Home Blog Page 411

Asia Cup: एशिया कप के लिए यह खिलाड़ी खूब बहा रहा पसीना, अभी आया है चोट से बाहर

0

Asia Cup: एशिया कप को लेकर भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार हो गई है. पिछले दिनों टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया जिसमें कई अहम नाम की वापसी हुई है. जिसमें चोट से उभरे लोकेश राहुल भी शामिल है. वही लोकेश राहुल के पहले मैच के खेलने पर संदेह जताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है की चोट के कारण वह पहला मुकाबला वह नहीं खेल पाएंगे. वही अब राहुल के प्रैक्टिस का फोटो सामने आया है. जिसके बाद फैंस में एक नई उम्मीद जाग गई है.

राहुल के प्रैक्टिस का वीडियो है वायरल

Asia Cup KL Rahul
KL Rahul

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल इन दिनों टीम इंडिया के साथ बेंगलुरु में अभ्यास कैंप में है. इस दौरान उनके अभ्यास की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिसमे राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपिंग करते भी नजर आ रहे हैं. गौरतलब हो की काफी दिनों से चोट में रहने के कारण राहुल टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन एशिया कप में उनकी वापसी हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि राहुल मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं और एशिया कप में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आ सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच है मुकाबला

KL Rahul
KL Rahul

गौरतलब हो की एशिया कप का पहला मुकाबला भारत पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने वाला है. जो की 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में आयोजित होगा. वही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल इस मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. दरअसल मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राहुल एक या दो मैच के बाद ही टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. वहीं अगर राहुल इस मैच का हिस्सा नहीं होते हैं तो ईशान किशन मुख्य विकेटकीपर के रूप में भूमिका निभा सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या राहुल पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में उतरते हैं या नहीं.

गदर मचाने जल्द आ रहा WhatsApp का ये फीचर, ग्रुप में शामिल सदस्यों को होगा तगड़ा फायदा

0

WhatsApp: व्हाट्सएप की गिनती दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप्स में होती है. इसे पूरे विश्व में दो बिलियन से ज्यादा लोग चलते हैं इन यूजर्स के लिए बेहतर अनुभव और सुविधा देने के लिए समय-समय पर व्हाट्सएप नए-नए फीचर्स की शुरुआत करता रहता है. इसी क्रम में जानकारी मिल रही है कि WhatsApp अपने रिसेंट हिस्ट्री शेयरिंग (Recent History Sharing) फीचर को लाने वाला है.आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

WhatsApp
WhatsApp new Feature

नए फीचर से होगा ये फायदा

आप फिलहाल ऐसा देखते होंगे कि व्हाट्सएप पर जब आपको ग्रुप में शामिल किया जाता है तो आप किसी भी पुरानी चैट को नहीं देख सकते इसलिए अब व्हाट्सएप उस रिसेंट हिस्ट्री शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है जिसके द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जो व्यक्ति शामिल होगा उसे पिछले 24 घंटे की चैट दिख सकेंगी. लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब व्हाट्सएप का एडमिन चाहेगा. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है जल्द ही संभावना है कि इसे शुरू किया जा सकता है.

अब ऐसे चैट होगी आसानी से ट्रांसफर

व्हाट्सएप के इस फीचर के द्वारा केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके चुटकियों में व्हाट्सएप चैट को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किया जा सकेगा. अभी तक व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेते थे जिसकी वजह से डाटा लीक होने का खतरा बना रहता था लेकिन अब व्हाट्सएप पर अधिकारिक टीचर के आने के बाद इन सारी समस्याओं से बचा जा सकेगा. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर के बारे में अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा जानकारी दी है.

HD क्वालिटी में भेज सकेंगे वीडियो

हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा है कि व्हाट्सएप पर फोटो शेयर करने को अभी एक अपडेट मिला है अब यूजर एचडी में फोटो को शेयर कर सकते हैं. फोटो भेजने का प्रक्रिया पहले जैसा ही है लेकिन यूजर को अब HD का विकल्प सामने ही मिल सकता है.

अब ग्रुप कॉल को कर सकेंगे शेड्यूल

व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने का फीचर यूजर्स द्वारा की जा रही डिमांड पर शुरू किया गया है. क्योंकि अभी तक लोगों को मीटिंग के लिए स्काइप एप का उपयोग करना पड़ रहा था.फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में रोल आउट किया गया है. बीटा यूजर्स के लिए इसकी टेस्टिंग की प्रक्रिया सही रही तो आने वाले समय में जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस रक्षाबंधन को बनाएं और खास, बहन को गिफ्ट करें बेहद कम कीमत में बेहतर रेंज वाली ये Scooter

0

देश भर में अगस्त महीने के अंत में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. हम सभी इस बात को जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. जबकि भाई भी बहन की रक्षा का वादा करता है और उसके साथ-साथ उसे कुछ गिफ्ट भी जरूर देता है. ऐसे में यदि आप इस रक्षाबंधन त्यौहार को अपने लिए खास बनाना चाहते हैं, तो आप अपनी बहन को एक स्टाइलिश स्कूटी (Scooter) गिफ्ट कर सकते हैं. जो आपकी बहन को बेहद पसंद आ सकता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्कूटी लेकर आए हैं जो आपको काफी हद तक मदद कर सकता है.

हीरो की Hero Pleasure+110

हीरो मोटर्स ने अपनी इस स्कूटी को खास कर लड़कियों के लिए ही डिजाइन किया है. इस स्कूटर को कंपनी ने इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया है. जिसकी मार्केट कीमत 54,800 रुपए एक्स शोरूम है. इसके अलावा इस स्कूटर को एडवांस एक्सचेंज टेक्नोलॉजी के साथ-साथ बेहतर माइलेज और एक्सीलरेशन में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है. जिसे BS6 और 110 सीसी इंजन क्षमता से जोड़ा है. जो 8bhp का पवार और 8.7एनएम का टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है.

Yemaha fascino 125

यामाहा की यह स्कूटर एक स्टाइलिश स्कूटर है. जिससे आप 67,230 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं. इसको कंपनी ने 125सीसी क्षमता वाले इंजन से जोड़ा है. जो 8bhp का पवार और 9.7 एनएम का टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है. वहीं बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें 190 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में भी ड्रम ब्रेक जोड़ा है. इसमें फ्लू टैंक क्षमता 5.2 लीटर की है.

TVS Scooty Pep plus

टीवीएस मोटर ने इस स्कूटी को खास कर लड़कियों के लिए तैयार किया है. जिसकी वजह क्षमता पर 95 किलोग्राम की है. इस स्कूटी को आराम से सीट ट्रैफिक में भी चलाया जा सकता है. जिसकी कीमत 51,754 रुपए एक्स शोरूम की है. इसे कंपनी ने BS6 और 87.8 सिंगल सिलेंडर सीसी इंजन क्षमता से जोड़ा है. जो 6500 आरपीएम का पवार और 4000 आरपीएम का टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें CVT गियरबॉक्स भी दिया हुआ है.

ये भी पढ़े : 99 % लोग कर रहें Car का डोर खोलने में गलतियां, जानें क्या है सही तरीका

Top Sefest Cars: यमराज भी नहीं कर पाएंगे बाल बाका, बच्चों की सुरक्षा के लिए खरीदें ये सेफ्टी वाली कार

0

Top Sefest Cars: अगर आप अपने लिए एक सेफ्टी वाली कार खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं. तो हाल ही में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में “मेड इन इंडियन” कारों को मिली सेफ्टी परफॉर्मेंस में रेटिंग वाली कार को देख सकते हैं. इन गाड़ियों की टेस्टिंग अलग-अलग तरीके से एडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर के मुताबिक किया गया है. इन गाड़ियों में सिर्फ दो एयरबैग ही इस्तेमाल किया गया है. जारी किए गए लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय कंपनियों ने बाजी मारा है. तो आईए कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Top Sefest Cars

Mahindra XUV 700 SUV

सेफ्टी के मामले में सबसे पहली कार महिंद्रा की Mahindra XUV 700 SUV को मिला है. जिसमें कंपनी ने दो एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं. इसके अलावा इसकी फ्रंट कॉलेजन वार्निंग, प्लेन की एसिस्ट, स्मार्ट पायलट एसिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और लाने डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स भी दिए हुए हैं.

TATA Punch

सूची में अगला नाम टाटा की टाटा पांच का है जो भारत की सबसे सेफ्टी और सुरक्षित कर मानी जाती है. आज के समय में भारत में इसे दूसरी सबसे सुरक्षित कर के रूप में देखा जाता है. वहीं इस कार के बूढ़े लोगों की सुरक्षा के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिला है. जबकि बच्चों के लिए इसको 4 स्टार रेटिंग दिया गया है.

Mahindra XUV 300

महिंद्रा मोटर की यह मिड साइज एसयूवी है जिसे ग्लोबल टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग दिया गया है. तगड़े सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें अलग-अलग सिस्टम दिए गए हैं जिसकी वजह से इस “सफर चॉइस” का अवार्ड भी दिया गया है.

Tata Altoz

सेफ्टी के मामले में अगली भारतीय कर निर्माता टाटा मोटर्स की हैचबैक कार Tata Altoz है. आज के समय में भारत की सबसे कारों की सूची में जोड़ा जाता है. जिसमें ABS, EBD, ट्रेक्शन कंट्रोल, ISO fix और 2 एयरबैग जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: 99 % लोग कर रहें Car का डोर खोलने में गलतियां, जानें क्या है सही तरीका

हो जाएं सावधान facebook पर चल रहा तगड़ा स्कैम, नजर झपकते ही बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

0

आज के समय में हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन है और उसे स्मार्टफोन में फेसबुक (facebook), इंस्टाग्राम ट्विटर, युटुब जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिसका इस्तेमाल हर कोई मनोरंजन, सूचना और अपने अन्य कार्यों के लिए करता है. इन्हीं में से एक है फेसबुक जिस पर आज हम बात करने जा रहे हैं. इस प्लेटफार्म के जरिए हम अपने फोटो और अपने मां के विचार को आसानी से लोगों तक शेयर करते हैं. लेकिन अब फेसबुक पिछले कुछ महीनो से इतना खतरनाक बन चुका है. इसके बारे में लोगों को नहीं पता है. अगर आप भी एक फेसबुक यूजर है, तो सावधान हो जाए क्योंकि आपके ऊपर भी एक बेहद ही खतरनाक स्कैम का साया मंडरा रहा है. तो आईए इसके बारे में जानते है.

क्या है ये लुक हु जस्ट डाइड?

दरअसल, facebook पर लुक हु जस्ट डाइड नाम का एक स्कैम चल रहा है. इसका मतलब होता है कि आप देख सकते हैं कि किसका अभी मृत्यु हुआ है. इस स्कैन में एक लिंक पहले से शामिल होता है और उसे लिंक पर क्लिक करने के लिए आपको कहा जाता है. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके फेसबुक लोगों डीटेल्स के बारे में सारी जानकारी पूछी जाती है. और आप जैसे ही पूछे गए डिटेल्स को पूरा करते हैं ठीक वैसे ही पलक झपकते ही आपका अकाउंट गायब हो जाता है.

अकाउंट हैक के बाद होता है बड़ा खेल रहे सावधान

जैसे ही आपका अकाउंट फेसबुक से उड़ जाता है तो तुरंत स्कैमर्स मार्क्स एक्टिव हो जाते हैं. ये सबसे पहले आपके फेसबुक अकाउंट को अपने कब्जे में कर लेते हैं और आपका पूरा एक्सेस फेसबुक से खत्म कर देते हैं. बाद में यह आपको अलग-अलग तरीके से निशाना बनाते हैं. जिसमें आपके पर्सनल डिटेल्स को निकाल कर आपके बैंक अकाउंट तक आसानी से पहुंच जाते हैं. वहीं कुछ समय कोशिश करने के बाद अगर आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते हैं तो आपका खाता भी खाली कर सकते हैं. ऐसे में बेहतर यही है कि आप चल रहे इस स्कैम से बचने के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

ये भी पढ़े: घर में लगवाने जा रहे Ceiling fan तो पहले जान लें 3 और 4 ब्लेड के पंखे में अंतर,नहीं तो पड़ेगा पछताना

Farmer Scheme: कृषि यंत्रों की खरीद पर 80% सब्सिडी दे रही सरकार,ऐसे करें तुरंत अप्लाई

Farmer Scheme: देश के किसानों की खेती करने करने की प्रकिया को आसान बनाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए राज्य सरकारें एक से बढ़कर एक योजनाओं की शुरुआत करती रहती हैं. इसी क्रम में अब हरियाणा सरकार ने अपने यहां के निवासियों को खुशखबरी देते हुए कृषि अनुदान मिशन को शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि इस योजना के द्वारा किसानों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे.

Farmer Scheme
Farmer App

महंगे कृषि उपकरणों पर मिलती है सब्सिडी

हरियाणा सरकार ने गरीब वर्ग के ऐसे किसान जो खेती करने के लिए महंगे उपकरणों को नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए कृषि अनुदान मिशन को शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत महंगे कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 50% से लेकर 80% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है. सरकार की इस योजना के शुरू होने के बाद अब किसानों को महंगी कीमत पर बाजार से कृषि उपकरण नहीं खरीदने पड़ेंगे.

यहां करें आवेदन

कृषि उपमिशन योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता यह है कि कि किसान को हरियाणा का निवासी होना चाहिए. योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हरियाणा कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. अगर कॉल के माध्यम माध्यम से आप जानकारी लेना चाहते हैं तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2117 पर कॉल कर सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

तेजी से फैल रहें Dengue को लेकर हुएं चौकाने वाले खुलासे, जानें इसके शुरुआती लक्षण

देश भर में मानसून का सीजन चल रहा है ऐसे में इस सुहाने सीजन के साथ-साथ कई बीमारियां भी तेजी से फैल रही है. बीते कुछ दिनों में देश भर के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डेंगू (Dengue) के मामले तेजी से देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं डेंगू ने कई लोगों को अपने चपेट में भी ले लिया है. इसी बीच डेंगू को लेकर एक स्टडी सामने आई है. जिसमें इसको लेकर कई बड़े कुला से किए गए हैं और तेजी से फैल रहे मामले की वजह भी बताई गई है.

दरअसल, हालिया स्टडी में पाया गया कि डेंगू (Dengue) का वायरल गम और अधिक तापमान में तेजी से फैल रहा है. कहां गया कि जब डेंगू वायरस अधिक से अधिक तापमान के संपर्क में आता है तो यह उतना ही खतरनाक हो जाता है. यही वजह होती है कि लोग अपने शरीर को काबू में नहीं कर पाते हैं और धीरे-धीरे उनका शरीर टूटता जाता है एक समय ऐसा आता है कि उनकी मौत हो जाती है.

क्या कुछ कहा गया स्टडी में ?

स्टडी के मुताबिक, पाया गया कि गर्म तापमान होने की वजह से यह वाइरस मच्छरों में तेजी से फैल रहा है. जिसकी वजह से इंसानों में भी यह अपना रूप तेजी से दिख रहा है. दरअसल इस स्टडी में पाया गया की सबसे पहले चौहान पर किया गया शोध में अधिक तापमान के कारण वायरस में मजबूत वर्जन में चौहान का खून वायरल लोड से बहुत अधिक बढ़ गया था. जिसकी वजह से उसके लिवर, किडनी और दिल जैसे महत्वपूर्ण अंगों पर गहरा प्रभाव देखने को मिला. यही वजह होती है कि कई बार डेंगू से पीड़ित मरीजों की मौत भी हो जाती है.

डेंगू (Dengue) के सामान्य लक्षण क्या हैं?

• आंखों में दर्द
• हल्का बुखार
• हल्की सांस फूलना
• गले में दर्द
• सुजन ग्रंथियां
• शरीर में दर्द
• बार-बार दस्त आना
• उल्टी करना
• गले में दर्द होना.

डेंगू (Dengue) के जटिल लक्षण क्या हैं?

• आंखें पीली पड़ जाना
• हाई ग्रेड फीवर कमजोरी
• डिहाइड्रेशन
• थकान
• पेट में तेज दर्द
• लगातार उल्टी और दस्त होना
• ब्लड प्रेशर में गिरावट
• प्लेटलेट काउंट में कमी

ये भी पढ़े: Sweet Recipes : राखी पर अपने भाईयों के लिए बनाएं ये टेस्टी मलाई चाप, खाकर दिल हो जायेगा गार्डन गार्डन

99 % लोग कर रहें Car का डोर खोलने में गलतियां, जानें क्या है सही तरीका

0

आज हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक कार (Car) हो लोग सपना पूरा करने के लिए कर भी खरीद लेते हैं. लेकिन उसे सही ढंग से सुरक्षित न रख पाने की वजह से उन्हें समय-समय पर भारी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. क्योंकि ज्यादातर लोग जल्दबाजी में कार का दरवाजा गलत तरीके से खोलने लगते हैं. यही वजह होती है कि कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं. क्योंकि लगभग-लगभग लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि कार का दरवाजा किस हाथ से खोलना चाहिए. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आईए जानते हैं.

Car

गलत हाथ से दरवाजा खोलना से होता है एक्सीडेंट

ज्यादातर लोग जल्दबाजी में या फिर उन्हें पता नहीं होता है कि कार (Car) का दरवाजा किस हाथ से खोला जाए. हालांकि ज्यादातर लोग उसे हाथ से दरवाजा खोलना पसंद करते हैं जीस तरफ वह बैठे रहते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि आप जिस साइड बैठे हैं उसके ठीक अपोजिट साइड वाला दरवाजा खोल कर बाहर निकले. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. और आज के समय में अधिकतर लोग इसी तरह की समस्या से परेशान भी हैं.

Car दरवाजा खोलने का सही तरीका

गाड़ी का दरवाजा खोलना के लिए आप सरल भाषा में समझे तो ड्राइवर सीट पर बैठने के बाद आपका दाया हाथ दरवाजे पर ही होता है. जिसे लोग जल्दबाजी में खोलकर बाहर निकल जाते हैं. जबकि ठीक उसका उल्टा उन्हें करना चाहिए और बाएं हाथ के दरवाजे को खोलकर उन्हें बाहर निकलना चाहिए. वहीं अगर आप पैसेंजर सीट पर बैठे हुए हैं तो आप बाई और दरवाजा ना खोल कर दाएं हाथ का दरवाजा खोलकर बाहर निकले.

सही तरीके से दरवाजा खोलने पर मिलती है सुरक्षा

अगर आप सही तरीके से दरवाजा खोल कर बाहर निकलते हैं. तो दरवाजा खोलते समय आपको दरवाजे की ओर झुकना पड़ता है. ऐसा करते समय आपका नजर पीछे या फिर आगे से आ रही कार पर अचानक पड़ जाता है. जिससे आपको यह पता चल जाता है कि कोई व्यक्ति पीछे से अपनी वाहन लेकर आ रहा है. और आप तुरंत सावधान हो जाते हैं थोड़ी देर बाद दरवाजा खोलकर दोबारा बाहर निकलते हैं.

दरवाजा खोलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

• दरवाजा खोलते समय पीछे जरूर देखें

• ड्राइवर सीट पर बैठे हैं तो दरवाजा बाए हाथ से खोलें

• पीछे की ओर से आ रही वहां या फिर व्यक्ति के जाने के बाद ही दरवाजा खोलें

• को पैसेंजर को हमेशा दाएं हाथ का दरवाजा खोलना चाहिए.

ये भी पढ़े : Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, यहां समझे दोनों में अंतर

Car driving Tips: कार ड्राइविंग के दौरान रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

0

Car driving Tips: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो और वह उसे ड्राइव करें. लेकिन गाड़ी खरीदने से पहले उसे चलाना सीख लेना अपने आप में एक बड़ा काम होता है. हालांकि गाड़ी ड्राइविंग करना बहुत मुश्किल का काम नहीं होता है. क्योंकि अगर आपको कार के सिस्टम के बारे में पता है और आप पूरी फोकस के साथ सड़क पर उसे दौड़ते हैं तो समझ लीजिए आप कार के ड्राइवर बन चुके हैं. वहीं अगर कर चलाना सीखना चाहते हैं तो आज हम कुछ ऐसे खास बातों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं इसके बारे में आपको पता हो गया तो आप इस टिप्स की मदद से गाड़ी चलाने में पल भर में माहिर हो सकते हैं.

पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी

जब भी आप गाड़ी चलाना शुरू करें तो उससे पहले गाड़ी की पूरी जानकारी आपको होना बेहद जरूरी हो जाता है. जैसे कि, अगर आप गाड़ी में बैठते हैं तो उसकी स्पीड कम और तेज कैसे किया जाए इसके बारे में जानकारी इसके अलावा गैर एडजस्टमेंट की जानकारी और चलते दौरान उसके फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए. तब जाकर आपका पूरा फोकस रोड पर होना चाहिए.

पूरी कंफर्ट के साथ सड़कों पर चलाए गाड़ियां

अगर आपको गाड़ी ड्राइविंग करने में मुश्किल आ रही है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आप ड्राइविंग पर पूरा ध्यान दें. वहीं आप कोशिश करें कि ब्रेक या फिर गैर बदलते समय घबराएं नहीं अगर आप ऐसा करते हैं तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. इसीलिए जब भी गाड़ी चलाएं तो शांत मन और कंफर्ट के साथ ही चलाएं.

पूरी फोकस के साथ चलाएं गाड़ी

गाड़ी चलाते समय आपका पूरा फोकस ट्रैफिक नियमों पर होना चाहिए. कई बार भीड़भाड़ वाली जगह पर गाड़ी चलाते समय लोग ट्रैफिक नियमों को भूल जाते हैं. यही वजह होती है कि मोटा चालान भी उन्हें भरना पड़ जाता है. ऐसे में अगर आप नए ड्राइवर हैं तो आप ऐसी गलती कर सकते हैं इसीलिए जब भी सड़क पर गाड़ी चलाएं खासकर नए ड्राइवर होने के कारण आपको ट्रैफिक नियमों पर पूरा फोकस रखना चाहिए. इसके अलावा कोशिश करें कि जब भी कर को रिवर्स मोड में करें तो मुख्य रूप से पीछे की ओर जरूर मिरर में देखते रहें.

गाड़ियों से रखें उचित दूरी

अगर आप एक नए ड्राइवर हैं या फिर आप गाड़ी सीख रहे हैं तो आगे और पीछे चल रही गाड़ियों से उचित दूरी बनाकर रखें. क्योंकि आजकल लोग कार सीखते ही गाड़ी को फास्ट चलाने की कोशिश करने लगते हैं. जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए अगर आप भी ऐसा करते हैं तो हादसे का शिकार हो सकते हैं वहीं अगर आप स्लो में रहेंगे तो अपने मुताबिक आसानी से ब्रेक लगा सकते हैं.

इसके अलावा आपको अपनी गाड़ी मोड़ते समय खासकर पीछे खड़ी वहां पर जरूर ध्यान देना चाहिए. अगर गाड़ियां पार्किंग में खड़ा कर रहे हैं तो गाड़ी पार्किंग में लगाने से पहले जरूर चेक कर ले कि वहां किसी की कर पार्क तो नहीं है. और अबकी गाड़ी उतनी जगह में खड़ी हो सकती है या फिर नहीं. बताए गए इन टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से एक नए ड्राइवर से ड्राइवर मास्टर हो सकते हैं.

ये भी पढ़े : Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, यहां समझे दोनों में अंतर

Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, यहां समझे दोनों में अंतर

0

Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 : क्या आपको भी किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में है जो कम कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस ऑफर करता हो? अगर हां तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज के इस लेख में हम आपको मार्केट में मौजूद ऐसे दो स्कूटर के बारे में बताएंगे जो सालों से ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इन स्कूटर में कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए हैं. उसके साथ ही इसका पावरट्रेन भी तगड़ा है. वही रेंज की बात करें तो आपको बता दे इसमें दिल खुश कर देने वाला रेंज मिलता है. दरअसल हम जिन स्कूटर्स के खासियतों के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 है. तो चलिए बिना देर किए इन दोनों स्कूटर के बारे में जानते हैं.

Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125
Suzuki Access 125

इन खूबियों से लैस है ये

Suzuki Access 125 मैं सिंगल पॉड हेडलाइट, एप्रोन माउंटेन फ्रंट टर्न इंडिकेट,सुडौल बॉडी पैनल, हिट शील्ड के साथ साइड स्लैंग एग्जास्ट और सिंगल सीट पिलीयन ग्रेब्राइल की सुविधा दी गई है. वहीं, टीवीएस जुपिटर 125 में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे की तरफ मोनो शौक के साथ 12 इंच के पहिए दिए गए हैं.

Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 : इंजन

Suzuki Access 125 में मौजूद इंजन की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने इसमें 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मोटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 8.6 बीएचपी की पावर और 10एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही स्कूटर के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिया गया है. वही, रेंज की बात करें तो यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करता है.

जबकि, TVS Jupiter 125 में भी 125cc एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.2 बीएचपी की पावर और 10.5 एमएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वही इसके मोटर को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वही, रेंज की बात करें तो आपको बता दे टीवीएस जूपिटर 125 50किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है.

कीमत

बात करें टीवीएस जूपिटर 125 की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने इसे 99613 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. जबकि सुजुकी एक्सेस 125 को 95846 रुपए की कीमत पर पेश किया है. वहीं अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इन दोनों गाड़ियों को फाइनेंस प्लान के जरिए भी खरीद सकते हैं. अगर आप सुजुकी को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो आपको प्रतिमाह 3288 रुपए ईएमआई भरना पड़ेगा. जबकि टीवीएस जुपिटर के लिए आपको हर महीने 3417 रुपए ईएमआई देना पड़ेगा.

ये भी पढे़: ऑडी Q8 e-Tron को धूल चटाने इस दिन आ रही Mercedes EQE SUV, इन खासियतों से होगी लैस