Home Blog Page 461

बच्चों को Good Touch-Bad Touch सिखाती शिक्षिका का वीडियो वायरल, इस अंदाज को देख आप भी करेंगे तारीफ

0

Viral Video : इन दिनों बच्चों के साथ अपराधिक मामले काफी बढ़ रहे हैं. ऐसे में पैरेंट अपने बच्चों को अकेला कहीं भी भेजने से डरते हैं. यहां तक कि माता पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतराते हैं क्योंकि हाल ही में बच्चियों के साथ हुए कई मामले सामने आए हैं जिसको देखकर माता पिता काफी चिंतित और परेशान हो गए हैं. इन समस्या से उबरने के लिए अब वे अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच का फर्क समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

Viral Video
Viral Video

तो वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षिका बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच का फर्क समझते नजर आ रही हैं. लोग टीचर की काफी सराहना कर रहे हैं. आइए एक नजर इस वीडियो पर डालते हैं…

अनोखे अंदाज में बच्चों को सिखाया Good Touch और Bad Touch

ट्विटर अकाउंट @RoshankrRaii पर हाल में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला टीचर बच्चों को Good Touch और Bad Touch के बीच का फर्क समझा रही है. वीडियो में शिक्षिका बच्चों का शरीर अलग अलग ढंग से छू रही हैं और उन्हें बता रही है कि यह Good Touch है और यह Bad Touch! इतना ही नहीं, टीचर बच्चों को यह भी समझा रही है कि दुलार या प्यार जताते हुए किस तरह छुए जाते हैं.

ये भी पढ़ें : Vande Bharat: पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल शुरू होगा आज, जानें कितना होगा किराया

वीडियो में आगे दिखता है कि टीचर एक बच्ची के सीने और जांघ पर हाथ रखती है और वह बच्ची हाथ झटकते हुए बोली है “यह बैड टच है” तभी टीचर कहती है कि वह तो सिर्फ प्यार कर रही है लेकिन फिर भी बच्ची जोर से हाथ झटककर कहती है कि नहीं ये गलत है. इसके बाद सभी उस बच्ची का तारीफ करते हैं और तालियां बजाते हैं.

Viral Video : क्या कहा यूजर्स ने

वीडियो वायरल होते ही एक यूजर ने कहा कि काफी अच्छी बात है कि एक शिक्षक इतने कम उम्र में ही इन बच्चों को सही गलत के बीच का फर्क समझा रही है. इसी बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहेगा. तो वहीं, एक और यूजर्स कहते हैं कि शिक्षा तो बच्चों को घर पर मिलना चाहिए ताकि बच्चे सेफ रह सके.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jabra Elite 8 Active: आ रहे हैं सस्ते दाम ये धांसू ऑडियो क्वालिटी वाले ईयरबड्स, देखें फीचर्स और खूबियां

0

हाल ही जेबरा के अपकमिंग ईयरबड्स की डिटेल लीक हो गई हैं। कंपनी इन दिनों Jabra Elite 8 Active पर तेजी से काम कर रही है। ये आगामी हफ्ते में लॉन्च किए जा सकते हैं। इनको पूरी संभावना है कि एलीट 7 एक्टिव के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए दो जोड़ी ईयरबड्स पेश किए जा सकते हैं जो कि Elite 8 Active और Elite 10 Active होंगे. इस लेख में हम इन्हीं के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान रहे हैं।

Jabra Elite 8 Active लीक अपडेट

Jabra Elite 8 Active और Elite 10 दोनों ही सिलिकॉन ईयर टिप्स वाले इन-ईयर TWS इयरफोन हो सकते हैं। पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए इन्हें IP68-प्रमाणित किया गया है। जबकि केस को पानी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए IP54 की मानक रेटिंग दी गई है। जबरा के ये ईयरबड्स शेकरिप के साथ एक सुरक्षित-इन-ईयर फिट भी प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें :Phone Battery Tips: इन बातों का रखेंगे ख्याल,तो फोन की बैटरी चलेगी ज्यादा,नहीं होगी खराब

Jabra Elite 8 Active के फीचर्स

Jabra Elite 8 Active और Elite 10 के बॉक्स से पता चलता है कि उनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन की सुविधा दी जाएगी। TWS इयरफोन में वॉयस असिस्टेंट, Spotify Tap प्लेबैक और Google फास्ट पेयरिंग की सुविधा होगी। एलीट 10 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट होने की भी बात लीक्स में कही गई है। रिटेल बॉक्स से यह भी पता चलता है कि दोनों इयरफोन iPhone के लिए खासतौर से तैयार किए गए हैं।

कलर ऑप्शन

लीक हुए रेंडर के अनुसार Jabra Elite 8 Active को ब्लैक और नेवी ब्लू रंगों में पेश किया जाएगा जबकि Elite 10 ब्लैक और बेज रंगों में देखने को मिलेगा। हालांकि, इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है। Jabra Elite 8 Active और Elite 10 के बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन कहा जा सकता है जल्द ही ब्रांड के द्वारा इनकी घोषणा कर दी जाएगी।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Phone Battery Tips: इन बातों का रखेंगे ख्याल,तो फोन की बैटरी चलेगी ज्यादा,नहीं होगी खराब

0

Phone Battery Tips: फोन को खरीदते वक्त हम जिस चीज का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं वह होता है कि फोन की बैटरी कितने Mah की है और वह कितने घंटे चलेगी. हम बड़ी बैटरी वाले फोन को खरीद तो लेते हैं लेकिन खरीदने के बाद उसका इस्तेमाल इस तरीके से करते हैं उसकी बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान आप रखें तो आप अपने फोन की बैटरी को ज्यादा समय तक चला सकते हैं और उसको कोई नुकसान भी नहीं होगा.

Phone Battery Tips
smartphone

इन बातों का रखें ख्याल

आपकी बैटरी की लिफ्ट ज्यादा रहे. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को कम रखना चाहिए. अगर आप स्मार्ट फोन की ब्लूटूथ,लोकेशन और वाईफाई को भी बंद कर देते हैं तब भी आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें :Jabra Elite 8 Active: आ रहे हैं सस्ते दाम ये धांसू ऑडियो क्वालिटी वाले ईयरबड्स, देखें फीचर्स और खूबियां

नमी से रखें दूर

अक्सर स्मार्टफोन की बैटरी के फूलने का सबसे बड़ा कारण होता है कि वह नमी या पानी के संपर्क में आकर फूल जाती है.इसलिए फोन को नमी से दूर रखें.लंबे समय तक वीडियो देखने के कारण भी बैटरी फूल जाती है और बैटरी की लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है.

अनावश्यक ऐप को करें अनइंस्टॉल

आप अपने फोन में अनावश्यक ऐप जो कि आपका डाटा खर्च करने के साथ-साथ बैटरी को भी खर्च करते हैं. उन्हें आपको तुरंत अनस्टॉल कर देना चाहिए. क्योंकि आपके फोन की लाइफ के लिए भी ये खतरनाक साबित हो सकते हैं.

बैकग्राउंड एप्लीकेशन को करें डिलीट

अक्सर आपके फोन में बैकग्राउंड में ऐसे एप्स और एप्लीकेशन चल रहे होते हैं. जिनके बारे में आपको पता नहीं पड़ता और वह आपकी बैटरी की खपत को करते रहते हैं. इसलिए ऐसे एप्स और एप्लीकेशन पर ध्यान रखें और अगर वह चल रहे हैं तो उनको तुरंत डिलीट कर दें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sara Ali Khan Birthday : इतनी कम उम्र में जोरदार अभिनय से किन फिल्मी सितारों को टक्कर देती है सारा,जानें

0

Sara Ali Khan Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को पर्दे पर जबरदस्त अभिनय के अलावा उन्हें बिंदास और सरल स्वभाव के लिए जाना जाता है. करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद इनकी चुलबुली स्वभाव इन्हें दूसरे स्टार किड्स से अलग बनाती है. वहीं, अब सारा फिल्मी दुनिया में भी काफी आगे निकल गई है. आज अन्य बालीवुड स्टार किड्स की तुलना में सारा अली खान का नाम सबसे आगे रखा जाता है. वहीं, अभिनेत्री इस वर्ष 28 साल की हो गई हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि वे बाकी स्टार किड्स से कैसे और किन मायनों में आगे हैं.

Sara Ali Khan Birthday
Sara Ali Khan Birthday

Sara Ali Khan Birthday : फिल्मों में हैं आगे

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सारा के अलावा भी बॉलीवुड में कई स्तर किड्स है जो इस लाइन में अपना करियर बना रही हैं. जिसमें जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का नाम सबसे पहले आता है. ये दोनों एक्ट्रेस सारा को जोरदार टक्कर देती है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सारा अली खान इन सबको पीछे कर काफी आगे निकल गई है.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस मीटर के विनर बने एल्विश, दर्शकों ने जमकर दिया वोट

2018 में इस इंडस्ट्री में मारी एंट्री

वर्ष 2018 में सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत किया था. इन्होंने लव आजकर, कुली नंबर 1, सिंबा, अतरंगी रे, केदारनाथ, जरा हटके जरा बचके और गैसलाइट जैसी फल्मों में काम किया. जिसमें उन्हें अच्छी खासी सफलता मिली.वहीं, जाह्नवी कपूर के करियर की बात करें तो आपकी बता दें, अभिनेत्री ने फिल्म धड़क में काम किया. इसके बाद वे गुंजन सक्सेना बायोपिक, गोस्ट स्टोरीद, रूही, गुड लक जैरी और बवाल जैसी में बतौर अभिनेत्री काम किया, लेकिन इनकी जुड़ा फिल्में हिट नहीं हो पाई.

अनन्या पांडे की बात करें तो उन्होंने 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू से बॉलीवुड में एंट्री मारी. जिसके बाद उन्होंने पति पत्नी और वो, लिगर, खाली पीली और गहराइयां जैसी फिल्मों में काम किया. हालंकि इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में आप समझ गए होंगे कि सारा इन दोनों से कितनी आगे हैं.

इस एक्ट्रेस की है जुड़ा पॉपुलैरिटी

आज के समय में जिसका जितना सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स है वह उतना फेमस है. ऐसे में अगर सारा की फैन फॉलोइंग की बात करें तो आपको बता दें, इंस्टाग्राम पर इनकी 43 मिलियन फॉलोअर्स हैं जाह्नवी कपूर की 21.9 मिलियन फॉलोअर्स वहीं , अनन्या पांडे की 24.6 मिलियन फॉलोवर्स है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ का चौथा मुकाबला आज, जाने मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच आज चौथा टी 20 मुक़ाबला खेला जाएगा. भारत ने तीसरा मुकाबला जीत इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कराई थी. वही वेस्ट इंडीज़ ने पहले दो मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. वेस्ट इंडीज़ फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में भारत को यह मुकाबला जीत सीरीज को ड्रॉ करना होगा. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होने वाला. वेस्ट इंडीज़ अपने पिछले हार का बदला भारत से लेना चाहेगा और यह चौथा मुकाबला जीत सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. वही अगर भारत की बात करे तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के सामने कई चुनौतियां खड़ी है. मैच से पहले आपको बताते है मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन.

क्या है मौसम का हाल?

IND vs WI
IND vs WI

फ्लोरिडा में बदल छाए रहने की उम्मीद है, साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. वही अगर तापमान की बात करे तो 12 डिग्री सेल्सियस है.

कैसी है पिच

IND vs WI
IND vs WI

वही इस पिच पर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनो को बराबर मदद मिलती है. वही शुरुआती समय में यह पिच तेज़ गेंदबाज के लिए जन्नत से कम साबित नही होगी. अगर आंकड़े देखें तो पिछले कुछ मुकाबलों में 56 विकेट में से 34 विकेट तेज़ गेंदबाज़ों के नाम रहा है. वही 22 विकेट स्पिन गेंदबाज़ों के नाम हैं.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: इस तूफानी गेंदबाज़ की होने जा रही टीम इंडिया में एंट्री. रफ्तार का है बादशाह

पहली पारी में ऐसा रहेगा हाल

गौरतलब हो के इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम कुछ ख़ास स्कोर नही कर पाती है. इस पिच पर औसतन 136 रन ही पहली पारी का स्कोर रहा है.

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए राहत

वही इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज़ इस पिच पर दूसरी पारी में आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हैं. इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का 60 प्रतिशत जीतने की उम्मीद रहती है.

यह होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

यह होगी वेस्ट इंडीज़ की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vande Bharat: पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल शुरू होगा आज, जानें कितना होगा किराया

0

Vande Bharat: देश में लगातार एक के बाद एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है. आज वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल रन शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक ट्रायल के दौरान यह ट्रेन पटना से शुरू होकर मोकामा लखीसराय – जसीडीह होते हुए हावड़ा पहुंचेगी.

Indian Railways
Vande Bharat Train

7 घण्टे में पूरा होगा सफर

ट्रायल के क्रम में पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल पिछले शनिवार को हो चुका है.संभावना है कि इस ट्रेन को 15 अगस्त को आम लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है.जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन की स्पीड है उससे माना जा रहा है कि पटना से हावड़ा की 535 किलोमीटर की दूरी को यह वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे में पूरा कर लेगी.

ये भी पढ़ें :Weather Update: उत्तराखंड से लेकर बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी,जानें देश के मौसम का हाल

ये होगा टाइम टेबल

रेलवे द्वारा हावड़ा से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संभावित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. वंदे भारत ट्रेन हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे खुलेगी और शाम 7:30 जसीडीह स्टेशन होते हुए 10:30 बजे पटना जंक्शन पर पहुंच जाएगी. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

क्या होगा किराया

फिलहाल इस रूट के किराए और टाइम टेबल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि AC एग्जीक्यूटिव के लिए ₹2650 प्रति यात्री किराया हो सकता है और एसी चेयर कार के लिए 1450 रूपए प्रति यात्री किराया हो सकता है. इस ट्रेन को मंजूरी देने के साथ-साथ रेलवे ने आसनसोल से बनारस रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की स्वीकृति दी है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Teclast T40 Air: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये tablet, कम कीमत में इससे बढ़िया नहीं मिलेगा कुछ

0

Teclast T40 Air: तकनीकी कंपनी Teclast ने हाल ही में एक टैबलेट ग्लोबल मार्केट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसमें 2k रेजोल्यूशन के साथ 10.4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और एक यूनिसोक टाइगर टी616 प्रोसेसर और एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसको मिड रेंज में लाया गया है, इस लेख में हम इसी के बारे में जान रहे हैं।

Teclast T40 Air के स्पेसिफिकेशन

Teclast T40 Air एक कॉम्पैक्ट टैबलेट के रूप में लॉन्च हुआ है, जिसमें आकर्षक बनावट और पीछे की तरफ डुअल कैमरा रिंग हैं। इसमें पूरी तरह से लैमिनेटेड डिस्प्ले पर समान बेजल्स प्रदान किए जाते हैं। टैबलेट पर 10.4 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 350 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 2,000 x 1,200 पिक्सल रिजोल्यूशन के आउटपुट के साथ आता है। कॉम्पैक्टिबिलिटी के लिहाज से देखें तो टैबलेट 7.5 मिमी की मोटाई के साथ आता है और इसका वजन 450 ग्राम है। इसे आसानी से आप कहीं भी कैरी सकते हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज

Teclast टैबलेट यूनिसोक टी616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है जिसे 750 मेगाहर्ट्ज पर माली-जी57 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। यह 8GB रैम + 8GB एक्सपेंशन और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है, जिसे माइक्रो एसडी के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Teclast T40 Air बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 चलता है।

ये भी पढ़ें-  Semi Automatic vs automatic machine में किसे खरीदना होता है फायदेमंद, किसमें हो जाएगा तगड़ा नुकसान

कैमरा और बैटरी की डिटेल

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ 13 एमपी एआई डुअल रियर कैमरा है। हालाँकि, आपको दोनों कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आते हैं। सिक्योरिटी के मतलब से ये फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है और प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर के साथ आता है। इसमें कीबोर्ड जोड़ने की सुविधा भी दी गई है इसे आप लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sleeping Tips: इन तरीकों से रात को आएगी अच्छी और गहरी नींद, जरूर करें ट्राई

Sleeping Tips: कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह रात भर करवटें बदलते रह जाते हैं। लेकिन उन्हें नींद नहीं आती नींद ना आना यह एक बहुत बड़ी समस्या बन सकती है। क्योंकि हमारे शरीर को 8 घंटे की अच्छी नींद जरूरी होती है। नींद पूरी हो जाने से पूरा दिन हमारे शरीर में एनर्जी रहती है, वहीं अगर नींद पूरी ना हो तो चिड़चिड़ापन, बीपी और हमारी लाइफ स्टाइल में कई बीमारियां आने लग जाती है। जो लोग कामकाज वाले हैं वह पूरे दिन के थके होते हैं। ऐसे में उनका सोना बहुत जरूरी होता है। अगर आपको भी नींद नहीं आती तो, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप बिस्तर पर लेते ही चैन की नींद सो जाएंगे।

Sleeping Tips

व्यायाम

आपको अपनी लाइफ स्टाइल में एक्सरसाइज को जरूर शामिल करना होगा। अगर आप रोजाना वॉकिंग करते हैं, तो इससे आपका शरीर दुरुस्त रहेगी साथ ही आपको रात में गहरी नींद भी आएगी। व्यायाम हमारे शरीर को कई प्रकार से स्वस्थ रखता है अगर आप रोजाना इसे अपने रूटीन में शामिल कर ले तो आपको 8 घंटे की गहरी नींद आने लगेगी।

ये भी पढ़ें : Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं स्वादिष्ट तिरंगा बर्फी, ये है आसान विधि

टाइम करें फिक्स

आज के समय में आपने देखा ही होगा युवा वर्ग देर रात तक जगते हैं। युवा वर्ग फोन कॉल या फिर ईमेल आदि के चक्कर में समय से नहीं सोते हैं। ऐसे में उनको नींद न आने की दिक्कत होने लग जाती है।

न करें ओवर ईटिंग

रात में ज्यादा खाना खाने से भी नींद प्रभावित हो सकती है. सोने से दो-तीन घंटे पहले भारी भोजन खाने से बचें। ऐसा करने से ठीक से नींद नहीं आती है. इसलिए सोते समय हल्का खाना खाएं।

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस मीटर के विनर बने एल्विश, दर्शकों ने जमकर दिया वोट

0

Bigg Boss OTT 2: ग्रैंड फिनाले से पहले ही बिग बॉस के घर में रोमांचक मोड देखने को मिल रहे हैं। जीत की होड़ कंटेस्टेंट्स के बीच लगी हुई है। ऐसे में बिग बॉस का मीटर हर हफ्ते दर्शकों के वोट के हिसाब से विनर चुनता है। वही इस बार आखरी सीजन का विनर एलविश को बनाया गया है फैंस ने भी जमकर वोट दिए हैं। बिग बॉस ओटीटी में हर हफ्ते फैंस को बिग बॉस मीटर के जरिए वोट करने को कहा जाता है और जिसको सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वह बिग बॉस मीटर का विनर होता है। वही सीजन के लास्ट में दर्शकों ने जमकर वोट किए हैं और इस टक्कर में फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हार और एलविश यादव के बीच जंग छिड़ी हुई है।

कौन बना मीटर का विनर

एलविश यादव आखरी बिग बॉस मीटर के विनर बने हुए हैं। इससे पहले भी एलबम तीन बार विनर बन चुके हैं वही जिओसिनेमा ने लिखा कि पूरा सिस्टम फाड़ दिया। जिओ सिनेमा के इस पोस्ट को एल्विस यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है कि वोट करते रहे अब ट्रॉफी जीती है थैंक यू आप सभी को।

ये भी पढ़ें : Sara Ali Khan Birthday : इतनी कम उम्र में जोरदार अभिनय से किन फिल्मी सितारों को टक्कर देती है सारा,जानें

Bigg Boss OTT 2

एल्विश के पिता का मैसेज

सीजन के लास्ट में पहली बार एलवेस के पिता ने अपने बेटे के लिए भारी वोटिंग की अपील की है। इसके अकाउंट पर उनके पिता का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें पिता जी बोल रहे हैं कि नमस्कार सभी बच्चों को प्यार अब वह समय आ गया है। जिसके लिए आप बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एलविश फिनाले तक पहुंच गया है, तो अब आप वोट करें उन्हें जितवाएं अपने लाडले को भारी रिकॉर्ड से विनर बनाएं धन्यवाद।

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Semi Automatic vs automatic machine में किसे खरीदना होता है फायदेमंद, किसमें हो जाएगा तगड़ा नुकसान

0

Semi Automatic vs automatic machine: समय है कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता, खासतौर से महिलाओं के लिए तो बहुत दिक्कतें होती हैं। अगर कोई महिला घर पर रहती है तो उसे दिनभर काम करना पड़ता है और इसके बाद भी कोई न कोई बच ही जाता है। ऐसे में काम से समझौता तो किसी भी कीमत पर नहीं किया जा सकता है लेकिन हां इसे थोड़ा आसान बनाया जा सकता है। जैसे आप कपड़े धुलने के लिए वाशिंग मशीन का सहारा ले सकते हैं जो घंटों का काई मिनटों में कर देती है यहां तक कि धुलने के बाद उन्हें सुखा भी देती है। ऐसे में जो लोग वॉशिंग मशीन खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो असमंजस में रहते हैं जैसे कि Semi Automatic vs automatic machine में से किसे खरीदना फायदेमंद होता है और किसमें हमें नुकसान झेलना पड़ सकता है। हम यहां आपके इसी सवाल का जवाब बारीकी से देने वाले हैं।

automatic machine किसे कहते हैं

इस तरह के वॉशिंग मशीन ही ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं। इनमें वॉशिंग और सुखाने के लिए एक ही टब दिया जाता है जो दोनों काम करता है। इसमें वॉश क्वालिटी एकदम परफेक्ट मिलती और इसमें एक वॉश साईकल लगा होता है जो बिना स्क्रब के ही काम करता है। इनकी कीमतें कम होती हैं और इन्हें अलग-अलग क्षमताओं के साथ पेश किया जाता है। दूसरी बात है कि इनमें जो Top Load Washing Machine होती हैं वह थोड़ी हल्की होती हैं जबकि Front Load Washing Machine काफी सही तरीके से काम करती हैं।

Semi Automatic Washing Machine

अब सवाल है कि आखिर सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन क्या होती है तो बता दें, इसमें एक की जगह दो टब दिए जाते हैं जिसमें एक कपडे़ धुलने का काम करता है तो दूसरे टब में कपड़े सुखाए जाते हैं। इस तरह की मशीन केवल टॉप लोड ऑप्शन के साथ ही आती हैं। इस तरह के मशीन का इस्तेमाल बहुत आसान होता है और दूसरी बात है कि इसमें चलते वक्त भी कपड़े डाले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Smartphone finding tips: चोरी हुए फोन का मिनटों में कर सकते हैं पता, सिर्फ करना होगा ये काम

कीमत किसकी ज्यादा

जैसा हमने बताया सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन कीमत में कम होती हैं जबकि पूरे तरह से ऑटोमेटिक मशीन कीमत में ज्यादा होती हैं। हालांकि काम के मामले में दोनों से ही निराशा हाथ नहीं लगती है, आप दोनों से किसी को भी अपनी सहुलियत और बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। वहीं सफाई के मामले में देखेंगे तो फुली ऑटोमैटिक Washing Machines जल्दी और बेहतरीन सफाई करने में कारगर साबित होती है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल