Home Blog Page 442

Makhana Barfi : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं मखाने की बर्फी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार

Makhana Barfi : रक्षा बंधन आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. मार्केट में अब काफी चहल पहल दिखाई पड़ने लगा है. जगह जगह पर राखियों के दुकान लग चुके हैं जिसमें एक से बढ़कर एक बढ़िया डिजाइन मौजूद है. इसके साथ ही मिठाई के भी दुकान लगने शुरू हो गए हैं. लेकिन अगर आप इस बार अपने भाई को मार्केट वाले मिठाई से राखी नहीं बांधना चाहती हैं तो आप घर पर ही मखाने की बर्फी बनाकर उन्हें खिला सकती हैं. खास बात ये है कि इसे बनाना काफी आसान है और इसका स्वाद भी बिलकुल मार्केट जैसा होने वाला है. तो चलिए बिना देर किए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Makhana Barfi
Makhana Barfi

Makhana Barfi : आवश्यक सामग्री

मखाना – 200gm
मूंगफली – एक कप
मिल्क पाउडर – एक कप
मिल्क – 400grm
चीनी – आधा कप
इलायची पाउडर – एक चम्मच
नारियल का बुरादा – एक कप

ये भी पढ़ें : Haircut for women : चेहरे के मुताबिक चुनें हेयरस्टाइल, नहीं पड़ेगा पछताना, लुक में लग जायेगा चार चांद

बनाने की विधि

  • घर पर मखाने की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले मखाने को भून का एक बर्तन में निकाल लें.
  • इसके बाद मूंगफली को भी भून लें और इसके ऊपर का पूरा छिलका निकाल दें.
  • अब मूंगफली और मखाने को एक मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लें.
  • इसके बाद एक पैन में दूध और चीनी मिक्स करके उबालें. जब दूध में उबाल आने लगे तो उसमें मूंगफली और मखाने का पेस्ट डाल दें.
  • इसे तब तक चलाएं जब तक ये दोनों सही से घुल न जाएं.
  • इसके बाद इसमें मिल्क पाउडर डाल दें और इसे तब तक चलाएं जब तक यह पैन में चिपका बंद न हो जाएं.
  • इसके बाद इसमें नारियल का बुरादा और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • अब गैस बंद कर दें और इसे एक प्लेट में निकलकर ठंडा होने के लिए रख दें.
  • जब ये ठंडा हो जाएं तो इसे अपने हिसाब से काट लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gadar 2 में जलवा बिखेरने के बाद अब ‘Mystery of Tattoo’ में नजर आएंगी अमीषा पटेल, ट्रेलर हुआ रिलीज

0

Mystery of Tattoo : इन दिनों भारतीय अभिनेत्री अमीषा पटेल अपनी फिल्म गदर 2 की सक्सेस एंजॉय कर रही है. गदर 2 छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है. इसकी बीच सोशल मीडिया पर Mystery of Tattoo का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें, इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में गदर 2 की सकीना यानी अमीषा पटेल अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), डेजी शाह (Daisy Shah) के साथ अहम भूमिका में नजर आ रही है. सामने आया ट्रेलर को देखकर मालूम चल रहा है कि इस फिल्म में टैटू के मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी भाभी Seema Haidar ने अपने जबरदस्त ठुमके से सोशल मीडिया का पारा किया हाई, देखें वायरल वीडियो

Mystery of Tattoo का ट्रेलर हुआ रिलीज

मिस्ट्री ऑफ टैटू के ट्रेलर में पहला सीन लंदन का दिखाया गया हैं जिसमें पुलिस को एक मर्डर केस की जांच पड़ताल करते हुए दिखाया जाता है. इसके बाद इसमें मर्डर मिस्ट्री के बारे में बताया जाता है कि किलर लोगों को मरने के बाद शरीर पर एक टैटू बना जाता है. नेक्स सीन में डेजी शाह की एंट्री होती है जिसमें वो पुलिस के साथ मिलकर मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करती है. अगले सीन में रोहित राज वकील की भूमिका में दिखाई पड़ते हैं. इसके बाद सीन में स्पेशल अपीरियंस के साथ अमीषा पटेल और अर्जुन रामपाल की एंट्री होती है और यहां से कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है.

इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्ट्री ऑफ टैटू को सिनेमा घरों में 1 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा. बता दें, इस फिल्म में अमीषा पटेल एक टैटू आर्टिस्ट होने वाली है. रोहित राज वकील के किरदार में अपनी भूमिका निभाने वाले है. वहीं, डेजी शाह पुलिस के किरदार में अहम भूमिका निभाते नजर आएगी. ये पूरा फिल्म एक ऐसे किलर के इर्द गिर्द घूमती है जो पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट होता है जो लोगों को के बाद उसके बॉडी पर एक टैटू बना देता है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honor 90: भारत में आने वाले हैं दो चमाचम स्मार्टफोन, कंपनी कर रही है धांसू कमबैक की तैयारी

0

Honor 90: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) लंबे समय बाद भारतीय मार्केट में वापसी करने की तैयारी कर रही है, आखिरी बार कंपनी ने तीन साल पहले यहां अपने डिवाइस लॉन्च किए थे और अब खबर आई है कि कंपनी इस बार धांसू वापसी करने के मूड में है। कंपनी बहुत जल्द किफायती रेंज में दो स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इसकी पुष्टि ऑनर टेक इंडिया (Honor Tech India) ने आधिकारिक तौर पर की है तो रियलमी के पूर्व सीईओ माधव सेठ ने भी इसकी जानकारी दी है। हम आपको यहां इसी बारे में डिटेल जानकारी दे रहे हैं।

ट्वीट से मिला साफ संकेत

याद हो इस महीने के पहले हफ्ते में ऑनर ने भारतीय मार्केट में वापसी के संकेत दिए थे और उस समय कई जगह इसके डिवाइस के हल्के-फुल्के लीक भी सामने आए थे और अब हाल ही में रियलमी के पूर्व सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। माधव सेठ ने लिखा कि ऑनर जल्द ही वापसी करेगी इस अविश्वसनीय यात्रा में हमारे साथ शामिल होने का कष्ट करें क्योंकि हम ऑनर टेक के साथ भविष्य को सशक्त बना रहे हैं।

Honor 90 हो सकता है पहला डिवाइस

Honor 90
Honor 90

माना जा रहा है तीन साल बाद कंपनी पहले डिवाइस के तौर पर Honor 90 स्मार्टफोन को उन्नत फीचर्स के साथ किफायती कीमत में पेश कर सकती है बता दें साल 2020 में ऑनर टेक कंपनी हुआवेई से अलग हो गई थी और उस समय ऑनर का साथ देने में पीएसएवी ग्लोबल ने भूमिका अदा की थी और इसी के जरिये कंपनी के प्रोडक्ट भारत में लॉन्च हो पाए थे।

ये भी पढ़ें- Tweet deck premium: X के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए चुकाने पड़ेंगे पैसे, एलन मस्क ने कर दी घोषणा

इनसे होगी टक्कर

टेक्नीकल गुरुजी की तरफ से संकते दिया गया है कि इस डिवाइस को सितंबर महीने में पेश किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर कोई अपडेट नहीं है और न ही कंपनी की तरफ से कुछ कहा गया है। इस फोन को Samsung Galaxy Note 9, Apple iPhone 12, OnePlus 11, Google Pixel 7 5G, iQOO 9T 5G 256GB के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Tweet deck premium: X के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए चुकाने पड़ेंगे पैसे, एलन मस्क ने कर दी घोषणा

0

Tweet deck premium: Tweet deck इस्तेमाल करने वालों को ये खबर परेशान कर सकती है क्योंकि अब आप इस सर्विस को फ्री में यूज नहीं कर पाएंगे बल्कि इसके लिए आपको हर साल 6800 रुपये की रकम चुकानी होगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए मस्क जल्द ही मंथली प्रीमियम फोन लॉन्च करेंगे। कुछ दिनों पहले ट्विटर के मालिक एलन मस्क की तरफ से संकेत दिया गया था कि इस सर्विस को जल्द ही पेड कर दिया जाएगा। अगर आप नहीं जानते हैं कि आखिर Tweet deck क्या है तो आपको बता दें ये एक ऐप्लीकेशन है जिसके जरिये कई सारे ऐप्स को एक साथ ऑपरेट किया जा सकता है। हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Tweet deck premium सब्सक्रिप्शन

Tweet deck premium का सब्सक्रिप्शन जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। पहले ये सर्विस सभी के लिए मुफ्त थी लेकिन अब इसके लिए वेरिफाइड यूजर्स के अलावा सभी को पैसे चुकाने होंगे। भारत में इसकी सब्सक्रिप्शन कीमत 650 रुपये निर्धारित की गई है हालांकि सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको 12 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही यहां जानना जरूरी है ट्विटर के नाम के साथ ही इसका नाम भी बदल गया है अब इसे ट्वीटडेक के बजाय इसके लिए एक्स प्रो के नाम से जाना जाएगा।

जल्द मिल सकती है ये सर्विस

जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से इसमें अनेकों बदलाव हो चुके हैं। सब्सक्रिप्शन से लेकर लंबे वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलने तक इसमें शामिल हैं। हाल ही में मस्क ने एक नई सर्विस देने की भी बात कही थी, इन्होंने कहा कि वीडियो और वॉइस कॉल की सुवि मिलेगी. इससे ऐप पर चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा और साथ ही मस्क ने कहा कि वे ट्विटर (अब एक्स) को चीन के WeChat की तरह बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Apple event 2023: इस महीने आ रही है एप्पल की आईफोन 15 सीरीज, लॉन्च होंगे ढेरों प्रोडक्ट्स, पढ़ें डिटेल

आ गया मॉनटाइजेशन का फीचर

हाल ही में अब ट्विटर यूजर्स के लिए मॉनटाइजेशन का फीचर ऑन कर दिया गया है। इसके जरिये अकाउंट को वेरिफाई करके कमाई की जा सकती है। इसके लिए एक क्राइटेरिया फिक्स किया गया है। इसके लिए आपके अकाउंट पर पिछले 3 महीने में 5 मिलियन ट्वीट इम्प्रैशन और अकाउंट वेरिफाइड होना चाहिए और 500 फॉलोवर्स होने चाहिए।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kapil Dev ने रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट में बताया जीरो, भड़क गए पूर्व खिलाड़ी

0

Kapil Dev: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और साल 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी कपिल देव ने भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निशाना साधा है. कपिल देव ने दोनों पर निशाना साधते हुए घरेलू क्रिकेट का हवाला दिया कपिल देव ने दोनों ही खिलाड़ियों के लिए कहा के विराट और रोहित ने कितने घरेलू मैच खेले हैं? गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही 1-1 शतक जड़े हैं.

कपिल देव ने क्या कहा?

Kapil Dev
Kapil Dev

प्रमुख अखबार ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ से बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. रोहित और विराट जैसे सितारे अगर घरेलू क्रिकेट खेलेंगे तो आने वाली जनरेशन को काफी मदद मिलेगी. कपिल ने कहा “घरेलू क्रिकेट बहुत अहम है. रोहित शर्मा, विराट कोहली या किसी भी टॉप प्लेयर ने बीते कुछ वक़्त में कितने मैच खेले हैं? मुझे लगता है कि टॉप खिलाड़ियों को घेरलू क्रिकेट में कुछ मैच खेलने चाहिए क्योंकि इससे अगली जनरेशन के खिलाड़ियों को मदद मिलती.”

यह भी पढ़े:- Asia Cup: आज से बिकना शुरू हो जायेंगे एशिया कप के टिकट, जानें सस्ते में खरीदने के तरीके

आपको बता दें भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 113 फर्स्ट क्लास और 315 लिस्ट-ए की मैच खेले हैं, तो वही भारत के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने 143 फर्स्ट क्लास और 309 लिस्ट-ए के मैच खेले हैं.

वेस्टइंडीज़ दौरे पर जड़ा शतक

गौरतलब हो कि भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज से तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेली है. जिसमें टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने कमान संभाली थी और भारत ने यह सीरीज अपने नाम की थी वही वनडे में भी भारत ने 2-1 से खिताब अपने नाम किया था. लेकिन T20 में रोहित-विराट समेत कई दिग्गजों को आराम दिया गया था और हार्दिक पांड्या ने T20 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी हालांकि भारत यह मुकाबला 3-1 से हार गया था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: आज से बिकना शुरू हो जायेंगे एशिया कप के टिकट, जानें सस्ते में खरीदने के तरीके

0

Asia Cup: एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है इसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, साथ ही भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है जो के 2 सितंबर को खेला जाना तय पाया है. वहीं आपको बता दें कि एशिया कप के टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. अब आप भी एशिया कप की टिकट खरीद स्टेडियम में मैच देख सकते हैं गौरतलब हो एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है जिसमें 9 मैच श्रीलंका तो वही चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.

आज से शुरू हुई बुकिंग

Asia Cup
Asia Cup

वहीं श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबले के टिकट की बुकिंग आज यानी गुरुवार से शुरू हो जाएगी. वही फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महायुद्ध की भी टिकट गुरुवार यानी आज से बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग को लेकर पीसीबी ने प्रेस रिलीज जारी किया जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि श्रीलंका में होने वाले मुकाबले की टिकट 17 अगस्त दोपहर 12:30 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी. वही टिकट बुकिंग का दूसरा चरण शाम के 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा. गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला होने वाला है जो कि श्रीलंका में खेला जाएगा, इसकी भी बुकिंग आप 17 अगस्त यानी गुरुवार के दिन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:- एमएस धोनी के नक्शे कदम पर चल रहा है ये युवा बल्लेबाज, अब कॉपी कर ली ये चीज

ऐसे करना होगा बुकिंग

Asia Cup
Asia Cup

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिकट बुकिंग के लिए आपको पहचान पत्र या फिर पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ सकती है. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक टिकट बुकिंग के लिए पासपोर्ट या फिर पहचान पत्र में से किसी एक का होना अनिवार्य है. वही एक पहचान पत्र पर चार टिकट ही बुक कर सकेंगे और मैच अगर भारत और पाकिस्तान का है तो आप एक पहचान पत्र पर दो टिकट ही बुक कर सकते हैं. वही टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा मशक्कत करने की या ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं पीसीबी के वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Car loan tips: फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं नई कार, तो नहीं करें जल्दबाजी, जानें लोन लेने का सही तरीका

0

Car loan tips: आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी एक कर हो लेकिन बजट कम होने के कारण कुछ लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब बजट कम होने के बाद भी बैंक उनका सपना पूरा करने के लिए लोन के तौर पर उनका मदद करता है. लेकिन कई बार लोन पर नुकसान भी उठाना पड़ जाता है अगर आप भी गाड़ी लोन पर लेने जानें जा रहे हैं. तो आपको कई खास बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

car loan tips
car loan tips

क्रेडिट स्कोर (Credit Score)

कोई भी बैंक आपको तभी लोन देगी जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा. क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड से किए गए पेमेंट को समय पर भुगतान करना होता है. अगर आप दी गई समय अवधि के बाद भुगतान करते हैं तो इसका सिद्धार्थ और आप एक एक पीस तौर पर पड़ता है. ऐसे में खराब करी किसको की वजह से आपको बैंक की लोन देने से इनकार करते थे. इसीलिए कार खरीदने से पहले आप अपने इसको जरूर चेक करें.

ये भी पढ़े : 100KM की रेंज के साथ इस Electric Bike ने मचाया बवाल, लाजवाब फीचर्स दे रहा Revolt RV को मात

लोन की अवधि

जब कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेता है तो उसे चुकाने के लिए एक डेड लाइन दी जाती है. आपको उस समय सीमा के अंदर लोन चुकाना होता है अगर आप समय सीमा के अंदर लोन चुकाना हैं तो आपको कम किस्त में भुगतान करना पड़ता है. यानी की अगर आप जितना पैसा चुकाने में सक्षम हो उतना ही लोन की अवध बजट के मुताबिक सेलेक्ट करें.

इंटरेस्ट रेट का ख्याल

बैंक अपने इंटरेस्ट के मुताबिक लोन देती है यानी कि वह अपने मुताबिक हर महीने ब्याज दर लागू करती है. ऐसे में जब कभी भी आप बैंक से लोन लेने जाए तो सबसे पहले उसे बैंक के ब्याज दर के बारे में जरूर पता कर लें, सबसे जरूरी बात यह है कि आप कभी भी एक बैंक के भरोसे नहीं रहे आप अपने नजदीकी या फिर अपने क्षेत्र के दो से तीन बैंकों के ब्याज दर को जरुर चेक करें.

लोन की राशि का ख्याल

लोन लेने से पहले आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपका बजट कितना है आप अपने बजट के मुताबिक ही बैंक से लोन लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आगे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसीलिए आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए और हर महीने कितनी पेमेंट करनी है. उसे आप अपने मुताबिक चुने ताकि आपको आगे चलकर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

एक्स्ट्रा चार्ज

बैंक लोन राशि और ब्याज दर के साथ-साथ कई तरह के एक्स्ट्रा चार्ज भी लिए जाते हैं. जिम प्रीपेमेंट पेनल्टी, आवेदन शुल्क, ओरिजीनेशन फीस जैसे तमाम शुल्क चार्ज किया जाता है. यानी आप जब भी लोन लेने जाएं तो इन चार्ज को ध्यान से पढ़े कि, उनके लिए कितना पैसा चुकाना होगा अगर नहीं समझ आ रहा तो बैंक में होगी कर्मचारी से इस बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Apple event 2023: इस महीने आ रही है एप्पल की आईफोन 15 सीरीज, लॉन्च होंगे ढेरों प्रोडक्ट्स, पढ़ें डिटेल

0

Apple event 2023: Apple इन दिनों आईफोन 15 सीरीज पर तेजी से काम कर रही है, ये सीरीज इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च की जाने वाली है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस पर पुख्ता अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन आए दिन इस सीरीज के लीक्स सामने आते रहते हैं और इसके स्पेक्स की भी बात होती रहती है। खबर है कि एप्पल बहुत जल्द एक Apple event 2023 का आयोजन करने वाला है। इसमें इस सीरीज के साथ कई और प्रोडक्ट्स की झलक देखने को मिलेगी। हम यहां आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

कब होगा Apple event 2023

Apple event 2023
Apple event 2023

कंपनी के ज्यादातर इवेंट सितंबर महीने में ही आयोजित किए जाते हैं ऐसे इस बार भी ये इवेंट इसी महीने में किया जा सकता है। इस इवेंट की शुरूआत 22 सितंबर से होने की खबरें हैं लेकिन ग्राहको सीरीज के स्मार्टफोन्स को 15 तारीख से ही प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। हालांकि यहां ध्यान देने वाली है बात है कि ये सीरीज बिक्री के लिए थोड़ा समय ले सकती है। बता दें ये इवेंट कैलिफोर्निया में शाम 6 बजे शुरू होगा। यूरोप में शाम 7 बजे और इंडिया में रात 10.30 बजे लॉन्च होगा। इस इवेंट को कंपनी की आधिकारिक साइट और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा।

लॉन्च किए जाएंगे ढेरों प्रोडक्ट्स

Apple event 2023 में आईफोन 15 सीरीज के साथ कई और प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। इसमें Watch Ultra 2 और Watch Series 9 लॉन्च होगा. इसके अलवा नए इयरपॉड्स और नया आईपैड मिनी की भी पेशकश की जा सकती है। इसके अलावा कुछ ऐसे डिवाइस भी कंपनी इस दौरान पेश करेगी जो अगले कुछ महीनों में देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- IPhone charging mistakes: चार्जिंग के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो बम की तरह फट सकता है फोन

बदलाव के साथ आएगी आईफोन 15 सीरीज

बता दें कंपनी आईफोन 15 सीरीज को कई बदलावों के साथ पेश करेगी। इसमें परंपरागत सीरीज की तुलना में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, इसमें लाइटिनिंग केवल की जगह यूएसबी से चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही बैटरी भी बड़ी मिल सकती है। इसके अलावा अन्य बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hyundai ने किया जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण, अब देश में होगा कार का निर्माण, जानें

0

Hyundai car plant : भारतीय मार्केट में हुंडई की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. लेकिन ग्राहकों को इसके गाड़ियों को लिए काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी ने जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव प्लांट (Hyundai car plant) को खरीद लिया है. बता दें, बीते दिन कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि “हमने जनरल मोटर्स के तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए एसेट पर्चेज़ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं” ऐसे में यह इंडियन मार्केट के लिए थोड़ी राहत भरी खबर जान पड़ती है क्योंकि अब कंपनी अपनी गाड़ियों का निर्माण भारत में ही करेगी. साथ ही गाड़ी खरीदने के लिए ग्राहकों को लंबे समय तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.

Hyundai car plant
Hyundai car plant

वर्ष 2025 से शुरू होगी गाड़ियों की बिक्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में हुंडई के तरफ से जारी बयान में बताया गया कि कंपनी अधिग्रहण किए हुए प्लांट में वर्ष 2025 से गाड़ियों का मैन्यूफैक्चरिंग स्टार्ट करेगी. यानी की कंपनी 2025 से गाड़ियों का खरीद बिक्री शुरू कर देगी. वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें, हुयुंदई ने इस साल के मार्च में ही जनरल मोटर्स इंडिया (GMI) के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के मैन्यूफैक्चरिंग इक्विपमेंट, बिल्डिंग्स और जमीन के अधिग्रहण के लिए टर्म शीट को तैयार कर लिया था. इसके साथ ही कंपनी ने गाड़ियों के मैन्युफैक्चरिंग को लेकर एक बड़ा लक्ष्य भी निर्धारित किया है जो इस प्रकार है.

ये भी पढ़ें : Ola S1 Pro vs Ather 450X में कौन है ज्यादा दमदार? किसे खरीदना होगा घाटे का सौदा, जानें यहां

कंपनी ने निर्धारित किया तगड़ा लक्ष्य

कंपनी ने साल के शुरुआत में ही एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है जिसको लेकर तमिलनाडु सरकार से राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को स्थापित करने के लिए 20 हजार करोड़ का समझौता ज्ञापन (MoU) साइन कराया गया था. बता दें, कंपनी ने अपने इस नए प्लांट में हर साल 10 लाख यूनिट के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Hyundai car plant

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जनरल मोटर्स अपने प्लांट में हर साल 1.3 लाख यूनिट गाड़ियों का मैन्युफैक्चरिंग करती है लेकिन हुंडई ने दावा किया है कि उसने साल के शुरूआती दिनों में ही अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को 7.50 लाख यूनिट्स से बढ़ाकर 8.2लाख यूनिट्स कर दिया है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी आने वाले समय में इंडियन मार्केट में धमाल मचाएगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Car parking tips: पहला, तीसरा या फिर रिवर्स, कौन से गियर में कार को करें पार्क, जानें सही तरीका

0

Car Parking Tips: आजकल हर मध्यम वर्ग के लोगों के पास अपना खुद का एक निजी साधन है. जो हर किसी का सपना होता है और लोग अपने बजट के मुताबिक गाडियां खरीद तो लेते है. लेकिन उसे सही तरीके से चलाना और पार्क न करने की वजह से गाड़ियां जल्दी खराब हो जाती है. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें पार्क करते समय यह समझ नहीं आता है कि कार को न्यूट्रल गियर में खड़ी करें या फिर हैंड ब्रेक में. लोगों की एक छोटी गलती की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है अगर आप भी ऐसे ही गलती करते हैं. तो चलिए पार्किंग करने के कुछ टिप्स को जान लेते हैं.

पब्लिक पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर सतर्कता

अगर आप अपने बेसमेंट में या फिर किसी पार्किंग में अपनी गाड़ी को पार करते हैं. जहां से अक्सर आपके आगे और पीछे से गाड़ियां निकलती रहती हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा कि अपनी गाड़ी को न्यूट्रल गियर में लगाकर पार्क करना चाहिए. इससे आपकी गाड़ी को दूसरा व्यक्ति आगे पीछे करके अपनी गाड़ी आसानी से निकल सकता है. वहीं अगर आप अपनी गाड़ी में हैंडब्रेक लगाकर चले जाते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को गाड़ी निकालने में मुश्किल हो सकती है.

ये भी पढ़े: 100KM की रेंज के साथ इस Electric Bike ने मचाया बवाल, लाजवाब फीचर्स दे रहा Revolt RV को मात

गाड़ी पार्क करते समय लगाएं ये गियर

गाड़ी पार्क करते समय सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान में रखना चाहिए कि, आप अपनी गाड़ी जहां खड़ी कर रहे हैं वह जमीन समतल है या नहीं. क्योंकि अगर जमीन ढलान पर होगी तो आपकी गाड़ी आगे पीछे खिसक सकती है और ऐसे में भारी नुकसान हो सकता है. अगर आपकी गाड़ी समतल जगह पर नहीं है तो उसे पहले गियर या फिर रिवर्स गियर में डालकर पार्क कर सकते हैं.

गियर के साथ-साथ ब्रेक का इस्तेमाल

आजकल गाड़ियों में हैंडब्रेक भी दिया जा रहा है, वैसे तो लोग गाड़ी को गियर के अलावा हैंडब्रेक में लगाकर पार्क कर निकल जाते हैं. ऐसा इसलिए करना सही होता है की गाड़ी को डबल सेफ्टी मिलती है और ढलान वाली जगह से गाड़ी पीछे की ओर लुढ़कती भी नहीं है. क्योंकि हैंड ब्रेक लगने के बाद गाड़ी पूरी तरीके से लॉक हो जाते हैं और अगर आप लंबे समय तक गाड़ी पार्क कर बाहर जाना चाहते हैं तो हैंडब्रेक भूल कर भी न लगाएं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें