Home Blog Page 46

₹6 हजार से भी कम कीमत में खरीदें ये Water Purifier, यहां चल रहा धमाकेदार ऑफर

0

Water Purifier Discount: अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए वॉटर प्यूरीफायर (Water Purifier) खरीदने का प्लान बना रहे हैं और मार्केट में मिल रहे अधिक कीमत में नहीं खरीदना चाहते हैं. तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक बंपर ऑफर लेकर आए हैं. यहां से आप 6 हजार रुपए से भी कम कीमत में टॉप ब्रांड के वॉटर प्यूरीफायर (Water Purifier) खरीद सकते हैं. आइए इस बेहद खास ऑफर के बारे में जानते हैं…

Water Purifier

KENT Gold 20 लीटर वॉटर प्यूरीफायर

Kent का ये KENT Gold 20 मार्केट में 3,400 रुपए की कीमत के साथ आता है. लेकिन Amazon पर चल रहे ऑफर में आप इसे 18% डिस्काउंट के साथ ₹2,799 में खरीद सकते है. वहीं कंपनी ने इसे पानी को अच्छी तरह से साफ करने के लिए UF टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! ठंड में पानी गर्म करने के लिए यूज करते हैं इलेक्ट्रिक रॉड, तो जेहन में बैठा लें ये बातें वरना…

Livpure Glitz Pure UV+UF वॉटर प्यूरीफायर

Livpure का ये Glitz Pure UV+UF Water Purifier मार्केट में 9490 रुपए की कीमत के साथ आता है. लेकिन Amazon पर चल रहे ऑफर में आप इसे 21% डिस्काउंट के साथ मात्र ₹7,490 में खरीद सकते है. इसमें कंपनी ने UV और UF फिल्टर का इस्तेमाल किया है. जो 7 लीटर टैंक कैपेसिटी के साथ आता है.

Aquaguard Aura UV+UF 7L storage वॉटर प्यूरीफायर

Aquaguard के इस Aura UV+UF 7L storage water purifier को कंपनी ने UV और UF फिल्टर से लैस किया है. जो पानी में मौजूद हर छोटी से बड़ी गंदगी को छान कर बाहर निकाल देता है. इसकी कीमत मार्केट में 16,500 रुपए है लेकिन ऑफर में आप इसे 41% डिस्काउंट के साथ 9,799 रुपए में खरीद सकते है.

नोट:- Amazon पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत और ऑफर में बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सावधान! ठंड में पानी गर्म करने के लिए यूज करते हैं इलेक्ट्रिक रॉड, तो जेहन में बैठा लें ये बातें वरना…

0

Water Heater Rod Safety Tips: ठंड का महीना शुरू हो चुका है मौसम भी करवटें रहने लगा है. अब इस मौसम में ज्यादातर लोग नहाने से लेकर किचन का काम गर्म पानी से करना पसंद करते हैं. क्योंकि टंकी में रखा पानी इतना ठंडा हो जाता है कि लोग उसे यूज करने से कतराते हैं.

हालांकि, पानी गर्म करने के लिए लोगों के पास ऑप्शन होता है कि गैस या फिर गीजर लेकिन कुछ लोग वॉटर हिटर का भी इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि लोगों को जल्दबाजी में गर्म पानी से नहाना कपड़े धोना और तमाम काम करना होता है. लेकिन कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जो लोग जानबूझकर कर बैठते हैं और उसका खामियाजा उन्हें जानलेवा साबित होता है.

मौत कारण बन जाता है ये रॉड

बता दें कि, हर साल वाटर हीटर इमर्शन रॉड (Water Heater Rod) के इस्तेमाल के दौरान करंट लगने की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. यही वजह होता है कि इसे इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट भी यही सलाह देते हैं कि इसे बड़े सावधानी के साथ यूज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर ऐसे करें मैसेज शेड्यूल, बिना सेंड के पहुंच जाएगा संदेश, बस फॉलो करें ये ट्रिक

खासकर उन रॉड का इस्तेमाल करें जिन में किसी तरह के वायर को लेकर फॉल्ट ना हो क्योंकि पानी में जाने के बाद करंट लगने के बाद लोगों के पास सेफ्टी का कोई चांस नहीं होता है और उन्हें अपना जान गवना पड़ जाता है. इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण बात लेकर आए हैं. जिस पर आपको जरूर ध्यान देना चाहिए.

रखें इन खास बातों का ख्याल

  • जब कभी भी आप इमर्शन रॉड (Water Heater Rod) का इस्तेमाल करें तो प्लास्टिक की बाल्टी में ही डालकर यूज करें. क्योंकि इसमें करंट लगने की संभावना कम होती है और जब आपको लगे की पानी गर्म हो गया है तो उसे लकड़ी के डंडे से फंसा कर रख दें.
  • खासकर लोग यही गलती करते हैं कि पानी का टेंपरेचर चेक करने के लिए बाल्टी में हाथ डाल देते हैं. जिसकी वजह से उन्हें करंट लग जाता है जो कि आपको नहीं करना है.
  • लोहे या स्टिल से बने धातु के बर्तन में कभी भी पानी को गम ना करें.
  • वाटर हीटर का स्विच बंद करने के 15 से 20 सेकंड बाद उसे पानी से बाहर निकालें.
  • रॉड का इस्तेमाल करने के बाद उसे हमेशा बंद रखें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google Pay की पूरी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट, देखें ये आसान तरीका

0

Google pay History Delete Tips: आज के समय में लोगों के स्मार्टफोन में तमाम तरह के ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट ऐप मौजूद है. जिनकी मदद से लोग घर बैठे एक क्लिक की मदद से अपने ढेरों काम कर लेते हैं यही वजह है कि, आज लोग कैशलेस हो चुके हैं. जाहिर सी बात है जब एक छोटे से काम के लिए लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नकदी का क्या काम?

इन्हीं ऑनलाइन पेमेंट एप में एक खास ऐप जिसे भारत में खास कर पसंद किया जाता है गूगल पे (Google pay) जो यूपीआई पेमेंट मेथड पर काम करता है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर ऐसे करें मैसेज शेड्यूल, बिना सेंड के पहुंच जाएगा संदेश, बस फॉलो करें ये ट्रिक

इसकी मदद से लोग एक दूसरे तक आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजैक्शन करते हैं और इसमें बाकी सभी पेमेंट ऐप की तरह ट्रांजैक्शन हिस्ट्री होता है. जहां से ये पता लगाया जाता है कि किन-किन यूजर्स को कितना पैसा भेजा गया है? वहीं अगर आपको ऐसा लगता है कि आप इस ऐप से अपनी जानकारी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री नहीं शेयर करना चाहते हैं तो आप ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को आसानी से डिलीट भी कर सकते हैं. जिसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है.

फॉलो करें आसान तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउज़र को ओपन कर लेना होगा.
  • अब आपको myaccountgoogle.com वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपसे गूगल अकाउंट साइन इन करने के लिए कहा जाएगा.
  • यहां आपको डाटा और पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने myactivity के ऑप्शन पर टैप करते हुए ऑल ट्रांजैक्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आपसे आपके अनुसार तारीख से लेकर तारीख के ट्रांजैक्शन को डिलीट करने के लिए कहा जाएगा जिसे आप अपने अनुसार सेलेक्ट करें.
  • टाइम को सेलेक्ट करते ही आपके सामने गूगल पे ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको टैप करते हुए आगे बढ़ जाना है.
  • अब आखिर में सभी ट्रांजैक्शन को डिलीट करने के लिए आपकी अनुमति मांगी जाएगी. जिसके बाद पूरी की पूरी हिस्ट्री डिलीट हो जायेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

घर की चमक में चार चांद लगा देंगे ये बल्ब, अभी देखें Smart LED और नॉर्मल LED Bulb में अंतर

0

Smart LED Vs LED Bulb: अधिक बिजली खपत से बचने के लिए लोग अपने घरों में एलईडी वालों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं मार्केट में लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी लोगों की जरूरत के अनुसार दो तरह के बल्ब स्मार्ट एलइडी (Smart LED) और नॉर्मल एलईडी (Normal LED) को पेश किया है.

LED Bulb

हालांकि, इन बल्ब की कीमत भी बेहद कम है. तो आइए आज हम इन दोनों बल्ब के बीच के अंतर को समझते है और देखते हैं कौन आपके लिए बेस्ट है?

ये भी पढ़ें: 85% की छूट पर मिल रहे घर को रोशनी से भरने वाले ये टॉप ब्रैंड्स के LED Bulb, देखें ऑफर

स्मार्ट एलईडी बल्ब (Smart LED Bulb)

स्मार्ट एलइडी बल्ब (Smart LED Bulb) मार्केट में मौजूद साधारण एलईडी बल्ब की तुलना में थोड़े बड़े होते हैं और उनकी कीमत भी थोड़ी अधिक होती है. आप चाहे तो स्मार्ट एलईडी बल्ब को कई अलग-अलग आकार में खरीद सकते हैं. यानी कि आप अपने पसंद अनुसार इन्हें खरीद कर अपने घरों में लगा सकते हैं. इतना ही नहीं इनके रंग को भी आप अपने अनुसार बदल सकते हैं. हालांकि, इनकी शुरुआती कीमत 300 रुपए से शुरू होती है और अधिकतर 1000 रुपए तक आसानी से मिल जाते हैं.

नॉर्मल एलईडी बल्ब (Normal LED Bulb)

नॉर्मल एलईडी बल्ब (Normal LED Bulb) स्मार्ट एलईडी बल्ब की तुलना में छोटे होते हैं और इनका रंग और रोशनी हमेशा सफेद होती है. वहीं कीमत भी बेहद कम होती है. आप इन्हें ₹50 की शुरुआती कीमत से लेकर अधिकतम 200 रुपए की कीमत में खरीद सकते है. हालंकि, ये देखने में भले ही छोटे होते हैं. लेकिन रोशनी काफी दमदार होती है. इतनी ही नहीं इन बल्ब की रोशनी में पढ़ने-लिखने वालों की आंखों पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

₹10 हजार की छूट पर मिल रहा iPhone 12, यहां चल रहा तगड़ा ऑफर, देखें

0

अगर आप स्मार्टफोन की जगह पर अब आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है. क्योंकि आईफोन 12 (iPhone 12) पर तगड़ा डिस्काउंट चल रहा है. इस ऑफर में आप 10 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं. हालांकि, मार्केट में आईफोन 15 (iPhone 15) आने के बाद आईफोन के सभी मॉडल की कीमत में गिरावट जरूर आई है. लेकिन समय-समय पर तगड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर मिल रहा है. खैर आइए इस काम के ऑफर के बारे में जानते है…

iPhone 12 में क्या है खास ?

  • iPhone 12 प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन है. जो 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है.
  • कंपनी ने इसे A14 बायोनिक चिप के साथ जोड़ा है. वहीं इसमें सिरेमिक शील्ड और IP68 वॉटर रेजिस्टेंस भी दिया गया है.
  • कैमरे की बात की जाए तो इसके रियर में 12MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
  • इसमें नाइट मोड, 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ 12MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी लैस किया गया है.

ये भी पढ़ें: मात्र ₹9,999 में मिल रहा 12GB रैम वाला 5G फोन, धांसू कैमरा के साथ 2 साल की वारंटी

iPhone 12 ऑफर

  • कंपनी ने इसे मार्केट में 49,900 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था.
  • अगर आप फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर का लाभ उठाते हैं तो यहां आपको 17% का डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह आप इसे केवल 40,900 रुपए की कीमत में खरीद सकते है.
  • वहीं अगर आप Axis Bank Credit Card और CITI Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो 1 हजार रुपए का एक्स्ट्रा छूट पा सकते है.

नोट:- Flipkart पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत और ऑफर में बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp पर ऐसे करें मैसेज शेड्यूल, बिना सेंड के पहुंच जाएगा संदेश, बस फॉलो करें ये ट्रिक

0

WhatsApp Schedule Massage Tips: देश का एक बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप है. जहां से भारी संख्या में लोग अपने कलीग्स और परिवार के लोगों के साथ मैसेज या फिर वीडियो और ऑडियो कॉल के माध्यम से बात करते हैं. अब इतना बड़ा यूजर बेस होने के नाते कंपनी भी अपने यूजर्स का खास ख्याल रखते हुए समय-समय पर एक से बढ़कर एक फीचर अपडेट करती रहती है.

वहीं हाल के दिनों में कंपनी ने मैसेज शेड्यूल करने को लेकर नया फीचर रोलआउट किया है. जिसकी मदद से आप आसानी से पहले ही मैसेज को सेट करके रख सकते है और वह खुद ब खुद डिलीवर हो जायेगा. आइए जानते है कैसे ?

ये भी पढ़ें: Amazon का प्रोजेक्ट न भाए तो कर सकते हैं वापस, ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड

इन ऐप्स की लें मदद

बात दें कि, आप मैसेज शेड्यूल करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो शेड्यूलर और Skedit ऐप का इस्तेमाल कर सकते है. इन ऐप्स की मदद से आप किसी भी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं और वह शेड्यूल किए गए समय पर दूसरे व्यक्ति के पास डिलीवर हो जाएगा. हालांकि, आप चाहे तो इन्हें आसानी से प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें सेट

  • आप सबसे पहले शेड्यूलर और Skedit ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद आप फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लें.
  • इसके लिए आपको Gmail डालकर पासवर्ड डालते हुए सबमिट करें.
  • इसके बाद आप उस व्यक्ति का कांटेक्ट सेलेक्ट करें जिसे आप मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं.
  • अब आप जिस समय पर मैसेज को शेड्यूल करेंगे उससे पहले आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा. जिसे आपको परमिशन देना होगा जैसे ही आपका परमिशन मिलेगा वह मैसेज दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon का प्रोजेक्ट न भाए तो कर सकते हैं वापस, ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड

0

Amazon: हर कोई अब ऑनलाइन सामान खरीद रहा है। लोगों को सामान खरीदने के लिए बहुत सारे ऐप्स हैं जो काफी कम कीमत पर सारे सामान उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने पर सबसे बड़ी समयस्या यह होती है कि जब वह हमारे पास आता है तो कभी कभी हमें पसंद नहीं आता है। न पसंद के साथ साथ कई कारण भी और होते हैं जैसे गलत प्रोडक्ट, खराब या डैमेज मिलना। ऐसे में आज हम एक शापिंग ऐप अमेजन में प्रोडक्ट वापस करने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट को रिटर्न कर सकते हैं और रिफंड के लिए भी क्लेम कर रिफंड पा सकेंगे।

अमेजन पर ऐसे ऑर्डर करें वापस और पाएं रिफंड

अगर आप अमेजन पर कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं और किसी कारण वासप कर रहे हैं तो आप आसानी से वापस कर सकते हैं।
आप ऑर्डर वापस के साथ ही पैसे भी रिफंड करा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अमेजन पर अपने ऑर्डर पर जाएं।
यहां पर अपने ऑर्डर को लोकेट करें।
इसके बाद ड्रॉप-डाउन लिस्ट में ऑर्डर वापिस करने का कारण सेलेक्ट करें।
यहां आपको रिफंड का ऑप्शन शो होगा इस ऑप्शन के सेलेक्ट करें और पेमेंट मैथड सेलेक्ट कर लें।
इसके बाद कंटीन्यू करें और स्क्रीन पर शो हो रहे इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: 36 हजार की छूट पर मिल रहा iPhone 14 Plus, यहां चल रहा ये तगड़ा ऑफर

प्रीपेड प्रोडक्ट पर ऐसे पाएं रिफंड

अमेजन से ऑर्डर किए प्रीपेड पार्सल पर आपको बिना किसी परेशानी के ही पैसे वापिस मिल जाएगें। इसके लिए सबसे पहले आपको डायरेक्ट सेलर से बात करनी पड़ेगी यानी अमेजन पर जिस सेलर का प्रोडक्ट आपने खरीदा है, आपको उससे ही डायरेक्ट बात करनी होगी। रिफंड के लिए सेलर टू सेलर टर्म्स एंड कंडीशन अलग-अलग हो सकती हैं। इसके अलावा, Buyer-Seller मैसेजिंग सर्विस का फायदा भी उठा सकते हैं इसके लिए आपको अपने Amazon अकाउंट में लॉग इन करना होगा और Message Center पर जाना होगा।
इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप अपने प्रोडक्ट को रिटर्न कर के दूसरा प्रोडक्ट भी ले सकते हैं और रिफंड के लिए भी क्लेम कर सकते हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

85% की छूट पर मिल रहे घर को रोशनी से भरने वाले ये टॉप ब्रैंड्स के LED Bulb, देखें ऑफर

0

LED Bulb Discount: अगर आप अपने घर या ऑफिस में LED Bulb लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेहद खास ऑफर लेकर आए हैं. जिसमें आप 85% डिस्काउंट के साथ ब्रैंडेड एलईडी बल्ब को खरीद सकते हैं जो कॉम्बो पैक के साथ मिल रहे हैं. इतना ही नहीं इन बल्ब के खराब हो जाने पर भी रिपेयर करने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. आइए Amazon पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को देखते हैं…

LED Bulbs

Amazon Basics 15W LED Bulb

व्हाइट कलर ऑप्शन में आने वाला ये Amazon Basics 15W LED Bulb अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में 2 कॉम्बो पैक के साथ लिस्ट किया गया है. जिसे आप आसानी से अपने घर या ऑफर में लगा सकते है. इसकी कीमत मार्केट में 699 रूपये है लेकिन ऑफर में आप इसे 46% डिस्काउंट के साथ 379 रुपए में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: Bajaj और Havells जैसे ब्रांड के 5 लीटर वाले गीजर पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें ऑफर

Wipro Garnet 10W LED Bulb

विप्रो का Garnet 10W LED Bulb आपको मार्केट में 2200 रुपए की कीमत में मिलेगा वहीं अगर आप ऑफर में खरीदते हैं तो 358 रुपए में यानी 84% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है. इसमें आपको कुल 4 बल्ब पैक आता है.

PHLIPS 22W LED Bulb

फिलिप्स का यह 22W LED Bulb हाई वॉट पॉवर के साथ आता है. इसे कंपनी ने मार्केट में 957 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है. लेकिन ऑफर में आप इसे 27% डिस्काउंट के साथ 695 रुपए में खरीद सकते है.

नोट:- Amazon पर चल रहे इस बेहद खास ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि कीमत और ऑफर में बदलाव होता रहता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs RSA: इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौका, आंकड़े कर रहें इशारे

0

IND vs RSA: भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रही है ऐसे में टीम को लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है. कौन खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा होंगे कौन नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ युवा खिलाड़ियों के बारे में जिनका इस दौरे पर जाना लग भग तय है. हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहें हैं वह फिलहाल टीम के साथ जुड़े हैं और मुकाबला खेल रहें हैं.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

South africa team

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी शानदार होने वाला है. इस दौरे पर भारत के कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी टीम के लिए खेलते नज़र आयेंगे. वहीं इस दौरे पर भारत के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल इन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की इन युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है.

ये भी पढे़ :Rahul Dravid फिर बने टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने की अधिकारिक घोषणा

इसदिन से शुरू हो रहा मुकाबला

वहीं आपको बता दें भारत का 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू हो रहा है. इस दौरे में भारत 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट सीरीज खेलेगा. वहीं इस दौरे को लेकर उम्मीद की जा रही है की आज टीम का एलान हो सकता है. खबरों के मुताबिक विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट में इस मुकाबले में शरीक नहीं होंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Online Scam: अनजान नंबर से आपके पास आ रहे हैं कॉल,तो पढ़ लें ये खबर नहीं तो..

0

Online Scam: देश भर में तेजी से Online Scam की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। स्कैम करने वाले हर रोज किसी न किसी नए तरीके से लोगों के साथ स्कैम कर रहे हैं। अगर आपको बार-बार किसी अनजान नंबर से कॉल आए या फिर कॉल उठाने पर बार-बार कॉल कट जाए तो यह खतरे की घंटी हो सकती है। आपको सावधान होने की जरूरत है। अब तक कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि जालसाज़ों ने बिना OTP मिस्ड कॉल के जरिए लोगों के खाते से पैसा गायब कर दिए हैं।

आप भी हैरान हो गए होंगे कि कैसे बिना ओटीपी के पैसा गायब हो रहा है? अब तक कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लोगों को कॉल आने पर लोगों ने कॉल उठाया लेकिन आवाज नहीं आने पर कॉल काट दिया, इसके बाद ये सिलसिला चलता रहा और अलग-अलग नंबर से फोन आते रहे। कुछ लोगों ने दो से तीन बार कॉल भी उठाया लेकिन आवाज नहीं आई और फिर एक मैसेज आया जिसे देख लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। बिना ओटीपी शेयर किए ही एक कॉल से ही अकाउंट साफ हो गया था।

ये भी पढ़ें: Bajaj और Havells जैसे ब्रांड के 5 लीटर वाले गीजर पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें ऑफर

अक्सर कहा जाता है किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें या फिर किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें लेकिन कुछ ऐसे मामले भी हैं जहां लोगों ने इनमें से कोई भी काम नहीं किया और सिर्फ एक कॉल उठाने से ही उनके साथ स्कैम हो गया। कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि अगर किसी को इंटरनेशनल नंबर से बार-बार कॉल्स आए तो ऐसे किसी नंबर को न उठाएं और न ही कॉल बैक करें।

जानिए क्या है इनके बचाव के तरीके

किसी भी अनजान नंबर से अगर मिस्ड कॉल आए तो उस नंबर पर कॉल बैक करने की गलती न करें।
किसी अनजान नंबर से आपको अगर बार-बार मैसेज या फिर कॉल आ रहे हैं तो इस मामले में कस्टमर केयर से शिकायत करें।
डेबिट-क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट का मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें।
अगर किसी अनजान नंबर से कोई मैसेज से लिंक या कुछ और आए तो उसे टच न करें।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल