Home Blog Page 388

कहीं बगैर आपकी जानकारी के तो नहीं हो रहा आधार कार्ड का इस्तेमाल,ऐसे चेक करें Aadhaar हिस्ट्री

0

Aadhaar: आज आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. आए दिन हमें इसकी जरूरत पड़ती रहती है. वह चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर सिम कार्ड लेना हो. हमें इन सब मामलों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती रहती है. ऐसे में आजकल आधार कार्ड के जरिए हो रहे फ्रॉड और ठगी में भी बढ़त देखने को मिली है. इसीलिए आपको अपने आधार की जानकारी कहीं भी शेयर करने से बचना चाहिए.ऐसे में आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है. अगर बगैर आपकी जानकारी के कोई आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो आप उसके खिलाफ कदम उठा सकते हैं.

UIDAI देता है आधार हिस्ट्री देखने की सुविधा

UIDAI आधार कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए आधार हिस्ट्री जांचने की सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में कोई भी आधार कार्ड यूजर अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकता है. आधार कार्ड उपभोक्ताओं को समय-समय पर अपने कार्ड की हिस्ट्री ऑनलाइन माध्यम से चेक करते रहना चाहिए. ऐसे में अगर कहीं कोई गड़बड़ी होगी, तो आप उसे तुरंत पकड़ सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड की हिस्ट्री कैसे चेक करें.

ये भी पढ़ें :Google Flights से ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट,होगी हजारों रूपए की बचत,पढ़ें

Aadhaar
Aadhar (Image source-Google)

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें आधार हिस्ट्री

• आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
• साइट पर जाने के बाद My Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें.
• अब आधार सर्विस के विकल्प में Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें.
• नया विंडो ओपन होने के बाद, आपको अपना 12 अंको वाला आधार नंबर दर्ज करना है.
•अब आप ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें.
• अब आप अपनी आधार हिस्ट्री डाउनलोड कर उसे ठीक से चेक करें.
•आप आधार हिस्ट्री चेक करने के बाद आपको वहां इनफॉर्मेशन गलत लगती है, तो यूआईडीएआई से संपर्क ठीक करवा सकते हैं. जिसके लिए आपको यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 कॉल करना होगा या help@uidai.gov.in पर मेल कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

एयरलाइंस कंपनी के मालिक Naresh Goyal हुए गिरफ्तार,पढ़ें अर्श से फर्श तक आने की कहानी

0

Naresh Goyal: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड के संस्थापक 74 वर्षीय नरेश गोयल (Naresh Goyal) को 538 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया है. ED के अधिकारियों ने बताया कि नरेश गोयल को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया. ईडी जल्द ही नरेश गोयल को विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग कर सकती है. ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एफआईआर के आधार पर शुरू की थी. पिछले दिनों सीबीआई ने नरेश गोयल, उनकी पत्नी और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों को केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी बनाया है.

नरेश गोयल पर लगे हैं ये आरोप

सीबीआई ने केनरा बैंक की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज किया था. केनरा बैंक ने आरोप लगाया है कि उसने जेट एयरवेज लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. जिसमें से जेट एयरवेज लिमिटेड ने अब तक 538.62 करोड़ रुपये नहीं चुकाए हैं. जिसके बाद केनरा बैंक ने 29 जुलाई 2021 को इस खाते को फ्रॉड करार कर दिया. बैंक ने आरोप लगाया है कि कंपनी के फोरेंसिक ऑडिट से पता चला है कि उसने अपनी अन्य कंपनियों को 1410 करोड़ रूपये कमीशन के रूप में अदा किये और इस तरह से जेट एयरवेज का पैसा बाहर भेजा गया. जेट एयरवेज ने अपनी अनुसंगी कंपनियों को कर्ज या अन्य निवेश के तरीके से भी धन का भुगतान किया.

CBI
CBI

खाड़ी देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस

नरेश गोयल ने 1967 में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद गोयल ने ट्रैवल एजेंसी में काम करना शुरू किया था. उस एजेंसी में नरेश गोयल लेबनान की एयरलाइंस एजेंसी का काम देखते थे. समय के साथ अपने मेहनत और अनुभव के दम पर नरेश गोयल ने इस बिजनेस में विशेज्ञता हासिल कर ली. उसके बाद उन्होंने कई बड़ी एयरलाइंस में बड़े पद पर काम किया. बाद में नरेश गोयल ने अपनी पत्नी अनीता गोयल के साथ मिलकर जेट एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की. हालांकि, कंपनी अपने शुरुआती दौर में विदेशी एयरलाइंस कंपनियों के सेल्स और मार्केटिंग का जिम्मा संभालती थी. वर्ष 1993 के 5 मई को जेट एयरवेज ने दो विमानों बोइंग 737 और बोइंग 300 के साथ घरेलू उड़ान के सेवाओं की शुरुआत की. समय के साथ जेट एयरवेज देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनी बन गई. आपको बता दें कि एक समय जेट एयरवेज के पास कुल 120 विमान थे और अपने सबसे बेहतर समय में यह विमानन कंपनी प्रतिदिन 650 फ्लाइट्स का संचालन करती थी. उस समय नरेश गोयल देश सबसे अमीर आदमियों की सूची में शीर्ष 20 में शामिल थे.

ये भी पढ़ें :Cheque Book: आज ही जान लें चेक पर लिखें इस खास नंबर का राज, नहीं हो जाएगी बैंक डिटेल लीक, चेक करो

उड़ते जेट एयरवेज की कर्ज ने डुबाई नैया

जेट एयरवेज ने वर्ष 2006 में आर्थिक संकट से गुजर रही एयर सहारा को 50 करोड़ डालर में खरीदा था, जो डूब गई. इससे जेट एयरवेज को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ और धीरे-धीरे कंपनी का नुकसान बढ़ता गया. इसके बाद इंडिगो, स्पाइस जेट जैसे विमानन कंपनियों ने सस्ता टिकट देकर जेट एयरवेज के मार्केट पर अपना कब्जा जमा लिया.

चढ़ा 8 हजार करोड़ का कर्ज

आर्थिक संकट का सामना कर रही जेट एयरवेज ने साल 2013 में एतिहाद एयरलाइंस को अपने 24 प्रतिशत शेयर बेंच दिए. घाटे से उबरने के लिए कंपनी ने 2018 कर्मचारियों की सैलरी में भरी कटौती की. इसके साथ ही फ्लाइट में यात्रियों को मिलने वाला मुफ्त खाना भी देना बंद कर दिया. कंपनी पर सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक सहित अन्य बैंक का 8000 करोड़ का कर्ज चढ़ गया और लीज का रेंट नहीं अदा कर पाने की वजह से जेट एयरवेज 17 अप्रैल 2019 को ग्राउंडेड हो गई. जिसमें अब मनी लांड्रिंग के मामले ईडी की गिरफ्तारी ने नरेश गोयल की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google search में हुआ बड़ा फेरबदल,अब भारत और जापान में मिलेगी यह नई सुविधा

0

सर्च इंजन Google के यूजर्स पूरे दुनिया भर में फैले हुए हैं और गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने सर्च इंजन है. वहीं, भारत में भी इसके करोड़ों यूजर्स हैं. हाल ही में गूगल ने अपने वार्षिक इवेंट Google I/O में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस गूगल को पेश किया है. जिसके बाद गूगल पर सर्च करने का तरीका बदल गया है. AI पावर्ड सुविधा शुरुआत में केवल अमेरिका में उपलब्ध थी. हालांकि, अब यह भारत के साथ जापान में भी उपलब्ध है.

क्या है AI powered गूगल सर्च

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस गूगल सर्च, जिसे एसजीई यानी की सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस के नाम से जाना जाता है. जिसका उद्देश्य एआई द्वारा संचालित सर्च के जवाब जानकारी ढूंढ़ने को आसान बनाना है.

ये भी पढ़ें :Google Flights से ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट टिकट,होगी हजारों रूपए की बचत,पढ़ें

गूगल ने ब्लॉगपोस्ट में दी जानकारी

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि अमेरिका के बाद उसने इस सप्ताह भारत और जापान में सर्च लैब्स लांच किया जो यूजर्स के सर्च के विषयों को तेजी से और बेहतर ढंग से समझकर बेहतर परिणाम प्रदान करेगा. इसके आधार पर भारत, जापान और अमेरिका में लोग अपनी भाषा में क्वेरी टाइप कर या वाइस इनपुट का प्रयोग कर एआई का प्रयोग करने में सक्षम होंगे.

Google search
Google

आसान होंगे ये काम

भारत में गूगल यूजर्स को बहुभाषी वक्ताओं को इंग्लिश और हिंदी के मध्य सुगमता से स्विच करने के लिए एक लैंग्वेज टॉगल मिलेगा. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि भारत और जापान में सर्च एडवरटाइजमेंट विज्ञापन स्लॉट में दिखते रहेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: बांग्लादेश ने खेली ताबड़तोड़ पारी, अफगानिस्तान के सामने रखा पहाड़ जैसा लक्ष्य

0

Asia Cup: बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच आज एशिया कप का चौथा मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जा रहा है. बांग्लादेश की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल अगर आज बांग्लादेश यह मुकाबला हार जाती है तो वह सुपर 4 से बाहर हो जायेगी. वही इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार रन बनाए. बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक भी जड़े.

बांग्लादेश के दो खिलाड़ी ने जड़ा शतक

Asia Cup
Asia Cup

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश के के खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाज़ी हुए शानदार रन बनाए. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 334 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर खेलते हुए 5 विकेट गवाकर 334 रन बनाए. इस दौरान बांग्लादेश के मेंहदी हसन मिराज़ ने शानदार शतक लगाया. हसन ने 119 बॉल खेल कर 112 रन बनाया. वही इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वही वह इंजर्ड हर्ट होकर वापिस पवेलियन लौट गए. वही उसके बाद शान्ति ने भी शानदार मुकाबला खेला उन्होंने 104 रनो की पारी खेली. शान्ति ने 105 गेंदों में 104 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. वही कप्तान शाकिब अल हसन ने नाबाद 32 रनो की शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच देखना है फ्री में? जान लीजिए यह कुछ खास टिप्स

अफगानिस्तान के गेंदबाज रहे नाकाम

Asia Cup
Asia Cup

वही इस मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज नाकाम साबित हुए. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब और गुलबदिन ने 1-1 विकेट लिए. वही बाकी सभी गेंदबाज़ नाकाम साबित हुए. अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान काफी मंहगे साबित हुए. राशिद ने 10 ओवर में 66 रन दिए. वही आपको बता दे बांग्लादेश को यह मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा अगर उसे एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह बनाएं तो.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: इरफान पठान के ट्वीट ने मचाया बवाल, जानें पूर्व खिलाड़ी ने ऐसा क्या लिखा

0

Asia Cup: क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कल खेला गया काफी लंबे समय के बाद दोनों टीम में आमने-सामने थी. ऐसे में सभी फैंस का जोश काफी हाई था. हालांकि बारिश के कारण इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. भारत ने ऑल आउट होने तक 266 रनो की पारी खेली थी. इस दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला था और दोनों ने मिलकर अर्धशतक भी मारा. हार्दिक और ईशान के बीच कुल 138 रनों की साझेदारी हुई जिसके बदले टीम इंडिया ने 200 का कड़छ हुआ.

इरफान पठान ने क्या लिखा

बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद सभी फैंस काफी मायूस हो गए. वहीं कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी सूची में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान भी शामिल है. इरफान ने अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा “बहुत सारे पड़ोसियों के टीवी बच गए आज” दरअसल इस ट्वीट में इरफान ने मजाकिया अंदाज में किया. ऐसा पहले कई बार देखा गया है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है और मुकाबला पाकिस्तान हार जाता है तो पड़ोसी मुल्क में कई लोग अपना टीवी तक तोड़ डालते हैं. अब इसी का मजा लेते हुए इरफान पठान ने यह ट्वीट किया.

ये भी पढ़ें :Asia Cup: इन दो खिलाड़ियों के बदौलत बांग्लादेश ने जीता मुकाबला, नाम सुन चौक जायेंगे

विराट कोहली भी रहे नाकाम

Asia Cup
Asia Cup

आपको बता दे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी यह बिल्कुल नाकाम रही. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर श्रेयस अय्यर तक कोई भी इस मुकाबले में नहीं चला. भारत के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. वही चोट के बाद पहली बार मैदान में उतरे श्रेयस अय्यर भी इस मुकाबले में कुछ नहीं कर पाए. ऐसे में जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी वैसे परिणाम सामने नहीं आए. हालांकि ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर अपनी सूझबूझ से साझेदारी की और भारत को 200 का आंकड़ा पार कराया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aprilia RS 440 : 180 Kmph की टॉप स्पीड के साथ इस बाइक ने मचाई धूम, मिलेंगे पावरफुल इंजन

0

Aprilia RS 440 : इटालियन वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया 7 सितंबर को अपनी नई बाइक Aprilia RS 440 को वैश्विक बाजार में पेश करने वाली है. कंपनी अपनी इस अपकमिंग बाइक में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल करेगी. इसके साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी दिया जायेगा. बता दें, इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा.

Aprilia RS 440
Aprilia RS 440

मिलेंगे पावरफुल इंजन

आने वाली इस बाइक में 440सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 48बीएचपी का पावर जनरेट करेगा. वहीं, इसके मोटर को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा. वहीं, इस बाइक की अधिकतम गति 180 किलो मीटर प्रति घंटे होगी. सस्पेंशन के तौर पर इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक देखने को मिलेंगे. साथ ही दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क दिए जा सकते हैं.

ये भी पढे़: Ampere Primus : 107Km की रेंज और 77Kmph की टॉप स्पीड के साथ इस ईवी ने मचाया बवाल, जानें कीमत

कैसा है इसका डिजाइन

अप्रिलिया RS440 को RS660 और RSV4 से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है. इसमें ट्विन-पॉड हेडलाइट, फुल-फेयरिंग डिज़ाइन, फेयरिंग-माउंटेड रियर-व्यू मिरर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट की सुविधा दी जाएगी.

Aprilia RS 440 : फीचर्स

Aprilia RS 440 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, एक टीएफटी कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है. इसके अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्विकशिफ्टर जैसे फीचर्स मौजूद है. वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 4.5 लाख से 5.5 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp: जल्द बदलने जा रहा ऐप का हरा रंग, जानें अब कौन से कलर में दिखेगा व्हाट्सएप

0

WhatsApp: आज हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन है और उसे स्मार्टफोन में तरह-तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम मौजूद है. ऐसे में अब मेटा अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर अपडेट लाती रहती है, लेकिन अब इस बार कुछ नया लाने की कोशिश में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक इस बार व्हाट्सएप में कोई अपडेट नहीं बल्कि उसका रंग रूप भी बदलने जा रहा है. जो यूजर्स के लिए और सुविधाजनक साबित हो सकता है. तो आइए आज हम व्हाट्सएप के इस रंग रूप के बदलाव के बारे में जानते है और देखते है की क्या कुछ नया मिलने वाला है?

लुक बदलने वाला फीचर

यूजर्स के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अब व्हाट्सएप का दो 2. 23. 13. 16 वर्जन मिल जाएगा. जहां से उन्हें बदलाव महसूस होगा. इतना ही नहीं यूजर इंटरफेस में मैटेरियल डिजाइन अल्टीमेट का भी लाभ उठा सकेंगे यानी कि, अब ऐप ओपन होने के बाद ऊपर दिख रही हरी पत्ती को गायब कर दिया जाएगा. कंपनी ने फैसला लिया है कि हरे रंग की पट्टी को अब सफेद कर दिया जाएगा. हालांकि लगातार हो रहें बदलवा के पीछे का कारण यूजर्स को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का मकसद है. इसके अलावा हो रहे फ्रॉड से भी मेटा अपने यूजर्स को बचाने के काम कर रहा है.

ये भी पढ़े: Smartphone से एक क्लिक में खींची गई फोटो, दिला सकती है 5 लाख नकद, ये कंपनी दे रही शानदार मौका

लोगों को नहीं हो रहा विश्वास

लोग अब इस बदलाव को देखकर आश्चर्य में है कि, क्या यह व्हाट्सएप ही है या फिर कोई दूसरा ऐप तो नहीं? हालांकि अभी तक नए व्हाट्सएप का नेविगेशन नीचे की और ही दिया जा रहा है क्योंकि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. इसके अलावा अप में टॉप पर एक चैट फिल्टर होगा जिसकी मदद से व्हाट्सएप (WhatsApp) में बातचीत की लिस्ट को मैनेज करने में आसानी होगी. जिसकी मदद से लोग अपना पर्सनल और बिजनेस मैसेज आसानी से देख पाएंगे. आप आपके मुताबिक, प्राप्त मैसेज को मन चाहे जब आसानी से देख सकेंगे और उसका रिप्लाई भी आसानी से कर पाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ishan Kishan: क्या केएल राहुल के लिए टेंशन बन रहे ईशान? जानें क्या है वजह

0

Ishan Kishan: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कल के मुकाबले में भारत के टॉप बैटिंग ऑर्डर्स ने काफी निराश किया. कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली शुभमन गिल और अय्यर बिना कुछ खास प्रदर्शन किया पवेलियन लौट गए. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि भारत 150 रनो का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पाएगा. लेकिन तब अपनी सूझबूझ के साथ ईशान किशन ने पारी को संभाला. ईशान का साथ हार्दिक पांड्या ने दिया दोनों ने मिलकर भारत के लिए 200 रन ऑन का आंकड़ा पार किया.

राहुल की जगह मिला था मौका

Ishan Kishan
Ishan Kishan

कल की हुई इस मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल शामिल नहीं थे. दरअसल टीम मैनेजमेंट ने यह पहले ही घोषित कर दिया था कि राहुल पहले और दूसरे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इसको लेकर भारत की युवा विकेटकीपर ईशान किशन को टीम ने मौका दिया था. वही ईशान ने इस मौके का भरपूर उपयोग भी किया. कल जहां एक और भारत के सभी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए नजर आए तो वहीं ईशान ने पाकिस्तानी पेसर का डट कर सामना किया. ईशान ने कल 81 गेंद में 82 रनों की पारी खेली. भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का साथ भारत के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया. पांड्या ने भी कल 87 रनों की शानदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच देखना है फ्री में? जान लीजिए यह कुछ खास टिप्स

क्या राहुल की वापसी है मुश्किल?

KL Rahul
KL Rahul

वही आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में इशान किशन को केएल राहुल की जगह रखा गया था. वही ईशान का जबरदस्त अंडर प्रेशर परफॉर्मेंस देखकर अब यह उम्मीद की जा रही है की ईशान को आगे के सभी मुकाबले में खिलाया जा सकता है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर भारत के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल को बेंच पर ही बैठे रहना होगा. हालांकि यह नामुमकिन लग रहा है. गौरतलब हो के आईपीएल में चोट के बाद केएल राहुल एक लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या आगे आने वाले मैच में टीम ईशान किशन को बेंच पर बैठा केएल राहुल को मौका देती है या फिर ईशान किशन को लेकर आगे का मैच खेलती है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flight में नहीं चलता है इंटरनेट, फिर भी होता है ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, जानें कैसे

0

फ्लाइट (Flight) से सफर करना बेहद आसान होता है, लेकिन सफल करने से पहले कई नियमों को फॉलो करने होते हैं. फ्लाइट के टेक ऑफ करने के दौरान सेलूलर डाटा को ऑफ कर दिया जाता है. इसके अलावा मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड में भी रखने के लिए कहा जाता है. जाहिर सी बात है फ्लाइट मोड में होने के बाद फोन से किसी भी तरह की इंटरनेट एक्टिविटी नहीं की जा सकती है. प्लेन में हमें खाने-पीने की भी सुविधा मिलती है और उसे खाने पीने की सुविधा को लेने के लिए पेमेंट करने होते हैं. अभी यह पेमेंट आप क्रू मेंबर को ऑनलाइन पेमेंट या फिर कैश या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.

जिसका छोटा उदाहरण हम देख तो किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करने के दौरान पेमेंट करते समय नेटवर्क स्लो होने की वजह से मशीन कार्ड नहीं एक्सेप्ट करता है. इसका मतलब है कि कोई भी मशीन बिना नेटवर्क के काम नहीं करती है. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जब आप फ्लाइट में बैठकर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो वह कैसे होता है. क्या फ्लाइट में कोई नेटवर्क लगा होता है ?

ये भी पढ़े: Car Polish: चांदी जैसी चमकानी है अपनी कार, तो करें ये छोटा सा काम, वाशिंग स्टेशन का भी बचेगा खर्च

प्लेन में कैसे काम करती है मशीन ?

दरअसल, प्लेन में उड़ान के दौरान किए जाने वाले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को ही फ्लाइट कॉमर्स (IFC) के नाम से जाना जाता है. जहाज में क्रेडिट कार्ड वायरलेस हैंडहेल्ड के माध्यम से पेमेंट किया जाता है. लेकिन लेनदेन की प्रक्रिया तब की जाती है जब प्लेन जमीन पर उतरता है. और इस तकनीकी से स्वाइप मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जो मेमोरी बेस्ड होता है. बैंक की ओर से स्वाइप मशीन के लिए एक खास कोड जारी किया जाता है. जिसे मर्चेंट क्रांतिकारी कोड के नाम से जाना जाता है, अगर इसे आसान भाषा में समझे तो आप एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री से कोई सामान खरीदते हैं. तो उसके लिए अलग कोड जनरेट किया जाता है ऐसा करने की पीछे की वजह है कि उसे मशीन को सिर्फ फ्लाइट में ही उसे किया जा सकता है.

नहीं चलता कोई स्पेशल कार्ड

कई बार लोग इस कंफ्यूजन में बने रहते हैं कि, फ्लाइट में इस्तेमाल करने के लिए किसी विशेष कार्ड की जरूरत होती है लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है. यह एक साधारण कार्ड के जैसा ही होता है और इस पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है. हालांकि कई बार लोग इसी बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि इस कार्ड को उसे करने के बाद अलग से फीस देना पड़ सकता है. कुल मिलाकर बात यह है कि आप फ्लाइट में अगर पेमेंट कर देते हैं तो उसे दौरान आपके बैंक अकाउंट से पेमेंट नहीं कटेगा जैसे ही आप लैंड करेंगे तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone से एक क्लिक में खींची गई फोटो, दिला सकती है 5 लाख नकद, ये कंपनी दे रही शानदार मौका

0

वीवो (Vivo) कंपनी की ओर से एक इमेजिन स्मार्टफोन (Smartphone) फोटोग्राफी अवॉर्ड की घोषणा की गई है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि, इस स्मार्टफोन प्रतियोगिता को स्मार्टफोन फोटोग्राफी के आठ को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया गया है. इस कांटेस्ट के लिए कंपनी ने ऑपरेशनल एक्सपर्ट Warner Bros और डिस्कवरी के साथ साझेदारी भी की है. तो वही जानते हैं कैसे इस कांटेस्ट में आप हिस्सा ले सकते हैं?

6 कैटेगरी में होगी प्रतियोगिता

इस अवार्ड में कंपनी ने 6 कैटेगरी डिवाइड किए हैं. जीसमें आप आसानी से भाग लें सकते हैं.

  • आर्किटेक्चर
  • कलर
  • नेचर
  • मोशन
  • नाइट
  • पोर्ट्रेट
    फोटोग्राफी कंटेस्ट में शॉर्ट लिस्ट हुए लोगों को अमीर वाणी, विनीत वोहरा और राकेश पुलपा जैसे फेमस फोटोग्राफर से मास्टर क्लास लेने का मौका भी मिलेगा. जहां से उनको आगे बेहतर फोटोग्राफी करने के लिए और नॉलेज दिया जाएगा. ताकि वो अपनी फोटोग्राफी से आगे बढ़ाते रहें.

ये भी पढ़े: WiFi की सेटिंग में तुरंत करें ये जरूरी बदलाव,नहीं तो बड़ी मुसीबत में डाल देंगे हैकर्स,पढ़ें

5 लाख तक मिलेगा विनर प्राइस

इस कॉन्टेक्स्ट में जीतने वाले प्रतिभागी को 5 लाख रुपए और एक Vivo X90 प्रो स्माटफोन के साथ वीवोग्राफर बनने का भी मौका मिलेगा. इसके अलावा हर कैटेगरी में जीत हासिल करने वाले लोगों को एक Vivo X90 डिवाइस दिया जाएगा. अच्छी बात यह है कि उनके सभी पोस्ट को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा. जहां से वो अपनी फोटोग्राफी को अपने सोशल मीडिया पर उपलोड कर सकते है.

ऐसे कर सकते हैं इस प्रतियोगिता में

इस कांटेस्ट में भाग लेने के लिए यूजर्स 25 अगस्त तक www.vivoimagine.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां उन्हें बेसिक डीटेल्स और फोटो अपलोड करनी होगी इसके बाद उन्हें कैटेगरी में सिलेक्ट किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद चयनित लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी और उनको इन्वेंट में बुलाया जाएगा. वहीं कांटेस्ट में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार को पुरस्कार से समानित किया जाएग.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल