Home Blog Page 397

Yo Drift : ₹2 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं ये ईवी स्कूटर, धांसू रेंज के साथ मिलते हैं ढेरों फीचर्स

0

Yo Drift : क्या आप भी किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में है जो कम कीमत के बढ़िया रेंज ऑफर करता हो? अगर हां तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे घरेलू बाजार में काफी पसंद किया जाता है और खास बात ये है कि इसे चलाने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती है. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Yo Drift है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं..

Yo Drift
Yo Drift

आपकी जानकारी के लिए बता दें, यो ड्रिफ्ट को 1 वेरिएंट और 5 रंगों में पेश किया गया है. भारतीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 51 हजार रुपए रखी गई है. वहीं, ये फ्रंट डिस्क और रियर डिस्क के साथ आता है.

Yo Drift : बैटरी पैक

कंपनी ने यो ड्रिफ्ट को दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें लेड एसिड और लिथियम आयन शामिल है. बता दें लेड एसिड वेरिएंट को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता है जबकि लिथियम और बैटरी को चार्ज होने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगता है. वही कंपनी के दावे के अनुसार यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो आपको बता दे ये स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है.

ये भी पढे़: MG Comet EV vs Tata Tiago EV में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद? समझे यहां

Yo Drift : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो आपको बता दे, कंपनी ने इसमें एक डिजिटल कंसोल के साथ एलईडी हैंड लैंप दिया है. इसके अलावा इसमें इन वन लॉक सिस्टम,कीलेस स्टार्ट सिस्टम, रिवर्स मोड और एक मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया है. वहीं, इसके प्रतिद्वंदी स्कूटर्स की बात करें तो आपको बता दें, ये हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा और BGaussa A2 को धूल चटाने में सक्षम है.

₹2 हजार से भी कम कीमत पर खरीदें इसको

जैसा कि मैंने ऊपर ही बताया कि कंपनी ने इसे 51 हजार रुपए की कीमत पर पेश किया है. लेकिन अगर आपके पास इतना अधिक पैसा नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इसको फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 48 हजार का लोन मिल जायेगा. इसके बाद आप कंपनी को 2554 रुपए डाउन पेमेंट करके इसे अपना बना सकते हैं. इसके अलावा आपको 36 महीने तक हर महीने 1753 रुपए ईएमआई देना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

MG Comet EV vs Tata Tiago EV में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद? समझे यहां

0

MG Comet EV vs Tata Tiago EV : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है जिस वजह से कंपनी आय दिन ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक शानदार ऑप्शन लेकर आ रही है. हाल ही में एमजी मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को पेश किया था जो Tata Tiago EV को जोरदार टक्कर देते नजर आ रही है. ऐसे में अब लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर इन दोनों (MG Comet EV vs Tata Tiago EV) में से किसे खरीदना ज्यादा फायदेमंद होगा? आज के इस लेख में हम इन दोनों कारों के बीच का अंतर समझाएंगे जिसके बाद आपको इसे खरीदने में परेशानी नहीं होगी.

MG Comet EV vs Tata Tiago EV
MG Comet

MG Comet EV vs Tata Tiago EV : पावरट्रेन

MG Comet EV में कंपनी ने 17.3kwh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो 42 पीएस की पावर और 110एनएम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं यह कार सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस कार को 3.3kw की चार्जर से चार्ज करने पर इसे 7 घंटे में यह फुल चार्ज किया जा सकता है.

जबकि Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है. इसका पहला बैटरी 19.2kWh जो 61पीएस पावर और 110एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसका दूसरा बैटरी पैक 24kwh का है जो 75ps की पॉवर और 114nm टॉर्क पैदा करता है. ये दोनों इलेक्ट्रिक कार क्रमशः 250km और 315km का रेंज ऑफर करती है.

MG Comet EV vs Tata Tiago EV : फीचर्स

MG Comet EV में फीचर्स के तौर पर एलइडी हैडलाइट्स और टेल लाइट्स वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक डिजिटल स्क्रीन सेटअप, इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 55 से अधिक कनेक्टेड कार की सुविधा दी गई है. वहीं, टाटा टियागो टीवी में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो एसी जैसी सुविधाएं मौजूद है. इसके अलावा इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी देखने को मिलते हैं.

ये भी पढे़: सड़कों पर गर्दा उड़ाने जल्द आ रही Tata Nexon EV facelift, कई खासियतों से होगी लैस

सेफ्टी फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी में सुरक्षा के लिए लिहाज ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियल पार्किंग सेंसर आदि मौजूद है. जबकि टाटा टियागो टीवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस और एक रियर व्यू कैमरा मिलता है.

कीमत

कंपनी ने MG Comet EV को 7.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपके पास करीब 9.98 लाख रुपए का होना जरूरी है. वही बात करें टाटा टियागो टीवी की तो आपको बता दे कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए रखी है जबकि इसके टॉप वैरियंट को खरीदने के लिए 12.14 लाख रुपए का होना जरूरी है. बता दे टाटा टियागो ईवी चार वेरिएंट – XE, XZ+, XT, XZ+ Lux में आती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सड़कों पर गर्दा उड़ाने जल्द आ रही Tata Nexon EV facelift, कई खासियतों से होगी लैस

0

Tata Nexon EV facelift : घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी आय दिन किसी ना किसी ईवी वाहन को पेश करते रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी 14 सितंबर को अपनी नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट (Tata Nexon EV facelift) को लॉन्च करेगी. आपको बता दें, मौजुदा समय में नेक्सॉन की दो वेरिएंट प्राइम और मैक्स मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट का मीडियम रेंज (MR) वेरिएंट दो ट्रिम्स में आएगा, जबकि लॉन्ग रेंज (LR) वेरिएंट तीन ट्रिम्स में आएगा.

Tata Nexon EV facelift
Tata Nexon EV

कैसा होगा इसका डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी अपनी इस अपकमिंग कार को मौजूदा मॉडल की अपेक्षा अधिक एग्रेसिव तरीके से डिजाइन करेगी. इसमें नए डिजाइन वाले हैडलाइट, एलईडी डीआरएल, फ्रंट फेसिया स्लिमर फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप के लिए सी शेप में हाउसिंग भी मिलेगा. इसके अलावा भी कई और बदलाव किए जायेंगे जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़: Bajaj Chetak : मात्र ₹4 हजार में घर ले जाएं ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, परफार्मेंस देख मन हो जायेगा खुश

Tata Nexon EV facelift : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिए गए हैं. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है. इसके अलावा Nexon EV में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकता है.

Tata Nexon EV facelift : पावरट्रेन

नेक्सॉन ईवी में मिलने वाली बैटरी पैक की बात करें तो आपको बता दें, कंपनी इसमें 30.2kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी जो 129hp पावर और 245एनएम टॉर्क पैदा करेगा. वहीं, ये कार सिंगल चार्ज में 312km का रेंज ऑफर करेगी. जबकि Nexon EV LR में 40.5kWh बैटरी पैक का विकल्प दिया जायेगा. जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 453km की दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, इसका मोटर 143एचपी पावर और 312एनएम टॉर्क पैदा करेगा.

कीमत और मुकाबला

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, Nexon EV फेसलिफ्ट की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्राइस मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक होगा. वहीं, इसके प्रतिद्वंदी कार की बात करें तो आपको बता दें, ये कार महिंद्रा की एक्सयूवी400 को जोरदार टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: त्योहारी सीजन में ऊपर चढ़ेंगे सोने चांदी के भाव,अभी है इतना सस्ता,लपक लें मौका

0

Gold Silver Price Today: सावन के दिन बीत चुके हैं और अब देश में शादी जैसे शुभ कार्यक्रमों को होने की शुरुआत हो जाएगी. जिसके कारण संभव है कि कि अब सोने और चांदी के दामों में हर दिन बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिले.आज अगर सोने चांदी के आभूषणों को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इन दोनों धातुओं के ताजा दाम के बारे में बताते हैं.1 सितंबर को सोने के भाव की बात करें तो आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 55300 रुपए है जो कल 55150 रूपए था.वहीं 24 कैरेट का दाम 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

Gold Silver Price Today
image sours google

दिल्ली सोने का भाव

नई दिल्ली में आज (1 सितंबर) 22 और 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज 22 कैरेट का भाव 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल (31 अगस्त) को 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 60300 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो कल 60150 ग्राम था.

ये भी पढे़: KYC के नाम पर खाली हो जायेगा अकाउंट,मिनटों में गायब हुए 6.45 लाख रुपए, जानें डिटेल

मुंबई में सोने का भाव

मुंबई में 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में बात करें तो आज 1 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई में 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जो कल 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 60150 प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

लखनऊ में सोने का भाव

लखनऊ में आज 1 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो आज राजधानी में उसका भाव 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो उसका भाव आज 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल (31 अगस्त) को 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

देश में आज चांदी का भाव

देश में आज यानि 1 सितंबर को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव में आज वृद्धि दर्ज की गई है.आज 1 किलो चांदी का भाव 77600 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल ((31 अगस्त) 77600 रूपए प्रति किलोग्राम था.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: श्रीलंका ने दर्ज की शानदार जीत, बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने

0

Asia Cup: एशिया कप का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया. यह मुकाबला श्रीलंका में हुआ. वही इस मुकाबले को श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत हासिल किया. इस मैच के हीरो रहे श्रीलंका की तेज़ गेंदबाज मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी की. जिसके बदौलत टीम को जीत का मजा मिला. वहीं अगर बात करें बांग्लादेश की तो बांग्लादेश पूरी तरह से इस मैच में विफल नजर आई और बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी नहीं चल पाया.

कैसा रहा बांग्लादेश का हाल?

Asia Cup
Asia Cup

इस मैच में टॉस जीत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. वही खुद कप्तान शाकिब अल हसन भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज़ 5 रन बनाकर वापस चले गए. बांग्लादेश के लिए नाजमुल हुसैन शान्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बदौलत बांग्लादेश ने 164 रनों का आंकड़ा छुआ. लेकिन नाजमुल हुसैन शान्ति बाद कोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ी मैदान पर नहीं टिक पाया. बांग्लादेश ने 42.4 ओवर में 164 रन बनाकर अपने सारे विकेट खो दिए. इस मैच में बांग्लादेश के कुल तीन खिलाड़ी बिना कोई खाता खोले मैदान से वापस चले गए जो के बांग्लादेश के लिए काफी शर्मनाक बात है.

ये भी पढ़े:Asia Cup: धोनी के छात्र ने एशिया कप में किया कमाल, सब ने कहा दूसरा मलिंगा

श्रीलंका ने किया कमाल

Asia Cup
Asia Cup

वही 165 से आसान रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने यह जीत महज़ 39 ओवर में ही पूरा कर लिया. चरिथ असालंका और सदीरा समराविक्रमा के कारण श्रीलंका को भारी जीत मिली. चरिथ असालंका 93 गेंद में 62 रन बनाएं, इस दौरान उन्हें 5 चौके और 1 छक्के जड़े. सदीरा समराविक्रमा 77 गेंद में 54 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 6 चौके जड़े. बांग्लादेश के लिए यह काफी बड़ी हार मानी जा रही है. दरअसल एशिया कप के बाद विश्व कप का आयोजन होना है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम अगर ऐसा ही खेलती रही तो यह काफी चिंता की बात है. वही बांग्लादेश ने एशिया कप और विश्व कप दोनो में शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

X New feature: अब X पर बिना नंबर के हो सकेगी ऑडियो-वीडियो कॉल,आने वाला है ये नया फीचर

0

X New Feature: एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर (Twitter) यानी X की कमानी अपने हाथों में ली है. तब से एक के बाद एक धड़ाधड़ बदलाव होते जा रहे हैं.अब एलन मस्क ने ऐलान किया है कि ट्विटर एक पर जल्द ही बिना किसी फोन नंबर के एक दूसरे को कॉल की जा सकेगी. आइए आपको इस आने वाले नए फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

X New Feature:
Elon Musk

ये होगा फीचर का नाम

नई फीचर के द्वारा अब किसी भी व्यक्ति का नाम देखकर कॉल लगाई जा सकती है उसके लिए किसी भी फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर का नाम Effective Global Address Book होने की संभावना है.X की सीडीओ लिंडा यकारिनो ने भी इस फीचर की आने की पुष्टि की थी.

ये भी पढे़: X New feature: एक्स पर लाइव वीडियो फीचर की हुई शुरुआत,ऐसे करें शुरू

3 घण्टे तक के वीडियो को कर सकेंगे पोस्ट

कंपनी के मुताबिक अब एक ऐसे ग्राहक जो प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं वह X पर 1080P की क्वालिटी के 2 घंटे के वीडियो और 720P क्वालिटी के 3 घंटे के वीडियो को आसानी से पोस्ट कर सकेंगे. इसके साथ ही अब यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा.आपको बता दें कि अब स्टूडियो x.com पर उपलब्ध मीडिया स्टूडियो अब प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vodafone-Idea: यूजर्स इन प्लान का रिचार्ज करने पर फ्री देख सकेंगे इंडिया-पाकिस्तान मैच, देखें डिटेल

0

Vodafone Idea: धीरे-धीरे एशिया कप में वह तारीख आने वाली है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. जी हां 2 सितंबर को इस मैच को Disney +Hotstar पर देखा जा सकता है. लेकिन अगर इसे आप अपने मोबाइल पर देख रहे हैं तो आपके पास भरपूर डाटा होना चाहिए.अगर आप वोडाफोन -आइडिया ग्राहक हैं तो आज हम आपको ऐसे प्रीपेड प्लांस के बारे में बताएंगे जो कि भरपूर डाटा के साथ आते हैं.

VI 399 Rs Plan

वोडाफोन आइडिया के 399 वाले प्लान की वैधता की बात करें तो ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.प्लान के अंतर्गत यूजर को लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. वहीं अगर इस प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें 2.5 GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है. प्लान के अंतर्गत डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही आपको मैच देखना है तो आपके लिए प्लान के तहत 3 महीने के लिए डिजनी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

ये भी पढे़: X New feature: एक्स पर लाइव वीडियो फीचर की हुई शुरुआत,ऐसे करें शुरू

VI 499 Rs Plan

499 रूपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता की बात करें तो ये प्लान भी 28 दिन की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के अंतर्गत 3GB डाटा प्रतिदिन मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉल की सुविधा मिलती है और 100 SMS प्रतिदिन भी मिलते हैं. प्लान में 3 महीने के लिए डिजनी +हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है

VI 601 Rs Plan

601 रुपए वाले वोडाफोन आइडिया प्लान की वैधता भी 28 दिन है. 28 दिन तक प्रतिदिन यूजर को प्लान के तहत 3GB प्रतिदिन और लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही डिजनी + हॉटस्टार भी 1 साल के लिए मिलता है.इसके साथ ही 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मार्केट में आ रही घोड़े की रफ्तार से चलने वाली Royal Enfield की ये बाइक,जानें कब होगी लॉन्च

0

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) देश में लगातार अपने एक से बढ़कर एक नए प्रोडक्ट को लांच कर रहा है. अब इसी बीच एक और आने वाले सेगमेंट की जानकारी लीक हो गई है. वैसे तो कंपनी की आने वाली दो बड़ी सेगमेंट बुलेट 350 और हिमालयन 450 है. लेकिन उनकी जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है तो लिए आज हम नई हिमालयन 450 के बारे में जानते हैं क्या कुछ खास होने वाला है इसमें?

Himalayan 450
Himalayan 450 (google)

Himalayan 450 डिजाइन

कंपनी हिमालयन 450 की मौजूदा 411CC का एडवांस वर्जन लॉन्च करने जा रही है. हालांकि पहले से मार्केट में मौजूद हिमालयन की तुलना में इसमें अधिक पावर और अलग-अलग तमाम तरह की बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नई सुविधा देखने को मिल सकते हैं. परफॉर्मेंस और डिजाइन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें अपडेट कुछ देखने को मिल सकता है हालांकि टेस्टिंग के दौरान इस मॉडल को काले रंग में देखा गया है.

ये भी पढ़े: Bajaj Chetak : मात्र ₹4 हजार में घर ले जाएं ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, परफार्मेंस देख मन हो जायेगा खुश

Himalayan 450 स्पेसिफिकेशन

रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली सेगमेंट को शानदार डिजाइन और आकर्षक ग्राफिक के साथ पेश करने वाली है. लेकिन देखना यह होगा कि केटीएम 390 एडवेंचर और हिमालयन 450 में कौन बेस्ट होने वाला है. वैसे तो इसमें सस्पेंशन सेटअप कलर, फ्यूल टैंक और साइड कर के साथ हेडलैंप कॉल जैसे स्टाइलिंग देखने को मिल सकते हैं जबकि मौजूदा मॉडल में कॉस्मेटिक तौर पर बेहतर होने के साथ-साथ अन्य कहीं प्रीमियम सुविधा भी देखने को मिलेंगे. वहीं आने वाले सेगमेंट में रियर व्यू मिरर, साइड माउंटेन रैंक, एक बड़ी विंडस्क्रीन, वायर स्पोक व्हील और स्विफ्ट सीटें भी देखने को मिल सकते हैं.

1 नवंबर को आ रही मार्केट में

जानकारी के मुताबिक, इसके फ्रंट में 21 इंज का व्हील और 17 इंच का रियर व्हील होगा. वहीं रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर 450 में भी 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा दोनों बाइक के सिरों पर ड्यूल चैन एबीएस के साथ-साथ डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल सकता है. हालांकि हिमालयन 450 आने वाले 1 नवंबर 2023 को लॉन्च होने जा रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Allu Arjun Car Callections:अल्लू अर्जुन के बंगलों पर खड़ी हैं करोड़ों की गाड़ियां, जानें किन-किन गाड़ियों के हैं मालिक

0

Allu Arjun Car: साउथ इंडियन फिल्मों के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन दुनिया भर के बड़े सुपरस्टार में गिने जाते हैं. अल्लू अर्जुन के आज करोड़ों फैंस हैं देश में ही नहीं बल्कि विदेश तक उनकी फाइन फॉलोइंग फैली हुई है. हालांकि अल्लू अर्जुन अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया पर दिखाना नहीं पसंद करते हैं, इसके बावजूद भी उन्हें कारों का कुछ ज्यादा ही शौक है. तो आज हम इस आर्टिकल में जाने की कोशिश करेंगे कि अल्लू अर्जुन के पास कौन-कौन सी कंपनी की गाड़ियां हैं और उनकी कितनी कीमत है?

Rolls Royce Cullinan

अल्लू अर्जुन के पास बड़े-बड़े एक्टर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान की तरह लग्जरी कर रोल्स-रॉयस की Cullinan है. इसकी कीमत आज के समय में 6.95 करोड़ रुपए है. जिसे कंपनी ने 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है.

ये भी पढ़े: Bajaj Chetak : मात्र ₹4 हजार में घर ले जाएं ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, परफार्मेंस देख मन हो जायेगा खुश

Hummer H2

लग्जरी कारों की सूची में अगला नाम Hummer H2 का है. जो अपनी कमाल की लोक और तगड़े फीचर्स को लेकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. लेकिन इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है की उनके पास कौन सी मॉडल है. और उसकी कीमत को लेकर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

रेंज रोवर वोग और जैगुआर एक्सजेल

इसके अलावा अल्लू के पास रेंज रोवर वोग और जैगुआर एक्सजेल भी है. जिसमें जैगुआर की कीमत लगभग 99.5 लाख रुपए और रेंज रोवर की वोग की कीमत 1.78 करोड़ रुपए है. इन कमाल की कारों को देखकर हर कोई इनकी ओर खीचा आता है.

वॉल्वो और वेनिटी वेन

अलगी और अंतिम गाड़ियां वॉल्वो की एक्ससी 90 T8 है हालांकि इसकी कौन सी मॉडल उनके पास है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं अगली एक वेनिटी वेन है, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए के आसपास है. लेकिन इस खास तरीके से डिजाइन करके तैयार किया गया है. अल्लू अर्जुन ने इस वेनिटी वेन को अलग तरीके से तैयार करवाया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flex fuel: ब्राजील, अमेरिका नहीं अब भारत में दौड़ेंगी फ्लेक्स फ्यूल वाली गाडियां, जानें क्या होगा फायदा

0

Flex fuel: केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मंत्री नितिन गडकरी ने 29 अगस्त 2023 बुधवार को कहा कि, टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) के 100% ईथेनॉल ईंधन वाले वेरिएंट को फ्लेक्स फ्यूल से चलाया जाएगा. अब बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें फ्लेक्स फ्यूल के बारे में नहीं पता है तो आज हम इस फ्लेक्स फ्यूल के फायदे और नुकसान के बारे में बात करने जा रहे हैं.

Flex fuel
Flex fuel (google)

क्या है Flex fuel ?

आज के समय में फ्लेक्स फ्यूल को डीजल और पेट्रोल की तरह देखा जा रहा है. यह एक तरह से ईंधन का काम कर रहा है. जिसे गैसोलीन और मेथेनॉल या फिर ईथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है. इस ईंधन के इस्तेमाल के बाद पेट्रोल का इस्तेमाल काफी कम किया जाता है. अच्छी बात है कि फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली गाड़ियां किसी भी ईंधन से चलाई जा सकती हैं.

ये भी पढ़े: Bajaj Chetak : मात्र ₹4 हजार में घर ले जाएं ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, परफार्मेंस देख मन हो जायेगा खुश

कैसा होता है Flex fuel इंजन ?

फ्लेक्स फ्यूल वहान में लगने वाले इंजन को कुछ इस तरीके से तैयार किया जाता है कि उसे पेट्रोल के अलावा इथेनॉल से भी चलाया जा सके. इसके अलावा हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाले इस इंजन को और मजबूती देने के लिए इसमें बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह की पहल से कार्बन उत्सर्जन पर काफी हद तक रोक लगाया जा सकता है.

क्या हैं Flex fuel इंजन के फायदे ?

हनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में फ्लेक्स फ्यूल की गाड़ियां डीजल पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ती होगी. क्योंकि इस एथेनॉल से अधिक मात्रा में चलाया जा सकता है वहीं पेट्रोल और डीजल पर यह गाड़ी निर्भर नहीं होगी जिसकी वजह से इसकी अर्थव्यवस्था को संतुलन करने में काफी हद तक मदद मिलेगा. अगर फायदे की बात करें तो सबसे बड़ी बात इस वहान से कोई पर्यावरण प्रदूषण नहीं फैलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें