Home Blog Page 389

Aditya L1 : आदित्य L1 की कक्षा में हुआ बदलाव,पृथ्वी की कक्षा में बिताएगा 16 दिन

0

शनिवार को इसरो (ISRO) ने सूर्य मिशन के तहत Aditya L1 को 11:50 पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया था.जिसके बाद आज रविवार को 11.45 मिनट पर इसरो ने अर्थ बाउंड फायरिंग शुरू की जिसके कारण आदित्य L1 ने अपनी कक्षा को सफलतापूर्वक बदल लिया है.

Aditya L1
isro

पृथ्वी की कक्षा में बिताएगा 16 दिन

आदित्य L1 द्वारा इस कक्षा को बदलकर अगली कक्षा में प्रवेश करने के बाद धरती के परिक्रमा करेगा और फिर सूर्य की तरफ तेजी से जाएगा.बता दें आदित्य L1 पृथ्वी की कक्षा में 16 दिन बिताएगा.

ये भी पढ़े: WiFi की सेटिंग में तुरंत करें ये जरूरी बदलाव,नहीं तो बड़ी मुसीबत में डाल देंगे हैकर्स,पढ़ें

125 दिन तक करेगा यात्रा

Aditya L1 आज से 125 दिन बाद अपने सूर्य के नजदीक अपने पॉइंट L1 तक पहुंच जाएगा. बता दें जिस पॉइंट को L1 कहा जा रहा है वह पॉइंट सूर्य के नजदीक है इस पॉइंट पर कोई भी सैटेलाइट या अन्य वस्तु गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में नहीं आता है क्योंकि इस पॉइंट पर पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बराबर होता है जिसके कारण सैटेलाइट को ना सूर्य ऊपर खींचता है और ना पृथ्वी नीचे खींचती है और सैटेलाइट अपना काम कर सकता है. इसीलिए ISRO ने L1 को अपनी खोज के बिंदु के रूप में चुना है.

सूर्य की गतिविधियों की करेगा खोज

इसरो का आदित्य L1 पृथ्वी के चारों तरफ 16 दिन तक चक्कर लगाएगा इसके बाद सूर्य के लिए अपने 109 दिन की यात्रा शुरू करेगा. L1 पॉइंट पर पहुंचने के बाद यह सूर्य की गतिविधि को समझने की खोज को शुरू करेगा और फिर वहां से महत्वपूर्ण डाटा भेजना शुरू करेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: विश्व कप की टीम में यह तीन खिलाड़ी हो सकते है बाहर, देखें संभावित सूची

0

एशिया कप के बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला विश्व कप शुरू होगा. जो की 5 अक्टूबर से भारत की सर ज़मीन पर खेला जाएगा. भारत इस साल विश्व कप का आयोजन कर रहा है. इसको लेकर सभी टीमें भारत आएंगी. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए अभी तक बीसीसीआई ने भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी. वहीं अब एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों का विश्व कप से पत्ता कट गया है.

यह तीन खिलाड़ी हो सकते है बाहर

ICC World Cup
ICC world cup

विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है. इसको लेकर आईसीसी ने शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है. वही सभी टीमों को 5 सितंबर तक टीम की घोषणा करने के लिए कहा गया है. आपको बता दें खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के नाम की सूची तैयार कर ली है. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम नहीं है. दरअसल विश्व कप के 15 सदस्यों की टीम से संजू सैमसन का नाम काट दिया गया है. वही रिपोर्ट में आगे यह अभी दावा किया गया है की विश्व कप की सूची में प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम भी शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें :Asia Cup: इन दो खिलाड़ियों के बदौलत बांग्लादेश ने जीता मुकाबला, नाम सुन चौक जायेंगे

यह खिलाड़ी है शामिल

ICC World Cup
ICC world cup

गौरतलब हो कि रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का नाम शामिल है. 15 सदस्य वाली सूची में शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है वही इस सूची में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी जगह मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक यह है संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Pressure Cooker का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बात,वरना खड़ी हो सकती है ये बड़ी परेशानी

0

Pressure Cooker Sefety Tips : मौजुदा समय में हर घर में प्रेशर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें न केवल भोजन स्वादिष्ट बनाता है बल्कि ये कुकिंग का एक हेल्दी तरीका भी माना जाता है. इसमें बहुत ही कम समय में भोजन अच्छी तरह पक जाता है जिस वजह से मॉडर्न किचेन में इसका होना भी बहुत जरूरी समझा जाता है. हालांकि, ये जितना आपके लिए हेल्पफुल होता है उससे कई गुना अधिक ये खतरनाक भी हो सकता है.

Pressure Cooker Sefety Tips
Pressure Cooker Sefety Tips

यदि आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करना जानते हैं तो इससे दुर्घटना के चांसेस भी बढ़ सकता है. ऐसे में जरुरी है आप सबसे पहले कुकर को इस्तेमाल करने के तरीके जान लें ताकि आप अपने आप को नुकसान होने से बचा सके. यहां हम आपको प्रेशर कुकर इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो कर आप होने वाले क्षति से बच सकते हैं..

Pressure Cooker Sefety Tips : ओवर लोड न करें

जब भी आप प्रेशर कुकर में खाना पका रहे हैं तो ध्यान रखें कि कूकर ओवर न हो. क्योंकि जब भी आप इसमें चावल, दाल या सब्जी पकाएंगे तो ये फूलकर कुकर में और भी स्पेस लेगा. जिसके बाद जगह नहीं मिलने पर कूकर के फटने के चांसेस बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें : Beetroot Raita : घर पर झटपट से बनाएं चुकंदर के रायते, स्वाद इतना लाजवाब की कभी नहीं भूल पाएंगे जायका

बिना प्रेशर निकले कुकर को मत खोले

जब भी आप कूकर में खाना पकाएं तो सबसे पहले उसकी प्रेशर अच्छी तरह से निकलने दें क्योंकि कभी कभी अधिक जल्दीबाजी भारी पर सकता है. अगर आप प्रेशर के साथ ही कुकर के ढक्कन को खोलने का प्रयास करेंगे तो इससे दुर्घटना घट सकती है.

कूकर के पार्ट पुर्जे चेक करें

जब भी आप प्रेशर कुकर में कुछ पकाने जाएं तो सबसे पहले इसके सारे पार्ट को सही तरह से चेक कर लें. जैसे – सिटी, सेफ्टी वल्‍व, रबर आदि. इसके अलावा कूकर की अच्छी तरह सफाई भी बहुत जरूरी है वरना खाने से बदबू भी आ सकती है या फिर कोई पार्ट जाम हो सकता है. जिससे कूकर फट भी सकता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Beetroot Raita : घर पर झटपट से बनाएं चुकंदर के रायते, स्वाद इतना लाजवाब की कभी नहीं भूल पाएंगे जायका

0

Beetroot Raita : लंच हो या फिर डिनर, ज्यादातर लोग खाने के साथ रायता खाना पसंद करते हैं क्योंकि इससे भोजन करने का मजा दुगुना हो जाता है. हालंकि, अधिकतर लोग बूंदी का रायता, खीरे का रायता आदि खाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी चुकंदर का रायता खाया है? अगर नहीं तो आपको एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए. ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहतमंद भी होता है. ऐसे में चलिए इसकी रेसिपी जानते हैं..

Beetroot Raita
Beetroot Raita

Beetroot Raita : आवश्यक सामग्री

  • एक चुकंदर
  • एक कप दही
  • एक हारी मिर्च
  • तिल – एक चम्मच
  • राई – ½ चम्मच
  • आधा चम्मच जीरा
  • चार करी पत्ता
  • स्वादानुसार नमक
  • एक छोटा चम्मच तेल
  • सुखा नारियल

ये भी पढ़ें : Janmashtami : 6 या 7 सितंबर, कब मनाया जायेगा जन्माष्टमी का त्योहार, यहां जानें शुभ मुहूर्त और सही डेट

बनाने की विधि

  • चुकंदर का रायता बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें.
  • इसके बाद हरी मिर्च काट लें और एक कटोरे में दही को अच्छी तरह से फेंट लें.
  • इसके बाद दही में कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें और ऊपर से इसमें हरी मिर्च डाल दें.
  • अब एक पैन लें और तेल गर्म कर लें और उसमें राई, तिल और करी पत्ता को डालकर भूल लें.
  • इसे चुकंदर और दही के मिश्रण में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
  • अब इसके ऊपर से स्वाद के लिए नमक और जीरा पावडर डालें तो वापस से इसे मिलाएं. आप चाहे तो ऊपर से सुखा नारियल भी डाल सकते हैं.
  • आपका बिटरूट रायता बनकर तैयार है.
  • अब आप इसे खाने के साथ या ऐसे भी खा सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Janmashtami : 6 या 7 सितंबर, कब मनाया जायेगा जन्माष्टमी का त्योहार, यहां जानें शुभ मुहूर्त और सही डेट

0

Janmashtami : हिंदु धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व का काफी महत्व होता है. इस दिन को लोग काफी धूम धाम से सेलिब्रेट करते हैं. जमाष्टमी के दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार जन्माष्टमी व्रत दो दिन का है. जिस वजह से लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि 6 सितंबर को जन्माष्टमी का उत्सव को मनाना सही होगा या 7 सितंबर को? आज हम आपको इस लेख में इसे मनाने की शुभ मुहूर्त और डेट जानेंगे.

Janmashtami
Janmashtami 2023

क्यों मनाया जाता है कृष्ण जन्माष्टमी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शास्त्रों के अनुसार, द्वापरयुग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को देवकी माता के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. जिसकी खुशी में भक्त पूरे दिन व्रत रखते हैं और रात के 12 बजे लड्डू गोपाल का जन्मदिवस खूब धूमधाम से मनाते हैं.

ये भी पढ़ें : Exercise for abs : इन एक्सरसाइज की मदद से घर पर आसानी से बनाएं ये सिक्स पैक्स एब्स, जानें

इस दिन मनाया जायेगा जन्माष्टमी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हर साल भ्रादपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. ये पर्व हर साल 2 दिन का होता है. एक दिन गृहस्थ जीवन वालों के लिए और दूसरे दिन वैष्णव संप्रदाय वालों के लिए. ऐसे में 6 सितंबर को गृहस्थ जीवन यानी आम आदमी और 7 सितंबर को वैष्णव संप्रदाय वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाएंगे.

Janmashtami : शुभ मुहूर्त

कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भ्रादपद के रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. ऐसे में 6 सितंबर को रात 11:47pm से लेकर 12.42Am तक पूजा करने का शुभ मुहूर्त है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Career in ISRO: बनना है इसरो का साइंटिस्ट, तो करनी होगी ये पढ़ाई, जानें कितनी मिलती है सैलरी

0

Career in ISRO: इसरो का मिशन चंद्रयान-3 चंद्रमा की उत्तरी ध्रुव पर पहुंचकर खोज करने में लगा हुआ है. तो वहीं अब आदित्य L1 भी सूर्य के समीप खोज में निकल गया है. पिछले 23 अगस्त शाम 6:30 बजे चंद्र यह 3 चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव पर लैंड हुआ था. भारत की इस उपलब्धि ने दुनिया भर में भारत की शान बढ़ा दी है. हालांकि भारत को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत रही है. तो आज हम इस आर्टिकल में समझेंगे कि साइंटिस्ट की फैक्ट्री कैसे तैयार होती है यानी कि साइंटिस्ट कैसे बन जाता है और इसरो में कैसे काम करने का मौका मिल सकता है ?

Career in ISRO

स्पेस साइंटिस्ट बनने के लिए करनी होती है ये पढ़ाई

इसरो (ISRO) में साइंटिस्ट बनने की जिज्ञासा रखने वाले छात्रों को पहले इंजीनियरिंग या साइंस स्टैंडर्ड से कोर्स करना पड़ता है. आमतौर पर इसरो में कंप्यूटर इंजीनियरिंग, गणित, अंग्रेजी, मैकेनिकल इलेक्ट्रिक और एचडी उम्मीदवारों की भर्ती होती है. वहीं अगर आप स्पेस साइंटिस्ट के पढ़ाई के बारे में बात करें तो इसके बारे में आपको विस्तार से जानने की जरूरत है. जैसे की

• छात्र 12वीं कक्षा से फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ विषय में पास होना चाहिए.

• 12वीं कक्षा में 75% अंक हासिल करने के बाद छात्रा को किसी इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला लेना होगा.

• यहां छात्र को इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, रेडियो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और अन्य संबंधित क्षेत्र में B. Tech की पढ़ाई करनी पढ़ती है.

ये भी पढ़े :Part time jobs: पढ़ाई के साथ करें बिना किसी रोकटोक के अच्छी कमाई, पार्ट टाइम जॉब में चुने ये बेस्ट विकल्प

क्या स्किल होना जरूरी ?

• स्पेस साइंटिस्ट बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ जुनून होना बेहद जरूरी होता है.

• छात्र को किताबिक ज्ञान के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज भी होना चाहिए.

• छात्र को अपनी भाषा के अलावा अन्य कई भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए.

• छात्र किताब विज्ञान के अलावा देश-विदेश के महान वैज्ञानिकों के रिसर्च पेपर को भी पढ़ सके.

ये हैं टॉप यूनिवर्सिटी

• कैंब्रिज यूनिवर्सिटी

• टोक्यो यूनिवर्सिटी

• म्यूनिख लुडविग मैक्सिमीलियंस यूनिवर्सिटी

• हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

• ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

• मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

108MP कैमरे वाले Infinix के इस नए स्मार्टफोन की कीमत में हुआ इजाफा,जानें लेटेस्ट प्राइस

0

पिछले महीने ही  Infinix ने अपने नए स्मार्टफोन  Infinix GT 10 Pro 5G को लॉन्च किया था. इंफिनिक्स के इस फोन में मिनी एलईडी इंडिकेटर दिया गया है. स्मार्टफोन 5000 Mah की बड़ी बैटरी और डाइमेंसिट 8050 चिपसेट के साथ आता है.लेकिन ग्राहकों को झटका देते हुए कम्पनी ने अब इस फोन की कीमत में 1 हजार रूपए का इजाफा कर दिया है.आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Infinix GT 10 Pro
Infinix GT 10 Pro

Infinix GT 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

बात करते हैं Infinix GT 10 Pro 5G की डिस्प्ले की इसमें 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है.स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 900 नीटस है. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड XOS 13 के साथ आता है.कंपनी स्मार्टफोन में 1 साल के OS अपडेट और 2 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.

रैम और प्रोसेसर

इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 GB रैम के साथ पेश किया गया है. फोन के स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन शक्तिशाली MediaTek Dimensity 8050 5G प्रोसेसर से संचालित होता है.

ये भी पढ़े: WiFi की सेटिंग में तुरंत करें ये जरूरी बदलाव,नहीं तो बड़ी मुसीबत में डाल देंगे हैकर्स,पढ़ें

कैमरा

Infinix GT 10 Pro 5G में प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. जबकि जबकि 2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस भी दिया गया है. स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है.

बैटरी

Infinix GT 10 Pro 5G को पॉवर देने लिए इसमें 5000 MAh की बड़ी बैटरी आती है. इनफिनिक्स का ये फोन 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.

कीमत

Infinix GT 10 Pro 5G की कीमत की बात करें इसकी कीमत ₹19999 रूपये में लॉन्च किया गया था,1 हजार रूपए बढ़ने के बाद इसकी कीमत 20,999 रूपये हो चुकी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheque Book: आज ही जान लें चेक पर लिखें इस खास नंबर का राज, नहीं हो जाएगी बैंक डिटेल लीक, चेक करो

Cheque Book: अगर आपके पास बैंक के अकाउंट है तो आप चेक बुक के बारे में भी जानते होंगे. वैसे तो चेक बुक का इस्तेमाल खासकर व्यापारी वर्ग के लोग अधिक करते हैं. हालांकि आज का युग डिजिटल का युग बन चुका है. ऐसे में लोगों को लेनदेन करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है, लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक पैसा भेजने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहें हैं. लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक ऐसे कई काम है जो चेक के माध्यम से किए जाते हैं. अगर आपने कभी चेक देखा होगा तो उस पर आपके बैंक अकाउंट नंबर के अलावा नीचे कुछ और नंबर लिखे होते हैं. जो 4 हिस्से में बटें होते है और आपने देखा होगा लेकिन इस नंबर की खासियत के बारे में आप बिल्कुल अनजान होंगे.

दरअसल, इन्हीं नंबरों की वजह से आपका चेक सेफ रहता है. अगर किसी को यह नंबर हाथ लग जाता है तो वह आपके अकाउंट से जुड़ी हर जानकारी को आसानी से पता लगा सकता है. अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो इस जानकारी की मदद से आप स्मार्ट तरीके से कम कर सकते हैं. क्योंकि एक चेक ही आपके बैंक की पूरी कुंडली के बारे में बता सकता है.

ये भी पढ़े : Cheque: चेक का करते हैं ज्यादा इस्तेमाल,तो पढ़ लें ये खबर,वरना कर बैठेंगे बड़ा नुकसान

इन लिखें नंबरों का क्या मतलब ?

बैंक की ओर से दिए गए चेक पर 23 नंबर अलग-अलग चार हिस्सों में लिखा होता है. इन 23 नंबर में से पहले 6 डिजिटल नंबर आपके चेक नंबर होते हैं जो हर चीज पर अलग-अलग होते हैं. उदाहरण के तौर पर देखें तो किसी चेक का नंबर 000012 है तो आगे का 000013 होगा. वहीं सबसे जरूरी बात अगर आप इस संख्या के चेक को किसी को देते हैं तो आगे की संख्या की चेक नंबर को जरूर नोट करके रखें.

इन नंबर से खुल जाता है बैंक कुंडली

वहीं चेक के दूसरे हिस्से में नौ नंबर लिखे होते हैं उन 9 नंबर को मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉग्निशन (MICR) के नाम से जाना जाता है. जो तीन अलग-अलग भागों में बात होता है जिसमें चेक जारी होने वाले शहर के अलावा बैंक और ब्रांच का पता आसानी से चल जाता है. जबकि पहले तीन डिजिटल सीटी कोड होते हैं. इसके बाद आपके शहर के पिन कोड होते हैं जिसको देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह चेक किस शहर से आया है. इसके बाद अगले तीन अंक बैंक का यूनिक कोड होता है जिससे आपको बैंक के बारे में पता चलता है वहीं अंतिम के तीन कोड ब्रांच कोड होते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मुकाबला आज, देखें पिच रिर्पोट और प्लेइंग इलेवन

0

Asia Cup: एशिया कप का चौथा मुकाबला आज बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच लहोरेमे खेला जाएगा. यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए एशिया कप में बने रहने के लिए काफी अहम है. वही अगर अफ़ग़ानिस्तान की बात करे अफगानिस्तान अपना यह पहला मुकाबला खेल रहा है. अफगानिस्तान पर अभी तक किसी तरह का दबाओ नही है. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान की टीम दबाओ में nhi खेलेगी. वही अगर बांग्लादेश की बता करे टोबस्को सुपर 4 में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना अहम है.

जानें मौसम का हाल

Asia Cup
Asia Cup

कल हुए भारत पाक के मैच में बारिश कहर बन कर बरसी जिसके कारण मैच रद्द कराया गया. वही यह मुकाबला श्रीलंका में था. लेकिन यह मैच पाकिस्तान के शहर लाहौर में है. लेकिन इस मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैच के दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है.

जानें पिच रिपोर्ट

Asia Cup
Asia Cup

वही अगर पिच की बात करे तो यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. वही अगर बल्लेबाज़ी की बता करे तो यह पिच कुछ समय बाद बल्लेबाज़ों के लिए काफी अच्छी साबित होती है. वही इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद प्राप्त होती है.

मैच प्रिडिक्शन

वही अगर मैच प्रिडिक्शन की बात करे तो अफ़ग़ानिस्तान पिछला मुकाबला पाकिस्तान से खेल कर आया है. भले ही अफगानिस्तान यह सीरीज हार गया पर अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. वही बांग्लादेश पिछले मुकाबले में हार के बाद प्रेशर में आ गई है. बांग्लादेश किसी भी हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच देखना है फ्री में? जान लीजिए यह कुछ खास टिप्स

बांग्लादेश की संभावित टीम

मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

अफ़ग़निस्तान की संभावित टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़(विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, गुलबदीन नायब.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WiFi की सेटिंग में तुरंत करें ये जरूरी बदलाव,नहीं तो बड़ी मुसीबत में डाल देंगे हैकर्स,पढ़ें

0

WiFi: कोरोना वायरस लोगों की जिंदगी में काफी परिवर्तन लेकर आया है. Covid-19 के दौरान वर्क फ्रॉम होम अधिकतर कर्मचारियों को उनकी कम्पनी ने दे दिया था.लेकिन अब भी कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम ऑफर कर रही हैं. ऐसे में वर्क फ्रॉम करने वाले कर्मचारी अच्छे इंटरनेट स्पीड के लिए अपने घर में Wi-Fi लगवाते हैं. जिसका फायदा अक्सर हैकर्स उठाते हैं. ऐसे में WiFi की पहुंच हैकर्स तक होने पर आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. कई बार हैकर्स आपके wifi से गैरकानूनी काम को अंजाम दे सकते हैं. हैकर्स आपके Wifi के जरिए ऑनलाइन ठगी, फ्रॉड, धमकी जैसे काम गैरकानूनी काम अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में IP Address की वजह से आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. इसीलिए वाईफाई सर्विस प्रोवाइडर्स समय-समय पर पासवर्ड बदलने के लिए कहते हैं.

ये भी पढ़ें :Google Flights से ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट,होगी हजारों रूपए की बचत,पढ़ें

WiFi
Someone hacked your WIFI (image credit (Google)

ऐसे सुरक्षित रखें अपना वाईफाई

सबसे पहले आपको अपने वाईफाई और एडमिन का पासवर्ड बदल देना चाहिए. जब कभी भी नया राउटर लगाएं तो हमेशा नया पासवर्ड सेट करें. अपने डेट ऑफ बर्थ, नाम और निकनेम जैसे आसान पासवर्ड कभी नहीं रखें. हैकर्स से बचने के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड सेट करें.

• वाईफाई और राउटर के डिफॉल्ट नाम को बदल दें. राउटर का डिफॉल्ट नाम बहुत कॉमन होता है. ऐसे में हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.
• आपके इंटरनेट पर अटैक से बचने के लिए कभी भी अपने वाईफाई का रिमोट एक्सेस डिसेबल न करें.
• आमतौर लोग सिस्टम अपडेट को अवॉइड करते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. इसलिए समय समय पर सिस्टम अपडेट करते हैं. सिस्टम अपडेट रहने पर आपको बेहतर सिक्योरिटी मिल सकती है.

• वाईफाई का इस्तेमाल नहीं करने की स्थिति में अपने राउटर को बंद कर दें. वाईफाई बंद होने की स्थिति में हैकर्स को आपके राउटर पर अटैक करने का अवसर नहीं मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल