Home Blog Page 396

TECNO CAMON 20 Avacado Edition ने देश में मारी एंट्री,कम कीमत दिए गए हैं धांसू फीचर्स

0

आखिरकार काफी इंतजार के बाद देश में Tecno CAMON के नए एवोकैडो आर्ट एडिशन TECNO CAMON 20 Avacado Edition लॉन्च हो चुका है.बता दें काफी वक्त से इस एडिशन की डिमांड की जा रही थी. आइए आपको बताते हैं इस नए एडिशन में यूजर्स को क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और फोन की कीमत क्या होगी.

फीचर्स

TECNO CAMON 20 Avacado Edition की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच से बड़ी डिसप्ले होगी, फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. एवोकैडो आर्ट एडिशन केबैक पैनल में ग्रीनिश लेदर की फिनिशिंग दी गई है जिससे इसका लुक और निखर कर आ रहा है. इसका दाम और स्पेसिफिकेशन बाकी टेक्नो के फोन जैसा ही है. लेकिन इसके लुक की वजह से ये काफी लाइमलाइट बटोर रहा है.

ये भी पढ़े: WhatsApp Update: व्हाट्सएप की सेफ्टी होगी और ज्यादा मजबूत,आने वाला है ये नया फीचर

बैटरी और कैमरा

फोन में 5000MPH बैटरी बैकअप के साथ 33w फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलेगा. साथ ही ये फोन 32MP AI Camera के साथ आता है जिसमें 64 MP Tripple Rare Camera के साथ Dual Flesh Light भी दी गई है.

कीमत

TECNO CAMON 20 Avacado Edition की कीमत की बात करें तो 8 GB Ram और 256 GB storage के साथ इसे 15, 999 में मार्केट में उतारा गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

X New feature: एक्स पर लाइव वीडियो फीचर की हुई शुरुआत,ऐसे करें शुरू

0

X New Feature: ट्विटर यानी X में बदलावों का दौर थामने का नाम नहीं ले रहा है.एलन मस्क (Elon Musk) लगातार नए नए बड़े फैसलों को लेते जा रहे हैं. अब X यूजर्स को एक और नया फीचर देखने को मिलेगा.जी हां अब एक्स पर लाइव फीचर को शुरू कर दिया गया है. आइए इस फीचर के बारे में विस्तार में आपको बताते हैं.

X New Feature
Twitter new name

जिसे चाहेंगे वही देख सकेगा लाइव

इस फीचर में सबसे खास बात यह दी गई है कि आप जिसे चाहेंगे वही आपके लाइव को देख सकेगा यानी इस फीचर के द्वारा आपका व्यूवर कौन होगा,ये आपके हाथ में होगा और आप उसकी लिमिट तय कर सकेंगे.इस फीचर का लाभ केवल वही ट्विटर यूजर्स ले पाएंगे जिन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है.

ऐसे शुरू करें फीचर

– इस फीचर को शुरू करने के लिए आपको ट्विटर खोलना होगा उसके बाद कैमरा आईकॉन पर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद अगर आप अपना डिस्क्रिप्शन लाइव को देना चाहते हैं तो Live at tha bottom selector पर अपना डिस्क्रिप्शन टाइप करें.

– और उसके बाद Go Live पर जाकर लाइव कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: WhatsApp Update: व्हाट्सएप की सेफ्टी होगी और ज्यादा मजबूत,आने वाला है ये नया फीचर

3 घण्टे तक के वीडियो को कर सकेंगे पोस्ट

कंपनी के मुताबिक अब एक ऐसे ग्राहक जो प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं वह X पर 1080P की क्वालिटी के 2 घंटे के वीडियो और 720P क्वालिटी के 3 घंटे के वीडियो को आसानी से पोस्ट कर सकेंगे. इसके साथ ही अब यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा.आपको बता दें कि अब स्टूडियो x.com पर उपलब्ध मीडिया स्टूडियो अब प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

KYC के नाम पर खाली हो जायेगा अकाउंट,मिनटों में गायब हुए 6.45 लाख रुपए, जानें डिटेल

0

आज लोग डिजिटल दुनिया में साइबर अपराध के तेजी से शिकार हो रहे हैं. कहीं लोगों को ऑनलाइन जॉब के झासें में फसाया जा रहा है तो कहीं पर लोगों को KYC अपडेट के नाम पर फंसा कर उनका बैंक अकाउंट खाली कर लिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला मुंबई के एक निजी बैंक ग्राहक द्वारा दर्ज कराया गया है. व्यक्ति की उम्र 64 वर्ष है और उसके खाते में से करीब 6.45 लाख ठगों ने उड़ा लिए हैं. मामले में बताया गया कि इस वृद्धि व्यक्ति से उसके पैन कार्ड केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी की गई है. तो आइए जानते हैं क्या है ठगों की चाल?

पैन कार्ड KYC के नाम पर ऐसे करते हैं लाखों की ठगी

दरअसल, ये सातीर ठग लोगों को SMS या फोन के जरिए संपर्क करके उनसे खुद को बीमा एजेंट, स्वास्थ्य कर्मी और सरकारी अधिकारी के अलावा स्थानीय दुकानदार बताते हैं. सबसे पहले वो लोगों से उनका जन्म तिथि और आधार कार्ड सहित अन्य विवरण लेकर उसे सुरक्षित करने की बात कहते हैं और ग्राहक को यकीन दिलाते हैं कि, उन्हें उनकी केवाईसी के लिए सारा डिटेल मांगा जा रहा है.

ये भी पढ़े: Online Job का झांसा देकर महिला से ठगे 1.20 लाख रुपए,हो जाएं सावधान और ऐसे करें बचाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला ठाणे ब्रांच के मुंबई के एक निजी बैंक खाते का बताया जा रहा है. जहां सबसे पहले 64 वर्षीय व्यक्ति से खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठगने संपर्क किया. उन्हें ठग ने बताया कि आपकी केवाईसी पूरी हो चुकी है और इसे दोबारा से अपडेट करने के लिए आपका पूरी डिटेल मांगी जा रही है. जिसके बाद व्यक्ति ने अपनी पैन कार्ड और आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी उसे दे दिया. इतना ही नहीं घोटालेबाज ने दोबारा फोन कॉल करके व्यक्ति से मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल कर कर उसमें पैन कार्ड विवरण और जन्मतिथि बदलने की बात कही. और व्यक्ति कोई यकीन हो गया उसने सभी निर्देशों का पालन किया जिसकी कुछ देर बाद ही अकाउंट से सारे पैसे अपने आप गायब हो गए.

पलभर में अकाउंट से गायब हुए 6.45 लाख रुपए

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि, पहले ठगों ने झासा देखकर पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली और कुछ समय बाद पता चला कि अकाउंट से पैसे खाली हो गए हैं. मुझे लगा कि यह बैंक की ओर से किया जा रहा है लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर में बैंक अकाउंट से पैसे कटते रहे लेकिन मुझे इस बात का एहसास होने में बहुत देर हो गया. और अंत में केवल मेरे अकाउंट में 25,000 बचे थे. जबकि मैंने अपने अकाउंट में 6.45 लाख रुपए इकट्ठा करके रखा था.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Car loan tips: कार लोन लेने से पहले रखें इन खास बातों का ध्यान, वर्ना लाखों का लग सकता है फटका

0

Car loan tips: आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि, उसके पास एक गाड़ी हो लेकिन कम बजट होने के कारण लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन सपना पूरा करने के लिए बैंक उनकी पूरी मदद करती है. बैंक से मिलने वाला लोन हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन वह लोन हमारे लिए वित्तीय तैर पर नुकसान दे भी उतना ही होता है. अगर आप भी गाड़ी के लिए या फिर किसी अन्य काम के लिए बैंक से लोन लेते हैं. तो आपको कई बातों का विशेष ख्याल रखना होता है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं.

Car loan tips

लोन की समय-सीमा

जब आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तो उसके लिए आपको एक डेड लाइन दी जाती है. जिसका ध्यान रखते हुए आपको समय सीमा के अंदर ही अपना लोन चुकाना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपको एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए कि बैंक आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय सीमा दे रही है. कई बार ऐसा भी होता है कि लोन की अवध ज्यादा होती है जिसकी वजह से आपको काम किस में भुगतान करना पड़ता है. ऐसे में आपको हमेशा समय सीमा और अपने बजट के मुताबिक ही इंस्टॉलमेंट को सेलेक्ट करना चाहिए.

ये भी पढ़े: Car Tyre Tips: गाड़ी के टायर की ये छोटी खराबी,पंहुचा देगी पहाड़ से खाई में, ट्रिप पे जानें से पहले करें चेक

लोन की भुगतान राशि

आपको लोन लेने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपको कितने का लोन दिया जा रहा है. जिससे आप तय कर सकते हैं कि, आपको कितने बजट का लोन चाहिए कोशिश करें कि आप अपने बजट के मुताबिक ही बैंक से लोन लें. ताकि आपको आगे चलकर किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही आप इस बात का ध्यान रखें कि हर महीने आप कितनी पेमेंट कर सकते हैं.

अतरिक्त शुल्क से बचे

बैंकों द्वारा लोन की राशि पर ब्याज के साथ-साथ कई तरह के चार्ज भी लिया जाता है. जैसे कि, ओरिजिनेशन फीस, प्री पेमेंट पेनल्टी, आवेदन शुल्क जैसे कई चार्ज शामिल होते हैं. इसीलिए लोन लेने से पहले आप इंचार्ज के बारे में अच्छी तरह से जानकारी इकट्ठा कर लें. क्योंकि कई बार इन चार्ज पर अधिक राशि काट ली जाती है. कोशिश करें कि पहले बैंक से सभी तरह की जानकारी को इकट्ठा कर ले और उसके बाद किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट पर साइन करें.

इंटरेस्ट रेट क्या है ?

जब कोई बैंक किसी को लोन देती है तो उसे हर महीने इंटरेस्ट भी चुकाना होता है. और सभी बैंक की अपनी अपनी इंटरेस्ट रेट होता है. इसीलिए किसी भी बैंक से पहले आपको उसके ब्याज दर के बारे में जान लेना बेहद जरूरी होता है. और आप लोन लेने से पहले एक बैंक से नहीं बल्कि अलग अलग बैंको से जानकारी इकट्ठा कर लेना चाहिए.

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार, जानें पूरा मामला

0

Asia Cup: भारतीय टीम एशिया कप का अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा. जिसको लेकर भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. आपको बता दे भारत का सभी मैच श्रीलंका में होगा. वही पहले मैच को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है, दरअसल भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन किस नंबर पर बैटिंग करेंगे इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. आपको बताते हैं कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन आखिर किस नंबर पर भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.

ईशान को लेकर सस्पेंस बरकरार

Asia Cup
Asia Cup

भारत के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन ही टीम में विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. वही ईशान के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन मीडिया में छपी एक रिर्पोट के मुताबिक इशान किशन चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. दरअसल भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी ओपनिंग क्रम में बदलाव करने के मूड में नजर नहीं आ रहे है. ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही ओपनिंग बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं.

ये भी पढ़े:Asia Cup: धोनी के छात्र ने एशिया कप में किया कमाल, सब ने कहा दूसरा मलिंगा

ईशान को मिल सकता है यह स्थान

Asia Cup
Asia Cup

आपको याद दिला दे वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे में ईशान किशन ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतक जड़े थे. इसी ताबड़तोड़ परी के बदौलत ईशान को एशिया कप में जगह मिली. लेकिन अभी ईशान के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव होने वाला है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ही बल्लेबाजी करने नंबर तीन पर आएंगे. वहीं ऐसे में नंबर चार या पांच पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नजर आ सकते हैं. गौरतलब हो कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं नेपाल के साथ भी होने वाले मुकाबले में ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे. दरअसल टीम मैनेजमेंट के हिसाब से केएल राहुल पहले दो माचो में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके बाद विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन के कंधे पर आती है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

खुशखबरी: फिर घटाए गए LPG सिलेंडर के दाम,157 रुपए की हुई कटौती,तुरंत जानें नया रेट

0

LPG: हाल ही में भारत सरकार ने महिलाओं को खुश करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को कम करते हुए 200 रूपए की कटौती कर दी है. सरकार द्वारा इस कटौती के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमतें 900 रूपए के लगभग आ गई हैं.अब तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में भी कटौती कर दी है. अगस्त में भी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपए की कटौती की गई थी.आइए आपको फिलहाल हुई इस कटौती के बारे में बताते हैं.

LPG Price
LPG (Image-social media)

अब इतने रूपए का मिलेगा सिलेंडर

तेल कंपनियों द्वारा की गई कटौती 1 सितंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है. बता दें दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत जहां अगस्त में 1680 रुपए थी वह 1522.50 रूपए हो गई है. वही मुंबई में को कमर्शियल LPG सिलेंडर अगस्त में 1640.50 रुपए का था वह अब 1482 रुपए का मिलेगा. कोलकाता में 1802 रुपए वाला सिलेंडर 1522.50 पैसे में मिलेगा.

उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को ₹400 का होगा फायदा

वहीं उज्ज्वला योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने कलेक्शन लिया था उनके लिए भी₹200 की यह छूट मिलेगी. आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को पहले ही प्रत्येक सिलेंडर की खरीद पर 200 रुपए की छूट दी जा रही है. अब सरकार की इस घोषणा के बाद उन्हें कुल ₹400 की छूट प्रत्येक सिलेण्डर की खरीद पर मिलेगी. यानी उन्हें लगभग 700 रुपए एक सिलेंडर को भरवाने के लिए खर्च करने होंगे.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: धोनी के छात्र ने एशिया कप में किया कमाल, सब ने कहा दूसरा मलिंगा

0

Asia Cup: श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के हिस्सा थे. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मथीशा पथिराना पर खूब भरोसा दिखाया था और उन्हें हर गेम में गेंदबाजी करने का मौका दिया था. यही वजह है कि अब पथिराना श्रीलंका के लिए एशिया कप तक खेलते नजर आ रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी पर सबकी नज़र आईपीएल 2023 के दौरान पड़ी जब चेन्नई सुपर किंग में रहते हुए इस खिलाड़ी ने धड़ाधड़ विकेट लिए. वही अब यह खिलाड़ी एशिया कप में भी कमाल करता दिख रहा है.

पथिरना ने तोड़ी बल्लेबाज़ों की कमर

Asia Cup
Asia Cup

लसिथ मलिंगा जैसे स्टाइल में तेज़ गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना कल से काफी सुर्खियों में है. दरअसल पथिराना के बदौलत ही श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप का अपना पहला मुकाबला जीता. पथिराना ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और धड़ाधड़ विकेट भी झटके. पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देखकर 4 विकेट झटके. जिसके बाद बांग्लादेशी टीम की कमर टूट गई और बांग्लादेश की टीम महज़ 164 रन पर ही सिमट गई. पथिराना की तेज़ तर्रार गेंदबाजी ने सबको हैरान कर दिया, वही लोग यहां तक कहने लगे की पथिराना लसिथ मलिंगा के उत्तराधिकारी हैं.

ये भी पढ़े:Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार, जानें पूरा मामला

बांग्लादेश की हुई शर्मनाक हार

Asia Cup
Asia Cup

गौरतलब हो के बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप के मुकाबले में श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत हासिल की. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने महज़ 39 ओवर में ही या मुकाबला अपने नाम कर लिया. वही पथिराना को इस मैच का हीरो माना गया और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया. वहीं बांग्लादेश की बात करें तो बांग्लादेश के कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. बांग्लादेश की नाजमुल हुसैन शान्ति ने पारी को संभालने की कोशिश भले ही की थी लेकिन दूसरी छोड़ से उनके साथ देने वाला कोई नहीं था. यही कारण था कि बांग्लादेश एशिया कप के पहले मैच में 164 रनों पर ही सिमट गई.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Porsche Cayenne: 36 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100Kmph की रफ्तार ये कार, जानें कितनी होगी कीमत

0

नई पॉर्श कायेन (Porsche Cayenne) टर्बो ई-हाइब्रिड एसयूवी कंपनी के लिए अब तक की सबसे पावरफुल मॉडल में से एक है. वहीं दूसरे स्थान पर वी8 टर्बो जीटी बनी हुई है. हालांकि अब ये कार आपने कूप बॉडी के साथ ग्लोबल में खरीद के लिए तैयार है. जिसमें कंपनी ने 4.0 लीटर वी 8 पेट्रोल इंजन से जोड़ा है. जो 599 एचपी और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 176 एचपी के अलावा 739 एचपी का पावर और 950 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बनाता है. कंपनी का दावा है कि, इसे 3.7 सेकेंड में 0 से लेकर 100 kmph की स्पीड से चलाया जा सकता है. यह अपने सेगमेंट की सबसे पवारफुल सेगमेंट है. जिसे नई लुक और शानदार पवार से लैस किया है, जो मार्केट में मौजूद बाकि सब कारों से काफी अलग होने वाली है.

नई कार की डिजाइन

इस कार में कंपनी ने फ्रंट में बड़े एयर इंटेक, कलर्ड ब्रेक और क्वाड एग्जिट एग्जॉस्ट जोड़ा है. इसके अलावा एडाप्टिव एयर सस्पेंशन और टॉर्क वेक्टरिंग के साथ-साथ स्टैंडर्ड तौर पर मार्केट में मौजूद है. वहीं इसमें डायनेमिक चेचिस कंट्रोल और रियर एक्सल स्टेरिंग सिस्टम भी ऑप्शनल के तौर पर दिया गया है. इस कार को कंपनी ने बेहतर तरीके से तैयार किया है. जो ग्राहकों को खूब पसंद आने वाली है.

ये भी पढ़े: Yo Drift : ₹2 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं ये ईवी स्कूटर, धांसू रेंज के साथ मिलते हैं ढेरों फीचर्स

Porsche Cayenne के फीचर्स

कंपनी ने इस कार को और मजबूती से सड़को पर दौड़ने के लिए टाइटेनियम एग्जास्ट और 3.6 सेकंड में जीरो से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के अलावा एक कार्बन फाइबर रूप और 305 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के अलावा कस्टम बॉडी वर्क जैसे मजबूत परफॉर्मेंस जोड़ा है. इसके अलावा इसमें एल्युमिनियम ट्रिम एलिमेंट्स, स्पोर्ट्स सीट्स, एक माइक्रोफाइबर स्टीयरिंग व्हील, ड्राइविंग मोड एस्केलेटर स्विच और माइक्रोफाइबर हेड लाइनिंग भी दिया हुआ है. यह कार देखने में जीतनी शानदार है उतनी ही कमाल के डिज़ाइन भी दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

135Km की धांसू रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रहा है BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियत

0

BGauss C12i : हम सभी इस बात से भली भांति परिचित है कि मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से नई से लेकर पुरानी कम्पनी तक ईवी वाहन बनाने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया है. दरअसल हम जिस स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम BGauss C12i है. कंपनी ने इसमें शानदार रेंज ऑफर कराए हैं. साथ ही इसमें कई और भी खासियत मौजूद है. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दें, पहली नजर में ये आपको पसंद आ जायेगी.

BGauss C12i
BGauss C12i

BGauss C12i : बैटरी पैक और फीचर्स

वाहन निर्माता कंपनी BGauss ने अपनी C12 मॉडल में 3.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में 135km की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसके फ्रंट में रीड आउट के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट एलसीडी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें स्पीडोमीटर, ऑटोमीटर, ट्रिप मीटर दिया गया है. वहीं, कंपनी ने इसे दो राइडिंग मोड – इको और स्पोर्ट में पेश किया है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें एक सेफ्टी स्टार्ट स्विच, सीबीएस और साइड स्टैंड सेंसर उपलब्ध है.

ये भी पढे़: Yo Drift : ₹2 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं ये ईवी स्कूटर, धांसू रेंज के साथ मिलते हैं ढेरों फीचर्स

इन खासियतों से है लैस ये

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, चार स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक और 12 इंच रियर व्हील दिया है. साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा दी गई है.

BGauss C12i : कीमत

बात करें इसकी कीमत की तो आपको बता दें, कंपनी ने इसे 1.26 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है. ये स्कूटर एक वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन – Matte Bule, Foliage Green, Yellow Black, Red Black, Shiny Silver, pearl White में उपलब्ध है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: एक बार फिर बारिश का दौर होगा शुरू,जानें पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी क्षेत्रों का हाल

0

Weather Update: सितंबर का महीना शुरू होते ही बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी है.लेकिन अबकी बार उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश की संभावना कम है. लेकिन असम, अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड,मेघालय,त्रिपुरा, तमिलनाडु और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है. आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

Weather Update

दिल्ली में ये रहेगा मौसम

दिल्ली में आज मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में हवा चलती रहेगी और आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.फिलहाल दिल्ली में आज बारिश की संभावना नहीं है.

ये भी पढे़:Vande Bharat: यूपी में जल्द दौड़ेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस,ये प्रसिद्ध धार्मिक नगरी होगी रूट में शामिल

उत्तर प्रदेश में गर्मी करेगी लोगों को परेशान

उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना नहीं है.आज पूरे प्रदेश में तेज धूप पड़ती रहेगी जिसकी वजह से गर्मी रहेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम का तापमान 35 डिग्री हो सकता है.

हिमाचल-उत्तराखंड में ये रहेगा मौसम

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश – उत्तराखंड में भी किसी किसी स्थान पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होगी. भारी बारिश की संभावना नहीं है. हिमाचल प्रदेश में लगातार भूस्खलन हो रहा है और मंडी कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह टूट गया है जिसकी वजह से भारी वाहनों का आना-जाना बंद है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें