनी की इस नई सीरीज के बारे में विस्तार से जानकारी दे देते हैं.

U&i CoupleSeries के स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज के तहत दो केस आपको मिलेगा उसमें दो नहीं बल्कि 4 बड्स मिलेंगे जिन्हें सीधे तौर दो लोग आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें V5.0+EDR सपोर्ट दिया गया है. दोनों में ही लीथियम आयन वाली बैटरी को रिप्लेस करके सुपर कैपिसिटर दिया गया है. चार्जिंग केस में 450 एमएएच की बैटरी सुनिश्चित की गई है. कंपनी के मुताबिक प्रत्येक बड्स की बैकअप क्षमता 100 घंटे की है. इसके हिसाब से ये 400 घंटे का बैटरी बैकअप हो जाता है. साथ ही बता दें, इनमें टच कंट्रोल और पैसिव न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया जाता है. इनको ब्लैक और ग्रेल कलर में बिक्री के लिए उबलब्ध करवाया गया है. कपल सीरीज की कीमत 2,499 रुपये निर्धारित की गई है इन्हें कंपनी की साइट से लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Saving Days: Motorola के दीवानों की होगी बल्ले-बल्ले, मंहगे फोन मिल रहे हैं आधी कीमतों में, जल्दी कर लें खरीददारी

U&i Denim Series TWS के फीचर्स

डेनिम सीरीज की बात करें तो ये 500 घंटे का बैटरी बैकअप देने के लिए जाने जाते हैं. इनके केस में 300mAh की बैटरी दी गई है जबकि प्रत्येक केस में 35mAh की बैटरी समायोजित की गई है. ये बड्स एक बार की चार्जिंग में 5 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखते हैं जबकि स्टैंडबाय मोड में इन्हें 500 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि नॉर्मल इस्तेमाल के लिहाज से इनका बैकअप 40 घंटे का ही है. इन्हें ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए पेश किया गया है. इनकी कीमत 2,999 रुपये तय की गई है. इन्हें भी कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

530Km की रेंज के साथ इस दिन होगी Volvo C40 Recharge EV की एंट्री, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0

Volvo C40 Recharge : वोल्वो ऑटो इंडिया (Volvo Auto India) घरेलू मार्केट में तूफान लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. बता दें, कंपनी अपनी C40 Recharge (C40 रिचार्ज) इलेक्ट्रिक कूपे को 4 सितंबर, 2023 को लॉन्च करेगी. बता दें, इस कार को इस साल जून में पेश किया गया था. तभी से ग्राहकों में इसके आने का इंतजार था. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाह रहे हैं तो आप इसे पहले ही बुक कर सकते हैं क्योंकि कंपनी कभी भी इसकी बुकिंग शुरू कर सकती है. वहीं, अनुमान है कि इसकी डिलीवरी सितम्बर माह से शुरू हो जायेगी.

Volvo C40 Recharge
Volvo C40 Recharge

कैसा है इसका डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी पहले से ही XC40 रिचार्ज घरेलू बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. किंतु यह वोल्वो C40 रिचार्ज से बिलकुल अलग है. इस नई एसयूवी में एक कूपे रूफलाइन मिलता है जो इसे XC40 रिचार्ज से अलग बनाता है. साथ ही इसमें रेक्ड विंडस्क्रीन और नए सिरे से काम किए गए एलईडी टेललाइट्स मिलते हैं जो इसके लुक में चार चांद लगाता है. इसके अलावा इसमें कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाता है.

Volvo C40 Recharge : पावरट्रेन

इसमें मिलने वाले बैटरी पैक की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, वोल्वो सी40 रिचार्ज डुअल मोटरों के साथ आएगी, जो 402 बीएचपी का पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. वहीं, यह कार सिंगल चार्ज में 530km की दूरी तय करने में सक्षम है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बता दें, इस कूपे एसयूवी को 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर सिर्फ 27 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें Hero Vida Scooter : जल्द ही हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का होगा एंट्री, जानें क्या होगा इसमें खास

Volvo C40 Recharge : फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें भर भरकर फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्लिम, वर्टिकली-स्टैक्ड एसी वेंट, लकड़ी के इन्सर्ट के साथ एक ब्लैक फिनिश केबिन दिया गया है. इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स मौजूद होंगे.

कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे के तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 60 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. वहीं लॉन्च होने के बाद यह कार Kia EV6, Hyundai Ioniq 5, Mercedes-Benz EQB जैसी कारों को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSC Interview Questions : इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है? जानें रोचक जवाब

0

UPSC Interview Questions : देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी का एग्जाम देते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही स्टूडेंट्स का चयन हो पाता है. वैसे तो कई अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू राउंड को क्लियर कर पाना सबके बस की बात नहीं है. इंटरव्यू में बैठे अधिकारी अभ्यर्थी से इस तरह घुमा कर क्वेश्चन पूछते हैं कि जवाब मालूम होने के बाद भी उत्तर नहीं दे पाते हैं. ऐसे में अगर आप किसी भी कॉम्पेटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आपकी तैयारी बेहतर होना चाहिए. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ अजब-गजब सवाल के जवाब बताएंगे ताकि आपको इंटरव्यू के दौरान परेशानी न हो.

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

वह कौन सी चीज़ है,‌ जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट

ये भी पढ़ें : Indian Navy Recruitment : इंडियन नेवी में इन पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू.

सवाल. हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू चूहा.

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड.

सवाल: 10 रूपए में आप ऐसा क्या खरीदोगे जिससे पूरा कमरा भर जाए ?
जवाब: माचिस और मोमबत्ती

सवाल: साल के किस महीने में एक व्यक्ति सबसे कम सोता है?
जवाब: फरवरी

सवाल: ऐसा क्या शब्द है जिसे कुंवारी लड़कियां चाहे तो भी बोल नहीं सकती है?
जवाब: सासू मां

सवाल: शरीर का कौनसा अंग अंधेरे में बड़ा हो जाता है?
जवाब: आंख की पुतली

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब : चूहा

सवाल: सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने -चांदी को सस्ते में खरीदने का मिल रहा सुनहरा मौका,जानें आज का भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने के दाम में जहां स्थिर हैं वहीं चांदी के दाम में गिरावट आई है.5 अगस्त के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55100 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60100 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 60100 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
Gold silver Price Today

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55100 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55100 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60100 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55100 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 60100 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-Bank News: चिंता में डूबे बैंक,सेविंग अकाउंट नहीं बल्कि इस खाते में तेजी से पैसा जमा करवा रहे ग्राहक,जानें कारण

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 5 अगस्त को 1 किलो चांदी का भाव 74800 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 75000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: हार के बाद टीम इंडिया को आईसीसी ने दिया झटका, खबर सुन खिलाडियों के उड़े होश

0

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले गए टी 20 मुकाबले में भारत को अब एक और बड़ा झटका लगा है. ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जहां भारत की शर्मनाक हार हुई वही अब आईसीसी ने भारत और वेस्ट इंडीज़ दोनो को बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल दोनो ही टीमों पर आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाया गया है जिसके बाद इसे भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पहले ही भारत यह मुकाबला हार गया था अब उसके उपर से आईसीसी द्वारा जुर्माना कही न कही भारत के लिए यह अच्छी खबर नही है.

क्यों लगा जुर्माना?

Team India and West Indies
Team India and West Indies

आपको बता दे आईसीसी द्वारा जुर्माने का कारण तय समय के अंदर ओवर नही कराए जाने पर लगाया गया है. इस कारण जहां भारतीय टीम के प्लेयर्स को मैच का 5 फीसदी जुर्माना लगा है तो वही वेस्ट इंडीज़ की टीम को 10 फीसदी जुर्माना लगा है. गौरतलब हो के भारत ने 1 ओवर तो वही वेस्ट इंडीज़ ने 2 ओवर देर से फेके थे. मिली जानकारी के मुताबिक मैच के रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने दोनो ही कप्तानों को इस जुर्माने की जानकारी दे दी है. वही आईसीसी के नियम के अनुसार प्रत्येक धीमे ओवर पर 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है, यह जुर्माना अधिकतम 50 फीसदी तक लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़े:- Rishabh Pant Update: इस मैच में धमाकेदार वापसी करेंगे ऋषभ पंत, दिन-रात कर रहे हैं प्रेक्टिस

भारत की हुई शर्मनाक हार

Team India and West Indies
Team India and West Indies

वही आपको बता दे टेस्ट और वनडे में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला कल ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला था. जिसमे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 20 ओवर में छः विकेट खो कर 149 रन बनाए तो वही भारत ने जवाब में 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 145 रन ही बनाए. वही आपको बता दे इस मैच में भारत के बल्लेबाज़ों का काफी खराब प्रदर्शन रहा है. जहां एक ओर सभी बल्लेबाज़ एक एक कर मैदान से वापिस लौटते रहे तो वही दूसरी ओर अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने काफी अहम योगदान दिया. तिलक मैदान में टिके रहे और टीम के लिए स्कोर करते रहे यही नही मैच के बाद खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक की जमकर तारीफ भी की. वही अब दोनो ही टीमों के बीच अगला मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाना है. अगर भारत यह मुकाबला भी हार जाता है तो उसके लिए सीरीज जीतना काफी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rishabh Pant Update: इस मैच में धमाकेदार वापसी करेंगे ऋषभ पंत, दिन-रात कर रहे हैं प्रेक्टिस

0

Rishabh Pant Update: भारत के बल्लेबाज़ और विकेट कीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा लिया जा रहा है के पंत जल्द ही मैदान में अपने जलवे बिखेरते नज़र आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की खबर होगी. कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत काफी दिनों से क्रिकेट से दूर है लेकिन इस रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पिच पर वापिस आने के लिए जी तोड़ पसीना बहा रहे है. आपको बताते है पूरी रिपोर्ट क्या है?

पंत ने शुरू किया अभ्यास

Rishabh Pant

‘Rev Sports’ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में नेट्स पर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ अब 140 की. मी. प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों का सामना कर पा रहे है. वही आपको बता दे पंत ने पिछले ही महीने थ्रोडाउन के ज़रिए अभ्यास शुरू कर दिया था. वही अब पंत के रफ्तार में इज़ाफा हुआ है जिसके बाद अब ऐसा लग रहा है के पंत जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते है. वही रिपोर्ट्स में यह भी राहत की ख़बर है के पंत को अब तेज गेंदों का सामना करने में किसी तरह की प्रेशानी नही हो रही है. वही राहत की कहर यह भी है के पंत ने बैटिंग के साथ ही विकेट कीपिंग का भी अभ्यास शुरू कर दिया है. हालाकि रिपोर्ट्स में बताया गया है के अभी कीपिंग की तीव्रता को कम रखा गया है.

यह भी पढ़े:- विश्व कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, इस घातक बल्लेबाज ने टीम को कहा अलविदा

इस मैच में खेलते हुए आ सकते हैं नज़र

Rishabh Pant

गौरतलब हो के ऋषभ पंत अभी बड़े मूवमेंट करने में कामयाब नही है, वह फिलहाल रिकवरी मोड में है और छोटे छोटे मूवमेंट्स कर रहे है. वही मेडिकल स्टाफ्स का कहना है के पंत आने वाले कुछ महीनो में बड़े मूवमेंट्स कर सकेंगे. वही उम्मीद यह भी जताई जा रही है के ऋषभ पंत अगले साल जनवरी में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैच में खेलते हुए नज़र आ सकते है. वही कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने अपनी रिकवरी से सबको हैरान कर दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा था है के पंत अच्छी रिकवरी कर रहे है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

विश्व कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, इस घातक बल्लेबाज ने टीम को कहा अलविदा

0

Alex Hales: इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल विश्व कप से पहले इंग्लैंड के दिग्गज ओपनर एलेक्स हेल्स ने सबको चौकाने वाला फैसला लिया है. ऐसा माना जा रहा है के एलेक्स हेल्स के इस फैसले से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल इंग्लैंड के स्टार ओपनर एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते है कैसा रहा है एलेक्स का इंटरनेशनल करियर.

टीम के लिए निभाई बड़ी ज़िम्मेदारी

बीते एक साल से टीम का अहम हिस्सा रहे एलेक्स ने अपने रिटायरमेंट की खबर से न सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बल्के अपने फैंस को भी चौका दिया है. 34 साल के एलेक्स इंग्लैंड के लिए ओपन करते थे. वही आपको यह भी बताते चले एलेक्स हेल्स का करियर ज्यादा लंबा नही रहा है. लेकिन कई समय से टी 20 फॉर्मेट में वो टीम के लिए अहम योगदान दे रहे थे.अब ऐसे में अचानक उनके सन्यास की खबर से टीम को झटका लगा है. वही आपको बता दे अभी टीम को विश्व कप और आने वाले साल में टी 20 विश्व कप भी खेलने है. लेकिन एलेक्स अब इन मैचों में खेलते हुए नही दिखेंगे.

सोशल मीडिया के ज़रिए दी सन्यास की खबर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alex Hales (@alexhales1)

एलेक्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की खबर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की. एलेक्स ने पोस्ट के जरिए लिखा मैं आप सभी से ये बताना चाहता हूं के मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला लिया है. वही वह आगे लिखते है देश के लिए तीनों फॉर्मेट मिला कर 156 मैच खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. आगे वह लिखते है कि मैंने इस दौरान बहुत सारी यादें और दोस्त बनाए है जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे. अब समय आ गया है के यहां से आगे बढ़ना चाहिए, इसीलिए मैं सन्यास ले रहा हूं.

यह भी पढ़े:- आईपीएल से पहले आरसीबी ने कर दिया बड़ा बदलाव, अब इनके हाथों में गई कमान

आंकड़े देख उड़ जायेंगे होश

वही आपको बता दे साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मुकाबले में एलेक्स ने इंग्लैंड के लिए बड़ी ज़िम्मेदारी निभाई थी. वही आपको बता दे हैल्स ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है. हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट 70 वनडे और 75 टी 20 मुकाबले खेले है. इन मैचों के दौरान हेल्स ने टेस्ट में 573 और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है. वही अगर वनडे की बात करे तो हेल्स के नाम 2419 रनो के साथ 6 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारी दर्ज है. वही टी 20 अंतरराष्ट्रीय में हेल्स ने 2074 रन बनाए जिनमे 1 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारी शामिल है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Men skincare Routine: महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी रखना चाहिए अपने स्किन का ध्यान,ये हैं मेंस बेस्ट स्किन केयर रूटीन

Men skincare Routine:पुरुषों को अपनी त्वचा को ताज़ा बेदाग बनाने के लिए खास ख्याल रखना पड़ता है. औरतों के तरह पुरुषो को भी मुहासे,ब्लैकहेड,ऑयली फेस आदि चीजों का सामन करना पड़ता है.ज्यादातर पुरुष अपने चेहरे का खास ख्याल नहीं रखते जिससे इस तरह की समस्या उत्पन्न होने के बाद वो परेशान हो जाते है. मुहासे,ब्लैकहेड,ऑयली फेस आदि चीजों से बचने के लिए स्किन केयर बहुत जरूरी है.आज आपको बताने जा रहे रूटीन स्किनकेयर जिससे आपकी स्किन हैल्थी और ताज़ा रहेगी.इन उपाय के साथ साथ इस बात का अवश्य ध्यान रखे की स्वस्थ आहार का सेवन करें.

मेंस बेस्ट स्किन केयर रूटीन (Men Skincare Routine)

1.स्क्रबिंग
स्क्रबिंग चेहरे को स्वस्थ रखने बहुत आसान और बेहद सरल तरीका स्किनकेयर के लिए इसे डेली रूटीन मे लाने से चेहरे को बहुत फायदा होता है.दरअसल स्क्रबिंग से चेहरे मे मौजूद डस्ट,गंदगी और प्रदूषण को दूर करता है.स्क्रब करने से ब्लैकहेड भी दूर होता है. आप एक दिन छोड़ के अगले दिन स्क्रब कर सकते है परन्तु अगर आपकी स्किन संवेदनशील है तो आप सप्ताह मे एक बार ही करे.

ये भी पढ़ें:Mango Face Pack: सेहत के साथ खूबसूरती का भी राज है मैंगो,निखरी और बेदाग स्किन के लिए घर पर बनाएं मैंगो फेस पैक

2.स्मोकिंग न करे
आज कल किसी के कहने पर या शौक बस भी युवा पीढ़ी के लोग स्मोकिंग का शौक पाल लेते है जबकि यह फेफड़े के साथ साथ चेहरे को भी नुकसान पहुँचता है.स्मोकिंग से स्किन की इलास्टिसिटी धीरे धीरे कम होना शुरू हो जाती है और कोलाजेम का उत्पाद धीमा पड़ने से झुर्रिया और सावलापन बढ़ने लगता है. स्किन के साथ साथ स्मोकिंग से कैंसर भी होता है.

3.पानी का सेवन खूब करे
पानी सेहत के लिए बेहद लाभदायक है.इससे ना सिर्फ स्किन साफ होती है बल्कि स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. दरअसल पानी विषाक्त पदार्थ से छुटकारा पाने मे बहुत मदद करता है.जिससे त्वचा अंदर से साफ हो जाती है और चमकने लगती है.पानी की सेवन पर्याप्त मात्रा मे करने से आप नेचुरल ग्लो पा सकते है.
4.संसक्रीम का उपयोग करे
आम तौर पर ज़ब कोई भी व्यक्ति घर से बाहर धूप मे निकलता है तब उसकी स्किन धूप मे मौजूद रेडीएंट से सावली पड़ने लगती है तब हम संसक्रीम खोजते है. पर आपको पता है डेली रूटीन स्किन एक्सरसाइज मे संसक्रीम का इस्तेमाल धूप मे जाए या न जाए डेली करना चाहिए क्यों की यह फ्री रेडीकल्स से बचाता है जिससे एजिंग का प्रभाव कम हो जाता है और चेहरा साफ चमने लगता है.
5.सिटीएम जरूर करे
CTM का मतलब क्लीजिंग टोनिंग और मॉसचरायर्जिंग है.ज़ब आप घर से बाहर कही निकलते है तो आपके चेहरे पर डस्ट पार्टिकल चिपक जाते है. इसलिए चेहरे को दिन मे कम से कम 2 बार साफ पानी से जरूर धुलना चाहिए.टोनिंग के लिए आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते है.आपका फेस अगर ऑयली है तो आप बॉटर बेस्‍ड मॉइस्चराइजर का उपयोग करे अन्यथा तेल आधारित गाढ़ा मॉइस्चराइजर का उपयोग करे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Poha Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं पोहा डोसा, बच्चों ही नहीं बड़ों को भी आएगा बेहद पसंद

Poha Dosa Recipe:डोसा एक ऐसा स्वादिष्ट और पेट भर देने वाला व्यंजन है कि जब भी देखो खाने का दिल करता है. अक्सर डोसा खाने के लिए हम घर से बाहर रेस्टोरेंट जाने का प्लान करते है. क्यों कि इसे बनाने मे समय अधिक लगता है. वैसे तो डोसा चावल और उड़द की डाल से बनता है पर इसे बनाने के लिए चावल और उड़द की डाल को भिगो कर रात भर के लिए रखना पडता है जिससे यह फार्मेँट हो जाए. कभी आपका तुरंत दिल करे डोसा खाने का तो आप यह नयी और आसान रेसिपी ट्राई कर सकते है यह झटपट बन कर तैयार हो जाता है. दरअसल यह डोसा पोहा और दही के साथ आसानी से तुरंत बन जाता है जो खाने मे बेहद ही स्वादिष्ट होता है. आज आपको बताते है की आप दही और पोहा से झटपट कैसे डोसा तैयार कर सकते है.

पोहा डोसा बनाने की सामग्री (Poha Dosa Recipe)

1.पोहा आधा कप
2.दही आधा कप
3.चावल एक कप
4.उड़द डाल 2 टेबलस्पून
5.चीनी 1/2 टीस्पून
6.मेथीदाना 1 टीस्पून
7.आवश्कतानुसार तेल
8.स्वादानुसार नमक
9.आवश्कतानुसार पानी

ये भी पढ़ें:Kashmiri Paneer : झटपट में घर पर बनाएं ये टेस्टी कश्मीरी पनीर, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, पढ़ें रेसिपी

डोसा बनाने की विधि

स्टेप 1. डोसा बनाने की सबसे पहला स्टेप बेहद ही सरल है.सबसे पहले इसे बनने के लिए एक बर्तन मे चावल,उड़द की डाल और मेथी के दाने को अच्छे से पानी मे साफ कर ले जिससे उसमे मौजूद मिट्टी निकल जाये और खाने मे कंकड़ न मिले.

स्टेप 2.एक दूसरे बर्तन मे चावल और उड़द की डाल के तरह ही पोहा को भी धो ले

स्टेप 3.धुले हुए चावल और पोहा को एक बर्तन मे डालकर उसमे 1 1/2 कप पानी डाल कर 4-5 घंटे के लिए भिगो दे.

स्टेप 4.स्टेप 4 मे ग्राइंडर जार ले ले और उसमे भीगी हुयी सारी चीजे डाल दे. उसके बाद इसमें दही मिला कर बैटर बना ले बैटर गाढ़ा लगे तो इसमें पानी मिला ले.

स्टेप 5.इस बैटर मे नमक और चीनी मिला कर 10-12 घंटे के लिए छोड़ दे.

स्टेप 6.अब डोसा बनाना शुरू करे तवा लेकर उसे मीडियम फ्लेम मे तवा गैस पर चढ़ा ले. तवा गर्म होने के बाद उसमे तेल लगाकर चिकना कर ले.

स्टेप 7. चावल पोहा दही के बैटर को फैलाते हुए तवा पर डोसा बनाए. हल्का गोल्डन ब्राउन होने पर डोसा तवा से निकाल कर रख ले.

स्टेप 8.डोसा बनकर तैयार है इसे आप नारियल की चटनी के साथ सर्व कर सकते है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें