Home Blog Page 390

Car Polish: चांदी जैसी चमकानी है अपनी कार, तो करें ये छोटा सा काम, वाशिंग स्टेशन का भी बचेगा खर्च

0

Car Polish: आज के समय में लोग अपनी गाड़ी को चमका कर रखना पसंद करते हैं. जिसके लिए वह अपनी गाड़ी को पॉलिश करने के लिए सर्विस सेंटर पर ले जाकर बहुत पैसे खर्च भी करते हैं. लेकिन आज हम उनके लिए एक ऐसा ही प्लान लेकर आए हैं जिसकी मदद से वह अपने घर बैठे ही बिना किसी खर्च के अपनी गाड़ी को पॉलिश कर सकते हैं. वैसे तो किसी भी गाड़ी को पॉलिश करने के दो आसान तरीके होते हैं. एक तो हाथ से और दूसरा कार पॉलिश (Car Polish) करने वाली मशीन से, हम इन दोनों तारिक को से अपने घर पर ही आसानी से अपनी गाड़ी को पॉलिश कर सकते हैं. पॉलिश करने के बाद लगभग लगभग आपकी गाड़ी नई जैसी हो जाएगी.

Car Polish

क्यों उड़ जाता है गाड़ी का रंग

आज के समय में लोगों के पास गाड़ियां तो है. लेकिन उन्हें सही जगह खड़ी करने के लिए पार्किंग नहीं है. कई बार लोग ऑफिस या बाहर मार्केट जाते हैं, तो वाहन पार्किंग ना होने वजह से गाड़ी को बाहर धूप में या सड़क के बगल में खड़ी कर जाना पड़ जाता है. जिसकी वजह से भारी बारिश या चिलचिलाती धूप के अलावा सड़क पर चल रहे लोग उसे पर स्क्रैच मार देते हैं. अब जाहिर सी बात है इतनी महंगी गाड़ी बार-बार तो पॉलिश नहीं करवाई जा सकती है. तो आप इस ट्रिक से अपने घर पर ही अपनी गाड़ी को आसानी से पोलिश करके चमक सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको मार्केट से गैस ब्लैक लाइट सुपर फिनिश कार पॉलिश और पॉलिशिंग एप्लीकेटर के साथ स्पंज लेना होगा.

ये भी पढ़े : Electric Car Range: कम खर्च में लंबी दूरी दौड़ाना चाहते हैं अपनी इलेक्ट्रिक कार, तो देखें ये काम के टिप्स

ऐसे करें गाड़ी पॉलिश

• सबसे पहले आप अपनी गाड़ी को अच्छी तरीके से धूल लें.

• गाड़ी को अच्छी तरीके से माइक्रोफाइबर टॉवल से साफ कर लें.

• कार पॉलिशिंग पैड पर थोड़ी मात्रा में पानी डालकर उसे पॉलिश करें.

• पॉलिश करते समय आपको हमेशा पुट्टी को गोल-गोल घूमना है.

• गाड़ी पॉलिश करने के बाद करीब 10 मिनट तक उसे धूप में सूखने के लिए छोड़ दें.

• इसके बाद आप माइक्रो फाइबर टावर लेकर गाड़ी पर लगे पॉलिश को हल्के हाथों से साफ कर दें. अब आपकी गाड़ी चंचमाने लगेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivo Y36 कीमत में कटौती के साथ ऑफर्स की हो रही बरसात, डिटेल देखें तुरंत और लपक लें मौका

0

Vivo Y36: जून के महीने में वीवो (Vivo) ने देश में अपना एक शानदार फोन Vivo Y36 को लॉन्च किया था.कम्पनी ने अपने इस फोन में कम कीमत में ज्यादा फीचर्स दिए हैं.फिलहाल अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आप काफी फायदे में रहेंगे क्योंकि इस फोन की खरीद पर छूट की बरसात हो रही है.चलिए आपको बताते हैं इस फोन की खासियत,कीमत और ऑफर्स के बारे में.

Vivo Y36
Vivo Y36

फीचर्स

Vivo Y36 4G स्मार्टफोन में 6.64 इंच की फुल HD+हाई हाई की क्वालिटी डिस्प्ले 90Hz के साथ पेश की है.स्क्रीन का टच सेंपलिंग रेट 240hz है.स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.स्मार्टफोन में 2.4 गीगा हर्टज क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है.

ये भी पढ़ें :Google Flights से ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट,होगी हजारों रूपए की बचत,पढ़ें

कैमरा

वही स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस सेल्फी कैमरे से रात में काफी साफ फोटो ली जा सकती हैं.

बैटरी

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 44 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. स्मार्टफोन android 13 बेस्ड FunTouch OS 13 के साथ आता है.

कीमत और ऑफर्स

Vivo Y36 4G 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16999 है.लेकिन छूट के बाद इसे अब 15,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. उसके साथी SBI,येस बैंक,ICICI बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा,आईडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ₹1000 का कैशबैक भी मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheque: चेक का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल,तो पढ़ लें ये खबर,वरना कर बैठेंगे बड़ा नुकसान

Cheque: आज का समय डिजिटल उसे हो चुका है. लोग अपने बैंक से लेकर कॉलेज तक का काम ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं. यहां तक की पैसे का लेनदेन भी ऑनलाइन पेमेंट मोड़ से करना पसंद कर रहे हैं.लेकिन ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी आज बड़े-बड़े बिजनेसमैन और व्यापारी पैसे का लेनदेन अक्सर चेक के माध्यम से करते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई व्यक्ति किसी को चेक देता है तो उसके आगे और पीछे की तरफ साइन करना पड़ता है.

चेक के पीछे किए गए साइन का क्या मतलब ?

क्या आपने कभी सोचा कि चेक के पीछे जो साइन किया जाता है उसका क्या मतलब है? दरअसल, यह साइन इसलिए किया जाता है कि, आपको किसी बड़ी समस्या से ना गुजरना पड़े. वहीं हम केवल बेयरर चेक के पीछे दिए गए साइन की बात कर रहे हैं यह एक ऐसा चेक होता है. जिसकी मदद से कैश या डिपॉजिट करने वाले लोगों को अपनी पहचान दिखाना बेहद जरूरी होता है.

ये भी पढ़े: KYC के नाम पर खाली हो जायेगा अकाउंट,मिनटों में गायब हुए 6.45 लाख रुपए, जानें डिटेल

बेयरर चेक और ऑर्डर चेक में क्या अंतर ?

कई बार लोगों को बियर और ऑर्डर चेक के अलावा भी सिग्नेचर वेरिफिकेशन करवाने के लिए चेक के पीछे साइन करना पड़ता है. और बैंक में मौजूद बैंक कर्मचारी उसे साइन का मिलान कर आपको दोबारा साइन करने की अनुमति देता है. अक्सर लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं होती है और सभी चेक पर किसी तरह की साइन नहीं की जाती है सही वजह होता है कि कई बार सही साइन ना होने की वजह से हो जाता है.

वेरीफाई करवाने के लिए किया जाता है साइन

अगर किसी का चेक चोरी हो जाता है और उसके पीछे साइन नहीं किया गया है तो उसे भूलना बेहद आसान हो जाता है. इसीलिए बैंक पर कर्मचारी लोगों को हमेशा सलाह देते हैं कि चेक के पीछे साइन करना चाहिए. वहीं कई बार साइन ठीक ना होने की वजह से दोबारा चेक वेरिफिकेशन के लिए उन्हें साइन करना पड़ता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Shoes Cleaning tips: मैले कुचैले सफेद जूते को साफ करें मिनटों में, बस करना होगा ये छोटा सा काम

0

Shoes Cleaning tips: आज हर कोई अपने आउटफिट में सफेद जूते पहनना बेहद पसंद करता है. हर किसी के पास सफेद जूते होते ही हैं. खासकर स्कूल के बच्चों के लिए सफेद जूता पहनना मुश्किल हो जाता है. वैसे तो स्कूल की गाइडलाइन के मुताबिक उनके पेरेंट्स उन्हें सफेद जूते पहन कर जरूर स्कूल भेजते हैं लेकिन स्कूल से आने के बाद जूते की दशा देखने लायक नहीं होती है. जाहिर सी बात है बच्चे छोटे होते हैं और खेल कूद के दौरान वह सफेद जूते का ध्यान नहीं रखते हैं और जूता गंदा हो जाता है. लेकिन सफेद जूते पर बड़ी गंदगी को साफ करना उससे भी बड़ा मुश्किल काम हो जाता है. मार्केट में मौजूद अन्य तरह के डिटर्जेंट पाउडर से साफ करने के बावजूद भी कोई फायदा नहीं होता है.

Shoes Cleaning tips

तो आज हम आपको एक ऐसा टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप गंदे से गंदे सफेद जूते को मिनट में साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर में ही जूते को आसानी से साफ कर सकते हैं और आपका जूता बिल्कुल नया जैसा दिखने लगेगा. आई इस बेसिक से टिप्स के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़े: Pickle Side Effects : अगर आप भी अचार खाने के हैं शौकीन तो जान लें ये जरूरी बात, वर्ना पड़ सकता है पछताना

क्या है ये टिप्स ?

अगर आपके बच्चे या आपका जूता बिल्कुल गंदा हो चुका है. आप चाहते हैं कि सफेद जूता फिर से वैसा ही चमकने लगे तो उसके लिए आपको अपने घर में रखी विश्वास और गर्म पानी की जरूरत होगी. सबसे पहले आप अपनी को गर्म कर लें और उसमें घर में मौजूद डिश्वास को मिलाकर जूते को इस गर्म पानी में डालकर कुछ मिनट छोड़ने के बाद रगड़ रगड़ कर धोए और कुछ समय बाद देखेंगे कि आपका जूता बिल्कुल नया हो जाएगा.

वेनेगर और बेकिंग सोडा का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आपके घर में पहले से वेनेगर और बेकिंग सोडा मौजूद है तो आप गंदे से गंदे सफेद जूते को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बर्तन में गर्म पानी लेना होगा और एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और एक बड़ा चम्मच विनेगर डाल देना होगा. इसके बाद सबको मिलाकर इसमें जूते को डालकर कुछ समय के लिए रगड़ना होगा. ऐसा करने के करीब 1 घंटे बाद आप उसे हवा में सूखने के लिए छोड़ दे और थोड़ी देर बाद उसे किसी कपड़े से पूछ ले देखेंगे कि आपका जूता चमक जाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ampere Primus : 107Km की रेंज और 77Kmph की टॉप स्पीड के साथ इस ईवी ने मचाया बवाल, जानें कीमत

0

Ampere Primus : हम सभी इस बात से भली भांति परिचित है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस वजह से नई से लेकर पुरानी कम्पनी तक इसे फुल फील करने में जुटी हुई है, लेकिन फिर भी ग्राहकों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है. हालांकि मौजूदा समय में मार्केट में कई ईवी वाहन मौजूद है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इसी में एक नाम Ampere Primus का भी शामिल है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 107km की रेंज ऑफर करता है. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दें इसे काफी एग्रेसिव तरीके से डिजाइन किया गया है.

Ampere Primus
Ampere Primus (Image-Google)

Ampere Primus : पावरट्रेन

आपकी जानकारी के लिए बता दे, एम्पीयर प्राइमस स्कूटर एक मिड माउंटेन मोटर द्वारा संचालित है जो 4kw पीक पावर जेनरेट करता है. आपको बता दे इस स्कूटर में 3kWh लिथियम फेरो फास्फेट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 107 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. वही यह स्कूटर मात्र 4.2 सेकंड में कम से कम जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कंपनी ने इस स्कूटर को तीन राइट मोड – इको, सिटी और पावर में पेश किया है

ये भी पढे़: ₹5 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Simple One EV, सिंगल चार्ज में मिलेगी 212Km का रेंज

इन फीचर्स के साथ आता है ये

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो स्पीडोमीटर, चार्जिंग स्थिति, मोड चयन आदि को दिखाता है. इसके अलावा इसमें टर्न बाय टर्न नेवीगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मौजूद है. वही, सस्पेंशन की बात करें तो आपको बता दे एम्पीयर प्राइमस में एक पारंपरिक फोर्क और ट्विन रियल शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दे कंपनी ने इस स्कूटर को 1.9 लख रुपए की कीमत पर पेश किया है हालांकि अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इसे ईएमआई पर खरीदने पर आपको प्रतिमाह 4400 रुपए देना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Part time jobs: पढ़ाई के साथ करें बिना किसी रोकटोक के अच्छी कमाई, पार्ट टाइम जॉब में चुने ये बेस्ट विकल्प

0

Part time jobs: आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए पार्ट टाइम जॉब पैसा कमाने का बेहतरीन ऑप्शन है. इस जब से आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधार होगी और आपकी जॉब पोर्टफोलियो भी मजबूत होगा. आज के समय में लोगों को खासकर छात्रों को अपने समय का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. अधिकतर छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. उनके लिए पार्ट टाइम जॉब करना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में आज हम उनके लिए कुछ ऐसे जॉब्स ऑफर लेकर आए हैं. जहां से वह अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आर्टिकल ट्रांसलेशन और फोटोग्राफी करके

अगर आपको ट्रांसलेट करने की अच्छी पकड़ है. यानी कि आप अंग्रेजी सब्जेक्ट की कॉपी को हिंदी में ट्रांसलेट कर लेते हैं. तो आपके लिए यह जॉब बेस्ट ऑप्शन है. वहीं अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तब पर भी अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. इन दोनों जब के लिए आप किसी न्यूज़ पेपर या वेबसाइट के लिए पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं.

ये भी पढ़े : Job Tips: नए जॉब की तलाश में भटक रहें दर-दर, तो फॉलो करें ये टिप्स,नौकरी मिलेगी तुरंत

Freelancing jobs

आज के समय में टेक्नोलॉजी के साथ काम करने का तरीका भी बदल चुका है. ऐसे में कंपनियां आप लोगों को ऑफिस ना बुलाकर घर पर ही बैठकर काम पूरा करने के लिए अच्छा पैसा दे रही हैं. हालांकि फ्रीलांसर को अलग-अलग क्लाइंट्स की ओर से उन्हें सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग जैसे काम करने का मौका दिया जाता है और वहां से वह अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

ब्लॉगिंग और प्रोडक्ट रेसलिंग

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग करके मोटी कमाई कर सकते है. लोगों शुरू करने के लिए आपको किसी टॉपिक पर दिलचस्प बातें लिखनी होगी ताकि लोग आपके ब्लॉग को पढ़ सके और अधिक से अधिक ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आ सके. इसके अलावा आप अलग-अलग स्वतंत्र मीडिया संस्थानों को अपनी आर्टिकल भी भेज सकते हैं. वहीं किसी प्रोडक्ट निर्माता की ओर से प्रोडक्ट खरीद कर सस्ते दामों में उसे दुकानदार को अच्छे दामों में बेचते हैं तो यहां से आप अच्छे लाभ कमा सकते हैं. ऐसा मौका कई कंपनियां लोगों को समय-समय पर प्रोडक्ट रेसलिंग के लिए देती रहती हैं.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹5 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Simple One EV, सिंगल चार्ज में मिलेगी 212Km का रेंज

0

Simple One EV : क्या आप भी अपने लिए किसी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं जो बढ़िया 200km से अधिक का रेंज ऑफर करता हो? अगर हां! तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Simple One EV Scooter है जिसे बेंगलुरु बेस्ड ईवी कंपनी सिंपल एनर्जी ने पेश किया है. इस ईवी में शानदार फीचर्स मिलने के साथ जबरदस्त रेंज भी ऑफर कराया गया है. ये सिंगल चार्ज में 212km का रेंज देती है. ऐसे में चलिए इसकी डिटेल जानते हैं..

Simple One EV
Simple One EV Scooter

Simple One EV : पावरट्रेन

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5kWh की बैटरी पैक दिया गया है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 212km तक की दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, इसको पावर देने के लिए इसमें 4.5kW मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 105km की टॉप स्पीड ऑफर करता है. वहीं, इंटिरियर की बात करें तो आपको बता दें, इसके फ्रंट में 200 मिमी और रियर में 190मिमी डिस्क दिया है.

ये भी पढे़: Honda Elevate : क्रेटा के छक्के छुड़ाने 4 सितंबर को आ रही ये नई कार, मिलेंगे गजब के फीचर्स

जबरदस्त फीचर्स से लैस है ये

इसमें सात इंच की टीएफटी टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टविटी, कॉल और म्यूजिक, नेवीगेशन, ओटीए, चार-सवारी मोड (इको, राइड, डैश और सोनिक) जैसे फीचर्स मौजूद है. ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो ये आपको एक वेरिएंट और 6 रंगों में मिलेगा. वहीं, ये स्कूटर भारतीय मार्केट में ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स प्रो पैक, टीवीएस आईक्यूब एस और बजाज चेतक को टक्कर देता है.

₹5 रुपए से भी कम कीमत पर ले जाएं

सिंपल एनर्जी ने इस स्कूटर को 1.53 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है. अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इसको फाइनेंस प्लान की मदद से खरीदते हैं तो आपको ये ईवी 4461 रुपए प्रतिमाह ईएमआई पर मिलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Electric Car Range: कम खर्च में लंबी दूरी दौड़ाना चाहते हैं अपनी इलेक्ट्रिक कार, तो देखें ये काम के टिप्स

0

Electric Car Range: लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में सरकार की बदलती पॉलिसीयों के चलते अब कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में लॉन्च कर रही है. आज मार्केट में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट की आसानी से उपलबध है. लेकिन इन गाड़ियों को खरीदने के बाद आपको सबसे बड़ा फायदा रनिंग कॉस्ट पर किसी तरह का कोई खर्च न करना है. वहीं पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों की तुलना में इनकी मेंटेनेंस में भी काफी कम खर्च आता है. यही वजह है कि अब लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जो एक बार के चार्ज में लगभग 300 से 350 किलोमीटर आसानी से दूरी तय कर लेती हैं.

कम रेंज से मिलेगा छुटकारा

अगर आपके पास एक इलेक्ट्रिक कर है या फिर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं. और आप उसकी कम रेंज को लेकर परेशान है तो आज हम एक ऐसी तरकीब के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपने कार की रेंज और कार की बैटरी पैक की लाइफ हो और बेहतर बना सकते हैं. इसके अलावा आपकी गाड़ी से मेंटेनेंस में भी ना मंत्र का खर्चा आएगा. अगर आप उसे बेचना चाहते हैं तो सही समय पर उसे बेचकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. हालांकि इस तरकीब के लिए आपको किसी मैकेनिक के पास जानें की जरूरत नहीं पड़ती है.

ये भी पढ़े :Honda Elevate : क्रेटा के छक्के छुड़ाने 4 सितंबर को आ रही ये नई कार, मिलेंगे गजब के फीचर्स

एक्सेसरीज लगवाने से बचें

गाड़ी में कंपनी की ओर से दी गई इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज के अलावा भूलकर भी किसी तरह की एक्सेसरीज को ना लगे और इसके अलावा बाहर से भी अन्य सामान ना लगे क्योंकि वह आपकी गाड़ी की बैटरी को कंफ्यूज कर देता है और उसकी रेंज को कम कर देता है. सबसे बड़ी बात शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है.

बिल्कुल डिस्चार्ज ना करें बैटरी

गाड़ी की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद ही चलाएं और कोशिश करें कि 15% से बैटरी नीचे ना जानें दें. बैटरी को हमेशा 15 से 20% आने के बाद ही दोबारा से चार्ज लगा दें. ऐसा करने से गाड़ी में लगी बैटरी की लाइफ अच्छी होगी और वह अच्छा रेंज देगी.

ओवरलोडिंग से रहें सावधान

गाड़ी की कैपेसिटी से अधिक लोगों को उसे गाड़ी में ना बैठा है. क्योंकि उसका प्रभाव मोटर पर पड़ता है और कार की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और इसके अलावा कार की बूट में भी किसी तरह का कोई सामान नहीं रखना चाहिए जो कर पर बोझ बढ़ने का काम करता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: पांड्या और ईशान ने रचा नया इतिहास, बना डाला यह रिकॉर्ड

0

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान की बीच कल एशिया कप का तीसरा मुकाबला हुआ. यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. हालांकि भारतीय टीम ने ऑल आउट तक खेला. भारतीय टीम ने 48.5 ओवर खेल कर 266 रनो की पारी खेली. भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. बारिश के कारण भी मैच को कई बार रोका गया था. भारतीय इनिंग के दौरान दो बार मैच को बीच में रोका गया था. दरअसल बारिश ने इस मैच में खलल डाल दी थी. वह इस मुकाबले में भारतीय टॉप मॉडल ने काफी निराश किया.

ईशान और हार्दिक ने किया कमाल

Asia Cup
Asia Cup

भारतीय टॉप ऑर्डर्स एक-एक कर ताश के पन्नों की तरह बिखरता हुआ नज़र आया. खुद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल तीनों में से किसी का बल्ला कल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर भारत की पारी को संभाला. इस दौरान इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर कल 138 रनों की पार्टनरशिप की और टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ डट कर सामना किया. उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरी ओर भारत के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी जबरदस्त पारी खेली, पांड्या ने कुल 87 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :Asia Cup: इन दो खिलाड़ियों के बदौलत बांग्लादेश ने जीता मुकाबला, नाम सुन चौक जायेंगे

ईशान-पांड्या की जोड़ी ने बनाया इतिहास

Asia Cup
Asia Cup

वही कल हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने मिलकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया. दरअसल पांचवें या उससे नीचे की विकेट में बड़ी पार्टनरशिप करने वाली लिस्ट में यह दोनों खिलाड़ी शामिल हो गए. यह दोनों खिलाड़ी सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. गौरतलब हो की पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इस्तखार अहमद का नाम शामिल है. दोनों ने मिलकर 214 रनों की पार्टनरशिप की थी. वही अब इस सूची में यह दोनो युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: उत्तर भारत में गर्मी बरपाएगी कहर,जानें आज कहां होगी बारिश

0

Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में अभी भी गर्मी का प्रकोप जारी है.दिल्ली एनसीआर,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा,पंजाब झारखंड राज्य प्रमुख रूप से शामिल हैं.वहीं छत्तीसगढ़ और बिहार में बारिश हो रही है. आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में पड़ेगी भीषण गर्मी

दिल्ली में कल तापमान में वृद्धि देखने को मिली है और तापमान 36.8 डिग्री तक पहुंच गया है.आज मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है.आज दिल्ली में कुछ जगह बादल छाए रहेंगे तो कुछ जगह तेज धूप निकलेगी.दिल्ली में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें :Vande Bharat: मुंबई से शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस की बढ़ाई जाएगी स्पीड,इतने समय की होगी बचत

उत्तर प्रदेश में साफ रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम का तापमान 36 डिग्री हो सकता है.वहीं बात पूरे प्रदेश की करें तो आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और गर्मी पड़ेगी.आज यूपी में भी बारिश की संभावना बेहद कम है.

हिमाचल-उत्तराखंड में ये रहेगा मौसम

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना नहीं है.वहीं उत्तराखंड में भी मौसम साफ रहेगा. हिमाचल में भारी बारिश के कारण जो तबाही हुई है उसका राहत कार्य तेजी से चल रहा है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें