Asia Cup: एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है इसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, साथ ही भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है जो के 2 सितंबर को खेला जाना तय पाया है. वहीं आपको बता दें कि एशिया कप के टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. अब आप भी एशिया कप की टिकट खरीद स्टेडियम में मैच देख सकते हैं गौरतलब हो एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है जिसमें 9 मैच श्रीलंका तो वही चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.
आज से शुरू हुई बुकिंग
वहीं श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबले के टिकट की बुकिंग आज यानी गुरुवार से शुरू हो जाएगी. वही फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महायुद्ध की भी टिकट गुरुवार यानी आज से बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग को लेकर पीसीबी ने प्रेस रिलीज जारी किया जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि श्रीलंका में होने वाले मुकाबले की टिकट 17 अगस्त दोपहर 12:30 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी. वही टिकट बुकिंग का दूसरा चरण शाम के 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा. गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला होने वाला है जो कि श्रीलंका में खेला जाएगा, इसकी भी बुकिंग आप 17 अगस्त यानी गुरुवार के दिन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:- एमएस धोनी के नक्शे कदम पर चल रहा है ये युवा बल्लेबाज, अब कॉपी कर ली ये चीज
ऐसे करना होगा बुकिंग
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिकट बुकिंग के लिए आपको पहचान पत्र या फिर पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ सकती है. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक टिकट बुकिंग के लिए पासपोर्ट या फिर पहचान पत्र में से किसी एक का होना अनिवार्य है. वही एक पहचान पत्र पर चार टिकट ही बुक कर सकेंगे और मैच अगर भारत और पाकिस्तान का है तो आप एक पहचान पत्र पर दो टिकट ही बुक कर सकते हैं. वही टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा मशक्कत करने की या ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं पीसीबी के वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें