Home Blog Page 464

36 साल पहले दिवाली पर खेली थी टीम इंडिया, क्या फिर से दोहरा पाएगी इतिहास? जाने क्या है इतिहास

0

भारत ने इस साल विश्व कप आयोजित हो रहा है. इसको लेकर तारीखों का एलान काफी पहले कर दिया था लेकिन अब इन तारीखों ने 9 अगस्त को बदलाव किया गया है. इस बदलाव के कारण भारत को अब दिवाली वाले दिन भी अपना मैच खेलना होगा. आपको बता दें के भारत और पाकिस्तान के मैच की भी तारीख को बदला गया है. साथ ही भारत और नीदरलैंड के बीच 11 नवंबर को होने वाले मुकाबले की तारीख को 12 नवंबर कर दिया गया है. 12 को जहां पूरा भारत दिवाली की रौशनी में जग मगाया रहेगा वही भारत और नीदरलैंड के बीच का मुकाबला इसमें चार चांद लगा देगा अगर भारत यह मुकाबला जीत जाता है तो. वही आपको बता दे ऐसा पहली बार नही है जब भारत दिवाली वाले दिन मुकाबला खेलेगा. आइए आपको ले चलते है इतिहास की ओर और बताते है कब हुआ था दिवाली वाले दिन मैच और क्या रहे थे परिणाम.

सुनील गावस्कर ने खेली थी शानदार पारी

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

दरअसल साल 1987 में आखिरी बार भारतीय टीम मैच खेलने मैदान में उतरी थी. यह मुकाबला दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. इस मुकाबले की शुरुआत भारत के हार के साथ हुई थी दरअसल भारत ने इस मुकाबले में टॉस गवा दिया था और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐलन बॉर्डर टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. भारत की ओर से कृष्णमचारी श्रीकांत और सुनील गावस्कर ने ओपनिंग बल्लेबाज़ी की थी. पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई थी वही इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सुनील गावस्कर ने मिल कर दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की पारी खेली थी. वही इस मुकाबले में गावस्कर ने 61 रन बनाए थे. वही क्रिस पर खड़े मोहम्मद अजहरुद्दीन और दिलीप वेंगसरक ने तेज़ी से बल्लेबाज़ी करना शुरू किया था. वेंगसरकर ने 60 गेंद पर 63 और अजहरूद्दीन ने 45 गेंद पर 54 बनाए थे. अंत में भारत ने छः विकेट गवां कर 289 रनो का पहाड़ खड़ा किया था.

दिवाली के दिन मिली थी जीत

टीम इंडिया
टीम इंडिया

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी. ज्योफ मार्श और डेविड बून ने मिल कर पार्टनरशिप में 88 रन खड़े कर दिए थे. वही ऑस्ट्रेलिया की और से डेविड बून दे 62 रनो की शानदार पारी खेली थी. इस पार्टनरशिप के बाद आस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. डीन जोंस ने 36, एलन बॉर्डर ने 12 और स्टीव वॉ ने 42 रन बनाए थे इसके बाद भारत की गेंदबाज़ी के आगे कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिक नही पाया था. और अंत में 233 पर ही पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिमट गई थी. टीम इंडिया ने इस मैच को 56 रनो के अंतर से अपने नाम किया था. और इस तरह से भारत में दिवाली के दिन एक और खुशी आई थी.

यह भी पढ़े:- सात साल पहले टी 20 मुकाबले में बने थे 400 से अधिक रन, फिर भी हार गई थी भारतीय टीम, पढ़े पूरी खबर

सात साल पहले टी 20 मुकाबले में बने थे 400 से अधिक रन, फिर भी हार गई थी भारतीय टीम, पढ़े पूरी खबर

0

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच भिड़त जारी है. दोनो ही टीमों ने पांच मैचों वाले इस सीरीज के 3 मुकाबले खेल लिए है. इस सीरीज में फिलहाल वेस्ट इंडीज़ ने बढ़त बना रखी है. वेस्ट इंडीज़ ने भारत को 2-1 से पछाड़ रखा है. इस मुकाबले का चौथा मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होना है जिसको लेकर दोनो टीमों ने कमर कस ली है. लेकिन इस स्टेडियम में भारत का इतिहास कुछ खास नही रहा है. अगर पुराने कुछ आंकड़ों को देखें तो भारत के लिए यह आंकड़े अच्छे नही है. यहां खेले गए मुकाबले में भारत के हाथो से मैच फिसला है. आइए आपको बताते है वो इतिहास जब 1 रन से हरी थी टीम इंडिया.

400 से अधिक बने थे रन

IND vs WI
IND vs WI

आपको बता दे साल 2016 में जान इस मैदान में भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच मुकाबला हुआ था तब 400 से भी अधिक रन बने थे. लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने 1 रन से यह मुकाबला गवा दिया था. गौरतलब हो के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 245 ठोके थे और भारत के सामने 246 रनो का लक्ष्य रखा था. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 244 रन बनाए थे. वही मात्र एक रन से भारत यह मुकाबला हार गया था. इस मुकाबले की अंतिम गेंद पर भारत को 2 रन बनाने थे तभी भारत के बेस्ट फिनिशर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए थे. और इस तरह से जीता हुआ मैच भारत के हाथों से निकल गया था.

1 रन से हारी थी टीम इंडिया

IND vs WI
IND vs WI

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ के ओपनर ने शानदार पारी खेली थी. वेस्ट इंडीज़ के ओपनर एविन लुईस ने 49 गेंदों में 100 रन ठोक डाले थे वही उनका साथ दे रहे थे जॉनसन चार्ल्स. जॉनसन ने इस पारी में 33 गेंदों में 79 रन ठोके थे. वही भारत की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनिंग जोड़ी कुछ खास कामयाब नही रही थी. भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे सस्ते में ही निपट गए थे. वही दूसरी छोर पर रोहित लगातार मेहनत कर रहे थे. रोहित ने 29 गेंदों में 62 रन बनाए थे. वही इस मुकाबले में विराट का बल्ला भी खामोश रहा था. विराट 16 रन बना कर हो चले गए थे. इसके बाद भारत की ओर से के एल राहुल ने पारी को संभाला राहुल ने 51 गेंदों में 110 रन बनाए थें.

यह भी पढ़े:- ICC World Cup 2023: रोहित को सता रहा है ये डर, सुन कर फैंस पकड़ लेंगे अपना सर

ICC World Cup 2023: रोहित को सता रहा है ये डर, सुन कर फैंस पकड़ लेंगे अपना सर

0

एशिया कप और विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक चिज़ सिर का दर्द बन गया है. दरअसल भारत के लिए उसका बैटिंग ऑर्डर टेंशन का सबब बन गया है. खास कर के अगर हम नंबर चार की बात करे तो कई ऐसे बल्लेबाज़ है जो इसके लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. लेकिन अब इस पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का एक अजीब बयान सामने आ गया है. रोहित का बयान सुन आप भी अपने सर पकड़ सकते है. दरअसल यह साल वनडे विश्व कप का है और इसको लेकर भारतीय फैंस टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाए हुए है. लेकिन रोहित शर्मा की यह बात आपको भी सोने नही देगी.

मिडिल ऑर्डर है सबसे बड़ी टेंशन

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आपको बता दे भारत इस साल विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है और ऐसे में भारत चाहता है के साल 2011 का इतिहास फिर एक बार दोहराया जाए. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के अंदर टेंशन बढ़ गई है. वह टेंशन कुछ और नही बल्के भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. वही कप्तान रोहित शर्मा ने बताया के भारत अभी तक अपनी टीम तय नही कर पाया है, अभी भी खिलाड़ियों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नही हैं. वही भारत ने मिडिल ऑर्डर को लेकर कई प्रयोग किए हैं. भारत ने इस जगह पर सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन सब से बल्लेबाज़ी कराया लेकिन इस जगह पर कोई भी खिलाड़ी सफल नही हो पा रहा है. अब ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सोचने का विषय है के आगे क्या होगा. मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा “हम जीतना चाहते हैं, लेकिन हमारे सामने अभी भी कई सवाल हैं. इनके जवाब हमें जल्द से जल्द ढूंढने होंगे.”

लंबे समय से टीम झेल रही परेशानी

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

वही चौथे नंबर की दिक्कत हो बताते हुए रोहित ने कई बड़ी बातें कह दी. कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह कबूला के टीम लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में परेशानी झेल रही है. वही उन्होंने युवराज सिंह का नाम लेकर बड़ी बात कह दी. रोहित शर्मा ने कहा “बल्लेबाज़ी में चौथे नंबर के खिलाड़ी के लिए हम काफी समय से दिक्कत का सामना कर रहे हैं. युवराज सिंह के बाद कोई भी अपने आपको उस जगह पर साबित नहीं कर पाया है. लंबे समय बाद श्रेयस ने नंबर-4 पर अच्छी बल्लेबाज़ी की. उसका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. बदकिस्मती से वो चोट के कारण परेशान है. कुछ समय से बाहर है.”

यह भी पढ़े:- इस भारतीय खिलाड़ी का उड़ रहा खूब मज़ाक, क्या बीसीसीआई देगी दखल?

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बच्चे ले रहे हैं भाग तो ऐसे बढ़ाएं मनोबल, करेंगे बेहतर प्रदर्शन

Independence Day : हर साल देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. भारतवासी इस दिन ध्वजारोहण करते हैं और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं जिसमें देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजादी के बाद भारत को एक लोकतंत्र राष्ट्र बनाने में योगदान देने वाले नेताओं और सीमा पर देश की सुरक्षा करने वाले जवानों की वीर गाथा सुनाते हैं और उन्हें शुक्रिया अदा करते हैं.

Independence Day
Independence Day

देश को आजाद हुए 76 साल पूरे हो चुके हैं. आज के बच्चों और युवाओं को उस दौर के संघर्ष और शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका से अवगत कराने के लिए स्कूल-कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. लेकिन कई बार बच्चे परफार्मेंस से पहले ही घबरा जाते हैं और वे बढ़िया परफॉर्म नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम उनका मनोबल बढ़ाएं और उन्हें और अच्छा करने के लिए प्रेरित करें.

Independence Day : बच्चे की तारीफ करें

बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समय-समय पर उनकी प्रशंसा करें, क्योंकि तारीफ सुनकर बच्चे खुश हो जाते हैं और वो और भी बेहतर करने की कोशिश करते हैं. वहीं, अगर बच्चा कार्य में असफल हो तो उसकी गलतियां निकालने और डांटने के बजाए तारीफ करके मनोबल बढ़ाने की कोशिश करें.

बच्चे पर न दबाव न डालें

15 अगस्त में स्कूल कार्यक्रम के लिए बच्चा तैयारी कर रहा है तो अपनी महत्वाकांक्षाओं का बोझ उन पर न डालें. साथ ही उनपर बेहतर करने की दबाव न डालें. साथ ही अपनी इज्जत का बोझ बच्चे पर न डालें. इससे वे दर जायेंगे.

लगातार अभ्यास कराएं

बच्चा अच्छी प्रस्तुति करें, इसके लिए उसे अभ्यास करते रहे. ताकि वे चीजों को परफेक्ट तरीके से कर पाएंगे और गलती की आशंका कम होगी.

ये भी पढ़ें : Litti Chokha : आप भी ट्राई करें बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा, टेस्ट इतना लाजवाब की अंगुलियों चाटते रह जायेंगे

Litti Chokha : आप भी ट्राई करें बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा, टेस्ट इतना लाजवाब की अंगुलियों चाटते रह जायेंगे

Litti Chokha : क्या आपने कभी बिहार का फेमस रेसिपी लिट्टी चोखा खाया है? अगर नहीं तो आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. इसका टेस्ट इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद पूरे जीवन स्वाद नहीं भूल पाएंगे तो चलिए बिना देर किए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Litti Chokha
Litti Chokha

आवश्यक सामग्री

2 टमाटर
1 बैंगन
2 लहसुन की कली
1 कच्चा लहसुन पिसा हुआ
बारीक कटा आधा प्याज
आधा चम्मच बारीक कटा अदरक
2 छोटे साइज की बारीक कटी हरी मिर्च
स्वादानुसार नमक
आधा चम्मच सरसों का तेल
बारीक कटा हुआ 1 चम्मच हरा धनिया

Litti Chokha : बनाने की विधि

चोखा बनाने के लिए

लिट्टी चोखा बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन को अच्छे से धोकर पोंछ लें फिर बीच में 2-3 चीरा लगा दें.
इसके बाद अब चीरा को थोड़ा खोलकर इसमें हरी मिर्च और लहसुन अंदर रख दें. इससे आपके चोखे में बढ़िया फ्लेवर आएगा.
अब बैंगन के ऊपर चारों तरफ हल्का ऑयल लगा दें और फिर गैस पर हम बैंगन और टमाटर को अच्छी तरह से भून लें.

लिट्टी बनाने के लिए

2 कप गेंहू का आटा
आधा छोटा चम्मच नमक
2 छोटा चम्मच घी
जरूरत के अनुसार पानी

लिट्टी का आटा तैयार करें

लिट्टी के लिए आटा तैयार करने के लिए एक परात में 2 कप गेंहू का आटा, आधा छोटा चम्मच नमक, 2 छोटा चम्मच घी डालें.
इन सभी को मिलाकर टाइट आटा गूंथ लें.
इसके बाद इसे मलमल के कपड़े से ढककर 10 मिनट सेट होने रख दें.

सत्तू बनाने के लिए

सत्तू बनाने के लिए एक पराते में 2 कप सत्तू, 1 चम्मच बरीक कटा हुआ लहसुन, 1 चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक, 2 बारीक कटी हरी मिर्च, 1 बारीक कटा हुआ लहसुन, आधा बारीक कटा हुआ प्याज, आधा नींबू का रस, आधा छोटा चम्मच अजवाइन, आधा छोटा चम्मच कलौंजी, 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल, नींबू को अच्छी तरह मिलाकर सत्तू तैयार कर लें.

लिट्टी बनाने की विधि

  • लिट्टी बनाने के लिए सबसे पहले आटे की मीडियम साइज की लोई लें.
  • अब लोई में तैयार किए हुए सत्तू की स्टफिंग करें फिर लोई को बंद करके इसे गोल आकार दे देंगे.
  • अब लिट्टी पकने के लिए सबसे पहले कुकर में 2 चम्मच तेल डालकर 1 मिनट लो फ्लेम पर पका लें.
  • इसके बाद कुकर की रबड़ और सीटी निकालकर लिट्टी को पकाना है.
  • कुकर के हल्का गरम होते ही लिट्टी कुकर में रख देंगे. ऊपरे से बिना सीटी के ढक्कन को लगा देंगे. बीच-बीच में कुकर हिलाते रहें ताकि कुकर में लिट्टी घूमती जाए, ऐसा करने से लिट्टी चारों तरफ से पक जाएगी.
  • 10-15 मिनट में कुकर का ढक्कन हटा दें, आपकी लिट्टी तैयार है.

ये भी पढ़ें : Dental Care : दातों को रखना है लंबे वक्त तक मजबूत तो इन बातों का रखें ख्याल, लंबे समय तक रहेंगे सुरक्षित

Upcoming Smartphones: धूआं उठाने आ रहे हैं ये धाकड़ फोन, फीचर्स में हो जाएगी सबकी हवा टाइट, पढ़ें डिटेल

0

Upcoming Smartphones: अगर आप किसी नए फोन का इंतजार कर रहे हैं तो त्योहारों के सीजन में कई सारे स्मार्टफोन पेश किए जाने वाले हैं. आगामी एक दो हफ्ते में कई फ्लैगशिप लेवल के फोन मार्केट में एंट्री करेंगे. अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Xiaomi मिक्स फोल्ड 3, Redmi K60 Ultra, वनप्लस ऐस 2 प्रो जैसे फोन शामिल हैं. चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं आने वाले इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स.

Xiaomi Mix Fold 3

Upcoming Smartphones
Xiaomi Mix Fold 3

रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 का अनावरण 14 अगस्त को चीन में किया जाने वाला है. बता दें कंपनी का यह अपकमिंग डिवाइस तीसरी पीढ़ी का हॉरिजॉन्टल फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो एक टैबलेट में बदल जाता है. यह फोन 2K रिजोल्यूशन वाली 8.02 मुख्य फोल्डेबल स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ दस्तक दे सकता है. यह नए हिंज से लैस होगा और फोल्ड होने पर हॉनर मैजिक V2 से पतला होगा. डिवाइस में लाइका-ट्यून क्वाड-कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें पेरिस्कोप जूम लेंस भी शामिल होगा. इसमें 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Redmi K60 Ultra

Redmi K60 Ultra फोन भी 14 अगस्त को Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 के साथ चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 प्लस चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें डिस्प्ले के लिए PixelWorks चिप भी होने की बात लीक्स में कही गई है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,880 PWM फ्रीक्वेंसी और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 1.5K OLED डिस्प्ले होगा. इसको पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाए रखने के लिए IP68 की मानक रेटिंग भी प्रमाणित की गई जाएगी. डिवाइस ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाना है. इसे 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Vivo V29e: विवो ला रही चकाचक फीचर्स वाला कड़क स्मार्टफोन, डिजाइन देखते ही खरीदने के लिए हो जाएंगे पागल

OnePlus Ace 2 Pro

वनप्लस ऐस 2 प्रो दो दिन बाद यानी 16 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा. हैंडसेट वनप्लस 11 का एक किफायती संस्करण है, यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित होगा. जिसे 24जीबी LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की खबरें हैं. इसमें 6.74-इंच 120Hz 1.5K OLED डिस्प्ले होगा. इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 32MP टेलीफोटो शूटर होगा. पावर लेने के लिए इसमें 150W वायर्ड चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी सुनिश्चित की जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bigg Boss Grand Finale: नजदीक आ रहा है बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले, कौन बनेगा विनर

0

Bigg Boss Grand Finale: लोगों का फेवरेट शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में बस एक हफ्ता बचा हुआ है। ऐसे में बिग बॉस के विनर को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट आ चुकी है। ज्यादातर लोग अभिषेक और एल्विस से उम्मीदें लगाए बैठे हैं दोनों में से कौन बन सकता है विनर। इस आर्टिकल में हम ग्रैंड फिनाले से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में बात करेंगे जैसे कि विनिंग प्राइस कितनी होगी ? कितने बचे हुए हैं कंटेस्टेंट्स ? तो चलिए जानते हैं ग्रैंड फिनाले से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट

बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। वही फैंस भी फाइनल डेट के लिए बेहद एक्साइटेड है। बिग बॉस के अब तक के फाइनलिस्ट खिताब के लिए एक दूसरे से तकरार कर रहे हैं। तो वही शो का विनिंग प्राइज भी अपने विनर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस ओटीटी 2 लोगों के लिए हिट हो रहा है और इसकी टीआरपी आसमान छू रही है।

Bigg Boss Grand Finale

किसके नाम होगा बिग बॉस का खिताब

अब तक बिग बॉस में बहुत ही रोमांचक मोड़ ले लिया है जिसे देखने के लिए हर कोई बेकरार है। होस्ट सलमान खान ने यह ऐलान किया है कि 14 अगस्त को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। हर बार यह फिनाले रविवार को होता है लेकिन इस बार सोमवार को होगा। बिग बॉस के घर में इस बार जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है अभिषेक और एल्विश में जमकर टक्कर बाजी हो रही है। ग्रैंड फिनाले के लिए अभिषेक मल्हन ने अपनी जगह बना ली है। इस बीच एल्विश यादव, मनीषा रानी और जिया शंकर जैसे नाम दावेदारों के रूप में सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। लेकिन बिग बॉस का रिजल्ट आने के बाद ही असली दावेदार का खुलासा होगा।

Vivo V29e: विवो ला रही चकाचक फीचर्स वाला कड़क स्मार्टफोन, डिजाइन देखते ही खरीदने के लिए हो जाएंगे पागल

0

Vivo V29e: तकनीकी दिग्गज विवो बहुत जल्द भारतीय मार्केट में एक चकाचक फीचर्स से सुसज्जित स्मार्टफोन पेश करने वाली है. इसे विवो इंडिया की वेबसाइट पर आसानी से देखा जा सकता है. इस अपकमिंग फोन का डिजाइन देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से ट्विटर पर भी दी गई है. इसकी लॉन्च के डेट के बारे में तो खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यूजर्स के मन में इसके डिजाइन को लेकर लड्डू फूटने लग गए हैं. हाल ही इसके कुछ स्पेक्स की जानकारी 91Mobiles के द्वारा भी दी गई है.

Vivo V29e का कैमरा सेटअप

इसके डिजाइन को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी इस फोन को खासतौर से फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए लेकर आने वाली है. डिजाइन में इसका कैमरा मॉड्यूल देखने में काफी रोचक लग रहा है. इस फोन में रियर पैनल पर 64MP का मुख्य कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) द्वारा बढ़ाया जाएगा, जो रात के पोर्ट्रेट कैप्चर करने के लिए कमाल का साबित होगा. सामने की तरफ डिवाइस में ऑटोफोकस के साथ 50MP का कैमरा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Oppo A38 और Oppo A18 सस्ती कीमत पर होंगे लॉन्च, फीचर्स भी मिलेंगे एकदम जबरदस्त, पढ़ें डिटेल

Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन

लीक्स से पता चलता है इस फोन में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 480 5G या स्नैपड्रैगन 480+ 5G चिपसेट दिया जा सकता है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये क्वालकॉम के एंट्री-लेवल 5G चिपसेट हैं तो ऐसा लगता है कि फोन हाई-मेगापिक्सल कैमरों के लिए कम प्रोसेसिंग पावर के साथ में आएगा. इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट दिए जा सकते हैं.

अनुमानित कीमत

कंपनी की तरफ से कीमतों के बारे में कुछ भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है लेकिन माना जा सकता है ये फोन 30 हजार की रेंज के साथ आएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Health Tips: रिसर्च में बड़ा खुलासा, 10 हजार कदम चलने से मिलेगा हर बीमारी से छुटकारा

0

Health Tips: अधिकतर ऐसे लोग हैं जो रोज सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वॉक करने से सभी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। एक रिसर्च में यह दावा किया गया है कि अगर आप रोजाना 10000 कदम चलते हैं तो इससे आपको किसी भी बीमारी से निजात मिलेगी। इतना सफर तय करने के लिए आपको रोजाना 15 से 20 मिनट का समय लगेगा और आप स्वस्थ रहेंगे। इतने कदम चलने से आपको हार्ड अटैक की परेशानी नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं कि वॉकिंग करने से आप किन-किन बीमारियों से बच सकते हैं।

पैदल चलना है फायदेमंद

रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप खूब चलते हैं लेकिन अगर आप अपने 500 स्टेप्स बढ़ा दे दो तो हार्ट से संबंधित बीमारियों के कारण मौत की आशंका 7 प्रतिशत तक कम हो जाती है। अगर आप अपने स्टेप्स में मोशन को बढ़ा देते हैं तो आपको इसका दुगना फायदा होगा। आपने बहुत जगह देखा सुना या पढ़ा होगा कि पैदल चलने के बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन इस अध्ययन में खुले तौर पर कितने कदम चलने पर आपको बीमारी से निजात मिलेगा यह दावा किया गया है।

Health Tips

चलने से उम्र दिखेगी कम

अगर आप रोजाना 4000 कम चलाते हैं तो इससे आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। वहीं तीन महीने का औसत ब्लड शुगर यानी एचबीए1एसी भी बहुत नीचे आ जाता है। इतना ही नहीं आप कम उम्र के देखना चाहते हैं तो रोजाना चलने से आपकी उम्र भी कम नजर आएगी। 4000 स्टेप्स पैदल चलने से घातक बीमारियां जैसे कैंसर, हार्ट अटैक आदि का खतरा बहुत हद तक टल जाता है। बच्चे बड़ों से ज्यादा चलाते हैं इसलिए उनकी सेहत में ज्यादा सुधार देखा जाता है।

Twitter New feature: फिर होने वाला है X में बड़ा बदलाव,मस्क ने कहा- यह अच्छा होगा

0

Twitter New Feature : हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर की प्रोफाइल पर पुराने लोगो नीली चिड़िया को बदल कर X का लोगो लगा दिया था.साथ ही ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था.अब ट्विटर यानी X पर एक और नए फीचर के आने की जल्द संभावना है.आइए आपको बताते हैं कि हम कौन से फीचर की बात कर रहे हैं.

Elon Musk
Musk

होगा ये बदलाव

एलन मस्क X पर जल्दी एक पर यह ऐसा क्रिएटिव फीचर ला सकते हैं जिस फीचर के द्वारा यूजर उस पोस्ट को देख पाएंगे जो पोस्ट लेटेस्ट या सबसे ज्यादा पॉप्युलर होगी. इस फीचर के द्वारा वह पोस्ट भी यूजर को देखेगी जिस पोस्ट में सबसे ज्यादा लोगों की रुचि देखेगी. इस बारे में एक्स के डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे के ट्वीट के मुताबिक एक्सप्रेस आने वाले फीचर में “सबसे लेटेस्ट, सबसे ज्यादा पसंद किया गया और सबसे ज्यादा इंगेजिंग ” ट्वीट शामिल होंगे यह ट्वीट सबसे पहले यूजर्स को दिखेंगे. एंड्रिया के बाद एलन मस्क से रिट्वीट करते हुए कहा है कि यह अच्छा होगा.

लाइव स्ट्रीमिंग फीचर पर मस्क कही ये बात

बता दें एलन मस्क में हाल ही में लाइव स्ट्रीमिंग का एलान करते हुए है कि लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग अब काफी अच्छी काम करता है. पोस्ट करने के लिए आप केवल कैमरे की तरह दिखने वाले वाले बटन को टैप करें. एलन मस्क ने साथ यह भी कहा कि इस फीचर में और अधिक सुधार की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही यूज़र वीडियो को भी डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन केवल वेरीफाइड यूज़र ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

X पर सिर्फ यही लोग कमा पाएंगे पैसा

एलन मस्क ने रेवन्यू मॉडल से जुड़ी जानकारी को ट्वीट के द्वारा साझा करते हुए कहा कि ऐड रेवन्यु शेयर योग्य होने के लिए आपको X प्रीमियम का सब्सक्राइबर होना जरूरी है.अगर Premium के सब्रकाइबर नहीं है तो आपकी पोस्ट से होने वाली कमाई X रख लेगा.यह प्रोग्राम हर किसी के लिए खुला है. लेकिन पैसा कमाने के लिए ब्लू टिक लेना होगा जिसके लिए यूजर को हर महीने ₹660 महीने देने होंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल